Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

पंजाब सरकार ने 90 परिवारों को ₹77.54 लाख की कर्ज माफी दी!

Satpal Garg
Jul 07, 2025 11:03:58
Patran, Punjab
पातडा से सतपाल गर्ग हल्का शुतराना के एससी परिवारों को ₹77.54 लाख की कर्ज़ माफी, 90 लाभार्थियों को बांटे गए प्रमाण पत्र एंकर । हल्का शुतराना के एससी (अनुसूचित जाति) समुदाय से संबंधित 90 परिवारों को पंजाब सरकार की ओर से कुल ₹77,54,643 की कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए। यह कार्यक्रम स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर की अगुवाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला एससी कार्पोरेशन की मैनेजर मंजु बाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कर्ज माफी योजना पंजाब सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसके तहत 31 मार्च 2020 तक के बकाया कर्ज को माफ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला पटियाला के 400 परिवारों को कुल ₹4.83 करोड़ की कर्ज माफी की राहत दी जा चुकी है। इसी श्रृंखला के तहत हल्का शुतराना क्षेत्र के 90 परिवारों को ₹77.54 लाख की कर्ज माफी का लाभ दिया गया है।लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने उन्हें पूरी तरह कर्ज मुक्त करने का निर्णय लिया है। मंजु बाला ने कहा, "अनुसूचित जातियों के विकास एवं वित्त निगम द्वारा यह प्रमाण पत्र इसलिए जारी किए गए हैं ताकि भविष्य में लाभार्थियों को दी गई सहायता का रिकॉर्ड सुरक्षित रहे और जरूरत पड़ने पर सरकारी या अधिकृत प्रयोजनों में इसका उपयोग किया जा सके।"इस योजना के तहत न सिर्फ उनका कर्ज माफ किया गया, बल्कि उन्हें पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहायता भी प्रदान की गई। महिलाओं और वृद्धजनों को घर निर्माण, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में विशेष सहयोग मिला है। इस मौके पर मौजूद लाभार्थियों ने पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे लंबे समय से कर्ज चुकाने में असमर्थ थे। कर्ज माफी से उन्हें बहुत बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब वर्ग को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बाईट जिला मैनेजर मंजु बाला एस सी कापोर्रेशन बाईट हल्का शुतराना विधायक के सुपुत्र गुरमीत सिंह बाईट चेयरमैन महिंगा सिंह बराड़ और कुलदीप सिंह थिंद बाईट लाभपातरी
2
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top