Back
बिलासपुर कबड्डी चुनाव में धांधली के आरोप, क्या होगा भविष्य?
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowJul 13, 2025 11:03:00
Bilaspur, Chhattisgarh
स्टोरी आईडिया अप्रोवड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- बिलासपुर जिला कब्बडी एसोसिएशन के चुनाव को लेकर उठे सवाल, घुमारवीं में आयोजित एसोसिएशन के चुनाव में सुनील शर्मा को जिला प्रधान, ओम प्रकाश को महासचिव व रविंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष चुना तो कब्बडी के पूर्व कोच एवं महासचिव उम्मीदवार रतन लाल व प्रधान पद उम्मीदवार गौरव शर्मा ने तय समय से पहले ही चुनाव संपन्न करने का लगाया आरोप.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- बिलासपुर जिला कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव रविवार को घुमारवीं में संपन्न हुए। वहीं एसोसिएशन की तरफ से नियुक्त किए गए सहायक चुनाव अधिकारी एवं सेवानिवृत्त एडीपीईओ मान सिंह चंदेल की अध्यक्षता में संपन्न हुए। वहीं इस चुनाव में सुनील शर्मा को एसोसिएशन का जिला प्रधान चुना गया, जबकि ओम प्रकाश महासचिव, रविंद्र ठाकुर को कोषाध्यक्ष तथा सुभाष ठाकुर को तकनीकी समिति का अध्यक्ष चुना गया है। यह पूरी चुनावी प्रक्रिया हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन की तरफ से आए पर्यवेक्षक प्रेम ठाकुर, डीएसएसओ की तरफ से नियुक्त पर्यवेक्षक संदीप कुमार व ओलंपिक संघ की ओर से पर्यवेक्षक मोहित शर्मा की देखरेख में संपन्न हुए. वहीं इस चुनाव में जिलाभर से एकत्रित कबड्डी एसोसिएशन में पंजीकृत विभिन्न 18 खेल क्लबों, युवक मंडलों व खेल अकादमियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण लाल, पूर्व जिला प्रधान दौलत राम ठाकुर, पूर्व जिला महासचिव विजय पाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी बी.एल. धर्माणी, विशेष रूप से शामिल थे। वहीं जिला कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद अब इस चुनाव के आयोजन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं. जी हां जिला कबड्डी एसोसिएशन चुनाव में प्रधान पद के उम्मीदवार गौरव शर्मा व महासचिव उम्मीदवार एवं पूर्व कोच रतन लाल ने अन्य उम्मीदवारों के साथ मिलकर सर्किट हाउस बिलासपुर में प्रेसवार्ता कर इन चुनावों में षड्यंत्र रचकर पदाधिकारियों का चयन किये जाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव का समय अखबारों में सुबह 11 बजे व हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन के लेटर पर सुबह 10 बजे निर्धारित था तो घुमारवीं में आयोजित यह चुनाव सुबह 9 बजे ही संपन्न कर दिए गए और जब वह युवक मंडलों के साथ सुबह 9:30 बजे चुनाव स्थल पर पहुंचे तो नए पदधिकारियों की घोषणा कर दी गयी जो कि सरासर गलत है और चुनाव में ही अगर इस तरह का षड्यंत्र रचा जाएगा तो इनके नेतृत्व में आने वाले समय में कबड्डी के खिलाड़ियों का भविष्य क्या होगा यह सोचने लायक विषय है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से इस मामले का संज्ञान लेते हुए कबड्डी एसोसिएशन के चुनाव दुबारा आयोजित करवाये जाने के निर्देश हिमाचल प्रदेश कबड्डी एसोसिएशन को दिए जाने की मांग की है ताकि सभी उम्मीदवारों की मौजूदगी में चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके अन्यथा वह इस चुनाव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे. वहीं बिलासपुर कबड्डी एसोसिएशन के नवनिर्वाचित जिला प्रधान सुनील शर्मा ने कहा कि इन चुनावों में किसी तरह का कोई भी षड्यंत्र नहीं रचा गया है और युवक मंडल, अकादमी व अन्य नोमिनेटेड डेलीगेट्स के चुनाव के बाद ही जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के चुनाव हुए हैं जिसमें पूरी पारदर्शिता बरती गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जिला के कबड्डी खिलाड़ियों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया जाएगा, इस बात की वह पूरी गांरटी देते हैं.
बाइट- सुनील शर्मा, नवनिर्वाचित प्रधान, बिलासपुर जिला कब्बडी एसोसिएशन.
गौरव शर्मा, प्रधान पद उम्मीदवार, बिलासपुर जिला कब्बडी एसोसिएशन.
रतन लाल, पूर्व कोच एवं महासचिव पद उम्मीदवार, बिलासपुर जिला कब्बडी एसोसिएशन.
1
Report
For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com
Advertisement