Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bageshwar263642

बागेश्वर तहसील दिवस: ग्रामीणों की समस्याओं पर प्रशासन ने प्राथमिकता से कार्रवाई शुरू की

YNYogesh Nagarkoti
Nov 04, 2025 09:04:48
Bageshwar, Uttarakhand
बागेश्वर के तहसील दिवस पर मंगलवार को ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। एसडीएम अनिल चन्याल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने सड़क, बिजली, पानी, और राजस्व संबंधित शिकायतें दर्ज कराईं। प्रशासन ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि कुछ मामलों को संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए भेजा गया। डीएम ने अधिकारियों को जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Nov 04, 2025 13:43:29
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:जगदलपुर में कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सूरज कश्यप पर फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री करने का आरोप लगा है, दरअसल सूरज कश्यप ने जुलाई महीने में बस्तर जिले के घाटपदमुर गांव में तकरीबन 2 एकड़ जमीन लक्ष्मण नामक ग्रामीण से खरीदी थी, पीड़ित परिवार का आरोप है कि दलालों के द्वारा उनके मृतक पिता के हमनाम के द्वारा यह जमीन सूरज कश्यप को बेच दी गई पीड़ित परिवार ने अब प्रशासन से रजिस्ट्री शून्य घोषित करने की मांग की है, पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके द्वारा थाने में शिकायत भी की गई लेकिन पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। जबकि इस मामले में कांग्रेस नेता सूरज कश्यप ने आरोपों को निराधार बताया है उन्होंने कहा उनके द्वारा खरीदी गई जमीन का 20 लाख रुपए चेक के माध्यम से खाते में दिए गए साथ ही उन्होंने रजिस्ट्री के बाद नामांतरण भी बिना किसी विवाद के होने का दावा किया, सूरज कश्यप का कहना है कि उनकी छवि धूमिल करने के लिए यह विवाद पैदा किया जा रहा है।
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 13:42:36
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 04, 2025 13:42:20
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आवास में 5 नवंबर यानि कल सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले कार्यक्रम का आयोजन होना है. इसे लेकर प्रशासन सख्त हो गई है और गिरिडीह के एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने मंत्री के आवास के 500 मीटर दायरे में धारा 163 लागू कर दिया है. इसे लेकर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने आज प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी. एसडीएम ने बताया कि मीडिया के द्वारा यह जानकारी प्राप्त हुई की सहायक अध्यापक संघ के बैनर तले पूरे राज्य भर से सहायक अध्यापकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर झारखंड सरकार के नगर विकास आवास एवं उच्च शिक्षा तकनीकी मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के गिरिडीह आवास में घेराव कार्यक्रम रखा गया है. उन्होंने बताया कि मंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर किसी के द्वारा कोई लिखित जानकारी नहीं दी गई है और ना ही किसी प्रकार की कोई अनुमति ली गई है. ऐसे में यह पूरा कार्यक्रम अवैध है और अगर इसके बावजूद यह कार्यक्रम किया जाता है तो सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम को लेकर उनके द्वारा मंत्री आवास के 500 मीटर दायरे में धारा 163 लागू कर दी गई है. इसके तहत अब मंत्री आवास के 500 मीटर दायरे में किसी भी प्रकार से 5 से अधिक लोगों के जमा होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है और यह आदेश अगले 72 घंटे के लिए लागू रहेगा. अगर इसके बावजूद किसी के द्वारा कानून को हाथ में लेने काम किया जाएगा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Nov 04, 2025 13:41:50
Patna, Bihar:पटना जिले में انتخابات के मद्देनजर प्रचार-प्रसार की समयसीमा खत्म होते ही पटना सेंट्रल एसपी दीक्षा ने इलाके की झुग्गी-झोपड़ी और स्लम बस्तियों में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने स्थानीय लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं से निष्पक्ष और निर्भीक मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रलोभन या भय के माहौल में आकर मतदान न करें; यदि कोई व्यक्ति रुपए या सामान बांटने की कोशिश करे, तो उसकी सूचना पुलिस को दें—ऐसी कार्रवाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पूरे इलाके में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (CAPF) के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है। पटना जिले में 180 से अधिक कंपनियां CAPF की तैनाती की गई हैं, इसके अलावा स्टेट पुलिस, होमगार्ड और टीसी बलों की भी व्यापक तैनाती है। संवेदनशील इलाकों में सर्वे और मतदान के दिन त्वरित कार्रवाई के लिए जोन, सुपर जोन और क्यूआरटी टीमें गठित की गई हैं। मतदान केंद्रों और आसपास के क्षेत्रों में लोकल निगरानी के लिए विशेष टीमें तैनात हैं। पुलिस की हर व्यवस्था मतदाताओं के विश्वास को मजबूत करने के लिए है; लोग निर्भय और निष्पक्ष मतदान करें, यही सच्चे लोकतंत्र की पहचान है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 04, 2025 13:41:33
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Nov 04, 2025 13:41:17
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Nov 04, 2025 13:41:09
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने AK-47 गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस गैंग के खिलाफ 25 लोगों के खिलाफ हत्या की कोशिश, बलवा और 7 CLA धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अब तक 21 आरोपी जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जबकि बाकी की तलाश जारी है। गैंग पर पिछले दिनों अकटहवा पुल पर मारपीट और फायरिंग का आरोप था जिसने इलाके में दहशत फैलाई थी। छठ पूजा के दिन मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। गैंग के 30 से ज्यादा युवक स्कॉर्पियो और बाइक से आए थे, जिन्होंने दो छात्रों को ई-लाइब्रेरी में घुसकर पीटा और उन्हें करीब सौ मीटर तक घसीट लिया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर हमला भी किया गया। डीजीपी और डीआईजी के निर्देश पर प PPगंज पुलिस ने 15 नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। SS पीपीगंज थाने के हल्का दरोगा आदर्श द्विवेदी की तहरीर पर यह कार्रवाई शुरू हुई। новी जिम्मेदारी मिलने के बाद SO अरुण सिंह ने तत्कालीन कप्तान के निर्देश पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। स्थानीय निवासियों के अनुसार गैंग से अब राहत मिली है और पुलिस की कार्रवाई से लोगों का भरोसा लौटा है। पुलिस ने कहा है कि कानून से ऊपर कोई नहीं और अपराधी चाहे कितना भी शातिर क्यों न हो, बच नहीं सकता।
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Nov 04, 2025 13:40:51
Akola, Maharashtra:आकोला जिले के अकोला तहसील के किसानों के खातों में नुकसान से राहत के नाम पर मदद की रकम जमा की गई है। दिनोडा, नारोडा और कावसा गांव के किसानों को मात्र 3, 5, 8 और 21 रुपए की सहायता राशि उनके बैंक खाते में वितरित किए गए। खबर सामने आने पर प्रशासन हरकत में आया। अब जिले का प्रशासन कह रहा है कि यह तीसरे चरण की मदद है और किसी किसान को एक हजार रूपए से कम मिले ही नहीं। अतीवृष्टि से प्रभावित किसानों को छोटी राशि मिलने पर किसानों ने कुछ दिन पहले ही चेक जिलाधिकारी को वापस कर दिए। फिर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह नुकसान भरपाई की राशि 2023 की है और जिन किसानों को 2,5 या 8 रुपए कम मिले, उन्हें बकाया राशि दी गई है। जिलाधिकारी वर्षा मीणा ने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है और प्रशासन को बदनाम करने की कोशिश हो रही है। कृषि अधीक्षक मोहन किर्वे ने भी कहा कि सभी किसानों को 1000 से ऊपर राशि दी गई है। जिलाधिकारी और कृषि अधीक्षक की मिलीभगत के आरोप कांग्रेस ने लगाए। Final: सरकार और प्रशासन कागज़ी आंकड़े दिखाने में व्यस्त हैं, जबकि जमीन पर हकीकत यह है कि लाखों का नुकसान झेल चुके किसानों को एक-अंक या दो-अंक की मदद दी जा रही है। केंद्रीय कृषिमंत्री ने मामले में दखल दिया है और योजना में सुधार की उम्मीद है।
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Nov 04, 2025 13:40:33
Kalyan, Maharashtra:कल्याण स्टेशनवरून आठ महिन्याच्या बाळाचं अपहरण, cctv च्या माध्यमातून आरोपी गजाआड.. अवघ्या काही तासात आरोपीला बेड्या पोलीस सतर्कतेमुळे बाळासह आरोपीचा लागला शोध.. बाळाची चोरी करणारया अक्षय खरे आणि त्याची आत्या सविता खरे या दोघांना महात्मा फुले पोलिसांनी बेड्या ठोकल्या, Anc : पुण्याहून आलेले दापत्या निलेश पोंगले आणि पूनम पोंगले हे मुलांसोबत कल्याण रेल्वे स्टेशनच्या पुलावर गाढ झोपेत असलेल्या दाम्पत्याच्या कुशीतुन आठ महिन्यांच्या बाळाचे एका तरुणाने अपहरण केलं, जाग आल्यानंतर या दाम्‌यत्याला बाळ दिसले नाही, त्यांनी थेट रेल्वे पोलीस स्थानक गाठले, रेल्वे पोलिसानी शहर पोलिसांना देखील यांची माहिती दिली पोलिसांनी गंभीर दखल घेत कल्याण महात्मा फुले पोलीस आणि कल्याण रेल्वे पोलीसानी तपासाची चक्रे फिरवली. स्टेशन परिसरातील सीसीटीव्ही तपासत आरोपीची ओळख पटवली. महात्मा फुले पोलीस ठाण्याचे पोलीस हवालदार सतीश सोनवणे, यांनी आरोपीला तत्काळ ओळखले त्याच्या घरी जाऊन तपासले असता बाळ त्याच्या घरी आढळले. पोलिसांनी तत्काळ आरोपी अक्षय खरे, आणि त्याची आत्या सविता खरे, या दोघांना बेड्या ठोकल्या, बाळा सुखरूप त्याच्या आई वडिलांच्या ताब्यात देण्यात आले. पोलिसांच्या प्रसंगावधनामुळे अवघ्या काही तासात बाळ पुन्हा आई वडिलांना मिळाले, दरम्यान अक्षय ने बाळ का चोरले, तो या बाळाला विकणार होता का ? याचा तपास पोलीस करत आहेत. बाईट, पूनम पोंगरे बाळाची आई, बाईट, कल्याणजी घेटे, ACP कल्याण
0
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Nov 04, 2025 13:40:16
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 04, 2025 13:39:45
Gaya, Bihar:गया पहुँचे सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव, कहा बिहार की जनता सरकार पलटने जा रही है。 गया जिले के बेलागंज विधानसभा में राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह के समर्थन में पहुँचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन महागठबंधन जितने जा रहा है।तेजस्वी सीएम बनने जा रहे है।एक नई सोच,नई विजन के साथ बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए सरकार बदलेगी तो बिहार बदलेगा।बिहार बदलने के लिए सरकार बदलना जरूरी है।भाजपा के लोगो ने देश के किसानों से लेकर आर्थिक संकट में डाला है।इतना कर्ज कभी नहीं था जितना भाजपा की सरकार में हुई है।इतनी बेकारी और मंहगाई कभी नहीं हुई।इसलिए मुद्दों पर चुनाव नहीं लड़ पा रहे है。 नीतीश कुमार चुनावी दुल्हा है। कभी सपना देख रहे थे कि पीएम बनेंगे।लेकिन जिस दल के साथ गए है वह पार्टी पहले इस्तेमाल करती है फिर बर्बाद करती है।इसलिए रोड शो में उन्हें न लेकर गए की।उन्हें भी यह एहसास हो गया है इस बात का कि शायद वह सीएम बनने नहीं जा रहे है इसलिए वह दूसरे के गले में माला डाल रहे है।इस बार बिहार की जनता सरकार पलटने जा रही है。 बाइट –अखिलेश यादव,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top