Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar263148

जसपुर क्षेत्र में बाघ की दहशत, ग्रामीणों में डर का माहौल

VAVijay Ahuja
Nov 09, 2025 12:02:48
Gauri Kala, Uttarakhand
उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में बाघ की दहशत फैली हुई है। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गांवों में इन दिनों बाघ की चहलकदमी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। जसपुर और उससे सटे यूपी के गांवों में बाघ की बढ़ती चहल-कदमी ने लोगों की नींद हराम कर दी है। वन विभाग की टीम लगातार इलाके में सर्च अभियान चला रही है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Nov 09, 2025 15:06:32
Raigarh, Chhattisgarh:रायगढ़ जिले के लैलूंगा क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना ने इलाके को हिला दिया. पुलिस की तेज़ और सटीक कार्रवाई के चलते महज 12 घंटे में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. घटना एक साधारण-सी मेला घूमने की रात अचानक भयावह हो गई. 6 नवंबर की रात किशोर बालिका अपने परिचित युवक के साथ पहाड़लुड़ेग मेला देखने गई थी. मेले से लौटते समय दोनों एक शांत सड़क से गुजर रहे थे. अंधेरा था और सड़क पर आवाजाही कम थी. पीछे से two मोटरसाइकिलें आकर रुकीं. मोटरसाइकायलों पर बैठे चार युवकों ने दोनों को रोक लिया. बालिका समझ पाती उससे पहले ही आरोपी युवक को डराया, धमकाया और मारपीट शुरू कर दी. चारों में से एक आरोपी ने युवक को जबरदस्ती दूर ले गया. बाकी तीन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. पीड़िता घर पहुंचकर परिजनों को सारी घटना बताई. अगले दिन परिजन उसे लेकर लैलूंगा थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस टीम ने रातभर अभियान चलाया और मोबाइल लोकेशन से उनकी गतिविधियों का पता लगाया. अंततः 12 घंटे के भीतर चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संल्ष्यता स्वीकार की और घटनास्थल से प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त की गईं. आरोपी के नाम: गुरूचरण प्रजा, रमेश भोय, संजय उर्फ संजु सिदार, विकास भगत. उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.
0
comment0
Report
MKMANOJ KUMAR
Nov 09, 2025 15:06:01
Purnia, Bihar:बिहार विधानसभा के दूसरे चरण मे पूर्णिया जिले में सात विधानसभा में 11 नवंबर को मतदान होना है। आज शाम 5:00 बजे प्रचार और जनसभा समाप्त हो गई है। चुनाव को लेकर आज पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार और एसपी स्वीटी सहरावत ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पूर्णिया में कुल सात विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें पूर्णिया, धमदाहा, रुपौली ,बनमनखी ,कस्बा ,बायसी और अमौर विधानसभा क्षेत्र है। कुल 20 लाख 93212 मतदाता मतदान करेंगे। जिसके लिए कल 2553 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिले में कुल 492 संवेदनशील और 23 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं । उन्होंने कहा कि इस बार दियारा क्षेत्र में नाव और घुड़सवार दस्ता को भी तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में मॉडल बूथ पिंक बूथ युवा बूथ बनाए गए हैं । वहीं एसपी ने कहा कि जिले में कुल 77 कंपनी सीएपीएफ दी गई है। सभी बूथो पर सीएपीएफ तैनात रहेंगे। बॉर्डर एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीएपीएफ की टीम अपने-अपने इलाके में गश्ती करेंगे । उन्होने कहा कि जिला प्रशासन मतदान को लेकर पूरी तरह तैयार है। बाईट अंशुल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पूर्णिया स्वीटी सहरावत, एसपी पूर्णिया
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 09, 2025 15:05:51
Jamshedpur, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होना है। इस निमित्त समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय द्वारा प्रशासनिक तैयारियों की जानकारी दी गई । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 300 बूथों पर सुबह 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे । सभी बूथों की निगरानी वेबकास्टिंग के माध्यम से की जाएगी । को-ऑपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से 1200 से ज्यादा अतिरिक्त सहित मतदान कर्मियों को 10 नवंबर को रवाना किया जाएगा, कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहराव की व्यवस्था की गईं है। विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 186 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित हैं, इसके अलावे 30 माइक्रोऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति रहेगी । शांतिपूर्ण मतदान के मद्देनजर 10 सीएपीएफ की कंपनी को तैनात किया जाएगा । वरी पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि असामाजिक और विघटनकारी तत्वों की घुसपैठ को रोकने के लिए P-3 दिवस 72 घंटा पूर्व से अन्तराज्यीय सीमाओं / अंतर जिला सीमायें सील कर दी गई हैं। 48 घंटे पूर्व (P-2 दिवस) कल्याण मण्डप, मैरिज हॉल, और अतिथिथ्यालयों के सम्मेलनों की निगरानी रखी जा रही है, साथ ही होटल, हॉस्टल / लॉज आदि का सघन जाँच जारी है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि इनका उपयोग राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए नहीं किया जा रहा है। बता दें कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व (P-2 दिवस) दिनांक-09.11.2025 के 05:00 बजे अपराह्न से मतदान की समाप्ति तक ध्वनि विस्ताक यंत्र का प्रयोग पूर्णतः वर्जित रहेगा। मतदान दिवस (P-O) के दिन सभी मतदान केन्द्र के 100 मीटर के परिधि में प्रचार-प्रसार करने एवं पार्टी का झण्डा / बैनर, पोस्टर, का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। मतदान दिवस (P-O) के दौरान मतदान केन्द्र के 100 मीटर में कर्त्तव्यरूढ़ अधिकारियों को छोड़कर किसी अन्य को सेलुलर फोन, मोबाईल, बेतार, दूरभाष आदि ले जाने की सख्त मनाही होगी । किसी भी व्यक्ति/राजनैतिक दल/संगठन/उम्मीदवार/अभ्यर्थी का कार्यालय मौजूदा मतदान केन्द्र से 200 मीटर के भीतर नहीं रहेगा। मतदाता पर्चियों में उम्मीदवार / पार्टी के नाम / चिन्ह का प्रयोग नहीं किया जायेगा। मतदान दिवस (P-O) के दिन किसी उम्मीदवार /उसके एजेंट द्वारा मतदाताओं को मतदान केन्द्रों तक आने-जाने के लिए मुफ्त वाहन उपलब्ध कराना एक भष्ट आचरण है और इस पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। सरकारी स्वामित्व वाले गेस्ट हाउस, भवन का कोई भी हिस्सा किसी भी राजनैतिक गतिविधियों / सभा/बैठक के लिए उपयोग नहीं किया जायेगा। किसी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी अथवा अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया जायेगा, जिससे विभिन्न जातियों या धार्मिक या भाषाई समुदायों के बीच घृणा की भावना उत्पन्न हो। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदान दिवस (P-O) के दिन चलचित्र, टेलीविजन या ऐसी अन्य साधनों द्वारा जनता के समक्ष किसी मतदान सम्बन्धी बात का संप्रसारण नहीं किया जायेगा, जिससे कि मतदाता की गोपनीयता भंग हो। मतदान सम्पन्न होने के 30 मिनट पश्चात तक Opinion Poll and Exit Poll निषिद्ध है। मीडिया अथवा किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह के मतदान प्रक्रिया की तस्वीर को कैद करना प्रतिबंधित है। जिला MCMC कोषांग के पूर्व अनुमति के बिना मतदान दिवस और मतदान पूर्व दिवस पर प्रिंट मीडिया में कोई भी राजनीतिक विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जायेगा। मतदान समाप्ति के 72 घंटे पूर्व (P-3 दिवस) से मतदान समाप्ति तक (P-0 दिवस) की अवधि में उपरोक्त बिन्दुओं का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की साकेगी। जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने की तिथि से अबतक 3 करोड़ 30 लाख रू. मूल्य की सामग्री (नगद, फ्रीबिज, शराब, ड्रग्स आदि) जब्त की गई है। 1233 आर्म्स जमा लिए गए हैं, 100 लाइसेंसधारियों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है। 600 अभियुक्तों के विरूद्ध नॉन बेलेबल वारंट निर्गत किया गया है, जिला बदर, तड़ीपार एवं थाना हाजिरी की कुल 52 कार्रवाई की गई है। आदर्श आचार संहिता अवधि में 19 अवैध हथियार, 34 कार्टरिज जब्त किए गए हैं ।
0
comment0
Report
RSRandhir Singh
Nov 09, 2025 15:05:14
Ghatshila, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव को लेकर आज प्रचार प्रसार का अंतिम दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और इनकी पत्नी विधायक कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश चन्द्र सोरेन के लिए रोड शो किया जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन घाटशिला शहरी क्षेत्र में सोमेश सोरेन के लिए रोड शो किया तो वहीं मुसाबनी क्षेत्र में विधायक कल्पना सोरेन ने रोड शो कर झारखंड मुक्ति पहुंच के प्रत्याशी सुमित सोरेन को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की इधर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लोग हमारे प्रत्याशी पर भरोसा जाता रहे हैं और विपक्ष के झांसे में नहीं आने वाले हैं और हमारे प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करेंगे।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Nov 09, 2025 15:04:01
Ghazipur, Uttar Pradesh: गाज़ीपुर दंगे, हिंसा और लूट का दौर… 2012-17 की याद दिलाते हुए राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान, कहा—अब विकास ही एजेंडा, जंगल राज नहीं मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी का बड़ा बयान, बिहार चुनाव में आरजेडी क्लीन बोल्ड नीतीय–मोदी की बनने जा रही है पूर्ण बहुमत वाली सरकार—मंत्री वोटिंग में बढ़ोतरी विकास की चाह का संकेत—दानिश अंसारी बिहार में जंगलराज नहीं, विकास की सरकार चाहिए मुस्लिम समाज भी चाहता है विकास, डर की राजनीति नहीं विपक्ष को हार का डर, इसलिए बेतुके बयान कांग्रेस की रैलियों में भीड़ ग़ायब, जनता साफ़ संदेश दे चुकी 2012-17 में दंगे, हिंसा और लूट आम बात थी—मंत्री दानिश गाज़ीपुर में व्यापारियों में फैला रहता था डर, प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत—मंत्री दानिश अब फिरौती और गुंडा टैक्स की बात नहीं, विकास की बात होती है विपक्ष का बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा हाल—मंत्री तेजस्वी को जनता पूछ नहीं रही—दानिश अंसारी बिहार में नीतीश–मोदी की सरकार तय—मंत्री का दावा विकास को हिंदू–मुस्लिम मत समझिए, ये सबका मुद्दा है—मंत्री गाजीपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन पर पहुंचे यूपी सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद गाज़ीपुर के नेहरू स्टेडियम में आज शाम करीब 4 बजे उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम तो खेल का था, लेकिन सवाल राजनीति के हो गए, और मंत्री के जवाब भी बेहद तीखे नजर आए। मीडिया से बात करते हुए दानिश आज़ाद अंसारी ने बिहार की राजनीति, चुनावी माहौल, वोटिंग प्रतिशत, मुस्लिम वोटों की भूमिका से लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने कहा कि बिहार में जो भी राजनीतिक समीकरण बन रहे हैं। उसमें आरजेडी पूरी तरह क्लीन बोल्ड हो चुकी है। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। दानिश अंसारी ने कहा कि बिहार का विकास केवल स्थिर सरकार से ही संभव है… और जनता इस बार उत्साह से वोटिंग कर रही है, जिसका असर वोट प्रतिशत बढ़ने में साफ दिखा। मुस्लिम ध्रुवीकरण के सवाल पर मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं ग्राउंड पर गया हूं, और वहां इस तरह की बातों में कोई सच्चाई नहीं दिखती। मंत्री ने दावा किया कि मुस्लिम समाज जानता है कि बिहार को जंगलराज की ओर किसने धकेला था, और अब विकास का रास्ता लोगों को ज़्यादा पसंद है। चाहे वह हिंदू हों या मुसलमान। इस दौरान उन्होंने गाज़ीपुर और 2012-17 पर बड़ा बयान दिया कहा 2012 से 2017 के बीच पूरे प्रदेश में दंगे, हिंसा और लूट का दौर था। व्यापारियों को व्यापार करने से रोका जाता था। फिरौती और गुंडा टैक्स आम चीज़ थी। गाज़ीपुर में हालात ऐसे थे कि लोग शाम के बाद दुकानें बंद करना मजबूरी समझते थे। रास्तों पर डर का माहौल था, शिक्षा तक प्रभावित होती थी। लेकिन आज हालात बदल चुके हैं। वहीं अखिलेश यादव और RJD पर अटैक करते हुए नीतीश कुमार पर आए विपक्षी बयानों पर मंत्री बोले कहा हार का डर विपक्ष में साफ दिख रहा है। बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना जैसा हाल समाजवादी पार्टी और उनके साथी दलों का है। तेजस्वी यादव को जनता पूछ नहीं रही, कांग्रेस की रैलियों में भीड़ नहीं है। जनता का फैसला साफ है। सरकार मोदी और नीतीश जी की ही बनेगी। बाइट – दानिश आज़ाद अंसारी, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 09, 2025 15:02:59
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा पुलिस का ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान, लाउडस्पीकर उतरवाए मथुरा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मथुरा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध 03 दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थानों (मन्दिर, मस्जिद, ईदगाह) और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे मानक-विरुद्ध लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने क्षेत्र का गहनता से भ्रमण किया और उन सभी लाउडस्पीकरों को उतरवाया, जो निर्धारित ध्वनि सीमा का उल्लंघन कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, मानक के विपरीत तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवाई गई और संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई। मथुरा पुलिस ने इस दौरान धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों और आमजन को ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम 2000 के प्रावधानों की जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अत्यधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कानूनी अपराध है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान विशेष रूप से छात्रों और आम नागरिकों को शोरगुल से मुक्त शांत वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने यह भी अपील की है कि सभी लोग इस अभियान में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित मानकों के भीतर ही करें। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 09, 2025 15:02:46
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ में पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कांग्रेस नेत्री जारिता लेफ्तलांग के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर है, जिसमें जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बदले राशि मांगने का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो वे न्यायालय में परिवाद दायर करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पति सिंह के बयान उनकी मानसिक असंतुलित स्थिति को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि सिंह को पहले ही कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है, ऐसे में उनका पार्टी के शुभचिंतक होने का दावा निराधार है। श्रीवास्तव ने बृहस्पति सिंह की टिप्पणी को महिला जनप्रतिनिधि का अपमान और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताया। उन्होंने इसे सिंह के राजनीतिक दिवालियापन और मानसिक असंतुलन का प्रमाण करार दिया। उन्होंने थाना मनेन्द्रगढ़ में भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 354, 500, 509 और IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 09, 2025 15:02:14
Kota, Rajasthan:ट्रक चोरी प्रकरण में आरके पुरम थाना पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा किया। श्रीनाथपुरम से चोरी लोडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ट्रक बरामद किया गया। एक आरोपी Omprakash Kashyap को गिरफ्तार किया गया, साथ ही एक अन्य को विधि सम्मत तरीके से संघर्षरत कहा गया और निरूद्ध किया गया। ट्रक में 16 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान थे, और ट्रक की अनुमानित कीमत 40 लाख बताई गई। अहमदाबाद से देवरिया ले जा रहा था ट्रक में सामान; ड्राइवर कोटा में अपने रिश्तेदार के यहां खड़ा करके विश्राम कर रहा था, इसी दौरान चोर ने ट्रक चुरा लिया। CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक को बारां जिले के भगवानगढ़ थाना क्षेत्र से दबोचा। शहर की एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में DSP मनीष शर्मा के सुपरविजन में RK पुरम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top