West Bengal News: पूर्व बर्धमान पुलिस ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, भविष्य के लिए बढ़ाया हौसला
जिला पुलिस की ओर से एक सराहनीय पहल करते हुए माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, मदरसा और हाई-मदरसा के होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया। ये सभी छात्र अपनी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले थे। इस समारोह का उद्देश्य छात्रों की मेहनत को पहचान देना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था। जिले के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों से आए छात्रों ने इस आयोजन में भाग लिया। कार्यक्रम में जिले के पुलिस अधीक्षक सायक दास, एडिशनल एसपी अरघो बनर्जी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान मिलने पर छात्र बेहद खुश और उत्साहित नजर आए। पुलिस की इस पहल से छात्रों को एक सकारात्मक संदेश मिला है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|