Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Uttar Dinajpur733202

इस्लामपुर में पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को दिया सफलताओं की जानकारी

Sept 12, 2024 04:28:15
Islampur, West Bengal
पत्रकारों से रूबरू होकर इस्लामपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डेंडूप शेरपा ने पुलिस के कई सफलताओं की जानकारी दिए हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
URUday Ranjan
Nov 19, 2025 09:50:41
Ahmedabad, Gujarat:BYTE-डॉ. जयपाल सिंह, PCCF वाइल्ड लाइफ तथा चीफ वाइल्डलाइफ वार्डन, गुजरात राज्य गुजरात के रतनमहाल वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में बाघ दिखने की खबर बाघ की पहचान और मूल: एक युवा नर रॉयल बंगाल टाइगर (उम्र करीब 3-5 साल) मध्य प्रदेश के रतापानी या काठीवाड़ा क्षेत्र से भटककर फरवरी 2025 में गुजरात बॉर्डर पर पहुंचा और मई 2025 से रतनमहल के कोर एरिया में बार-बार कैमरा ट्रैप में कैद हुआ। सबसे लंबा ठहराव: नवंबर 2025 तक इस बाघ ने रतनमहाल में 9 महीने से ज्यादा समय बिताया है – यह 1985 के बाद गुजरात में किसी बाघ का सबसे लंबा ठहराव है, और यहां उसने पहली बार शिकार (किल) किए जाने के सबूत भी मिले हैं। छह साल में दूसरी बार: पिछला बाघ 2019 में महिसागर जिले में देखा गया था (जो भूख से मर गया था), उससे पहले 30-40 साल तक गुजरात में बाघ की मौजूदगी नहीं थी। इस बार बाघ पूरी तरह स्वस्थ और सेटल्ड नजर आ रहा है। वन विभाग की कार्रवाई: गुजरात वन विभाग बाघ की हर गतिविधि पर लगातार निगरानी रख रहा है, चित्तल और सांबर हिरणों का ट्रांसलोकेशन करके शिकार आधार (प्री बेस) बढ़ाया है ताकि बाघ यहां लंबे समय तक रह सके। NTCA और TOTR प्रोजेक्ट: नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की टीम ने रतनमहल का दौरा किया और क्षेत्र को “टाइगर्स आउटसाइड टाइगर रिजर्व” (TOTR) प्रोजेक्ट के तहत नया टाइगर सैंक्चुअरी बनाने की दिशा में विचार शुरू कर दिया है। बिग कैट ट्रिनिटी पूरी: इस बाघ की मौजूदगी से गुजरात में शेर, तेंदुआ और बाघ – तीनों बड़े बिल्ली प्राणियों का सह-अस्तित्व हो गया है, जो भारत के किसी एक राज्य में अब तक नहीं हुआ था। उम्मीद और चेतावनी: वन्यजीव विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह बाघ स्थायी रूप से बस जाए और आबादी बढ़े, लेकिन मानव-वन्यजीव संघर्ष से बचने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूकता और सुरक्षा के लिए सतर्क रहना होगा। अभी तक बाघ ने कोई हमला नहीं किया है
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Nov 19, 2025 09:50:19
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में बारात से लौटते समय एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के रोहरी गांव के निवासी थे। मंगलवार को वह सन्तकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के बंतवार गांव में एक बारात में शामिल होने आए थे। देर रात वह शादी में शामिल होकर बाइक से घर वापस जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में बंसवारी गांव के पास एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घर मे कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाई में जुटी है。
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Nov 19, 2025 09:49:45
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह आज बसौली गांव पहुंचे, जहां उन्होंने खुद खेत में उतरकर धान की फसल की क्रॉप कटिंग की। किसान जगदीश प्रसाद के खेत में डीएम ने उत्पादन का जायज़ा लिया और सर्वे की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। प्रशासन का दावा है कि सही सर्वे से किसानों को मिलने वाली सुविधाओं और मुआवजे में किसी तरह की गलती न हो, इसके लिए यह अभ्यास लगातार किया जा रहा है। सोनभद्र के बसौली गांव में जिलाधिकारी बी.एन. सिंह आज अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचे। किसान जगदीश प्रसाद के खेत में डीएम ने धान की फसल की क्रॉप कटिंग करवा कर वास्तविक उत्पादन का आकलन लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि उत्पादकता निर्धारण और राजस्व सर्वे पूरी पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जाए, ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा हक़ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि फसल सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्थान पर मौजूद किसानों ने भी डीएम के इस निरीक्षण का स्वागत किया और फसल आकलन की पारदर्शी प्रक्रिया को सकारात्मक कदम बताया। बसौली गांव में क्रॉप कटिंग के दौरान डीएम बी.एन. सिंह किसानों से संवाद करते भी नज़र आए।
20
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Nov 19, 2025 09:49:25
Sirsa, Haryana:एंकर रीड सिरसा में एक प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले व्यक्ति ने जज लगवाने के नाम पर एक पिता पुत्र से लाखों रुपए की ठगी की है। पीड़ित पिता पुत्र ने इस ठगी की शिकायत सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में दे दी है फ़िलहाल शिकायत के आधार पर पुलिस ने पीड़ित पक्ष और आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल राजस्थान में जज लगवाने के नाम पर सिरसा में हुडा सेक्टर 20 का निवासी सुमित कुमार प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। सुमित कुमार की खन्ना कॉलोनी निवासी ललित कुमार से पहचान थी। सुमित कुमार ने ललित कुमार को अपने राजस्थान हाई कोर्ट और दिल्ली में काफी पहुंच होने का भरोसा दिलाया था जिसके बाद ललित कुमार सुमित के झांसे में आ गया और ललित ने सुमित को पैसे देने का मन भी बना लिया। बताया जाता है कि सुमित ने ललित से उसके बेटे को राजस्थान में जज लगवाने 1 करोड़ 60 लाख की डील पक्की थी पहली क़िस्त में 60 लाख रुपए देने पर सहमति हुई थी और ललित ने सुमित को 60 लाख रुपए दे भी दिए और बाकि के 1 करोड़ की राशि जज लगने के बाद देने पर ,राजीनामा हुआ था। ललित कुमार के मुताबिक उसका बेटा श्रेश कुमार राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस की परीक्षा दे रहा था सुमित को श्रेश के जज लगने की एवज में 60 लाख रुपए वो दे चुका था लेकिन रिजल्ट में श्रेश का नाम नहीं आने पर ललित ने सुमित से पैसे वापिस देने के लिए जिसके बाद सुमित ने ललित को 40 लाख रुपए वापिस दे दिए और बाकि 20 लाख रुपए देने से मुकर गया। ललित ने इसके बाद सिविल पुलिस लाइन स्टेशन में सुमित कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
63
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 19, 2025 09:49:06
Kurukshetra, Haryana:अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में कच्ची घोड़ी के कलाकारों का नृत्य बना आकर्षण का केंद्र, कलाकार बोले-कच्ची घोड़ी संस्कृति विलुप्त की कगार पर,सरकार नहीं कर रही कोई भी सहयोग कुरुक्षेत्र:- भारत के विभिन्न राज्यों के वाद्य यंत्रों के वाद्य यंत्रों की स्वर लहरियों और उनके मधुर संगीत ने ब्रह्मसरोवर का समां बांध कर रख दिया। इन वाद्य यंत्रों की धुनों और लोक गीतों को सुनने के लिए ब्रह्मसरोवर के दक्षिण तट पर दर्शकों का तांता लग गया। महोत्सव में ब्रह्मसरोवर के घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों का आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव में राजस्थान की कच्ची घोड़ी के कलाकारों का नृत्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कलाकार बनवारी लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान की यह सबसे बड़ी पुरानी संस्कृति है। जब भी राजा या महाराजा आते थे तो उनके स्वागत के लिए कच्ची घोड़ी की प्रस्तुति होती थी। और आज भी जब भी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या कोई बड़ा चेहरा आता है। तो सबसे पहले कच्ची घोड़ी की प्रस्तुति होती है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह संस्कृति धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। क्योंकि आने वाली पीढ़ी इस संस्कृति को नहीं सीख रही है। और सरकार ने भी इसको बचाने के लिए कोई प्रयास नहीं किए हैं।
106
comment0
Report
JSJitendra Soni
Nov 19, 2025 09:48:53
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में अधिकारियों और कोर्ट के आदेश की अवेहलना का मामला आया सामने युवक ने तहसीलदार और चौकी इंचार्ज पर लगाये रिश्वत मांगे जाने के आरोप जमीन का बैनामा, खसरा खतौनी और प्लाट दाखिल खारिज होने में बावजूद पुलिस के संरक्षण से दबंग नही होने दे रहे निर्माण कार्य स्थानीय चौकी इंचार्ज द्वारा प्रार्थी से 50 हजार रुपये लिये जाने के बावजूद अतिरिक्त पैसों की मांग पैसे न देने पर थानाध्यक्ष द्वारा किसी झूठे मुकदमे में फसाये जाने की कही गयी बात पीड़ित ने एसपी जालौन डॉ दुर्गेश कुमार से की पूरी घटना की शिकायत एसपी ने दिए जाँच के आदेश एसडीएम कोर्ट के आदेश के साथ मालकियत के कागज लेकर प्रार्थी दर दर भटकने को मजबूर गोहन थाना क्षेत्र के ईटौ चौकी क्षेत्र का मामला。
59
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Nov 19, 2025 09:48:37
Fatehpur, Uttar Pradesh:एटीएस ने दिल्ली ब्लास्ट को लेकर मदरसों से मांगी गई रिपोर्ट, जानकारियां जुटाने में जुटा विभाग दिल्ली ब्लास्ट को लेकर एटीएस ने जैसे-जैसे अपनी जांच तेज की तो एक-एक करके कई पहलू सामने आने लगे है, इसी कड़ी में एटीएस ने फतेहपुर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड मदरसों का डाटा मांगा है, जिसमें फतेहपुर जिले में संचालित मदरसों की संख्या, वहां पढ़ने वाले बच्चों का पूरा डीटेल, इसके साथ ही मदरसे में कोई कश्मीरी बच्चा तो नहीं पढ़ रहा है, वहीं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता का भी पूरा ब्यूरो माँगा गया है, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि पूरे जिले में 111 मान्यता प्राप्त मदरसे है, जबकि 6 एडेड मदरसे है, उन्होंने बताया कि एटीएस ने जो भी जानकारी मांगी है, उसका डीटेल जुटाया जा रहा है, मौके पर कई मदरसों में पहुंच जरूरी जानकारी इकट्ठा करने का काम विभाग ने तेज कर दिया है。
84
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 19, 2025 09:48:12
Delhi, Delhi:भाजपा विधायक दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने की अपने निवासस्थान पर जनसुनवाई... अधिकारियों को नर्देश और जनता की समस्याओं का जल्द हो निवारण दिया आश्वासन... लोकेशन : जनकपुरी दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक आशीष सूद हर बुधवार को अपने निवास स्थान पर जनसुनवाई करते हैं और जिसमें उनकी विधानसभा से ही नहीं बल्कि दिल्ली के हर एक नागरिक आते हैं अपनी जन समस्याओं को लेकर और वह एक-एक कर सभी की बात को बड़े ही ध्यानपूर्वक सुनते हैं बल्कि इस दौरान हर विभाग के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहते हैं ,आज भी उनके जनकपुरी निवास स्थान पर एक जनसुनवाई का कार्यक्रम रखा गया था जहां दिल्ली के हरेक इलाके से भारी संख्या में लोग आए और अपनी अपनी समस्याओं से मंत्री आशीष सूद को अवगत कराया जहां मंत्री आशीष सूद ने समस्याओं का निवारण करने के लिए उन्हें आश्वासन दिया । बाइट : आशीष सूद कैबिनेट मंत्री दिल्ली सरकार विधायक जनकपुरी
51
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 19, 2025 09:47:19
Noida, Uttar Pradesh:लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों की कई जानी-मानी हस्तियों द्वारा निंदा किए जाने पर, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा, "मैं हाइड्रोजन बम और परमाणु बम निर्यात करने की बात कहने पर कड़ी आपत्ति जताता हूँ। हमें अपनी न्यायपालिका, चुनाव आयोग और कार्यपालिका पर पूरा भरोसा है। चुनाव आयोग की ईमानदारी पर सवाल उठाना और यह कहना कि सेवानिवृत्ति के बाद भी उन पर कार्रवाई की जाएगी, बेहद गलत है और विपक्ष के नेता को ऐसी बातें कहने का कोई अधिकार नहीं है। न केवल देश, बल्कि हम सभी एकजुट हैं, और इसीलिए हमने इस पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। कृपया अपने आरोपों में संयम बरतें क्योंकि उनमें कोई दम या तथ्य नहीं है।"
76
comment0
Report
Advertisement
Back to top