Back
चंबा में शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला, जानें क्या है खास!
Chamba, Himachal Pradesh
एंकर
चंबा में 27 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला : विधानसभा अध्यक्ष
बोलें मिंजर मेले का महामहिम राज्यपाल शुभारंभ करेंगे जबकि मुख्यमंत्री से करवाएंगे समापन
अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के बेहतर आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में एक बैठक का किया गया आयोजन
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की इस बैठक की अध्यक्षता
वीओ
चंबा। अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेला-2025 के बेहतर आयोजन को लेकर जिला मुख्यालय चंबा के बचत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 27 जुलाई से 3 अगस्त तक मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले का महामहिम राज्यपाल शुभारंभ करेंगे जबकि मेले का समापन
मुख्यमंत्री से करवाएंगे। आठ दिवसीय इस मेले में सांस्कृतिक संध्याओं में कोई न कोई माननीय मंत्री विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जिला चंबा का सुप्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मिंजर मेला देश विदेश में जिला चंबा की पहचान व शान का प्रतीक है। इसके अतिरिक्त मिंजर मेला जिला चंबा की प्राचीन समृद्ध संस्कृति और समाज के विभिन्न वर्गों के आपसी मेल मिलाप व आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है। बहरहाल मेले के मूल स्वरूप व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना हम सब का दायित्व है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रशासन व जन सहयोग से मेले का आयोजन पूर्णतया सुखद एवं शांतिपूर्ण संपन्न होगा। उन्होंने जिला के सभी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिंजर मेला 2025 की तैयारियों से संबंधित अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी व गंभीरता के साथ निभाते हुए यह सुनिश्चित करें कि मेले के दौरान व्यवस्था प्रबंधन में कोई भी कमी न रहे।
Element...बैठक से संबंधित शॉट
Byte...विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की बाइट
0
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement