Back
किसान सभा की मांग: आपदा राहत के लिए 2000 करोड़ की राशि जारी करें!
Nahan, Himachal Pradesh
लोकेशन : नाहन
किसान सभा की सरकार से आपदा राहत राशि जारी करने की मांग,
नाहन में मीडिया से रूबरू हुए किसान सभा के पदाधिकारी,
बोले प्रदेश में मानसून से किसानों को हुआ है भारी नुकसान,
आपदा से कुल 2000 करोड़ से अधिक का हुआ है नुकसान,
जिला में संपर्क मार्गो को जल्द दुरुस्त करने की मांग,
किस मुख्य सड़कों तक नहीं पहुंच पा रहे है अपने उत्पाद,
जिला में फूड इंडस्ट्री स्थापित करने की भी उठाई मांग
एंकर: हिमाचल प्रदेश किसान सभा ने केंद्र सरकार से मांग की है कि हिमाचल में आपदा प्रभावित लोगो के लिए सरकार जल्द राहत राशि जारी करे ताकि किसानों और अन्य प्रभावितों को राहत मिल सके।हिमाचल किसान सभा सिरमौर इकाई के पदाधिकारी नाहन में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
वीओ 1 मीडिया से बात करते हुए हिमाचल किसान सभा जिला कमेटी के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत में ही करीब 2000 करोड रुपए का नुकसान हुआ है जिसमें किसान भी सीधे तौर पर प्रभावित हुआ है ऐसे में सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द 2000 करोड़ से अधिक का बजट बहाल किया जाए और प्रभावितों तक मदद पहुंचाई जाए। राजेंद्र ठाकुर ने यह भी कहा कि सिरमौर जिला में बारिश के बाद बड़ी संख्या में संपर्क मार्ग बाधित पड़े हैं जिसके चलते किसान अपनी फसलों को मुख्य सड़कों तक नहीं पहुंचा रहा है ऐसे में प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर इन सड़कों की बहाली का कार्य शुरू करें। उन्होंने कहा की इस बारे में 9 जुलाई को उपायुक्त के जरिए सरकार को मांग पत्र भी भेजा जाएगा।
बाईट: राजेन्द्र ठाकुर: जिला महासचिव किसान सभा
वीओ 2 हिमाचल किसान सभा ने प्रदेश सरकार से सिरमौर जिला में फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने की भी मांग उठाई है। सभा के महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने यह भी कहा कि सिरमौर जिला में बड़ी मात्रा में लहसुन और अदरक का उत्पादन होता है ऐसे में इससे संबंधित यदि कोई उद्योग सिरमौर जिला में स्थापित होता है तो लोगों को आने वाले समय में इसका बड़ा लाभ मिलेगा।
बाईट: राजेन्द्र ठाकुर: जिला महासचिव किसान सभा
4
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement