Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Faridkot151203

किसानों की लूट: जगजीत सिंह डल्लेवाला ने सरकार को दी चेतावनी!

Naresh Sethi
Jul 04, 2025 14:33:44
Faridkot, Punjab
फरीदकोट में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाला ने राज्य भर की सहकारी सभाओं में किसानों को डीएपी खाद की जगह सुपर जिप्सम दिए जाने के मामले को लेकर राज्य सरकार की सख्त शब्दों में निंदा की है और इसके माध्यम से किसानों की सरेआम लूट किए जाने के आरोप लगाए हैं। किसान नेता ने कहा कि डीएपी खाद की जगह सुपर का उपयोग किया जा सकता है लेकिन सुपर जिप्सम के नाम से किसानों को सप्लाई की जा रही खाद का किसानों को कोई फायदा नहीं होगा क्योंकि उसमें जिप्सम की मात्रा बहुत ज्यादा है। जानकारी के अनुसार धान की बिजाई करने से पहले खेतों की उपजाऊ शक्ति को बरकरार रखने के लिए किसानों द्वारा डीएपी खाद का प्रयोग किया जाता है। डीएपी खाद किल्लत होने की सूरत में किसानों द्वारा सुपर खाद प्रयोग कर ली जाती है जिससे काफी हद तक डीएपी की पूर्ति हो जाती है। इस बार सहकारी सभाओं में सुपर जिप्सम के नाम से खाद सप्लाई हो रही है और किसानों को बताया जा रहा है कि यह खाद डीएपी की पूर्ति करेंगी। इस मामले में किसानों का दावा है कि सहकारी सभाओं से मिल रही सुपर जिप्सम खाद में जिप्सम की मात्रा ही ज्यादा है जिससे किसानों को लूटा जा रहा है। सुपर के नाम से बेची जा रही जिप्सम का किसानों से 10 गुना भाव वसूल किया जा रहा है और इसमें कहीं ना कहीं राज्य सरकार के अधिकारियों की मिलीभुगत दिखाई दे रही है। इस मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर के प्रांतीय प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाला ने कहा कि जिला संगरूर में डिप्टी कमिश्नर द्वारा सुपर जिप्सम की सप्लाई पर रोक लगा दी गई है। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई के कुछ समय पहले ही राज्य सरकार ने भी इसकी सप्लाई रोकने संबंधी पत्र जारी किया था लेकिन बाद में उसे वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि सुपर जिप्सम के नाम से किसानों की हो रही लूट को सहन नहीं किया जा सकता। यदि सरकार ने इस पर रोक लगाकर किसानों के नुकसान की भरपाई ना की तो किसान संगठन संघर्ष करने को मजबूर होंगे। Byte जगजीत सिंह डल्लेवाला किसान नेता
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement