Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Una174303

ऊना में 5 करोड़ का गबन: कृषि सहकारी सभा के सचिव पर मामला दर्ज!

RMRakesh Malhi
Jul 18, 2025 10:39:02
Una, Himachal Pradesh
Slug: :ऊना जिला की बेदोली क़ृषि सहकारी सभा में करीव पांच करोड़ का गवन,ऑडिट टीम ने जांच के दौरान वितीय गड़बड़ियां पकड़ी नीलिबित,सोसाइटी सचिव के खिलाफ बाभिन धाराओं के तहत मामला दर्ज़  V /01: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना  के गाँव बेदोली में कृषि सहकारी सभा में 5 करोड रुपए के गबन का मामला सामने आया है यह मामला उस समय पकड़ में आया जब ऑडिट टीम ने जांच के दौरान वितीय गड़बड़ियां पकड़ी फिलहाल निलंवित सोसाइटी सचिव के खिलाफ अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैँ एडिशनल एसपी ऊना संजीव भाटिया  ने जानकारी देते हुए बताया की स्वर्ण चन्द अध्यक्ष वदोली को आपरेटिव ऐग्रीकल्चर सर्विस सोसाईटी लिमिटड गांव व डा0 वदोली तहसील व जिला ऊना की शिकायत पर श्री विपन कुमार पुत्र श्री कृष्ण मुरारी वासी गांव व डा० वदोली तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ  हैँ । शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दर्ज़ करवाया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएँ ऊना व प्रबन्धक कमेटी द्वारा करवाए गये विशेष आडिट व वर्ष 2022 से 2024 के वार्षिक आडिट के अंकेक्षण द्वारा प्रस्तुत किये गये अवशेष पत्र के मध्यनजर सभा के कार्यकलापों में गम्भीर वित्तीय अनियमितताऐं पाई गई। उपरोक्त वर्षों के अंकेक्षण के उपरान्त यह पाया गया कि  निलविंत सचिव श्री विपन कुमार दि बदोली कृषि सेवा सहकारी सभा समिति बदोली सचिव के पद पर रहते हुये वर्ष 2000 से 08.08.2024 तक जाली दस्तावेज तैयार करके कुल 4,84,52,730.69 रूपये का गवन किया गया है। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ कर रिकॉड क़ो कब्ज़े में जल्द लेकर जांच शुरू किये जाने की जानकरी दीं हैँ  Byte : संजीव भाटिया एडिशनल एसपी  Feed File :1807ZP_UNA_AUDIT_R 3 Feed Sent BY:2C Feed File:1807ZP_UNA_AUDIT_R1--3 Assign BY:Assignment Desk 
0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Advertisement
Back to top