Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
शिवहर843329
शिवहर में बागमती रिंग बांध टूटने से धान फसल को नुकसान की आशंका
TSTripurari Sharan
Oct 07, 2025 01:48:54
बिहार, बिहार
त्रिपुरारी शरण शिवहर में पिपराही प्रखंड के मेसौढ़ा और रतनपुर गांव की सीमा पर बना बागमती रिंग बांध टूट गया। लगभग 40 फीट की दूरी में बांध क्षतिग्रस्त हो गया। भारी दबाव के कारण बांध टूटने से सैकड़ों एकड़ धान की फसल को नुकसान होने की आशंका है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Oct 07, 2025 03:41:28
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के पदभार कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में दिखा मनमुटाव विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार , आपसी गुटबाजी, अनुशासनहीनता और संगठन का न होना मंच पर ये मुद्दे छाए रहे हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी नेता को मेरे से आपत्ति है तो आलाकमान से करें बात। राव नरेंद्र सिंह ने प्रभारी बी के हरिप्रसाद से हरियाणा में अनुशासन समिति बनाने की मांग की। राव नरेंद्र सिंह ने किया स्पष्ट , सभी पार्टी कार्यकर्ताओं नेताओं को अनुशासन में रहना होगा。 वहीं कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में दिखी तनातनी, एक दूसरे पर निशाने साधते नजर आए चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ने पर पूर्व हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बताई उपलब्धि तो रणदीप सुरजेवाला , बीरेंद्र सिंह ने साधे निशाने कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी नेताओं को दिखाया आइन रणदीप सुरजेवाला, बीरेंद्र सिंह ने हुड्डा गुट पर कसे तंज हुड्डा गुट के नेताओं की तरफ से वोट परसेंटेज बढ़ने के बयानों पर रणदीप सुरजेवाला ने सुनाई खरी खरी वोट परसेंटेज कितनी बढी, यह नहीं यह बताओ सरकार क्यों नहीं बनी - सुरजेवाला वोट कितनी बढ़ी लोग यह नहीं पूछते, लोग यह पूछते हैं कि सरकार बनी या नहीं बनी बात 46 MLA आने की है , वोट बढ़ने की नहीं, बाद आखिर में सरकार बनाने से बनती है - सुरजेवाला जब पार्टी 11 साल से सत्ता से बाहर है कार्यकर्ताओं में निराशा आ जाती है मैं हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव साहब को कहना चाहता हूं जब तक हम इस स्थिति को बदलेंगे नहीं कांग्रेस बदलेगी नहीं। मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कांग्रेस का संगठन ही हमें मजबूती देगा। कांग्रेस की जिला ,ब्लाक, गांव, वॉर्ड स्तर की कमेटियां गुटबाजी से ऊपर उठकर बनानी होगी। एक दूसरे की पसंद ना पसंद से ऊपर उठना होगा - सुरजेवाला हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद से रणदीप सुरजेवाला ने कहा - इस परस्थिति को सब चलता है, सब चलता रहेगा, आखिर में पतनाला वहीं पड़ेगा। IN बातों से कांग्रेस मजबूत नहीं होगी 2019 में दोबारा ऐसी बैठक ना करनी पड़े , हमको अंदर झांक कर देखना पड़ेगा रणदीप सुरजेवाला ने कहा भाजपा सरकार की 1 साल की कमियों को कांग्रेस नेता सही ढंग से नहीं उठा पाए। कानून व्यवस्था , किसानों के मुद्दे सही ढंग से न उठाने पर रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी नेताओं पर साधा निशाना बीरेंद्र सिंह ने भी मंच से गुटबाजी से ऊपर उठकर कांग्रेस को मजबूत करने की सलाह दी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 07, 2025 03:41:11
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Oct 07, 2025 03:40:50
Damoh, Madhya Pradesh:मिडिल स्कूल के बच्चों से करवाई जा रही मजदूरी, ग्रामीणों ने वीडियो रिकॉर्ड कर किए वायरल.. एंकर/ लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजते हैं ताकि वो पढ़े लिखे अच्छे नागरिक बने और उनका भविष्य बेहतर हो, सरकारें भी बच्चों को बेहतर भविष्य देने कोशिशें कर रही है लेकिन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने की जगह उनसे मजदूरी कराई जा रही है। ताजा मामला एमपी के दमोह जिले से आया है जहां के गाड़ाघाट में सरकारी मिडिल स्कूल में स्कूल यूनिफार्म में स्कूल बिल्डिंग में ही बच्चे मजदूरी करते सामने आए है, और इस गांव के ही लोगों ने मासूमों से कराई जा रही मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल किया है। दरअसल गाड़ाघाट की प्राथमिक शाला में स्कूल की छत खराब थी, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग ने इस इमारत की छत को सीमेंटेड कराया और छत पर लेंटर डाला गया, इस सीमेंट डली छत को तराई की जरूरत यानी पानी की जरूरत है जिसके लिए छत पर बराबर पानी डालना जरूरी है और यहां पानी डाला भी जा रहा है, नियमानुसार ये तराई निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को कराना चाहिए लेकिन यहां मजदूरों की जगह स्कूल के मासूम बच्चों को इसमें लगाया गया है। ये बच्चे इसी स्कूल के छात्र है जो अपने घरों से बकायदा स्कूल यूनिफार्म पहन कर स्कूल बैग और किताबیں कापियां लेकर पढ़ने आते हैं लेकिन उन्हें पढ़ाने की जगह उनसे पानी भरवाया जा रहा है और फिर वो पानी छत को मजबूत करने के लिए डलवाया जा रहा है। ये सब दो दिनों से हो रहा था और स्कूल के मजदूरी पर लगे बच्चों ने जब अपने घरों में बताया तो अभिभावक गुस्सा हुए, चूंकि उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाना है लिहाजा स्कूल प्रबंधन से बुराई नहीं लेना चाहते लेकिन उन्होंने बच्चों की मजदूरी के वीडियो रिकॉर्ड किए और सोशल मीडिया पर वायरल किए है और जिसके बाद हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Oct 07, 2025 03:40:21
Chandigarh, Chandigarh:विकसित भारत-विकसित हरियाणा विज़न के तहत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। इन एमओयू के माध्यम से कंपनियों द्वारा हरियाणा में लगभग 1185 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और लगभग 13000 से अधिक युवाओं के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त होगा। हरियाणा में जापानी निवेश को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ने एआईएसआईएन, एयर वाटर, टीएएसआई, नम्बू, डेंसो, सोजित्ज़, निसिन, कावाकिन और टोप्पन सहित प्रमुख जापानी कंपनियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों के परिणामस्वरूप 1185 करोड़ रुपये के 6 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए, जिससे हरियाणा में लगभग 13000 लोगों के लिए रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ। जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने पहले ही दिन जापान की बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से बैठकें कर हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। प्रतिनिधिनमंडल ने टोक्यो में जापान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ अहम बैठक कर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, सेंसर और चुंबकीय सामग्री के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श किया। उल्लेखनीय है कि टीडीके कॉर्पोरेशन की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी द्वारा ईएमसी सोहना, हरियाणा में भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया जा रहा है। यह परियोजना हरियाणा को ऊर्जा भंडारण तकनीक के क्षेत्र में अग्रणी बनाएगी और राज्य में रोजगार, नवाचार तथा तकनीकी विकास को गति प्रदान करेगी। बैठक में टीडीके कंपनी के अन्य पार्टनर्स को हरियाणा में एक व्यापक इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण इकोसिस्टम स्थापित करने के लिए निवेश करने हेतु भी प्रोत्साहित किया गया। मुख्यमंत्री ने टीडीके कॉर्पोरेशन को हरियाणा सरकार की उद्योग-हितैषी नीतियों, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे और निवेशकों को प्रदान किए जा रहे सहयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने राज्य में औद्योगिक विकास को गति देने के लिए 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। इसके तहत उद्योगों को सभी प्रकार के एनओसी एवं अनुमोदन सिंगल-विंडो प्लेटफॉर्म के माध्यम से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के साथ लगते गुरुग्राम शहर में 250 से ज्यादा फॉर्च्यून 500 कंपनियों के कार्यालय स्थित हैं। इतना ही नहीं, लागत को कम करने, बिक्री बढ़ाने और सप्लाई चैन को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, एन.सी.आर. क्षेत्र में हरियाणा सबसे उपयुक्त डेस्टीनेशन है। क्योंकि, दिल्ली के तीन ओर हरियाणा प्रदेश की सीमा लगती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में कारोबार के लिए जरूरी सभी सुविधाएं और इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं। उन्होंने आश्वसन दिया कि राज्य सरकार उद्योगों को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी। प्रतिनिधिमंडल में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, विदेश सहयोग विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी. कुमार, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित कुमार अग्रवाल, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यश गर्ग और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Oct 07, 2025 03:39:40
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर रात एक कंपनी में भीषण आग लग गई। यह आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में उसने पूरी कंपनी को अपने आगोश में ले लिया। इस दौरान कंपनी में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत यह रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। जिला दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि रात करीब 3 बजे सूचना मिली कि ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत उद्योग विहार में फ्रूटी के पेपर से स्ट्रे बनाने वाली Strawman paper straws नाम की एक कंपनी में भीषण आग लग गई है। सूचना के बाद दो गाड़ियों को मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। इसके बाद आसपास से करीब 15 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और आग बुझाने की कोशिश की गई। जिसके बाद करीब 5 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आग में काफी नुकसान हुआ है यह कम्पनी 3 फ्लोर की बनी हुई थी। कंपनी के अंदर कोई भी फंसा हुआ नहीं है। आग लगने की सूचना देरी से मिली थी। उससे पहले ही आग काफी कंपनी में फैल चुकी थी। बताया जा रहा है कि इस कंपनी में फ्रूटी की पाइप बनाई जाती है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है और कूल डाउन की प्रक्रिया जारी है。
2
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Oct 07, 2025 03:38:59
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के keशवाही से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है। दुर्गा विसर्जन के दौरान पथराव में 3 महिलाएं घायल थीं इस घटना के बाद न्याय की मांग कर रहे ग्रामीणों पर ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। अब इसी मामले में एक युवक दीपक शुक्ला की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। जी मीडिया की टीम ने keशवाही जाकर हालात का जायजा लिया — लेकिन वहां माहौल डर और खौफ से भरा हुआ है। 3 अक्टूबर को keशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान मस्जिद के पास अचानक पथराव हुआ। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने 4 अक्टूबर को शांतिपूर्ण बाजार बंद और चक्का जाम किया, लेकिन जब उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग दोहराई, तो पुलिस ने भीड़ पर लाठचार्ज कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस पर पथराव का कोई सबूत नहीं मिला है, फिर भी लाठीचार्ज में कई लोग घायल हुए। पुलिस ने उल्टा उन्हीं लोगों पर कार्रवाई कर दी जो विसर्जन जुलूस में शामिल थे — नौ लोगों को नामजद कर अन्य पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। इनमें दीपक गर्ग उर्फ दीपक शुक्ला शामिल हैं; सिस्को पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की गई है। इसी बीच एक युवक दीपक शुक्ला के साथ पुलिस की मारपीट का मामला सामने आया है। दीपक, जो पंडाल में लाइट का काम कर रहा था, उसे पुलिस ने घर से उठाकर चौकी तक बेरहमी से पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि चौकी के अंदर भी उसके साथ मारपीट की गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिससे लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। झी मीडिया की टीम ने keशवाही का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। वहां के हालात डर और भय से भरे हैं — यह भय किसी बाहरी तत्व से नहीं, बल्कि पुलिस से है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस हिंदू युवकों को ढूंढ-ढूंढकर घरों से उठा रही है और रात में चौकी ले जाकर मारपीट कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि हमने तो पथराव करने वालों पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने हम पर ही केस दर्ज कर दिया। रात में घरों से लड़कों को उठा रहे हैं, मार रहे हैं। हमें न्याय चाहिए। इस पूरे मामले पर जब पुलिस अधीक्षक से लेकर अन्य आलाधिकारीयों से बात की गई तो किसी ने भी कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया। अधिकारीयों का साफ कहना है — हमें इस विषय में कुछ नहीं कहना है। लेकिन इसी बीच ग्रामीणों पर लगातार कार्रवाई और मारपीट से पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। keशवाही में पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है। स्थानीय युवक तो keशवाही छोड़कर अन्य जगहों पर पलायन कर चुके हैं पुलिस के डर के कारण, दीपक शुक्ला की पिटाई का वायरल वीडियो अब प्रशासन की कार्यशैली पर सीधा सवाल खड़ा कर रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। अब देखने वाली बात यह है कि प्रशासन इस बढ़ते आक्रोश को कैसे संभालता है — क्योंकि हालात अब शांत नहीं, उबलते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस को जिन पत्थर बाजों पर कार्यवाही करनी थी उन पर कोई कार्यवाही अभी तक पुलिस द्वारा नहीं की गई यह जरूर बताया गया था कि दो लोगों को गिरफ्तार किया गया लेकिन क्या कार्यवाही हुई है पुलिस ने अभी तक इसके विषय में नहीं बताया हालांकि उन्होंने निर्दोष ग्रामीण वीडियो पर कार्यवाही और मारपीट जरूर की है,
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Oct 07, 2025 03:38:42
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में गंगा में जलस्तर वृद्धि के साथ कटाव लगातार तेज हो गया है। वहीं इस कटाव के कारण पूरे इलाके दहशत में आ गई है। आपको बताते चले कि बछवारा प्रखंड के चमथा तीन पंचायत और बिशनपुर पंचायत के चिरैयाटोल, रजौली, चमथा नंबर में कटाव होने से दियारा वासियों में डर का माहौल है । गंगा के किनारे में बसे लोग अपना घर खाली करने लगे हैं। कटाव की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय फ्लड कंट्रोल प्रमंडल दलसिंहसराय के एसडीओ के साथ कटाव स्थल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया । निरीक्षण के उपरांत बताया कि अगले दिन से कटाव अवरोधी कार्य शुरू किया जाएगा । वहीं बछवाड़ा प्रखंड के चिरैयाटोल, लंका टोल से नंबर तक गंगा में कटाव हो रहा है गंगा कटाव की वजह से 10 किलोमीटर लंबाई में 1 किलोमीटर अंदर तक खेत और किसानों का डेरा गंगा में समा गई है । अब चिरैयाटोल, लंका टोल आदि गांव के नजदीक कटाव पहुंच गया है। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय दलसिंगसराय फ्लड कंटोल विभाग के एसडीओ और विभाग की टीम के साथ कटाव स्थल का जायजा लिया । कटाव का भयावह दृश्य देख कर तत्काल कटाव रोधी कार्य चलाने को कहा है । प्रभाकर ने कहा कि सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास से कटाव रोधी कार्य चालू हो गया। फ्लड कंट्रोल विभाग दलसिंगसराय के एसडीओ जितेश कुमार ने कहा कि बचाव कार्य शुरू कर दिया जाएगा। संवेदकों को निर्देशित कर दिया गया है।
0
comment0
Report
RTRAJENDRA THACKER
Oct 07, 2025 03:38:27
Sadhara, Gujarat:કચ્છ : જુનાગઢ ગિરનાર પર આવેલી મૂર્તિ તોડફોડ મામલો ગિરનાર પર્વત પર આવેલી ગોરખનાથ ની પ્રતિષ્ઠિત મૂર્તિ ને કોઈ અસામાજીક તત્વોએ તોડફોડ કરી રાષ્ટ્રીય હિન્દુ સંઘના સંયોજક યોગી દેવનાથ બાપુ એ યુવોડયો યોગી દેવનાથ બાપુ સાધુ સમાજના અધ્યક્ષ પણ છે ગિરનાર સનાતન ધર્મ પરંપરા નો પ્રતીક છે આ ગુનેગારોને કડકમાં કડક સજા થાય એવી માંગ પણ તેમણે કરી હતી નહિતર સનાતન ધર્મીઓ રોડ પર આવી જશે સનાતન ધર્મના વિરોધીઓને કડકમાં કડક દંડ કરવામાં આવે એવી માંગ કરી હુમ્હા : યોગી દેવનાથબાપુ રાષ્ટ્રીય હિન્દુ સંઘના સંયોજક कચ્છ: जूनागढ़ गिरनार मूर्ति तोड़फोड़ मामला गिरनार पर्वत पर स्थित गोरखनाथ की प्रतिष्ठित मूर्ति को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया राष्ट्रीय हिंदू संघ के संयोजक योगी देवनाथ बापू ने इसकी निंदा की योगी देवनाथ बापू साधु समाज के अध्यक्ष भी हैं गिरनार सनातन धर्म परंपरा का प्रतीक है उन्होंने यह भी मांग की कि इन अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए अन्यथा सनातन धर्म अनुयायी सड़क पर उतर आएंगे उन्होंने मांग की कि सनातन धर्म विरोधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए बाइट : योगी देवनाथ बापू राष्ट्रीय हिंदू संघ के संयोजक
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 07, 2025 03:38:06
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। यह घटना मावीकला टोल नंबर एक के पास हुई। कार में सवार बैंक कर्मचारी ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। लेकिन कार और टोल बूथ दोनों चंद मिनटों के जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। जानकारी के अनुसार, बैंक कर्मचारी अजीत बागपत में अपनी ड्यूटी खत्म कर नोएडा जा रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर टोल नंबर एक के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद कार से धुआं निकलने लगा। टोल कर्मचारियों ने अजीत को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद वह तुरंत कार से बाहर निकल गए।अजीत के बाहर निकलते ही कार में तेजी से आग फैल गई और कुछ ही मिनटों में वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मश्वकत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा।कार चालक अजीत ने बताया कि वह अपने घर जा रहे थे और अचानक उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। उन्होंने समय रहते अपनी जान बचा ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को सड़क किनारे हटवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Oct 07, 2025 03:37:53
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक दलित छात्रा के साथ हाईवे पर चलती कार में दो युवकों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गई है । घटना जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसी कस्बे से राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 की है । पुलिस और पीड़ित दलित छात्रा की शिकायत के अनुसार , वह 4 अक्टूबर को दोपहर को वह तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अपने गांव से जखौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाँसी कस्बे में छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाइन भरने के लिये गई हुई थी । जहां से लौटते समय राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर उसको एक कार में उसकी जान पहचान का लड़का नितिन ठाकुर मिला ,जिसने उसे लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठाल लिया । कार में एक अन्य लड़का भी था ,हाईवे पर चलती कार में दोनों युवकों ने चाकू की नोक पर बारी बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया । इसके बाद बबीना के पास से कार को वापस मोड़कर शाम करीब 7 बजे उसे सौरई रोड स्थित मंदिर के पास हाईवे पर छोड़कर उसे जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये थे । जिसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी ,जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने मामले की शिकायत पुलिस से की जिस शिकायत के आधार पर जखौरा थाना पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Oct 07, 2025 03:37:38
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा पुलिस कमिश्नर का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन भ्रष्ट पुलिस कर्मियों पर चला आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार का हंटर भ्रष्टाचार और अवैध उगाही में 8 पुलिस कर्मियों पर चला पुलिस कमिश्नर की कार्यवाही का हंटर थाना सिकंदरा निरीक्षक शैलेंद्र सिंह पर विवेचना के नाम पर पैसे लेने के आरोप पर हुई निलंबन की कार्यवाही निबोहरा में तैनात दरोगा सुमित राठी पर भ्रष्टाचार और अवांछनीय लोगों से मेलजोल,फतेहाबाद में तैनात दरोगा ज्ञान प्रकाश,पर भी गिरी गाज,दोनों हुए सस्पेंड डायल 112 पर तैनात मुख्य आरक्षी रिंकू,आरक्षी हरपाल और संजीव कुमार पर जनता से अवैध उगाही पर हुई कार्यवाही,पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड डायल 112 पर ही तैनात आरक्षी राहुल सिंह कुंतल,अभिलाख पर जनता से अवैध उगाही पर किया गया लाइन हाजिर हाल में ही 30 सितंबर को आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों की शिकायत को बनाया था हेल्पलाइन नंबर 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर के बीच मिली शिकायतों की जांच के बाद पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने की है सभी पर कार्यवाही पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने भ्रष्टाचारी पुलिस कर्मियों के लिए आम जनता के लिए 7839860813 नंबर किया है जारी
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 07, 2025 03:37:29
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले में बरवाडीह प्रखंड के पूर्व एजीएम और लातेहार प्रखंड की तरवाडीह पंचायत के पंचायत सेवक सर्वेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन पर 586 क्विंटन खाद्यान्न के गबन का आरोप है बरवाडीह पुलिस ने यह कार्रवाई लातेहार प्रखंड कार्यालय से की। बरवाडीह थाना प्रभारी अनूप कुमार अपनी टीम के साथ लातेहार प्रखंड कार्यालय पहुंचे और सर्वेश सिंह को हिरासत में लिया। उनके खिलाफ बरवाडीह थाना में कांड संख्या 30/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। यह मामला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बरवाडीह के प्रभारी एमओ रामनाथ यादव ने 30 मई 2025 को दर्ज कराया था। गिरफ्तारी की प्राथमिकी दर्ज होने के लगभग पांच महीने बाद हुई है सर्वेश सिंह 1 मार्च 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक एजीएम पद पर कार्यरत थे। आरोप है कि एजीएम के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने मिड-डे मील (एमडीएम) और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीटीजी) मदों सहित विभिन्न योजनाओं से कुल 586 क्विंटल खाद्यान्न का गबन किया। खाद्यान्न गबन मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद, लातेहार के बीडीओ मनोज तिवारी ने सर्वेश सिंह को दो अन्य पंचायतों का प्रभार दिया था। इस निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि गंभीर आरोपों का सामना कर रहे एक जनसेवक को अतिरिक्त जिम्मेदारी देना अनुचित माना जा रहा है। कुछ महीने पहले, परसही पंचायत में पंचायत सेवक रहते हुए भी सर्वेश सिंह पर गंभीर आरोप लगे थे。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top