Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chamoli246435
बद्रीनाथ धाम पर हल्की बर्फबारी, मंदिर परिसर सफेद चादर से ढका
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Nov 05, 2025 05:52:53
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand
चमोली विश्वप्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम में आज प्रातःकाल हुई हल्की बर्फबारी से पूरा मंदिर परिसर बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। सुबह-सुबह बर्फ से भगवान श्री बद्री विशाल के मंदिर का अद्भुत दृश्य देखने लायक था。 धाम में तापमान शून्य डिग्री पहुँच गया है, जिससे ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हुई है। बर्फबारी के बीच भी श्रद्धालु ‘जय बद्री विशाल’ के जयकारों के साथ दर्शन हेतु मंदिर पहुंचे और इस दुर्लभ दृश्य का आनंद लिया।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Nov 05, 2025 09:15:27
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 05, 2025 09:14:41
Pakur, Jharkhand:पाकुड़ में जिले में सिख समुदाय के पावन गुरुपर्व श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया...गुरुद्वारों में सुबह से ही कीर्तन, अरदास और लंगर का आयोजन किया गया...जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया...नगर के मुख्य गुरुद्वारे में ‘कीर्तन’ की गूंज के बीच पालकी साहिब, जो मुख्य मार्गों से होते हुए वापस गुरुद्वारे पहुंच...भजन-कीर्तन करते श्रद्धालु और सेवा में लगे सिख युवक-युवतियां विशेष आकर्षण रहे...गुरुद्वारे परिसर को झालर, फूल और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया था...कथा-कीर्तन के दौरान गुरुनानक देव जी के उपदेशों—सत्य, करुणा, सेवा और समानता का संदेश दिया गया...कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक संगठनों, श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर दिनभर चलता रहा, जिसमें सभी धर्म और वर्ग के लोगों ने मिलकर प्रसाद ग्रहण किया...गुरुपर्व के अवसर पर जिले में शांति, सद्भाव और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ...श्रद्धालुओं में पूरे दिन उत्साह और भक्ति की भावना देखने को मिली...
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 05, 2025 09:14:24
Noida, Uttar Pradesh:सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को देना होगा हिसाब- सीएम योगी - माफियाओं को सीएम योगी ने दी चेतावनी, कहा- अवैध कब्जा कर समाज को डराने-धमकाने का काम करोगे तो लेने के देने पड़ जाएंगे - सीएम योगी ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को दिए फ्लैट - मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवारों से की मुलाकात, उन्हें गृह प्रवेश का सामान किया भेंट - सीएम योगी ने नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलारा और बांटे चॉकलेट, आवास परिसर में किया वृक्षारोपण - वर्षों इंतजार के बाद लखनऊ में अपना आवास पाकर भावुक हुए लाभार्थी, जताया सीएम योगी का आभार - ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाए गए 72 फ्लैट - माफिया को गले लगाने वाले विपक्षी गरीबों के हक पर डकैती डालती हैं- सीएम योगी - प्रदेश में जातीय नरसंहार कराने वाले व अपहरण उद्योग चलाने वाले अब माफिया की कब्र पर पढ़ते हैं फातिहा - सीएम योगी ने कहा- यह नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है, यहां विकास भी है और विरासत का सम्मान भी है - सभी 75 जिलों में खुलेगा ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर’, युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ेगी सरकार- सीएम योगी लखनऊ, 5 नवंबर। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना का लोकार्पण किया। जियामऊ, डालीबाग स्थित एकता वन में आयोजित भव्य समारोह में सीएम ने दुर्बल आय वर्ग के 72 परिवारों को फ्लैट के आवंटन पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह केवल आवास वितरण नहीं, बल्कि संदेश है कि माफिया से छीनी गई भूमि पर गरीबों का आशियाना बनेगा। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए चेतावनी है जो माफिया को शागिर्द बनाते हैं, उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं, वे गरीबों का शोषण करवाते हैं। अब यूपी में ऐसा नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर कोई गरीबों की जमीन पर कब्जा करेगा, अगर कोई सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करके समाज को डराने-धमकाने का काम करेगा, तो लेने के देने पड़ जाएंगे। यह सरकार जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यही नए भारत और नए उत्तर प्रदेश की पहचान है, जहां विकास के साथ धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम है। मुख्यमंत्री ने लाभार्थी परिवारों से मुलाकात की, उन्हें गृह प्रवेश का सामान भेंट किया, नन्हीं बच्चियों को गोद में लेकर दुलार किया और चॉकलेट बांटी। इस दौरान आवास परिसर में सीएम योगी ने वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने लोगों को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज लाखों श्रद्धालु गढ़मुक्तेश्वर, टिकरी, सुखतीर्थ, बदायूं, प्रयागराज, काशी, अयोध्या में स्नान कर पुण्य लाभ ले रहे हैं। काशी में सायं देव दीपावली पर देवता दीप जलाएंगे। इस पावन अवसर पर लखनऊ में माफिया से मुक्त भूमि पर लाभार्थियों को आवास देना सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि इस प्राइम लोकेशन पर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने 10.70 लाख में फ्लैट दिए, इसकी कीमत बाजार में करीब 1 करोड़ रुपये है। जिन पात्र लोगों को अभी आवास नहीं मिला है, उनके लिए नई आवासीय स्कीम लाएगी सरकार उन्होंने कहा कि 8000 आवेदनों में 5700 आवदेन योग्य लोगों का था, इसमें से 72 को पहले आवंटन मिला है। मुख्यमंत्री ने सभी 72 लाभार्थियों को आवास की सुविधा मिलने पर उन्हें और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों को अब अपना सिर उठाकर सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर मिला है। यह प्रधानमंत्री आवास योजना से कवर होगा तो यह और सस्ता व लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में कितना सुंदर वातावरण बना है, कितने अच्छे पार्क विकसित हो चुके हैं। सरकार चाहती है कि हर नागरिक खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत करे और प्रदेश के विकास में भागीदार बने। सीएम योगी ने कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है अब यह अभियान पूरे प्रदेश में बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा ताकि हर गरीब, हर जरूरतमंद को उसका सम्मानजनक आवास मिल सके। 2017 से तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलेंगे- सीएम योगी माफियाओं पर जीरो टॉलरेंस नीति पर जोर देते हुए सीएम योगी ने कहा कि 2017 से तय किया था कि यूपी की नकारात्मक छवि बदलेंगे। अपराध-अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू करेंगे। 8.5 वर्षों में बिना रुके, बिना झुके माफियाओं पर कार्रवाई की। माफिया संविधान का अपमान करते, कानून का मजाक उड़ाते हैं, अधिकारी भी उनके सामने झुक जाते थे। यही नहीं पूर्व सरकारें भी ऐसी माफियाओं के सामने घुटने टेकती थीं। उन्होंने कहा कि पूरब से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण, बुंदेलखंड क्षेत्र और हर जगह माफिया हावी थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है। माफियाओं को संरक्षण देने वालों को सीएम योगी ने चेताया सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जीरो टॉलरेंस की नीति ने इन माफियाओं की कमर तोड़ दी। सीएम योगी ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो माफिया को सहानुभूति देते हैं, वे प्रदेश की क्षति कर रहे हैं। जालिम माफिया किसी के नहीं हैं इनसे गरीब, शोषित, व्यापारी, बहन-बेटियां सब असुरक्षित हैं। सरकार ऐसे माफियाओं और उन्हें प्रक्षय देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी। विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो लोग माफियाओं को शागिर्द बनाते थे और गरीबों का शोषण करवाते। आज उनकी कब्र पर फातिहा पढ़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज माफियाओं की कब्जे वाली संपत्ति जब्त कर गरीबों को घर बनवाया जा रहा है। साथ ही उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में अबतक 60 लाख गरीबों को आवास दिए हैं। इसके आलावा निवेश 15 लाख करोड़ जमीनी, 5 लाख पाइपलाइन, 45 लाख कुल। यूपी अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश है। दंगे खत्म हुए और आज हर पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जा रहा है। दुनिया भर से उद्यमी निवेश को तैयार हैं। उन्होंनेका कहा कि एकता वन सरदार पटेल को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि कुकरेल-गोमती तट से माफिया मॉल हटाए, सौमित्र वन बनाया गया। घुसपैठिए-रोहिंग्या को हटाए गया। सभी 75 जिलों में खुलेगा ‘सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लायमेंट सेंटर’- सीएम योगी मुख्यमंत्री ने कहा कि लौहपुरुष सरदार पटेल का जीवन एकता, ईमानदारी और जनसेवा की प्रेरणा देता है। प्रदेश के सभी 75 जिलों में "सरदार वल्लभभाई पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर" खुलेगा। क्लस्टर विकसित कर युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट कर उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। जिससे नौजवान रोजी-रोटी की तलाश में बाहर न जाएं। बॉक्स फ्लैट पाकर खुश हुए लाभार्थियों ने जताया सीएम योगी का आभार फ्लैट पाकर खुश हुए लाभार्थियों ने सीएम योगी के समक्ष अपनी भावनाएं व्यक्त की। उन्होंने भावुक होकर सीएम योगी का आभार व्यक्त किया और आशीर्वाद दिया। लोगों ने कहा कि वो सालों से लखनऊ में किराए के मकान में रहकर रोजी-रोटी कमा रहे हैं, लेकिन अपना आवास नहीं बना पाए। सीएम योगी की वजह से आज उनको अपना घर मिला है। इसमें प्रमुख रूप से सोनू कुमार कनौजिया, तारा देवी, शिखा अग्रवाल, सचिन कुमार सिंह, सुमन गुप्ता आदि लाभार्थी शामिल रहे。 बॉक्स ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बनाए गए 72 फ्लैट डालीबाग में अवैध कब्जे से खाली करायी गयी लगभग 2,322 वर्गमीटर भूमि पर एलडीए ने सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना लांच की। मंगलवार को लॉटरी प्रक्रिया को पूरी की गई थी। एलडीए वीसी ने बताया कि योजना में ग्राउंड प्लस थ्री स्ट्रक्चर के 3 ब्लॉक में 36.65 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 72 फ्लैट बनाये गये हैं। योजना की लोकेशन काफी प्राइम है। 20 मीटर चौड़ी बंधा रोड पर स्थित इस योजना से बालू अड्डा, 1090 चौराहा, नरही, सिकन्दरबाग एवं हजरतगंज चौराहा महज पांच से 10 मिनट की दूरी पर है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी के इन भवनों की कीमत 10.70 लाख रुपये रखी गयी थी। योजना में स्वच्छ जल एवं विद्युत आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है। यहां पर बाह्य विकास कार्य जैसे रोड और पार्क का निर्माण भी किया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, बृजलाल, संजय सेठ, महापौर सुषमा खर्कवाल समेत कई जनप्रतिनिधि व लखनऊ विकास प्राधिकरण से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 05, 2025 09:13:06
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 05, 2025 09:12:05
Tonk, Rajasthan:टोंक किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या टोंक के देवली समीप के पनवाड़ गांव में मंगलवार शाम करीब 16 वर्षीय किशोरी ने अपने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वारदात का पता तब चला, जब परिजन खेत से वाप�स घर लौटे। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मृतका की पहचान प्रियंका पुत्री हेमराज माली, निवासी पनवाड़, के रूप में हुई है। बताया गया कि किशोरी घर पर अकेली थी, जबकि उसके परिजन सभी खेत पर गए हुए थे। पीछे से प्रियंका ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों के घर पहुंचने पर घटना का पता चला, जिसके बाद लोगों के सहयोग से शव को उतारा गया। मंगलवार रात को ही शव को देवली चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया था। बुधवार सुबह पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक उप निरीक्षक दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। किशोरी क्लास 12th में अध्यनरत थी।
0
comment0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Nov 05, 2025 09:11:30
Delhi, Delhi:क्राइम ब्रांच ने दो वांछित हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार दिल्ली पुलिस की ईस्टर्न रेंज-I क्राइम ब्रांच की टीम ने एक तेज़ और सटीक ऑपरेशन के तहत दो वांछित हत्यारोपियों — रिंका उर्फ रोनिक और हर्ष सिंह — को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार थे, जिनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) और घोषणा पत्र धारा 84 बीएनएसएस के तहत जारी किए गए थे। यह गिरफ्तारी एफआईआर नंबर 406/25, थाना साउथ रोहिणी, में दर्ज हत्या के मामले से जुड़ी है। यह मामला 5 सितंबर 2025 को हुई हबीब की हत्या से संबंधित है। जांच में पांच लोगों की संलिप्तता सामने आई थी, जिनमें तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि रिंका और हर्ष पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि दोनों आरोपी मयूर विहार फेज-III स्थित रेडफॉक्स होटल के पास देखे गए हैं। इसके बाद एसीपी सुनील श्रीवास्तव की टीम ने इलाके को घेरकर जाल बिछाया। शाम के समय दोनों आरोपी मौके पर पहुंचे और पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने सूझबूझ और फुर्ती दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी रिंका (27) निवासी गाज़ीपुर और हर्ष सिंह (23) निवासी मयूर विहार फेज-III, कई गंभीर मामलों में लिप्त रहे हैं। रिंका के खिलाफ गाज़ीपुर, साइबर क्राइम साउथ जिला और गुरुग्राम सिटी में कई मुकदमे दर्ज हैं। क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की तत्परता और अपराधियों के खिलाफ उसके मजबूत नेटवर्क को दर्शाती है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही यह हत्या का मामला अब अपने तार्किक निष्कर्ष तक पहुंच गया है।
0
comment0
Report
Nov 05, 2025 09:11:24
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 05, 2025 09:11:06
Panipat, Haryana:डेरा बाबा जोध सचियार में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे — डेरा बाबा जोध सचियार में झूमी संगत प्रभात फेरियों में बच्चों ने बजाई ढोलक, बरसे गुरु नानक देव जी के आशीर्वाद की फुहारें पानीपत। कमेटी डेरा बाबा जोध सचियार के प्रधान सेवादार व हांसी के विधायक विनोद भयाना तथा महासचिव भाई मदन मोहन भयाना के मार्गदर्शन में श्री गुरु नानक देव जी महाराज का पावन प्रकाश पूरब बड़ी श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। डेरा परिसर में 27 अक्टूबर से 5 नवंबर तक प्रभात फेरियों का आयोजन किया गया, जिनमें पानीपत की साध-संगत ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस दौरान संगत ने बाबा जी से आशीर्वाद और खुशियां प्राप्त कीं। प्रभात फेरियाँ में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी ढोलक बजाकर विशेष उत्साह के साथ भाग लिया। डेरा बाबा जोध सचियार की ओर से कमेटी व सेवादल के सेवादारों के लिए सुख-शांति की अरदास कर बाबा जी से आशीर्वाद लिया गया। कमेटी के कार्यकारिणी सदस्य जसपाल सिंह भयाना ने कहा, “लख खुशियां पातशाहियां, जे सतगुरु नदर करे। सतगुरु नानक प्रगट्या, मिट्टी धुंध जग चानण होवा।” उन्होंने कहा कि सतगुरु नानक देव जी महाराज के पावन प्रकाश पर्व पर सभी नानक नाम लेवा संगतों को डेरा बाबा जोध सचियार कमेटी की ओर से हार्दिक बधाई। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरियां प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे शुरू होती थीं, जिनका समापन आज श्री अखंड पाठ साहिब की पूर्णता के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि “गुरु नानक देव महाराज जी ने हमें जीवन-जाँच और प्रभु नाम से जुड़ने का संदेश दिया है। उन्होंने ‘किरत करो, नाम जपो, वंड के छको’ की पवित्र शिक्षा देकर संसार को जीवन का सच्चा मार्ग दिखाया。” सेवादार जसवंत सिंह ने कहा, “वाहेगुरु जी दी फतेह। अगर हम सिर्फ दो पंक्तियाँ — ‘नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भाने सरबत दा भला’ — अपने जीवन में उतार लें, तो सारे जगत का कल्याण हो जाएगा।” उन्होंने कहा कि “गुरु नानक जी की बताई राह पर चलना ही सच्चा मत्था टेकना है। वह हमें सिखाते हैं कि सबके लिए भलाई सोचो, सबके लिए दुआ करो。” उन्होंने आगे कहा कि गुरु नानक सच्चे पातशाह जी के चरणों में यही अरदास है — “हे गरीब नवाज, सारे जगत में शांति की दात देना, सबको नाम, निरोगता और चढ़दी कला की बख्शीश देना।” उन्होंने समापन पर उच्च स्वर में कहा, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।” साध संगत शिल्पा ने कहा कि “गुरु नानक देव जी के जीवन से सबसे बड़ी शिक्षा हमें ‘सरबत का भला’ की मिलती है। वंड छको, सेवा करो, सिमरन करो — यही उनका संदेश है और यही हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। हम प्रार्थना करते हैं कि उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम सदा उनके चरणों के सच्चे सेवादार बने रहें।” इस अवसर पर डेरा बाबा जोध सचियार पूरी तरह गुरु भक्ति, कीर्तन और अरदास के सुरों से गुंजायमान रहा। साध-संगत ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को याद करते हुए एकता, प्रेम और सेवा के संदेश को दोहराया。 बाइट जसपाल सिंह कमेटी सदस्य बाइट जसवंत सिंह सेवादार बाइट शिल्पा साध संगत
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top