गोवा में PM मोदी ने 77 फीट ऊंची भगवान राम की भव्य प्रतिमा का किया अनावरण
गोवा के कनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण पार्टगली जीवोत्थम मठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77 फीट ऊंची भगवान राम की विशाल कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। यह प्रतिमा मठ की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को समर्पित मानी जा रही है। प्रधानमंत्री यहां ‘सार्ध पंचशताब्दि महोत्सव’ में शामिल होने पहुंचे, जो कि मठ की 550वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने मठ के संतों से मुलाकात की और संस्था की आध्यात्मिक परंपरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरें हमारे समाज को एकजुट करती हैं और नई पीढ़ी को अपनी विरासत से जोड़ती हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|