Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dehradun249201

त्योहारी अतिक्रमण से ऋषिकेश में सड़कें जाम, प्रशासन कर रहा अतिक्रमण हटाने की तैयारी

ASAmit Singh01
Oct 05, 2025 11:14:08
Rishikesh, Uttarakhand
सलग : त्यौहारी सीजन में अतिक्रमण बन रहा प्रशासन के लिए चुनौती त्यौहारी सीजन में शहर के अंदर अतिक्रमण नगर निगम प्रशासन के लिए चुनौती बनने वाला है। करवा चौथ धनतेरस दीपावली के त्यौहार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। लेकिन शहर के बाजारों से अभी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। इसके अलावा व्यस्त रहने वाली सड़कों पर हो रही नो पार्किंग को भी पुलिस की ओर से नही हटाया जा रहा है। जिस कारण लोगों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालात इस प्रकार है कि फुटपाथ पर दुकानदारों ने कब्जा किया हुआ है और लोग सड़कों पर जान जोखिम में डालकर चलने को मजबूर हैं। जिसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो रहा है और सड़क हादसों की आशंका भी बनी हुई है। शहर के जागरूक नागरिक सोशल मीडिया पर अतिक्रमण से संबंधित फोटो और वीडियो वायरल कर समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों तक शायद सोशल मीडिया की फोटो वीडियो नहीं पहुंच रही है। हालांकि समय-समय पर पुलिस और नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने का दावा जरूर करती रही है। लेकिन हकीकत दावों के उलट नजर आ रही है। चार धाम यात्रा व कावड़ यात्रा के दौरान प्रशासन का फोकस केवल नटराज श्यामपुर बाईपास मार्ग और हरिद्वार रोड पर अतिक्रमण हटाने का रहा है। जबकि बाजार के आंतरिक मार्गों पर अतिक्रमण एक बार भी नहीं हटाया गया है। जिससे अतिक्रमण करने वालों के हौसले बुलंद हैं। अतिक्रमण को बढ़ावा देने में दुकानदारों की भूमिका अहम है। जो अपने दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को अनुमति देने में लगे हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को प्रतिदिन ठिये का किराया देते हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि जल्दी ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। गोपाल राम बिनवाल ( नगर आयुक्त, ऋषिकेश )
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 05, 2025 13:19:45
Mathura, Uttar Pradesh:शरद पूर्णिमा स्पेशल- कृष्ण का महारास और अमृत खीर का रहस्य मथुरा से इनपुट शास्त्रों के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात ही भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में राधा और गोपियों संग अद्भुत महारास का आयोजन किया था. कहा जाता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने गोपियों संग नृत्य करने के लिए अनेक रूप प्रकट किए थे. यह दिव्य रासलीला केवल नृत्य नहीं, बल्कि प्रेम, भक्ति और आनंद का अद्वितीय प्रतीक इसके अलावा नीचे लिखे विदुओं पर धर्माचार्य, ज्योतिषाचार्य की बाइट से इस रात चंद्रमा की रोशनी से अमृत वर्षा का रहस्य. शरद पूर्णिमा की रात चांद की रोशनी में रखी खीर खाने से इंसान का भाग्योदय होता है और परिवार को रोग-बीमारियों से मुक्ति मिलती है. नारद पुराण के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात माता लक्ष्मी उल्लू पर सवार होकर पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं. इसलिए इस दिन माता लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करने का विधान है. शरद पूर्णिमा की रात ही समुद्र मंथन के समय माता लक्ष्मी प्रकट हुई थीं. यही कारण है कि शरद पूर्णिमा का दिन लक्ष्मी पूजन के लिए बेहद खास माना जाता है. कई जगहों पर इस दिन कुंवारी कन्याएं सूर्य और चंद्र शरद पूर्णिमा के दिन आसमान के नीचे खीर रखने की परंपरा है.
1
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 05, 2025 13:19:21
Andla, Uttar Pradesh:मण्डला - प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जानलेवा कफसीरप से हुई बच्चों की मौतों के बाद मण्डला में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और ड्रग एसोशिएशन सजग है। जहाँ स्वास्थ्य विभाग की टीम ड्रग इंस्पेक्टर के निर्देशानुसार दवा दुकानों का ओचक निरीक्षण कर कहीं जानलेवा उक्त कफसीरप बिक तो नहीं रह इसकी जांच कर रही है वहीं जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी कर उक्त प्रतिबंधित दवा के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है जबकि दवा विक्रेता संघ भी सक्रिय हो गया है जो नजर रख रहा है कि इस जानलेवा दवा का जिले में विक्रय तो नहीं हो रहा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अब तक इस जानलेवा कफसीरप के जिले के किसी भी दवा दुकान में होने की खबर तो नहीं है, ओर अब तक ऐसी कोई सम्भवना नहीं दिखती वहीं दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष का कहना है कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि ये जानलेवा सीरप मंडला में न हो। जरूरत गहन पड़ताल ओर निरीक्षण की है क्योंकि मण्डला जिला आदिवासी बहुल ओर वनांचल क्षेत्रों से सम्पन्न है जहां झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 05, 2025 13:18:43
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर पुलिस के बड़ी सफलता मिली है। 25-25 हजार के इनामी दो शातिर लुटेरों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ा, उनके साथी समेत तीनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों घायल आरोपियों के पास से अवैध असलहे, मोटर साइकिलें व लूट की 35 हजार रुपए बरामद किया गया है। यह सफलता थाना कछवां पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान मिली। पुलिस के अनुसार 29 सितम्बर 2025 को थाना कछवां क्षेत्र के मझवां पानी टंकी के पास वादी हूबलाल मौर्या से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने झोला झपट्टा मारकर 35 हजार की लूट की थी। मामले में थाना कछवां पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान साक्ष्यों व CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई。 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम बरैनी स्थित जगतानंद आश्रम के पास रविवार को घेराबंदी की। खुद को घिरा देख अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ सीमित कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों इनामी अभियुक्त रामजन्म यादव निवासी परानापुर, चौबेपुर, वाराणसी एवं सुनील यादव उर्फ रिंकू यादव निवासी चौरभरवा, बबुरी, चंदौली के पैर में गोली लगी। घायल अवस्था में दोनों को पुलिस अभिरक्षा में कछवां सीएचसी भेजा गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई गई। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने दो अवैध तमंचे 315 बोर, एक जिंदा व दो खोखा कारतूस,दो मोटरसाइकिलें एवं लूट की नकदी बरामद की। तीसरे आरोपी सोहन प्रसाद रवानी पुत्र धरीक्षण प्रसाद निवासी चौबेपुर, वाराणसी को भी गिरफ्तार किया गया। यह अपराधी पहले से कई गंभीर मामलों में वांछित चल रहा था。 सोहन प्रसाद रवानी पर वाराणसी, गाजीपुर व चंदौली जनपदों में लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, जालसाजी व मारपीट से जुड़े दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इसी प्रकार रामजन्म यादव पर गाजीपुर, वाराणसी, मऊ, मीरजापुर व चंदौली के थानों में लूट, चोरी, गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट व 307 सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में अमरजीत चौहान, प्रभारी निरीक्षक, थाना कछवां, राजीव सिंह, प्रभारी निरीक्षक, एसओजी, उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, प्रभारी सर्विलांस तथा अन्य पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसएसपी सोमेन बर्मा ने पुलिस टीम को तत्परता व साहस के लिए प्रशंसा करते हुए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Oct 05, 2025 13:18:29
Firozabad, Uttar Pradesh:लुटेरा फरार यू पी के फिरोजाबाद में, दो करोड़ की लूट कांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी नरेश पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया! आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया! कई थानों की फोर्स फरार आरोपी की तलाश में फिरोजाबाद का चप्पा चप्पा छान रही है! बस, कार, ऑटो या फिर बीहड़, सभी जगह पुलिस की कई टीमें आरोपी को तलाश रही है! एसओजी और थाना मक्खनपुर पुलिस ने कल रात को ही दो करोड़ की लूट का खुलासा करते हुए आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से दो लग्जरी कार और एक करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद की गई! पुलिस मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता नरेश को बकाया केस की रिकवरी के लिए ले गई थी जहां वो पुलिस को गच्चा देकर फरार हो गया! खबर की पुष्टि फोन पर मक्खनपुर थाना एसएचओ से हो गई है
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 05, 2025 13:18:17
Patna, Bihar:लोकेशन पटना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के तहत जनता से सीधे संवाद स्थापित करने और उनके सुझावों को अपने घोषणा पत्र (मैनिफेस्टो) में शामिल करने की पहल शुरू की है। इसी क्रम में, आज पार्टी ने राज्यभर में विशेष सुझाव पेटी रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसी अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने ‘विकसित बिहार’ नामक वेबसाइट का भी औपचारिक लॉन्चिंग किया। इस वेबसाइट के माध्यम से जनता ऑनलाइन भी अपने सुझाव भेज सकेगी। वेबसाइट पर नागरिक शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, युवाओं के रोजगार, महिला सशक्तिकरण, बुनियादी ढाँचा और उद्योग विकास जैसे विषयों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि मेनिफेस्टो कमेटी के द्वारा मतदाताओं से सुझाव लेने हेतू हमारा सुझाव संग्रह अभियान की शुरुआत की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी और शीर्ष नेतृत्व में फैसला लिया है. एनडीए सरकार ने बिहार में विकास के लिए और गरीब कल्याण के लिए महिला सशक्तिकरण के लिए और किसान को कल्याण के लिए जिस तरह से किसान युवा गरीब और हमारे महिला सशक्तिकरण के लिए एनडीए सरकार ने धरातल पर बहुत से काम किया हम उसी को चाहते हैं कि जो हमारी एनडीए की सरकार फिर से जो दो तिहाई बहुमत से ज्यादा बनने जा रही है. हम जनता से अपने घोषणा पत्र में पारदर्शिता के साथ सुझाव चाहते हैं की जनता बिहार को विकसित बिहार बनाने के लिए अपना सुझाव भारतीय जनता पार्टी को देने का काम करें. हम बिहार के पूरे विधानसभा क्षेत्र में रथ को भेजेंगे जिसमें हर गांव शहर के चौराहे से लोगों के द्वारा सुझाव मांगी जाएगी. बिहार के लिए भारतीय जनता पार्टी का क्या घोषणा पत्र होना चाहिए हम लोग जानने की कोशिश करेंगे. तारीख को लेकर के दिलीप जायसवाल ने कहा कि 20 तारीख तक हम यह सुझाव लेंगे सबसे और 20 तारीख के बाद हम इसको घोषणा पत्र हमारी केंद्र के नेता आएंगे उसके बाद हम घोषणा पत्र जारी करेंगे इस बार हमारा घोषणा पत्र गरीब का कल्याण होगा. आज एक बार फिर चुनाव समिति की बैठक है इसको लेकर के डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज चुनाव समिति की बैठक भारतीय जनता पार्टी का कल से शुरू हुआ है अभी हम सीटिंग सीट पर चर्चा कर रहे हैं और आज सीटिंग सीट के अलावा जिस सीट पर भारतीय जनता पार्टी 2020 में चुनाव लड़ी है हम उसे पर भी चर्चा करेंगे और अभी हम इस चर्चा को एक पैनल बनाकर के और केंद्रीय नेतृत्व को भेजने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव ने निष्पक्ष चुनाव कराने को कहा जिसको लेकर के डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हम लोगों ने भी कल चुनाव आयोग के पास कहा है कि बिहार में चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए और बिहार में अगर निष्पक्ष चुनाव होता है तो एनडीए दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से सरकार बनाएगी. क्योंकि मतदाता में अपना मन बना लिया है कि NDA सरकार ने जितने काम किए हैं. आज हम कोई घोषणा नहीं करें सीधा प्रयान्वित करने कम कर रहे हैं. कितने चरणों में चुनाव कराने की मांग है इसको लेकर के डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने कहा है कि अगर एक फेज में चुनाव हो तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो ज्यादा से ज्यादा दो फेज में सुना हो उसको लेकर का राष्ट्रीय जनता दल कांग्रेस ने भी कहा है. जनता दल यू, कम्युनिस्ट ने एक फेस कहा है और हमने भी कहा है एक फ्रिज में चुनाव हो नहीं तो ज्यादा ज्यादा दो फेज में चुनाव हो तो ज्यादा अच्छा है बाइट : डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बिहार बीजेपी
0
comment0
Report
Oct 05, 2025 13:17:55
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 05, 2025 13:17:39
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 05, 2025 13:17:10
Chittorgarh, Rajasthan:बागेश्वर धाम वाले पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पीसी पाँच दिवसीय हुनमंत कथा सुनाने रायपुर पहुंचे हैं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. पं शास्त्री ने कहा- तीसरी बार रायपुर में कथा सुना रहे हैं. यहाँ के लोगों का प्रेम हमें छत्तीसगढ़ की ओर खींच लाता हैं. यही वो भूमि हैं जहाँ पूरी दुनिया के नास्तिक विरोधी ने हमारा विरोध किया था. अंत मे विजय सनातनियो का हुआ. ये विजय की भूमि हैं, प्रेम और मातृत्व की भूमि हैं. अब छत्तीसगढ़ की दिशा और दशा बदल रही हैं. धर्मांतरण पर आवाज उठ रही हैं. छत्तीसगढ़ में जो सबसे बड़ा दाग था नक्सलवाद का, वो बेदाग हो रहा हैं. क्योंकि जवान सीना तानकर नक्सलियों का सामना कर रहे. इसके लिए छत्तीसगढ़ को शुभकामनाए. जल्द ही हम छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण लेकर कहा- धर्मांतरण को लेकर सरकार को फंसी की सजा का प्रावधान करना चाहिए. किसी को भी बलात अनुसार धर्मनन्तरण करवाना महापाप. हिन्दुओं के त्योहार में शोभायात्रा के दौरान हो रही पत्थरबाजी पर कहा- पूरे भारत में हिंदुओं को डराने धमकाने का प्रोपोगेंडा चलाया जा रहा. ये प्रायोजित तरीके से हिंदुओं को डराने के लिए हैं. बिलासपुर में भी मामला सामने आया है. इसलिए तो हम पदयात्रा कर रहे हैं. हिन्दुओं अब माला और भाला साथ रख लो. जशपुर में कथा की अनुमति नहीं मिलने को लेकर कहा- हमने यहां के माननीय जी को कहा था.. की कथा की अनुमति जशপুর में दो... पर किन्हीं कारण से अनुमति नहीं मिली.. यदि मिलती है तो हम जशपुर में कथा करने की बहुत प्रबल भावना रखते हैं.. जब भी हमें अनुमति मिलेगी कथा या फिर पदयात्रा करेंगे ही.. किसी को हमारी बात पर एक बार में ही गंभीरता न हो..समझने वालों को समझ जाना चाहिए. हिन्दू राष्ट्र के लिए पदयात्रा पर कहा- एक बार फिर पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार ये पदयात्रा दिल्ली से वृंदावन धाम तक निकलेगी. 7 से 16 नवंबर तक तक निकलेगी.. हिन्दू राष्ट्र और सनातनियों के लिए पदयात्रा होगी.. छत्तीसगढ़ वासियों को निमंत्रण देने आया हूँ. गौ तस्करी पर कहा- गौ रक्षक बहुत, गौ सेवकों की कमी.. गौ सेवकों की संख्या बढ़ गई तो गायों की सुरक्षा निश्चित. सरकार को उपदेश तहसील स्तर पर गौ अभयारण बनाने की.. हर तहसील 5 - 5 गौ अभ्यारण बनाने की भूत प्रेत पर पीएस्चडी पर कहा- पिछले दिनों 8 देशों की यात्रा की. यात्रा करने के बाद पता चला कैम्ब्रेज ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी पैरानॉर्मल की पीएचडी होती है.. पीएचडी कर विदेशियों की भूत भगाएंगे.
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Oct 05, 2025 13:16:56
Hazaribagh, Jharkhand:सिख समुदाय के भारी विरोध के बाद जिला प्रशासन ने गुरु गोविंद सिंह पार्क को पूरी तरह से खाली कराकर अपने कब्जे में ले लिया। पार्क को तत्काल प्रभाव से तालाबंदी कर दी गई है और आसपास एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। इस कार्रवाई को प्रशासन ने सिख समुदाय द्वारा दी गई सूचना पर की गई है। सिख समुदाय का कहना है कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि पार्क में असमाजिक तत्वों का जमाताड़ा लगातार हो रहा था; नशा खोरी करने वाले लोग यहां नशा पान करने के लिए उपयोग कर रहे थे। सिख समुदाय ने एक माली वीरेंद्र कुमार मेहता को देखरेख करने को दिया था जिसे खाली करने को कहा गया लेकिन वह खाली नहीं कर रहा था, जिस कारण प्रशासन से मदद की गुहार लगाई। प्राप्त सूचना के अनुसार पार्क में कुछ व्यक्तियों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिसके चलते प्रशासन ने चेतावनी दी थी। चेतावनी अनदेखी होने पर रविवार कोSdaru अंचलाधिकारी और जिला प्रशासन की टीम पार्क पहुंची। उन्होंने पार्क के मुख्य प्रवेश द्वारों पर ताले बंद कर दिए और पार्क की सीमा को पूरी तरह तालाबंदी कर दी, इसके साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था, विरोध या विरोध प्रदर्शन से निपटा जा सके। इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है। पार्क पर हुए कब्जों پر समय से नोटिस दिए गए थे और उन्हें हटाने का अवसर भी दिया गया था। अब स्थिति बिगड़ने की संभावना पर ध्यान रखते हुए कार्रवाई करनी पड़ी। पार्क में कब्जा करने वालों तथा आसपास रहने वाले लोगों ने इस कदम का विरोध किया है उनका दावा है कि उन्हें पहले पर्याप्त सूचना नहीं दी गई थी या उन्हें हटने का समय नहीं मिला। कुछ स्थानीय निवासियों ने कहा कि पार्क उनके लिए आवागमन या सार्वजनिक स्थल के रूप में उपयोगी था, और इसकी अचानक तालाबंदी से उन्हें दिक्कत हो रही है। साथ ही प्रशासन ने यह कहा है कि जल्द ही पार्क को पुनः विकसित किया जाएगा — सफाई, बगिया, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था आदि की व्यवस्था Park की सीमा की माप-जोख (सीमांकन) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी ताकि भविष्य में किसी विवाद की गुंजाइश न हो।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Oct 05, 2025 13:16:48
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने करोड़ों रुपए योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने लखीसराय में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया, जिसमें कृषि उत्पादन बाजार समिति, लखीसराय के जीर्णोद्धार और आधुनिकीकरण के कार्य की शुरुआत भी शामिल है। ITI कॉलेज, टाल विकास कार्यालय, और जैतपुर, डुमरी, जखौर एवं बालगुदर में स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के उद्देश्य के साथ आने वाले समय में लखीसराय को शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में मॉडल जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Oct 05, 2025 13:16:36
Satara, Maharashtra:सातारा - कराड तालुक्यातील जुने येरवळे गावात तस्कर या जातीचा दुर्मिळ अलबिनो साप आढळून आला आहे. सर्पमित्र विशाल खंडागळे, विनोद पानस्कर, सागर बिंद्रा आणि अनिकेत यादव यांनी सापाचे यशस्वी रेस्क्यू करून त्याला जीवदान दिले. WRK संस्थेचे प्राणीमित्र रोहित कुलकर्णी यांनी हा साप अलबिनो तस्कर असल्याचे निश्चित केले. हा कराड तालुक्यातील पहिला आणि सातारा जिल्ह्यातील तिसरा अलबिनो तस्कर साप असल्याचे WRK NGO चे गणेश काळे आणि योगेश शिंगण यांनी सांगितले.तस्कर साप साधारणपणे करडा-तपकिरी असतो, मात्र जनुकीय बदलांमुळे शरीरातील मेलेनीन द्रव्य कमी झाल्याने या सापाचा रंग पिवळसर-पांढरा झाला आहे. वनपरिक्षेत्राधिकारी ललिता पाटील यांच्या मार्गदर्शनाखाली सापाला सुरक्षितपणे नैसर्गिक अधिवासात सोडण्यात आले आहे.भारतीय वन्यजीव संरक्षण कायदा 1972 नुसार तस्कर सापाला कायदेशीर संरक्षण आहे.
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Oct 05, 2025 13:16:11
Madhubani, Bihar:नाबालिग से गैंग रेप का प्रयास और वीडियो वायरल का मामला मधुबनी में सामने आया है। बारदात अरेर थाना क्षेत्र की है। गांव के ही तीन दरिन्दे ने घटना को अंजाम दिया है और पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता अपनी माँ और बहन के साथ गांव में मेला देखने गई थी; मॉं कुछ देर बाद घर लौट गईं। पीड़िता अपनी बहन के साथ आर्केस्ट्रा देखने लगी और देर रात दोनों बहन घर लौट रही थीं; घर से कुछ दूरी पर एक बहन कार्यक्रम छोड़ कर लौट गई। घर के पास तीन युवकों ने लड़की का अपहरण कर एक सुनसान इलाके में स्थित जर्जर कमरे में ले गया और दुष्कर्म का प्रयास किया तथा लड़की का नैकेड वीडियो बना लिया। तीनों युवक ने लड़की को किसी से न कहने का धमकी भी दी और कहा कि अगर किसी को बताएगी तो वीडियो वायरल कर देंगे और भाई को मार देंगे। अगले ही दिन लड़वी का वीडियो इलाके में वायरल होने लगा। पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी; परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मामला दर्ज कर लिया गया। अरेर थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने बताया कि नामजद प्रकाश महतो, गोविंद महतो आदि तीन आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है, शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पीड़िता और गिरफ्तार एक आरोपी को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है, मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top