Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sahibzada Ajit Singh Nagar150059

इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी, मोहाली पुलिस ने शुरू की जांच!

Manish Shanker
Jul 07, 2025 18:31:51
Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab
Manish Shanker Mohali फ्लाइट के अंदर बम है... IndiGo के विमान को उड़ाने की धमकी, एक्शन में आई मोहाली पुलिस; 227 लोग थे सवार हैदराबाद से मोहाली आई एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह फ्लाइट मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। लैंड होने के बाद जब फ्लाइट की सफाई की जा रही थी तो शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था। इस टिशू पेपर पर लिखा था कि फ्लाइट के अंदर बम है। यह इंग्लिश भाषा में लिखा था। इंडिगो फ्लाइट की तरफ से इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जांच कर अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 351, 324 (5), 217 और 3 A(2) सुप्रीशन आफ अनलॉफुल एक्ट एगेन्स्ट सिविल एविएशन एक्ट-1982, के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में इस फ्लाइट में आए सभी सवारी का डाटा खंगाल रही है, ताकि पुलिस आरोपी का पता लगा सके। अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग नहीं लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, उस फ्लाइट का नंबर 6 ई 108 था। यह हैदराबाद से चंडीगढ़ के लिए उड़ी थी। इसमें 220 सवारी, 5 क्रू मेंबर और दो पायलट समेत कुल 227 सदस्य मौजूद थे। इस फ्लाइट को चंडीगढ़ से वापस दिल्ली जाना था और दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का नंबर 6 ई 2195 था। पुलिस को इसकी शिकायत सिक्योरिटी मैनेजर मनमोहन सिंह की तरफ से ही दी गई है। उनकी शिकायत पर पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मोहाली पुलिस की टीम जल्द ही इस मामले में जांच के लिए हैदराबाद जा सकती है। क्योंकि वहां से इस फ्लाइट में सवारियां चढ़ी थी। उनके बोर्डिंग पास और सीसीटीवी फुटेज समेत कई अन्य डाटा पुलिस वहां से लेगी। वहीं पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट मोहाली अथारिटी को भी चिट्ठी लिखकर इस फ्लाइट से आए सभी सवारी का डाटा और सवारी के बाहर निकलने का सीसीटीवी फुटेज मांगा है। ताकि उसके हिसाब से जांच की जा सके कि यह टिश्यू पेपर फ्लाइट में बैठे किसी सवारी की तरफ से रखा गया है या फिर हैदराबाद में उड़ने से पहले ही किसी ने यह टिशू पेपर फ्लाइट के अंदर रखा था। Copy of FIR Shorts of Mohali Airport
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top