Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट ने ANMOL BISHNOI की 11-दिन एनआईए रिमांड मंजूर की
SSSanjay Sharma
Nov 19, 2025 13:48:01
Noida, Uttar Pradesh
DELHI: RAHUL TYAGI (SPECIAL PUBLIC PROSECUTOR) ON PATIALA HOUSE COURT GRANTS 11-DAY NIA REMAND OF FUGITIVE GANGSTER ANMOL BISHNOI, WANTED IN NCP LEADER BABA SIDDIQUE MURDER CASE ANMOL BISHNOI
141
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
SSSanjay Sharma
Nov 19, 2025 14:45:52
Noida, Uttar Pradesh:गैंगस्टर टेरर नेटवर्क को लेकर NIA ने कोर्ट में क्या कहा NIA ने कोर्ट में बताया कि पंजाब की पाकिस्तान से लगी सीमा 553 किलोमीटर लंबी है, और इसके आसपास 456 गाँव पड़ते हैं। यह इलाका बहुत संवेदनशील है, क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पास होने की वजह से पाकिस्तान और उसके इशारे पर चलने वाले लोग लगातार भारत में गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते रहे हैं। हाल के समय में पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा है पंजाब में अशांति फैलाई जाए खालिस्तान आंदोलन को फिर से हवा दी जाए आतंकी हमलों के ज़रिए राज्य और देश में शांति बिगाड़ी जाए कई गिरफ्तार आतंकियों ने भी माना है कि पाकिस्तान में बैठे खालिस्तानी समर्थक उन्हें निर्देश देते थे और भारत में हमले कराते थे। हथियारों की तस्करी बढ़ी हाल के सालों में सीमा पार से हैंड ग्रेनेड टिफिन बम IED RDX RPG पिस्टल जैसे भारी हथियार बड़ी मात्रा में भारत में भेजे गए। यह सब क्रॉस-बॉर्डर तस्करी नेटवर्क के ज़रिए हुआ ISI और गैंगस्टरों की जुगलबंदी पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI ने कई भारतीय गैंगस्टरो हरविंदर रिंदा,लखबीर सिंह लांडा और अर्श डल्ला को आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया ये गैंगस्टर अब विदेशों (कनाडा, पाकिस्तान) से अपने नेटवर्क को चलाते हैं और भारत में टारगेट किलिंग कराते हैं। इन गैंगस्टरों ने बेरोज़गार युवाओं को लाखों रुपये का लालच दिया या विदेश भेजने का वादा किया ताकि वे उनके लिए सुपारी किलर ,एग्जीक्यूशनर बन जाएँ और हाई-प्रोफाइल हत्याएँ कर सकें। इन हत्याओं का पैटर्न क्या है NIA के मुताबिक ये हत्याएं वैसे ही होती हैं जैसे 90 के दशक में मुंबई अडरवर्ल्ड के समय हुआ करता था। सिद्धू मूसेवाला की हत्या राजू ठेठ की हत्या प्रदीप कुमार की हत्या इसी पैटर्न का हिस्सा हैं। उत्तर भारत के गिरोह अब बड़ा खतरा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान, चंडीगढ़ के गैंग मिलकर लोगों में डर फैला रहे हैं और पाकिस्तान से जुड़े नेटवर्क का हिस्सा बनते जा रहे हैं। गैंग कैसे शुरू हुए और कैसे बड़े बने शुरूआत में ये सारे गैंगस्टर छोटी-मोटी लड़ाई-झगड़े,इलाके की दुश्मनी,छोटी आपराधिक घटनाओं में शामिल थे। धीरे-धीरे उन्होंने डर फैलाकर,जबरन वसूली करके बड़े-बड़े अपराध करके,अपना रुतबा बढ़ाया। गैंग का विस्तार (2012–2015) पहले ये गैंग अपने-अपने जिले तक सीमित थे। फिर धीरे-धीरे इन्होंने पूरे पंजाब में अपने पैर पसार लिए विक्की गौंडर, जयपाल भुल्लर गैंग– मालवा जग्गू भगवानपुरिया – माझा सुक्खा काहलवान, सूरज लाहौरिया – दोआबा से गैंग को ऑपरेट करने लगे 2015 के बाद पूरा पंजाब इनके कब्ज़े में आने लगा 2015 की बड़ी घटना फगवाड़ा में सुक्खा काहलवान की दिन-दहाड़े हत्या, फिर उसके शव के चारों तरफ नाचने जैसी घटनाओं ने पंजाब में भारी दहशत फैला दी। इसके बाद गैंगस्टरों की गतिविधियाँ और बढ़ गईं। गैंगस्टर सिंडिकेट लॉरेन्स बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, गोल्डी बराड़, सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, विक्रम बराड़ ये सभी मिलकर एक बड़ा सिंडिकेट चलाते थे उनका नेटवर्क पंजाब,राजस्थान हरियाणा,दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में फैल चुका था।
0
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 19, 2025 14:19:32
Noida, Uttar Pradesh:NIA ने आरोपी को 17 जनवरी 2025 को प्रोक्लेम्ड ऑफेंडर घोषित किया था आरोपी को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से 2:30 बजे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारारी के समय कोर्ट के वारंट की कॉपी आरोपी को दी गई NIA द्वारा आरोपी के खिलाफ मुख्य चार्जशीट के अलावा 4 सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल की गई हैं आरोपी पर आरोप है कि वह विदेश बैठकर गैंग को आतंक गतिविधियों के लिए फंडिंग और लॉजिस्टिक सपोर्ट देता है आरोपी पर आरोप है कि वह युवाओं की भर्ती कराकर टारगेट किलिंग करवाता था गैंग पर आरोप हथियारों की तस्करी, नशीले पदार्थों की स्मगलिंग और वसूली (extortion) के जरिए पैसा जुटाना जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल देश में आतंक फैलाने और बड़े लोगों की हत्या की साजिशों में किया जाता था गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, UP, दिल्ली समेत कई राज्यों में सक्रिय था गैंग के विदेश से जुड़े बड़े नेटवर्क की जानकारी दस्तावेज़ में सामने आई है कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं में इन गैंगों का नाम सामने आया जिसमें सिद्धू मूसेवाला की हत्या भी शामिल है आरोपी के खिलाफ 11 अलग-अलग आपराधिक केस दर्ज हैं कोर्ट में आरोपी ने कहा वह हिंदी और इंग्लिश समझता है और उसे गिरफ्तारी मेमो की कॉपी मिल गई है आरोपी ने सभी आरोपों से इनकार किया और कहा कि उसके वकील मौजूद हैं NIA ने कोर्ट से 15 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी है ताकि पूरे नेटवर्क और फंडिंग की जांच की सके कोर्ट ने 11 दिन की NIA रिमांड में आरोपी को भेजा है NIA कह रही है कि आरोपी की भूमिका, फंडिंग, साजिश, सोशल मीडिया अकाउंट, टारगेट किलिंग और गैंग ऑपरेशन सब जांचना बाकी है
79
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Nov 19, 2025 14:19:24
Kapurthala, Punjab:*कपूरथला, पंजाब – “पेरिस” कहलाने वाला शहर अब साफ‑सुथरा बनने की राह पर* _19 नवंबर 2025_ – कभी “पेरिस” के नाम से मशहूर कपूरथला शहर लंबे समय से कूड़े और जाम सीवरेज की समस्या से जूझ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए हल्के के कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत सिंह ने एक नई पहल शुरू की है। विधायक राणा गुरजीत सिंह ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह नगर निगम के काउंसलरों के सहयोग से कूड़े के ढेर को मुख्य डंप तक ले जाने का काम स्वयं करेंगे। यह मुहिम अभी भी जारी है। इसी क्रम में उन्होंने आज शहरवासियों को सीवरेज जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए लाखों रुपये की लागत से तैयार की गई एक जेटिंग मशीन सौंपी。 *मुख्य बिंदु* - नगर निगम में कुल 50 वार्ड हैं, जिनमें से 48 में कांग्रेस के काउंसलर जीत चुके हैं。 - विधायक ने कहा कि राजनीतिक कारणों से नगर निगम के एजेंडे को राज्य सरकार से कोई बजट नहीं मिल रहा, जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई थी。 - 2022 में नगर निगम को विकास के लिए 10 करोड़ रुपये जारी हुए थे, पर सरकार बदलने के बाद यह राशि वापस ले ली गई。 - मौजूदा मेयर कांग्रेस के हैं, जबकि राज्य में दूसरी पार्टी की सरकार है, जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है。 राणा गुरजीत सिंह ने कहा, “मैं कपूरथला से लंबे समय से जुड़ा हूँ और मेरा कर्तव्य है कि लोगों को मूलभूत सुविधाएँ मुहैया कराऊँ। हमने पहले कूड़े को उठाने का काम किया और अब जेटिंग मशीन देकर सीवरेज की समस्या को हल करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम के कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को कई बार सफाई व सीवरेज की समस्याओं से अवगत कराया गया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई。 विधायक ने वादा किया कि वह हल्के के विधायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे और नगर निगम के कार्यों को पूरा करवाकर शहर के विकास को गति देंगे。 इस पहल से कपूरथला के निवासियों को उम्मीद है कि अब “पेरिस” की शान को फिर से हासिल किया जा सकेगा。 बाइट राणा गुरजीत सिंह विधायक कांग्रेस
65
comment0
Report
RKRAJESH KATARIA
Nov 19, 2025 14:18:26
Firozpur, Punjab:फिरोजपुर के गुरुहरसाहाये में आज पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवला परिवार ने बाढ़ प्रभावित और जरूरतमंद परिवारों की 216 बेटियों की महा कन्यादान कर उनका विवाह करवाया। इस महा कन्यादान में नव विवाहित जोड़ो की आशीर्वाद देने के लिए भागेश्वर धाम से धरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे। इस महा कन्यादान में वर और कन्या के परिवार वाले भी पहुंचे और हजारों की गिनती में आम लोग भी नव विवाह जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचे। इस महा कन्यादान में लोगों के स्वागत के लिए तरह-तरह के पकवान पकाए गए। नव विवाह जोड़ों को आवला परिवार की ओर से जरूरी घर का सामान भी भेंट किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवाला ने कहा कि बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित ओर जरूरत मंद लोगों से हमारे परिवार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ वादा किया गया था कि उनकी बेटियों की शादी उनका परिवार करेगा क्योंकि जब वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे तो कई बेटियों के मां-बाप द्वारा उनकी शादी के लिए जो समान जोड़ा गया था जो इस पानी के बहाव में बह गया और उनके आंसू देखकर मैंने यह प्रण किया था कि इन बेटियों की शादी मैं और मेरा परिवार जरूर करेंगे और आज परमात्मा के आशीर्वाद से यह सौभाग्य बना है जिसके चलते पहले महा विष्णु यज्ञ किया गया जो कई दिनों तक यहां चला रहा और आज इन बेटियों की शादी करके हमारे पूरे परिवार को बहुत सुख और खुशी मिली है हम आगे चलकर भी जिन परिवारों को हमारी जरूरत हो गई हम उनके साथ एक परिवार की तरह हमेशा खड़े रहेंगे क्योंकि इन लोगों के प्यार के कारण हम जो आज हैं इनके कारण ही है इस महासम्मेलन में बागेश्वर धाम से धरेन्द्र कृष्ण शास्त्री भी नव विवाह जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे और उन्होंने पगड़ी बांधकर सिख गुरुओं की महान शहादतों को याद किया उन्होंने कहा कि सिखों के गुरुओं ने हिंदुओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया इस बलिदान हमारे ऊपर कर्जा है और कर्जे को उतारने के लिए उनको कितनी बार भी पंजाब आना पड़े वो जरूर आएंगे उन्होंने कहा की पंजाब गुरुओं की धरती पर आकर उनको गुरुओं का आशीर्वाद मिला है पगड़ी पहन कर पहुंचे बाबा ने बोले सो निहाल के जयकारे लगाए उन्होंने कहा कि सिखों के गुरुओं का 350 शहादत दिहाड़े चल रहे है गुरुद्वारा साहिब जाए और उनका गुरुओं का नाम जाप करे
72
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Nov 19, 2025 13:49:25
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. बीते 24 घंटों के भीतर तीन मामलों में 49.10 ग्राम चिट्टा के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है. डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने इसकी पुष्टि की. दो मामलों में गश्त के दौरान अलसू पुल के पास नाकाबंदी कर कार HP12E-5492 में तीन लोग सवार थे; तलाशी में 9.70 ग्राम चिट्टा मिला और चालक पवन कुमार (45), धर्मेंद्र कुमार (29) व पवन कुमार (29) को हिरासत में लिया गया. दूसरे मामले में कार HP24C-9140 में सवार 2 युवकों के कब्जे से 38.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ; आरोपी प्रीतम (27) और अरुण कुमार (42) गिरफ्तार. तीसरे मामले में बिलासपुर शहरी पुलिस टीम ने एक युवक को रोका; तलाशी में 0.68 ग्राम चिट्टा मिला; आरोपी दीपक कुमार (24) निवासी तारापुर, आनंदपुर (पंजाब) के रूप में पहचाने गए. तीनों मामलों की पुष्टि करते हुए डीएसपी ने कहा कि पुलिस एनडीपीएस Act के तहत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है; जिले में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा और इसे आगे तेज व सख्त किया जाएगा.
172
comment0
Report
PSParambir Singh Aulakh
Nov 19, 2025 13:36:04
Amritsar, Punjab:ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਪਹੁੰਚੇ ਮਹਿਤਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਘਣਸਾਮਪੁਰ ਪਰਿਵਾਰ ਪਰਿਵਾਰ ਨਾਲ ਕੀਤਾ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਬੀਤੇ ਕੱਲ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਦਿਨ ਦਿਹਾੜੇ ਇੱਕ ਵਿਅਕਤੀ ਦੇ ਗੋਲੀਆਂ ਮਾਰ ਕੇ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿਤਾ ਗਿਆ ਜਿਸ ਦੀ ਪਹਿਚਾਣ ਮੱਖਣ ਸਿੰਘ ਵਜੋਂ ਹੋਈ ਸੀ ਜੋ ਮਹਿਤਾ ਦੇ ਪਿੰਡ ਘਣਸਾਨਪੁਰ ਦਾ ਰਹਿਣ ਵਾਲਾ ਸੀ ਦਿਨ ਦਿਹਾੜੇ ਗੋਲੀਆਂ ਮਾਰ ਕੇ ਜਿਸ ਦਾ ਕਤਲ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ। ਅੱਜ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਸਪੋਕਸ ਪਰਸਨ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਪਹੁੰਚੇ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਨਾਲ ਦੁੱਖ ਸਾਂਝਾ ਕਰਨ ਵਾਸਤੇ ਅਤੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਦਿਲਵਾਇਆ ਅਸ਼ਵਾਸਨ ਜਲਦੀ ਹੀ ਉਹਨਾਂ ਦੋਸ਼ੀਆਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਗਿਰਫਤਾਰ ਪਰਿਵਾਰ ਦੇ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਹੋਇਆਂ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ ਆਸ਼ਵਾਸਨ ਦਿਲਵਾਉਂਦਿਆਂ ਹੋਇਆ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਿਸੇ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀ ਕੋਈ ਵੀ ਚੀਜ਼ ਦੀ ਜਰੂਰਤ ਹੈ ਤਾਂ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਤੁਹਾਡੇ ਨਾਲ ਖੜੀ ਹੈ ਪੀੜਿਤ ਪਰਿਵਾਰ ਨੇ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਦੇ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਦਿਆਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਘਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਕਮਾਈ ਦਾ ਸਾਧਨ ਕੋਈ ਨਹੀਂ ਰਿਹਾ ਤਾਂ ਮੱਖਣ ਸਿੰਘ ਦੀ ਵਾਈਫ ਨੂੰ ਆਗਣ ਮਾੜੀ ਵਿੱਚ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇ ਪੱਕਿਆਂ ਕੁਲਦੀਪ ਸਿੰਘ ਧਾਲੀਵਾਲ ਨੇ ਅਸ਼ਵਾਸਨ ਦਲਵਾਨ ਦੇ ਹੋਇਆ ਜਲਦੀ ਹੀ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਮੁੱਖ ਮੰਤਰੀ ਦੇ ਨਾਲ ਗੱਲਬਾਤ ਕਰਕੇ ਇਹਨਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ ਪੱਕਿਆਂ
180
comment0
Report
NSNitesh Saini
Nov 19, 2025 13:32:08
Sundar Nagar, Himachal Pradesh:भाजपा सरकार बनते ही PHC बंदली को नोटिफाई कर बहाल किया जाएगा: राकेश जंवाल कहा - कांग्रेस सरकार आते ही विकास रुका, खुली संस्थाएं बंद हुईं, और जनता को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया कांग्रेस सरकार का संस्थान बंद करना क्षेत्र के विकास की सबसे बड़ी बाधा मंडी (नितेश सैनी): एंकर सुंदरेनगर विधानसभा क्षेत्र के जरल, बंदली और किन्दर पंचायतों में आज व्यापक जनसम्पर्क अभियान चलाते हुए भाजपा मुख्य प्रवक्ता एव विधायक राकेश जंवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही विकास कार्यों पर ब्रेक लगा दी और उन सभी संस्थानों को बंद करना शुरू कर दिया जिन्हें भाजपा सरकार ने जनता की सुविधा के लिए स्थापित किया था। PHC बंदली को डी-नोटिफाई करना कांग्रेस सरकार का सबसे बड़ा जनविरोधी निर्णय है, और भाजपा सरकार बनते ही इसे पहले दिन से नोटिफाई करके बहाल किया जाएगा यह वादा मैं जनता के बीच दोहराता हूं। जंवाल ने कहा कि बंदली क्षेत्र के हजारों लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं को कांग्रेस ने जानबूझकर छीना है। तीन साल से अधिक समय हो गया, लेकिन यह सरकार PHC बंदली को नोटिफाई करने का एक भी कदम नहीं उठा सकी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कांग्रेस से ‘विकास’ की उम्मीद लगाई थी, उनके हिस्से सिर्फ निराशा ही आई है। कांग्रेस सरकार की मंशा साफ है पहले संस्थान बंद करो, फिर गलती को छुपाने के लिए झूठे वादे करो। जंवाल ने कहा कि जरल क्षेत्र में भी कांग्रेस की नाकामी खुलकर सामने आई है। भाजपा सरकार ने जनता की सुविधा के लिए जरल की बस सेवा शुरू की थी, लेकिन इस अक्षम और असंवेदनशील सरकार ने आते ही इसे बंद कर दिया। इससे स्कूल-कॉलेज के छात्रों, रोज़गार पर जाने वाले युवाओं, महिलाओं और बुजर्गों को बेहिसाब दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जमवाल ने कहा कि कांग्रेस के राज में ऐसा लगता है मानो आम जनता की समस्याएं सरकार के लिए कोई मायने ही नहीं रखतीं। इसी तरह किदर की वेटरनरी डिस्पेंसरी को भी कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया, जिससे किसान और पशुपालक भारी संकट से जूझ रहे हैं। पशु चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधा को बंद करने का मतलब है कि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसान-पशुपालकों की रीढ़ तोड़ने पर तुली हुई है। भाजपा शासन में खोले गए संस्थानों को बंद करके कांग्रेस प्रदेश के गांवों का भविष्य अंधेरे में धकेल रही है। बाइट: राकेश जंवाल, भाजपा मुख्य प्रवक्ता एव विधायक
65
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Nov 19, 2025 13:24:11
Noida, Uttar Pradesh:ऑस्ट्रेलिया से अमृतसर आ रही लगभग 1000 भारतीय मलेशिया के कोलारामपुर एयरपोर्ट पर फंसे! ऑस्ट्रेलिया से अमृतसर जाने वाले करीब 1000 भारतीय यात्री इस समय मलेशिया के कोलारामपुर एयरपोर्ट पर घंटों से फंसे हुए हैं। यात्रियों में छोटे बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग भी शामिल हैं, जिनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। यात्रियों ने बताया कि उनका स्टे केवल 2–3 घंटे का होना था, लेकिन अब 6 घंटे से भी ज्यादा समय बीत चुका है। इसके बावजूद एयरपोर्ट पर कोई ठोस प्रबन्ध नहीं किए गए हैं। यात्रियों का कहना है कि खाने-पीने की व्यवस्था, न सही जानकारी, और न ही एयरलाइन की कोई स्पष्ट घोषणा की जा रही है। Air Asia की इस फ्लाइट में देरी के कारण मुसाफिरों में नाराज़गी बढ़ रही है और कई लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी समस्या सामने ला रहे हैं। यात्रियों का यह भी आरोप है कि एयरपोर्ट स्टाफ कोई जवाब नहीं दे रहा, और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि फ्लाइट इतनी देरी से क्यों चल रही है। ज़ी न्यूज़ इस पूरे मामले पर लगातार नज़र बनाए हुए है। जैसे ही कोई आधिकारिक बयान आता है, हम आपको अपडेट देंगे
132
comment0
Report
Advertisement
Back to top