Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Una174303

ऊना में बारिश ने मचाई तबाही, घरों में पानी भरने से लोग परेशान!

Rakesh Malhi
Jul 06, 2025 10:07:22
Una, Himachal Pradesh
Slug :ऊना में भारी बारिश का कहर लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी स्वा नदी उफान पर एक इंडस्ट्री से 40 से ज्यादा मजदूरों को किया  resque  फायर बिभाग की टीम धरातल पर पानी निकालने में जुटी  मीडिया ने ग्राउंड जीरो से लिया साथिति का जायज़ा, घरों में पानी भरने से लोगों के नहीं रुक रहे आंखों से आंसू बोले प्रशासन नहीं ले रहा कोई सूध लाखों रुपए की लागत बनाये  घर हुए खराब, हाईवे पर पानी भरने से गाड़ियों का निकलना हुआ मुश्किल V/0: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में हुई भारी बारिश के कारण जहां  फसलों को नुकसान हुआ है वहीं लोगों के घरों में पानी भरने के कारण घर में रखा कीमती सामान खराब हुआ है कई जगह पर लोगों के घर तक टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं भारी बारिश होने के कारण उन जिला की तमाम खड़े और सभा नदी तूफान पर है पेट्रोल पंप में पानी भरने के कारण काफी नुकसान हुआ है वही एक इंडस्ट्री में पानी भरने के कारण 40 के करीब मजदूरों का फायर विभाग द्वारा रेस्क्यू किया गया है ग्राउंड जीरो पर जी मीडिया की टीम मौजूद रही  बसाल स्थित लोगों के घरों में ज्यादा पानी आने के कारण उनके घर टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं लोगों की आंखों से आंसू नहीं रख रहे हैं क्योंकि लाखों रुपए लागत से बनाए गए घरों में पानी भरने से उनका सारा सामान खराब हो गया और उनको अब रहना  मुश्किल हो रहा है उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा पहले ही उनको इस बारे में सचेत किया गया था लेकिन अभी तक इस और कोई कार्रवाई नहीं हुई है आज भारी बारिश होने के कारण जल भराव हुआ है लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक धरातल पर नहीं पहुंचा है उन्होंने जिला प्रशासन से पानी की निकासी किए जाने की व्यवस्था की है फायर विभाग अधिकारी की माने तो लोगों के घरों में पानी जो भरा है उसको निकल गया है और साथ ही एक इंडस्ट्रीज से पानी भरने के कारण 40 की करीव मजदूरों का भी रेस्क्यू किया है स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पानी की उच्चतम निकासी न किए जाने को लेकर जल भराव होने की बात कही है उन्होंने कहा है कि अगर समय रहते नालो और खड्डो का सफाई की होती तो उनके घरों में जल भराव की समस्या पैदा ना होती जल भराव के कारण स्थानीय लोगों ने लाखों रुपए के नुकसान होने की बात कही है Walkthrough:Rakesh malhi Feed File:0607ZP_UNA_GROUND_R1 4 Byte :फायर अधिकारी ऊना  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 12 Byte : स्थानीय निवासी  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 13 Byte : घर की मालकिन  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 14 Byte : स्थानीय निवासी  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 15 Byte : स्थानीय निवासी  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 16 Byte : स्थानीय निवासी  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 17 Byte : स्थानीय निवासी  Feed File :0607ZP_UNA_GROUND_R1 18 Feed Sent BY 2C Feed File:0607ZP_UNA_GROUND_R1 1--19 Assign BY:Assignment Desk 
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement