Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Tehri Garhwal249001

सीएमओ ने मांफी माँगी, घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आंदोलन जारी

SSSAURABH SAURABH
Nov 10, 2025 06:32:02
New Tehri, Uttarakhand
सीएमओ ने अपने बयान पर मांगी माफी। टिहरी के घनसाली में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली को लेकर चल रहे आंदोलन के दौरान सीएमओ द्वारा आंदोलनकारियों से वार्ता के दौरान दिए गए बयान पर सीएमओ का कहना है कि मेरे कथन से किसी को ठेस पहुंची हो तो मुझे खेद है और मैं माफी मांगता हु लेकिन जो मांगे मेरे स्तर की है उन्हें पूरा किया जा रहा है और अन्य मांगों के लिए शासन को लैटर भेज दिया गया है आपको बता दे कि पिलखी में 9 नवंबर को सीएमओ के बयान से नाराज और अपनी मांगों को लेकर 2 आंदोलनकारी मोबाइल टावर पर चढ़ गए थे तो 3 आंदोलनकारी जलसमाधि के लिए टिहरी झील में चले गए थे हालांकि सभी एस डी एम के आश्वासन के बाद सकुशल फिर से धरना स्थल पर बैठ गए है।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDEVINDER SHARMA
Nov 10, 2025 08:16:09
Barnala, Punjab:बरनाला के चन्ननवाल गाँव में गेहूँ की बिजाई करते समय हैप्पी सीडर की चपेट में आने से एक प्रवासी मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हैप्पी सीडर की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर बुरी तरह से काटा गया. मृतक मजदूर चंद किशोर तीन मासूम बच्चों का पिता था. छह महीने पहले वह एक किसान के यहाँ काम करने आया था. पुलिस ने धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. मृतक की पहचान पटियाला जिले के बस गोदा खुर्द निवासी बनवेश पुरी के बेटे चंद किशोर के रूप में हुई. थाना महलकलां के ASI लाभ सिंह ने बताया कि किसान केवल सिंह के खेत में गेहूँ की थ्रेसिंग के काम के दौरान चंद किशोर की पैर फिसलने से वह हैप्पी सीडर और ट्रैक्टर के बीच आ गया और मौत हो गई. मृतक की पत्नी निर्मला देवी के बयान पर 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और जाँच जारी है. मृतक ने छह महीने पहले ही किसान केवल सिंह के यहाँ काम शुरू किया था. वह तीन बेटियों को छोड़ गया: दो महीने, पाँच वर्ष और आठ वर्ष की. मृतक के परिवार के अनुसार वह इकलौता कमाने वाला था.
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Nov 10, 2025 08:15:34
:जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग और इंटेलिजेंस ब्यूरो को पिछले कुछ महीनों से इनपुट मिल रहे थे कश्मीर मूल के कुछ पढ़े लिखे लोग जिनमे डॉक्टर भी शामिल है। वे डार्क वेब और सोशल मीडिया चैनलों पर कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित होकर अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) से संपर्क में हैं। एजेंसी को मिले इस इनपुट के बाद पुलिस ने डिजिटल ट्रेसिंग शुरू की उसी दौरान श्रीनगर में कुछ जिहादी पोस्टर और डिजिटल पम्फलेट सामने आए, जिन पर AGH का लोगो और “Shariah for Kashmir” जैसे नारे थे। जांच में पाया गया कि इन पोस्टर्स के पीछे तीन डॉक्टर थे। तीन डॉक्टर का आतंकी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद (Ansar Gazwatul Hind) से संबंध था। इनमें से दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीसरा अब भी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार डॉक्टरों में एक सहारनपुर से आदिल रदर, जो अनंतनाग का रहने वाला है, और दूसरा फरीदाबाद से मुज़ामिल शकील, जो पुलवामा का निवासी है। तीसरा डॉक्टर फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और उसकी तलाश जारी है। सूत्रों के मुताबिक उसका नाम उमर बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि यह खुलासा कश्मीर में अंसार गजवत-उल-हिंद संगठन की दोबारा सक्रियता की ओर इशारा करता है। अंसार गजवत-उल-हिंद (AGH) एक अल-कायदा से जुड़ा आतंकी संगठन है, जिसकी स्थापना 2017 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर जाकिर मूसा ने की थी। इस संगठन का मकसद कश्मीर में शरीयत कानून पर आधारित इस्लामी राज्य की स्थापना और भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ना बताया जाता है.
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 10, 2025 08:10:12
Kushinagar, Uttar Pradesh:क congress प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे कुशीनगर - बौद्ध भिक्षु संघ के अध्यक्ष भदंत ज्ञानेश्वर को दी श्रद्धांजलि - भदंत ज्ञानेश्वर के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - आत्मा की शांति हेतु की प्रार्थना - बिहार चुनाव पर बोले अजय राय - - आपसी कलह के कारण एनडीए खत्म हो रहा है - ओपी राजभर ने जमीन पर काम किया इसलिए उन्हें अनुभव है - कई दलों को एनडीए से बाहर रखा गया जिसका फायदा महागठबंधन को मिल रहा - बिहार से एनडीए के खात्मे की शुरुआत हो चुकी है - अब पूरे देश से एनडीए खत्म हो जाएगा - बाबा बागेश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के सनातन एकता यात्रा पर बोले अजय राय - - ऐसे लोग समाज को बांटने का काम कर रहे हैं - भारत देश में सभी जाति धर्म के लोग रहते हैं - यह देश सभी धर्म के लोगों का है - जो समाज को लेकर आगे चलता है वही देश आगे जाता है - कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा लालकृष्ण की तुलना नेहरू जी से करने पर बोले अजय राय । - नेहरू की तुलना किसी से नहीं हो सकती - जब देश में सुई नहीं बनता था तब नेहरू जी ने देश की बागडोर संभाली - जब देश में स्वास्थ्य नहीं था शिक्षा नहीं थी तब नेहरू जी थे - नेहरू जी की तुलना किसी से नहीं की जा सकती - नेहरू जी देश के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 10, 2025 08:09:51
Mathura, Uttar Pradesh:श्रीकृष्ण जन्मभूमि सुरक्षा प्रभारी पर कांस्टेबल से मारपीट का गंभीर आरोप, पीड़ित बेहोश, जांच शुरू मथुरा/श्रीकृष्ण जन्मभूमि (केजेएस) की सुरक्षा में तैनात एक कांस्टेबल के साथ मारपीट का संगीन मामला सामने आया है। मारपीट का सीधा और गंभीर आरोप केजेएस प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा पर लगा है। घायल कांस्टेबल बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस विभाग ने उच्च-स्तरीय जांच शुरू कर दी है। केजेएस प्रभारी पर लगा मारपीट का आरोप यह चौंकाने वाली घटना करीब दो-तीन दिन पहले की बताई जा रही है। ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल राकेश कुमार (28) को उनके साथी सिपाही अचेत अवस्था में लेकर मथुरा के एक निजी अस्पताल पहुंचे। साथी सिपाहियों ने स्पष्ट रूप से केजेएस प्रभारी प्रेमनारायण शर्मा पर मारपीट का आरोप लगाया है, जिससे राकेश की यह गंभीर हालत हुई है। इलाज के लिए भटकता रहा घायल कांस्टेबल प्राथमिक उपचार मिलने के बाद साथी सिपाही उसे केजेएस लेकर गए, लेकिन वहां कांस्टेबल राकेश की हालत और बिगड़ गई। इसके बाद उसे मथुरा से फिरोजाबाद ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में एक बार फिर अचेत हो गया। राहगीरो ने उसकी गंभीर स्थिति देखकर उसे आगरा के सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराने का प्रयास किया, मगर अस्पताल प्रबंधन ने उसे भर्ती करने से इनकार कर दिया。 कई अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद, अंततः घायल कांस्टेबल को वापस मथुरा के एक निजी हॉस्पिटल लाया गया है, जहां उसका सघन उपचार जारी है। कांस्टेबल के इलाज का यह पूरा घटनाक्रम उसकी गंभीर चोटों की तरफ इशारा कर रहा है और विभाग के भीतर की स्थिति पर सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस विभाग ने शुरू की जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया है। कांस्टबेल पर हुए इस कथित हमले के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस विभाग ने आरोपों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। विभाग इस बात की पड़ताल कर रहा है कि आखिर सुरक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में तैनात कांस्टेबल के साथ प्रभारी ने कथित तौर पर इस तरह की मारपीट क्यों की। जांच पूरी होने के बाद ही घटना की सही तस्वीर सामने आएगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई la जाएगी।
3
comment0
Report
Nov 10, 2025 08:09:49
Bajhera Mahua Dari, Uttar Pradesh:ग्राम रौली बारी में सिस्टम की लापरवाही से मरघट की जमीन पर बना दिया गया सरकारी विद्यालय और करीब दो दर्जन लोगों के प्रधानमंत्री आवास शाहजहांपुर जनपद के जलालाबाद ग्राम पंचायत रौली बौरी में मरघट की जमीन पर सोमवार को अतिक्रमण चलाने के लिए भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी पहुंच रहे हैं जिसको मरघट की भूमि पर रहने वाले कब्जा धारकों में कार्यवाही की स्थिति बनी हुई है. सरकारी सिस्टम की लापरवाही कहे या उन्हें सजा दी जाये यह तो आने वाला वक्त बताएगा परंतु उनकी लापरवाही के कारण गांव में सरकारी विद्यालय मरघट की जमीन पर बनाया गया है. यही नहीं मरघट की जमीन पर प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान भी बना दिए गए हैं.जिन पर सरकार का लाखों रुपया खर्च हुआ है.अब सरकार उन्ही पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है जिन लोगों के मकान बनाए गए हैं उन
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 10, 2025 08:09:36
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर के मोहनपुर इलाके से गायब हुए 3 साल के मासूम रितेश पाल का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है 10 दिन बीत जाने के बाद पुलिस प्रशासन रितेश की तलाश में जुटा हुआ है जहां रितेश की मां सपना ने अपने ससुराल जनों पर अपहरण का आरोप लगाया है वही आज अपह्रत रितेश के पिता दलबीर ने अपनी पत्नी और उसके मायके वालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे मासूम बेटे का अपहरण इन्हीं लोगों ने कराया है दलबीर ने आरोप लगाया की रक्षाबंधन के त्योहार पर मेरी पत्नी मायके गई थी तब से अब तक वापस नहीं आई कई बार लेने गए लेकिन ससुराल पक्ष ने भेजने से इनकार कर दिया वही ससुराल पक्ष की एक महिला ने कहा की पुलिस हमें परेशान कर रही है चाहे जब आती है और घर के किसी भी मर्द को उठाकर ले जाती है पूछने पर कोई जानकारी नहीं दी जाती
4
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 10, 2025 08:09:13
Kota, Rajasthan:मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ठेका कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं मिलने पर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार, मरीज परेशान, आगामी समय में उग्र आंदोलन की चेतावनी। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेका कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से सोमवार सुबह कर्मचारियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ठेका कर्मचारियों ने अस्पताल के गेट पर धरना देकर ठेकेदार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। ठेका कर्मियों का कहना था कि वेतन हर माह की 7 तारीख को मिलना चाहिए परन्तु 15 तारीख से पहले वेतन नहीं दिया जाता, वहीं कई कर्मचारियों का पीएफ व एरियर तक जमा नहीं है। इसको लेकर अस्पताल के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया गया है। आज 2 घंटे के बहिष्कार से अस्पताल में अव्यवस्था फैल गयी।
2
comment0
Report
HGHarish Gupta
Nov 10, 2025 08:08:49
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के भगवा थाना के गोरखपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गई। आरोप है कि महिला को हाथ-पैर बांधकर पीटा गया। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है यह विवाद सेन परिवार और द्विवेदी परिवार के बीच खसरा नंबर 1219, रकबा 4.796 हेक्टेयर जमीन को लेकर है। यह मामला अपर कलेक्टर और बड़ा मलहरा एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है। सेन परिवार खेत जोत रहा था, तभी चार लोग मौके पर पहुंचे। पीड़िता के बेटे ने बताया कि जगदीश सिंह, उनके बेटे कैप्टन, गौरव और सोनू द्विवेदी खेत पर आए। उन्होंने ट्रैक्टर पर रखी बोरी तोड़ने और खेत जोतने का प्रयास किया। तब उसकी मां ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उसके हाथ-पैर और मुंह रस्सी से बांध दिए। इसके बाद लात-घूंसों से उसकी पिटाई की और मौके से फरार हो गए घटना के दो वीडियो सामने आए हैं। एक वीडियो में महिला के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति बाइक पर आकर महिला और उसके परिवार को गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है। परिवार के सदस्यों ने महिला के हाथ-पैर खोले और घटना का वीडियो बनाकर थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
3
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 10, 2025 08:08:32
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर में युवक से मारपीट का मामला सामने आया है जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। शिकायत गढ़ा थाने में दर्ज की गई। शिकायतकर्ता विजय ढीमर ने बताया कि वह अपने भाई अजय से मिलने के लिए अंधमूक बायपास के पास जा रहा था; त्रिपुरी चौक के पास एक कार क्रमांक MP 20 ZDV 1152 खड़ी थी, जो लोग उसमें बैठकर शराब पी रहे थे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि ऑटो वाले ने कार में स्क्रैच मारा, और फिर मेरी बाइक से जाकर टकरा गया; इसी दौरान कार से दो लड़के निकले जिनके नाम संतोष चक्रवर्ती और जीतू चक्रवर्ती थे, उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि कार में कैसे स्क्रैच मार दी; तब विजय ने बोला कि कार पर स्क्रैच ऑटो वाले ने मारा है। इतना सुनते ही उन्होंने मारपीट की और कार ठीक कराने के लिए कहा। वहाँ मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की कि टक्कर ऑटो से हुई है; इसके बावजूद वे लोग मारते रहे। पीड़ित की शिकायत पर गढ़ा थाने की पुलिस ने संतोष चक्रवर्ती और जीतू चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
1
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Nov 10, 2025 08:07:58
2
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 10, 2025 08:07:29
Kota, Rajasthan:कोटा में अब एक निगम न्यू एडमिनिस्ट्रेशन फॉर्मेट करेगा कार्य, संभागीय आयुक्त पीयूष समारिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया प्रशासक का कार्य भार ग्रहण, प्रशासक के अधीन कार्य करेगा कोटा निगम, अगले बोर्ड के गठन तक होगी प्रशासक की नियुक्ति, जनता की सुविधानुसार वर्तमान अधिकार क्षेत्र में नहीं किया कोई फेरबदल, पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे निगम, निगम को 5 डिविजन में विभाजित करने 1 आयुक्त एवं 8 उपायुक्त संरचना का प्रस्ताव सरकार को भेज रखा, शहर के कोटा नगर निगम उत्तर व दक्षिण को राज्य सरकार द्वारा समाप्त कर एक ही नगर निगम रखने का निर्णय किया गया है। पूर्व में गठित बोर्ड के कार्यकाल समाप्ति के बाद आज से एक निगम के रूप में नया एडमिनिस्ट्रेटिव फॉर्मेट करेगा कार्य। संभागीय आयुक्त के तौर पर पीयूष समारिया ने किया प्रशासक के रूप में कार्यभार ग्रहण। पदभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से निगम के कार्यवाही की दी जानकारी। निगम द्वारा एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया जिसमें निगम को 5 डिविजन में बांटने के साथ 1 आयुक्त एवं 8 उपायुक्त संरचना को लेकर प्रस्ताव भेजा। जनता की सुविधा अनुसार नगर निगम क्षेत्र की कार्य योजना पूर्व की भांति चलेगी साथ ही नए बोर्ड के गठन के साथ होगी नई संरचना की शुरुआत।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top