Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
कैबिनेट ने 8वीं केंद्रीय वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रeref​रेन्स मंजूर कर दिए
SSSanjay Sharma
Oct 28, 2025 11:07:17
Noida, Uttar Pradesh
अश्वनी वैष्णव कर रहे हैं कैबिनेट ब्रीफिंग अश्विनी वैष्णव सबको छठ की शुभकामनाएं。 8th pay commission को मिली मंजूरी。 18 महीने में अपनी रिकमेंडेशन देगा कमीशन。 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा लाभ जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई, चेयरमैन प्रोफेसर पूलक घोष पंकज जैन कमीशन में होंगे。 न्यूट्रिएंट बेस्ड सब्सिडी को भी मिली मंजूरी。 37952 करोड़ की सब्सिडी रबी की फसल के लिए मिलेगी。 The union Cabinet, chaired by the Prime Minister Shri Narendra Modi, today approved the Terms of Reference of 8th Central Pay Commission. The 8th Central Pay Commission will be a temporary body. The Commission will comprise of one Chairperson; One Member (Part Time) and one Member-Secretary. It will make its recommendations within 18 months of the date of its constitution. It may consider, if necessary, sending interim reports on any of the matters as and when the recommendations are finalized. While making the recommendations the Commission will keep in view the followings: i. The economic conditions in the country and the need for fiscal prudence; ii. The need to ensure that adequate resources are available for developmental expenditure and welfare measures; iii. The unfunded cost of non-contributory pension schemes; iv. The likely impact of the recommendations on the finances of the State Governments which usually adopt the recommendations with some modifications; and v. The prevailing emolument structure, benefits and working conditions available to employees of Central Public Sector Undertakings and private sector. Background: The Central Pay Commissions are periodically constituted to go into various issues of emoluments structure, retirement benefits and other service conditions of Central Government employees and to make recommendations on the changes required thereon. Usually, the recommendations of the pay commissions are implemented after a gap of every ten years. Going by this trend, the effect of the 8th Central Pay Commission recommendations would normally be expected from 01.01.2026. The Government had announced formation of the 8th Central Pay Commission in January, 2025 to examine and recommend changes in the Salaries and other benefits of Central Government employees.
6
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
BKBIMAL KUMAR
Oct 29, 2025 13:45:36
10
comment0
Report
BSBhushan Sharma
Oct 29, 2025 13:45:14
Nurpur, Himachal Pradesh:नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अवैध खनन के खिलाफ डमटाल थाना क्षेत्र में छापा 5 JCB व 4 टिप्पर जब्त नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई के तहत बीती रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुलिस ने प्रातः लगभग 2 बजे थाना डमटाल के अंतर्गत चक्की खड्ड क्षेत्र में छापेमारी करते हुए खनन माफियाओं पर शिकंजा कस दिया। इस दौरान 5 JCB मशीनें और 4 टिप्पर जब्त किए गए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नूरपुर चंद्र पॉल सिंह ने बताया कि इस संबंध में थाना डमटाल में अभियोग संख्या 140/25 अधीन धारा 303(2), 3(5) BNS तथा 21(1) Mines and Minerals Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी जिला पुलिस नूरपुर का अवैध खनन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि यदि किसी क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ऐसे मामलों में कठोर कानूनी कार्रवाई करेगी।
14
comment0
Report
RMRakesh Malhi
Oct 29, 2025 13:32:23
Una, Himachal Pradesh:बद्दी-बरोटीवाला में खेतों में सुअरों से फसलों को बचाने के लिए रखा गया बारूद का गोला एक गाय ने निगल लिया। मुंह के अंदर पहुंचते ही यह बारूद का गोला फट गया। क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय बरनोह (ऊना) के चिकित्सकों की टीम ने चार घंटे के सफल आपरेशन के बाद जबड़े का सफल आपरेशन किया। अभी गाय की जीभ नहीं चल रही है इसलिए गाय को खाने-पीने के लिए गले के पास एक पाइप डाली गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बद्दी-बरोटीवाला के किसान आजाद ने अपनी गाय को खेतों में चरने के लिए छोड़ा था। करीब तीन दिन पहले उसने गाय को रखा था। इस दौरान बरोटीवाला में किसी किसान द्वारा फसल को सुअरों से बचाने के लिए रखा गया बारूद का गोला गाय ने निगल लिया। इससे गाय का जबड़ा बुरी तरह से फट गया। पशु चिकित्सकों निशांत रणौत, डा. शिल्पा रणौत, डा. स्टैफनी, डा. निकिता, फार्मासिस्ट रमेश, सिमरन, महावीर आदि ने चार घंटे तक इस गाय का सफल आपरेशन किया। डा. निशांत रणौत ने बताया कि गाय के एक हिस्से से चमड़ी काटकर गाय के जबड़े का आपरेशन किया गया है। धीरे-धीरे मास जोड़ना शुरू होगा और मुंह की शेप पूरी तरह ठीक रहेगी। अभी मुंह से कुछ भी खाया नहीं जा सकता है। इसको देखते हुए सर्जरी करके गले में एक पाइप डाला गया है। इस पाइप से ही गाय को खाना-पीना दिया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस गाय के जबड़े के ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय लग सकता है।
4
comment0
Report
SSSanjay Sharma
Oct 29, 2025 13:32:06
Noida, Uttar Pradesh:CBI की कार्रवाई CBI ने निलंबित IPS अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (Disproportionate Assets) का नया केस दर्ज किया है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत केस दर्ज भुल्लर को पहले 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। तलाशी में 7.5 करोड़ नकद, 2.5 किलो सोना, 26 लग्जरी घड़ियां, 2 महंगी कारें, 100 लीटर शराब और 50 संपत्तियों के दस्तावेज़ बरामद हुए थे। अब CBI ने उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया है。 CBI has registered a case of disproportionate assets against the then-suspended IPS officer Harcharan Singh Bhullar. CBI had arrested Bhullar while allegedly taking a bribe of Rs 5 lakhs. However, during subsequent searches, CBI recovered Rs 7.5 crores cash, 2.5 kg gold jewellery, 26 luxury watches, high-end cars and documents of immovable assets. CBI has now registered a fresh case of disproportionate assets which involves acquiring assets beyond the known source of income.
1
comment0
Report
VSVARUN SHARMA
Oct 29, 2025 13:23:54
Kapurthala, Punjab:राज्य सभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने गुरु पर्व पर प्रशासनिक तैयारियों पर जताई नाराजगी श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां चल रही हैं, लेकिन सुल्तानपुर लोधी में प्रशासनिक तैयारियों पर राज्य सभा सदस्य संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में अलग-अलग प्रोजेक्टों के अधीन कार्य चल रहे हैं, लेकिन अभी तक काम पूरे नहीं हुए हैं। सड़कों की हालत खराब संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी को पहुंचने वाले सारे रास्ते खोदे गए हैं और टूटे हुए हैं लाईट बंद है । इससे नगर कीर्तन और संतों को परेशानी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि गुरु पर्व से पहले सभी काम पूरे कर लिए जाएं। प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी संत बाबा बलवीर सिंह सीचेवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर गुरु पर्व से पहले काम पूरे नहीं हुए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी में प्रशासनिक कार्यों में ढील का एक कारण यह है कि यहां पर किसी भी स्थाई अधिकारी एस डी एम , ब्लॉक डिवलेपमेंट अधिकारी और तहसीलदार की तैनाती नहीं है। अब देखना होगा अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले को कैसे लेता है और गुरु पर्व से पहले इन सब तैयारियों को कैसे मुकम्मल करता है। संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल ने जिला स्तर के अधिकारियों को मौके पर जा कर कमियां गिनाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बाइट संत बलबीर सिंह
2
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 29, 2025 13:20:34
Tarn Taran Sahib, Punjab:आप की नीतियों से प्रभावित होकर लोग आप से जुड़ रहे, शैरी कलसी एंकर तरन तारन विधानसभा उपचुनाव में समरथ को और नेताओं में दल बदलने का दौर जारी है। बुधवार को दोनदर्जन के लगभग आप और शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़कर आप में शामिल हुए। आम आदमी पार्टी के वर्किंग प्रधान और विधायक अमनशेर सिंह शैरी कलसी, वाटर एंड सीवरेज बोर्ड के चेयरमैन सन्नी सिंह एक संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि आम आदमी पार्टी की नीतियों को देखते हुए लोग उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी में शामिल लोगों का भी स्वागत करते हैं और उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि उनकी पार्टी पर विश्वास करने के लिए उन्हें पार्टी में हर सम्मान मिलेगा। बाइट
3
comment0
Report
SPSomi Prakash Bhuveta
Oct 29, 2025 12:31:50
Chamba, Himachal Pradesh:चंबा पठानकोट मार्ग पर सड़क किनारे फैंका गया मलबा बना हर किसी के लिए मुसीबत यह मलबा जहां वाहन चालकों के लिए परेशानी बन रहा है तो वहीं अधिकांश जगह बारिश होने पर रिहायशी एरिया के साथ लगते घरों में घुस रहा एन एच का यह मलबा चंबा। मानसून की वजह से जगह-जगह भू-स्खलन होने से गिरे मलबे को हटाकर चंबा पठानकोट एन एच को भले ही वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया हो लेकिन अभी भी इस मलबे को ठिकाने लगाने की बजाय जगह जगह किनारे पर फैंका गया है। कारणवश यह मलबा जगह वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है तो वहीं यह मलबा एन एच के साथ लगते रिहायशी एरिया में बारिश होने पर लोगों के घरों में घुसने से नुकसान का सबब बन रहा। लोगों ने एन एच के किनारे फैंके गए इस मलबे को हटाने को आवाज बुलंद की है ताकि यह मलबा नुक़सान का सबब न बनें।
0
comment0
Report
SSSandeep Singh
Oct 29, 2025 12:30:47
Kullu, Himachal Pradesh:शिमला के कुफरी में घोड़ों की सवारी पर एनजीटी की लगाम। अब रोज़ाना केवल 293 घोड़े चलेंगे और पर्यटकों की संख्या 2232 प्रतिदिन से अधिक नहीं होगी। एनजीटी ने कुफरी के जंगलों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आदेश जारी किया है। आयोग ने कहा कि कुफरी में प्रतिदिन केवल 293 घोड़ों को चलाने की अनुमति होगी और पर्यटकों की संख्या 2232 प्रतिदिन तक सीमित होगी। ट्रिब्यूनल ने हिमाचल सरकार को तीन महीने के भीतर सख्त गाइडलाइन और एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, घोड़े के गोबर के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए वर्मी-कम्पोस्ट प्लांट लगाने, और क्षेत्र में एको-डेवलपमेंट कमेटी (EDC) बनाने को कहा ताकि स्थानीय लोग भी पर्यटन को नियंत्रित कर सकें। रिपोर्ट में बताया गया है कि फिलहाल करीब 1029 घोड़े पंजीकृत हैं, और Carrying Capacity के अनुसार केवल 293 घोड़े प्रतिदिन ही चल सकते हैं। बाक़ी घोड़े धीरे-धीरे चरणबद्ध तरीके से हटाए जाएंगे ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका प्रभावित न हो। एनजीटी ने कहा कि कुफरी और आसपास के वन्यजीव अभयारण्य व कैचमेंट एरिया को बचाना बेहद ज़रूरी है। सरकार को पर्यटन गतिविधियों को ईको-फ्रेंडली ढंग से बढ़ावा देने के लिए बैटरी व्हीकल्स और अन्य हरित विकल्पों पर भी विचार करना होगा।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Oct 29, 2025 12:24:27
Bilaspur, Chhattisgarh:स्लग- बिलासपुर शहर के रौड़ा सेक्टर के वार्ड नंबर 1 और 2 में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामलों पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जाहिर की चिंता, बीते 15 दिनों में डेंगू के आए 16 मामले तो उपायुक्त राहुल कुमार ने किया पीएचसी का दौरा, स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर स्वास्थ्य जानकारी जुटाने के निर्देश तो लोगों से घरों में व आसपास पानी जमा न होने देने की करी अपील. वार्ड नंबर 1 और 2 में पिछले 15 दिनों में डेंगू के 16 मामले सामने आए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने रौड़ा सेक्टर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा भी किया है. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिदत्त शर्मा, एसडीएम सदर राजदीप सिंह सहित अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी गई थी लेकिन पिछले दो दिनों में केवल एक नया मामला सामने आया है. साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नगर परिषद के सहयोग से प्रभावित क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग और स्रोत नियंत्रण का कार्य कर रहा है. वहीं उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जाए और उन्हें डेंगू से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, टंकियों को ढककर रखें और टायर या अन्य बर्तनों में पानी एकत्रित न होने दें। साथ ही उपायुक्त राहुल कुमार ने नगर परिषद के अधिकारियों को भी निर्देश दिए है. कि जहां लापरवाही पाई जाए वहां चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि डेंगू के सामान्य लक्षणों में अचानक तेज बुखार (लगभग 105 डिग्री फॉरेनहाइट तक), गंभीर सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, विशेषकर आंखें हिलाने पर, मांसपेशियों और जोड़ों में तेज दर्द (जिसे हड्डीतोड़ बुखार कहा जाता है), मतली, उल्टी, शरीर पर लाल चकत्ते (जो बुखार शुरू होने के दो से पांच दिन बाद दिखाई दे सकते हैं), सांस लेने में तकलीफ, अत्यधिक थकान और बेचैनी शामिल हैं। वहीं उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या क्षेत्रीय अस्पताल में जाकर तुरंत जांच करवाएं। बता दें की डेंगू का उपचार मुख्यरूप से लक्षणों के आधार पर किया जाता है. शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी, ओआरएस और नारियल पानी पिएं. बुखार और दर्द को कम करने के लिए केवल पैरासिटामोल का उपयोग करें और एस्पिरिन या इबुप्रोफेन जैसी दवाओं से बचें क्योंकि ये रक्तस्राव का खतरा बढ़ा सकती हैं। डेंगू के दौरान शरीर को पर्याप्त आराम देना आवश्यक है और प्लेटलेट काउंट की नियमित निगराणी भी करनी चाहिए। यदि लक्षण गंभीर हों या स्थिति बिगड़ती दिखाई दे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके साथ ही बुखार उतरने के 24 घंटे के भीतर व्यक्ति अस्वस्थ महसूस करे या पेट में तेज दर्द, लगातार उल्टी, मसूड़ों या नाक से खून आना, तथा सांस लेने में कठिनाई जैसी समस्याएं उत्पन्न हों, तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें। वहीं इन लक्षणों को हल्के में न लें और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें, जिससे डेंगू संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा.
1
comment0
Report
BSBHARAT SHARMA
Oct 29, 2025 12:22:54
Amritsar, Punjab:ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਸਥਿਤ ਗੁਰਧਾਮਾਂ ਦੇ ਦਰਸ਼ਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਜਥੇ ਨੂੰ ਵੀਜ਼ੇ ਜਾਰੀ — 1794 ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਮਿਲੀ ਇਜਾਜ਼ਤ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਪੁਰਬ ਮੌਕੇ ਜਥਾ ਰਵਾਨਾ — ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਕੇਵਲ ਆਤਮਕ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਯਾਤਰਾ ਕਰਨ ਦੀ ਅਪੀਲ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ (SGPC) ਵੱਲੋਂ ਇਸ ਸਾਲ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਦਿਹਾੜੇ ਦੇ ਮੌਕੇ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਸਥਿਤ ਇਤਿਹਾਸਕ ਗੁਰਧਾਮਾਂ ਦੇ ਦਰਸ਼ਨ ਲਈ ਵਿਸ਼ੇਸ਼ ਜਥੇ ਦੀ ਤਿਆਰੀਆਂ ਪੂਰੀਆਂ ਹੋ ਚੁੱਕੀਆਂ ਹਨ। ਕਮੇਟੀ ਦੇ ਸਕੱਤਰ ਸ. ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਇਸ ਜਥੇ ਲਈ ਭੇਜੇ ਗਏ 1800 ਪਾਸਪੋਰਟਾਂ ਵਿੱਚੋਂ 1794 ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਵੀਜ਼ੇ ਜਾਰੀ ਹੋ ਗਏ ਹਨ। ਉਹਨਾਂ ਨੇ ਮਾਨਯੋਗ ਪ੍ਰਧਾਨ ਅਤੇ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਐਬੈਸੀ ਦਾ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਲਗਭਗ ਸੌ ਫੀਸਦੀ ਵੀਜ਼ੇ ਜਾਰੀ ਕਰਕੇ ਸਿੱਖ ਸੰਗਤਾਂ ਦੀਆਂ ਆਸਾਂ ਨੂੰ ਪੂਰਾ ਕੀਤਾ ਹੈ।ਉਨ੍ਹਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਜਥਾ 4 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਦਫ਼ਤਰ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਤੋਂ ਰਵਾਨਾ ਹੋਵੇਗਾ ਅਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਨਨਕਾਣਾ ਸਾਹਿਬ, ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪੰਜਾ ਸਾਹਿਬ, ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਡੇਰਾ ਸਾਹਿਬ ਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਕਰਤਾਰਪੁਰ ਸਾਹਿਬ ਸਮੇਤ ਕਈ ਪਵਿੱਤਰ ਸਥਾਨਾਂ ਦੇ ਦਰਸ਼ਨ ਕਰੇਗਾ। ਜਥਾ 13 ਨਵੰਬਰ ਨੂੰ ਵਾਪਸ ਭਾਰਤ ਪਰਤੇਗਾ।ਸ. ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਬੇਨਤੀ ਕੀਤੀ ਕਿ ਉਹ ਇਸ ਪਵਿੱਤਰ ਯਾਤਰਾ ਨੂੰ ਸਿਰਫ਼ ਆਤਮਕ ਅਤੇ ਧਾਰਮਿਕ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਹੀ ਕਰਨ ਅਤੇ ਵਪਾਰਕ ਉਦੇਸ਼ ਨਾਲ ਨਾ ਜਾਣ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਕਈ ਵਾਰ ਕੁਝ ਲੋਕ ਯਾਤਰਾ ਦੇ ਨਾਂ 'ਤੇ ਵਪਾਰਕ ਸਮਾਨ ਲੈ ਕੇ ਜਾਂਦੇ ਹਨ ਜਿਸ ਨਾਲ ਸਿੱਖ ਕੌਮ ਦੀ ਛਵੀ ਮਲੀਨ ਹੁੰਦੀ ਹੈ। "ਸਾਡੀ ਅਰਦਾਸ ਹੈ ਕਿ ਸਾਰੀ ਸੰਗਤ ਸਿਰਫ਼ ਗੁਰੂ ਦਰਸ਼ਨ ਦੀ ਭਾਵਨਾ ਨਾਲ ਹੀ ਪਾਕਿਸਤਾਨ ਜਾਵੇ," ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਕਿਹਾ।ਪਿਛਲੇ ਸਾਲ ਭਾਰਤ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਜਥੇ ਉੱਤੇ ਪਾਬੰਦੀ ਲਗਾਉਣ ਕਾਰਨ ਸੰਗਤਾਂ ਵਿੱਚ ਨਾਰਾਜ਼ਗੀ ਪੈਦਾ ਹੋਈ ਸੀ। ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਉਸ ਪਾਬੰਦੀ ਦਾ ਵਿਰੋਧ ਕੀਤਾ ਗਿਆ, ਜਿਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਸਰਕਾਰ ਨੂੰ ਫੈਸਲਾ ਵਾਪਸ ਲੈਣਾ ਪਿਆ। ਸ. ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹ ਸਿੱਖ ਸੰਗਤਾਂ ਦੀ ਸਾਂਝੀ ਜਿੱਤ ਹੈ ਅਤੇ ਹੁਣ ਜਦੋਂ ਸਰਕਾਰਾਂ ਨੇ ਵੀਜ਼ੇ ਜਾਰੀ ਕੀਤੇ ਹਨ, ਇਹ ਸਿੱਖ ਪੰਥ ਲਈ ਖੁਸ਼ੀ ਦਾ ਵਿਸ਼ਾ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਸੰਗਤਾਂ ਆਪਣੇ ਪਾਸਪੋਰਟ 31 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਕਮੇਟੀ ਦਫ਼ਤਰ ਤੋਂ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰ ਸਕਦੀਆਂ ਹਨ। SGPC ਵੱਲੋਂ ਪੂਰੀ ਯਾਤਰਾ ਲਈ ਲਾਜ਼ਮੀ ਤਿਆਰੀਆਂ ਅਤੇ ਪ੍ਰਬੰਧ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ ਤਾਂ ਜੋ ਸੰਗਤਾਂ ਨੂੰ ਕਿਸੇ ਵੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀ ਦੁੱਖ-ਤਕਲੀਫ਼ ਨਾ ਹੋਵੇ。
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top