Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

Varanasi - पांडेयपुर चौराहे पर चल रहा है जबरदस्त चेकिंग अभियान

May 03, 2025 13:26:53
Varanasi, Uttar Pradesh

पांडेयपुर चौराहे पर चल रहा है जबरदस्त चेकिंग अभियान. कमिश्नरेट के आलाधिकारियों की मौजूदगी में पांडेयपुर चौराहे पर बना चक्रव्यूह वाराणसी अपर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त नीतू कात्यान मौके पर मौजूद।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SASHAKIL AHMAD
Sept 03, 2025 10:47:09
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा ताजनगरी आगरा का पेठा पूरे विश्व में मशहूर है। ताजमहल घूमने आने वाला हर पर्यटक पेठा ज़रूर खरीदता है और अपने साथ ले जाता है। लेकिन अब यह 500 करोड़ रुपये का उद्योग संकट में है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए आदेश दिया है कि ताज ट्रेपेज़ियम ज़ोन यानी TTZ क्षेत्र के भीतर स्थित सभी पेठा फैक्ट्रियों को हटाने के लिए एक कार्य योजना बनाकर दी जाए। यह कार्य योजना बनाने की जिम्मेदारी टॉर्च पीएम जॉन के अध्यक्ष एवं आगरा मंडल के आयुक्त शैलेंद्र सिंह को दी गई है। यह क्षेत्र लगभग 10 हज़ार 400 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसमें ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी जैसे ऐतिहासिक स्मारक शामिल हैं। कोर्ट के आदेश से पेठा निर्माता बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि अगर उन्हें बाहर जाने के लिए मजबूर किया गया, तो वे अपना कामकाज जारी नहीं रख पाएँगे। उनके पास नई ज़मीन खरीदने और फैक्ट्री दोबारा खड़ी करने के लिए संसाधन नहीं हैं।फिलहाल आगरा में करीब पाँच हज़ार लोग पेठा बनाने के काम में लगे हुए हैं। यहाँ प्रतिदिन लगभग 25 तरह के एक हज़ार किलो पेठे का उत्पादन होता है। अगर यह उद्योग बंद हुआ, तो हज़ारों परिवारों की रोज़ी-रोटी पर असर पड़ेगा।गौरतलब है कि पहले भी पर्यावरण बचाने के लिए कड़े कदम उठाए गए थे। 1996 में सुप्रीम कोर्ट ने TTZ में कोयले के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी। 2013 में कोयला ढोने वाले ट्रकों पर भी बैन लगा। 2022 में कोयले से चलने वाली 11 पेठा इकाइयाँ सील कर दी गईं। अब ज़्यादातर इकाइयाँ GAIL गैस और LPG से चल रही हैं।हालाँकि, पेठा नगरी बनाने की सरकारी योजनाएँ अब तक सफल नहीं हो पाई हैं। 1998 में कालिंदी विहार और 2015 में सिकंदरा में वैकल्पिक साइट का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन दोनों ही योजनाएँ अमल में नहीं आ सकीं।कोर्ट ने यूपी सरकार से तीन महीने में पुनर्वास योजना प्रस्तुत करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी। Bite: शैलेंद्र सिंह, आयुक्त, आगरा मंडल आगरा
0
comment0
Report
RBRAMESH BALI
Sept 03, 2025 10:47:05
Poonch, :
एंकर: मुगल रोड पर ताजा भूस्खलन की लाइव विडियो वीओ: पुंछ जिले की तरफ मुग़ल रोड पर बारिश थमने के बाद फिर हुए भारी भूस्खलन की लाइव विडियो सामने आईं। जिस समय मुगल रोड पर यह ताजा भूस्खलन हुआ उस समय एस एस पी पुंछ शफकत हुसैन और याताया पुलिस के अधिकारी भी वहां मौजूद थे। उधर भूस्खलन के कारण मुगल रोड को यातायात के लिए बंद किए जाने से मुगल रोड पर फंसे वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुई है। शॉट्स
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:46:59
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LASHES THE NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM NH 24 NEAR SHIV MURTI
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 03, 2025 10:46:56
Jalore, Rajasthan:
आहोर न्यूज़ आहोर उपखंड क्षेत्र के खैरवा नाले में सोमवार देर शाम रपट पार करते पानी मे बहे युवक का 38 घण्टे बाद शव निकालने में SDRF व सिविल डिफेंस टीम को सफलता मिली है। बता दे कि तीन युवक बाइक रपट पार करते हादसा हुआ है हालांकि दो युवक पानी से बाहर निकल गये थे। वही सूचना पर SDRF व सिविल डिफेंस टीम मौके पर पहुचीं ओर देर रात से बह गए एक युबक की तलाश शुरू की गई।...आपको बता दे आज 38 घंटे बाद सर्च ऑपरेशन टीम को पानी मे बहे खेड़ा गांव निवासी सुरेश प्रजापत का शव बरामद हुआ है।वही नोसरा थानाधिकारी पन्नालाल व प्रशासन ने शव को आहोर के राजकीय मोर्चेरी में लाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। बाइट__01 सांवरमल रेगर SDM आहोर
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 03, 2025 10:46:48
Jhalawar, Rajasthan:
गंगधार (झालावाड़) एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, सुसनेर विधायक भेरू सिंह परिहार और विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर हाथों में खराब फसलों के पौधे लेकर विशाल रैली निकाली गई। रैली के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओ ने हाथों में अपनी मांगों की तख्तियां भी उठाए रखी। रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गंगधार उपखंड कार्यालय पहुंचे। रैली में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे। रैली श्री राम आइस फैक्ट्री से शुरू हुई जो कस्बे के प्रमुख8 मार्गो से होते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। जहां मुख्यमंत्री व कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया। प्रदर्शन के दौरान विधायक भेरूसिंह परिहार ने बताया कि क्षेत्र मे किसानो की सोयाबीन की फसल पीलिया रोग व बारिश के कारण पूरी तरह खराब हो गई है। जिसका शीघ्र सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। उसके साथ ही स्मार्ट मीटर के नाम पर जो किसानों की जेब काटने का काम किया जा रहा है, उस पर तुरंत रोक लगाई जाए। किसान एवं उपभोक्ताओ से संबंधित सभी नीतिगत निर्णय पर पारदर्शिता एवं जन सहमति सुनिश्चित की जाए। प्रदर्शनकारी नेताओं ने कहा कि यदि मांगों पर जल्द सनी नहीं की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर जंगी प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे। बाइट_ भेरूसिंह परिहार, विधायक, सुसनेर Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
ASAnjani Sharma
Sept 03, 2025 10:46:40
Noida, Uttar Pradesh:
(रामसिंह जी की खबर है, रामसिंह जी का ही फोनो होगा) जयपुर- JCTSL में CNG बसों के 911 करोड़ रुपये के टेंडर मामले में बड़ा अपडेट । मातेश्वरी ग्रुप को दिए जाने वाले बड़े टेंडर को निरस्त करने की तैयारी!। उक्त ग्रुप को टेंडर में फायदा पहुंचाने के लगे थे बड़े आरोप। अब नए सिरे से परीक्षण करने के लिए गठित हुई कमेटी। टेंडर का रिवीजन करेगी तीन अफसरों की कमेटी। PM ई-बस सेवा के तहत विशेष ग्रांट लेने के लिए 911 करोड़ का मामला । PM ई-बस सेवा के तहत जयपुर के लिए 450 ई-बसें हो चुकी मंजूर। ऐसे में 300 CNG बसों के टेंडर की नहीं रही कोई आवश्यकता। कमेटी उक्त टेंडर के भार से राहत पाने के लिए ई-बस सेवा को मान रही फ़ायदेमंद। पहले चरण में 150 ई-बसें जयपुर को मिलेगी नवम्बर में। दूसरे चरण में 300 जयपुर को मिलेगी, उक्त बसों का खर्च वहन करेगा केंद्र। ऐसे में कमेटी की रिपोर्ट के बाद हो सकता है बड़ा फैसला । 300 CNG बसों का टेंडर निरस्त करने का जल्द हो सकता है बड़ा फैसला।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 03, 2025 10:46:36
Jaipur, Rajasthan:
0309ZRJ_JPR_MURTI_GANG_R 0309ZRJ_JPR_MURTI_GANG_R
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 03, 2025 10:46:13
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने राहुल गांधी को बताया फुसकी बम राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कसा तंज.. बृजमोहन ने राहुल गांधी को बताया फुसकी बम.. फुसकी बम में ना आवाज होती है ना रोशनी आती है.. वो एक तरह से फ्यूज बम है.. फ्यूज बम को खुद को एटम बम लगता है..वास्तव में वह फुसकी बम.. ड्रग्स क्वीन नव्या मलिक का शोएब ढेबर से कनेक्शन पर कहा- छ्त्तीसगढ़ की पुलिस को बधाई.. बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया.. नई पीढ़ी को बर्बाद करने का षणयंत्र का पर्दाफाश हुआ.. प्रदेश को बर्बाद करने का काम, नशे के आगोश में डूबने का काम ढेबर परिवार कर रहा.. अब साबित हो गया ढेबर परिवार इन सब कामो में शामिल.. बाइट- बृजमोहन अग्रवाल, सांसद, रायपुर
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:45:52
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली में आफत वाली बारिश दिल्ली यूनिवर्सिटी के कई रास्तो पर जलभराव घुटनो तक पानी भरा सड़को के अलावा गर्ल्स हॉस्टल में भी पानी भरा थोड़ी देर की बरसात में ही पानी भरा आने जाने वाले लोगों को दिक्कत walk thru Rep- Rahul Mishra
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 03, 2025 10:45:46
Raipur, Chhattisgarh:
*रायपुर:कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक* PCC चीफ दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ले रहे बैठक वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को लेकर तैयार की जा रही आगे की रणनीति संगठन सृजन कार्यक्रम की समीक्षा की जा रही विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ धरना ,प्रदर्शन आंदोलन का कार्यक्रम भी तैयार किया जा रहा आज कांग्रेस में है बैठकों का दौर
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 10:45:45
New Delhi, Delhi:
मेरा जिला मेरी खबर रिपोर्टर अरुण कुमार शाक्य मैनपुरी में दबंगों के हौसले बुलंद दीवाल के सहारे भर रहे पानी का विरोध करना महिलाओं को पड़ा भारी दबंगों ने महिलाओं के साथ लाठी डंडों से जमकर की मारपीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल दोनों महिलाएं गंभीर रूप से हुई घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती पीड़ित महिलाओं ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी बरनाहल थाना क्षेत्र के सराय मुगलपुर गांव से जुड़ा है पूरा मामला
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Sept 03, 2025 10:45:41
Noida, Uttar Pradesh:
0309ZN_T RAJA BYTE जो भी डांडिया उत्सव कार्यक्रम लगाएगा उन तमाम लोगों से मेरा निवेदन है के गोमूत्र का सेवन करने वालो को तिलकधारियों को ही अंदर एंट्री दे डांडिया खेलने के लिए ऑर्गेनाइजर इस विषय पर ध्यान दे अगर ऑर्गेनाइज इस विषय पर ध्यान नहीं देंगे तो हमारे कार्यकर्ता आकर आपका डांडिया कार्यक्रम को रुकवा देंगे।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 03, 2025 10:45:23
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल *पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मंदिर मस्जिद पर राष्ट्रगान बजाए जाने के बयान पर कांग्रेस और बीजेपी की जुबानी जंग* कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला का बयान बाबा ना बाटे किसी को सर्टिफिकेट मंदिर और मस्जिद अध्यात्म की जगह सभी अपने जीवन में गाते हैं राष्ट्रगान राष्ट्रगान गाने से किसी के देशभक्ति की नहीं होती पहचान महाकुंभ में भी ऐसे बयान दे चुके हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जो यहां आएगा तो राष्ट्रभक्ति नहीं तो राष्ट्रद्रोही धर्मगुरुओं का काम धाम का प्रचार प्रसार करें राष्ट्रभक्ति का सर्टिफिकेट देने का किसी को अधिकार नहीं *भाजपा का कांग्रेस के बयान पर पलटवार* भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव का बयान कांग्रेस पाकिस्तान की एजेंट बन गई राष्ट्रगान गाने में क्या हर्ज है गाना चाहिए पर कांग्रेस इसमें भी विरोध कर रही हमेशा से कांग्रेस देश से जुड़े मुद्दों पर विरोध करती है बाइट..अजय सिंह यादव, भाजपा प्रवक्ता
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 03, 2025 10:45:19
Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग, हेडर-ग्वालियर की दहेज पीड़िता ने, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के वेंटीलेटर पर ली अंतिम सांस, सोनाली शर्मा डेढ़ माह बाद हारी जिंदगी की जंग, ससुराल वालों ने कोल्ड ड्रिंक में दहेज के लिए पिलाया था जहर। एंकर-दहेज के लिए नव विवाहिता को गर्म रॉड से जलाने और कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाने की घटना के बाद बीते डेढ़ महीने से दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही भिंड की बेटी सोनाली शर्मा ने जिंदगी की हारी जंग, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजन डेड बॉडी लेकर पहुंच रहे महाराजपुर थाना, पुलिस पर डेढ़ महीने बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार न करने का आरोप। दरअसल ग्वालियर की बीएसएफ कॉलोनी में 24 साल की नवविवाहित सोनाली शर्मा को को ससुरालियों द्वारा जहर देकर जान से मारने का मामला सामने आया था,गंभीर हालत में महिला का दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में इलाज चल रहा था।पीड़िता के पिता ने ग्वालियर के महाराजपुरा पुलिस थाने में ससुरालियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी,भिण्ड के दबोहा गांव के रहने बाले पीड़िता के पिता सतीश शर्मा ने बताया था कि सोनाली शर्मा की शादी 18 फरवरी 2024 को मेहगांव के गिंगरखी गांव के रहने बाले राजेश शर्मा के पुत्र आदित्य शर्मा से उनकी शादी हुई थी। शादी में सोनाली के पिता ने 14 लाख 50 हजार रुपए नगद दिए थे। शादी के बाद ससुरालियों ने बुलेट की डिमांड करने लगे। सोनाली शर्मा ने इनकार किया तो उसे बुरी तरह पीटा। पीड़िता के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने गरम लोहे की रॉड से सोनाली के हाथ जला दिए। 19 जुलाई 2025 को पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिलाया, तभी से उसकी तबियत बिगड़ गई एक महीने से वेंटिलेटर पर रहने के बाद भी हालत में कोई सुधार नही हुआ।और कल देर शाम पीड़िता ने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल के वेंटिलेटर पर अंतिम सांस ली, आज पोस्टमार्टम के बाद परिजन डेड बॉडी लेकर ग्वालियर के महाराज पूरा थाना पहुंच रहे है। प्रीत परिजनों का आरोप है की पुलिस ने मामला दरजी करने के बाद भी आरोपियों को घटना के डेढ़ माह बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 03, 2025 10:45:13
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SUPRIYA SHRINATE (CONGRESS) ON BJP LEADER SHAZIA ILMI’S STATEMENT/ PM NARENDRA MODI’S CHINA VISIT/ CONGRESS WORKERS USED DEROGATORY LANGUAGE AGAINST PM NARENDRA MODI IN A CONGRESS EVENT/ US PRESIDENT DONALD J. TRUMP’S 50% TARIFF POLICY
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top