Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में किशोरियों ने मांगा बराबरी का हक, विरोध रैली आयोजित

Oct 07, 2024 15:56:02
Varanasi, Uttar Pradesh

सजोई गांव में आशा विश्वास ट्रस्ट, समता किशोरी युवा मंच और मनरेगा मजदूर यूनियन के तत्वाधान में बालिका महोत्सव के दौरान करीब 700 किशोरियों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों के खिलाफ रैली निकाली। रैली में शामिल लड़कियों ने कन्या भ्रूण हत्या, दुष्कर्म, दहेज, बाल विवाह, और अशिक्षा जैसे मुद्दों पर जोरदार नारे लगाए। "भीख नहीं, अधिकार चाहिए" और "बाबा मुझको पढ़ने दो" नारे लगाते हुए, रैली रिंग रोड अकेलवा से हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व पूजा गोंड ने किया, कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Nov 15, 2025 05:04:17
Barmer, Rajasthan:दोस्ती के जाल में फंसाकर ज्वेलर को बेहोश कर लूट ले गई 25 लाख के गहने, पुलिस ने 48 घंटे में खोला राज – महिला समेत तीन गिरफ्तार बाड़मेर।शहर के निवासी एक ज्वेलर को महिला से दोस्ती इतनी भारी पड़ गई कि उसकी जिंदगी ही पलट गई। शादी में हुई एक मुलाकात से शुरू हुई जान पहचान एक सनसनीखेज वारदात में बदल गई, जिसने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया।ज्वेलर ने इस महिला मित्र को अपने ही घर पर बुलाया और चाय नाश्ते और कोल्ड ड्रिंक डिमांड की फिर उसी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और तिजोरी से 25 लाख रुपये के सोने–चांदी के आभूषण समेटकर फरार हो गई। मामला शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर सवाईलाल सोनी का है। बुधवार को उनकी पत्नी पीहर गई हुई थी। इसी मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला विजयलक्ष्मी उर्फ गौरी, जो मूलरूप से जोधपुर की निवासी है और वर्तमान में अहमदाबाद में लिव-इन में रहती है, उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ पूरी साजिश रच ली。 पुलिस के अनुसार पीड़ित और गौरी की जान-पहचान एक रिश्तेदार की शादी में हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच व्हाट्सऐप पर बातचीत बढ़ी और मुलाकातें भी होने लगीं। घटना वाले दिन बाहर मिलने की बात थी, लेकिन महिला ने अचानक ज्वेलर के घर आने की जिद की,घर पहुंचते महिला ने नाश्ता और कोल्ड ड्रिंक की फरमाइश की। मौका मिलते ही आरोपी महिला ने कोल्ड ड्रिंक में बेहोशी की दवा मिलाई और ज्वेलर ने जैसे ही उसके दिए हुए कोल्ड ड्रिंक को पिया, कुछ ही मिनटों में वह बेहोश होकर गिर पड़ा। इसके बाद गौरी ने तिजोरी से लाखों के गहने निकाले और बाहर इंतजार कर रहे अपने दो साथियों के साथ अहमदाबाद भाग गई। जब स्टाफ घर पहुंचा तो मालिक को बेसुध हालत में पाकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया。 पूरे मामले ने पुलिस को भी चौंका दिया, लेकिन कार्रवाई तेज रही। सिर्फ 48 घंटे में पुलिस ने अहमदाबाद से आरोपी महिला गौरी,पीड़ित के मामा के लड़के भाई लक्ष्मण उर्फ लकी निवासी बाड़मेर हाल अहमदाबाद और धीरज (बीकानेर निवासी) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए。 जांच में सामने आया कि वारदात से पहले लकी ने रेकी की थी—कब पत्नी घर पर नहीं है, कब स्टाफ मौजूद नहीं है, सब पता किया गया। यही नहीं, आरोपी महिला और ज्वेलर के बीच बढ़ती नजदीकियों का फायदा उठाते हुए तीनों ने बड़ी वारदात की प्लानिंग की। महिला, पीड़ित से प्रेम-प्रसंग और मुलाकात के बहाने घर पहुंची और नशीला पदार्थ मिलाकर उसे अचेत कर दिया。 पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से लूटे गए सभी गहने बरामद कर लिए हैं। ज्वेलर के रंगीन मिजाज की जानकारी होने के कारण ही पूरी साजिश को अंजाम देना आरोपियों के लिए आसान हो गया。 बाइट - नरेंद्र सिंह मीणा एसपी बाड़मेर
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 15, 2025 05:03:38
Sirohi, Rajasthan:माउंट आबू में सर्दी ने अब तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। न्यूनतम तापमान करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे इलाके में हल्की शीत लहर का असर दिखने लगा है। वाहनों के शीशों पर ओस जमने लगी है और हिल स्टेशन पर सर्द मौसम की रंगत साफ झलकने लगी है। क्षेत्र में बढ़ती ठंड से लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। वहीं वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि गुलाबी सर्दी का आनंद लेने के लिए सैलानी माउंट आबू का रुख कर सकते हैं। आने वाले दिनों में सर्दी के और तीखे होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जमाव बिंदु की स्थिति बन सकती है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह और शाम होते ही हिल स्टेशन पर अलाव जलते आसानी से दिखाई देने लगे हैं, जिससे सर्दी के वास्तविक स्वरूप का अहसास होने लगा है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 15, 2025 05:02:53
Dholpur, Rajasthan:खेत में गंदे पानी छोड़ने के मामले में किसान पर हुए प्राणघातक हमले का मामला एडीजे कोर्ट ने सुनाई दो सगे भाइयो को सात साल के कारावास की सजा, बटेश्वर कला गांव का मामला बाड़ी बाड़ी एडीजे कोर्ट ने कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में वर्ष 2017 में किसान के खेत में नाली का गंदा पानी छोड़ने को लेकर हुए विवाद में प्राण घातक हमला के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी पक्ष के दो सगे भाइयों को 7 साल के कारावास और दश हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है। बाड़ी एडीजे कोर्ट के अपर लोक अभियोजक एडवोकेट मनोज सिंह परिहार ने बताया की 5 दिसंबर 2017 की शाम कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में खेतों की रखवाली कर रहे किसान निरंजन ब्राह्मण पुत्र बाबूलाल पर गांव के ही कुछ लोगो ने गंदे पानी को खेत मे छोड़ने के विवाद में झगड़ा किया था। जिसमे आरोपियों ने कुल्हाड़ी,फावड़े ओर लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया जिसमें घायल निरंजन को गंभीर हालत में पहले बाड़ी अस्पताल और बाद में रेफर किए जाने पर जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर घायल निरंजन के छोटे भाई महावीर ब्राह्मण ने कंचनपुर थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें पुलिस ने दो आरोपी रमेश और सुरेश पुत्र जनक सिंह बघेला को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया था। जिसका मामला एडीजे कोर्ट में विचाराधीन था। मामले को लेकर एडीजे सुनील कुमार गुप्ता ने फैसला सुनाते हुए आरोपी रमेश पुत्र जनक सिंह और सुरेश पुत्र जनक सिंह बघेआ को मामले में दोषी मानते हुए धारा 323, 341, 307 और 34 आईपीसी में 07 साल के कारावास और दस हजार के अर्थदंड की सजा सुनाई है बाइट 1 मनोज परिहार एपीपी
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Nov 15, 2025 05:02:37
Dudu, Rajasthan:लोकेशन रेनवाल विधानसभा फुलेरा इनफॉर्मर जगदीश सबल रिपोर्टर दिलीप चौधरी रेनवाल (जयपुर) अज्ञात कारणों से दुकान की छत पर अचानक लगी आग, सूचना पर नगरपालिका की दमकल पहुंची मौके पर, damकल कर्मियों द्वारा लगातार आग बुझाने के किये जा रहे प्रयास, जानकारी के बाद रेनवाल पुलिस भी पहुंची घटनास्थल, प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट माना जा रहा है आग लगने के कारण, आगजनी में फर्नीचर,पलास्टिक, कागज सहित कई सामान जल कर खाक, करीब 30 मिनट से दुकान की छत पर लगी हुई है आग, शहर के बीचो-बीच स्थित दुकान में आग लगने से दुकानदार में मचा हड़कंप, फिलहाल आग बुझाने के लगातार प्रयास जारी, किशनगढ़ रेनवाल कस्बे में बड़े मंदिर के पास की घटना
0
comment0
Report
SSSAURABH SAURABH
Nov 15, 2025 05:02:28
New Tehri, Uttarakhand:टिहरी में मेडिकल कॉलेज भूमि चयन ओर निर्माण को लेकर पूर्व विधायक धन सिंह नेगी ने सवाल खड़े किए है, नेगी ने कहा मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यालय में पर्याप्त भूमि है और यहां के व्यापारी और जनता भी मेडिकल कॉलेज का निर्माण मुख्यालय में ही चाहती है ऐसे में इसे मुख्यालय से बाहर ले जाना जनता के साथ अन्याय होगा, नेगी ने कहा मेडिकल College एक विधानसभा का नहीं टिहरी जिले का है इसमें टिहरी सांसद के साथ ही सभी विधायकों को साथ में लेना चाहिए, नेगी ने ये सवाल भी उठाया कि मेडिकल कॉलेज निर्माण में करीब 1500 करोड़ रुपए तक की लागत आएगी ऐसे में किसी संस्था की ओर से धन उपलब्ध कराने की भी क्या गारंटी है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Nov 15, 2025 05:02:16
Azamgarh, Uttar Pradesh:पुलिस से मुठभेड़ में हत्या का मुख्य आरोपी घायल, दो अन्य साथी गिरफ्तार, तमंचा कारतूस और हत्या में इस्तेमाल 3 डंडे बरामद। जनपद आजमगढ़ के थाना पवई क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में हत्या के एक मुकदमे में वांछित मुख्य आरोपी हो गया, जबकि उसके दो साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ में अभियुक्तों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त तीन डंडे बरामद किये गये हैं। घायल आरोपी को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी पवई भेजा गया। पुलिस के अनुसार आजमगढ़ जिले के थाना पवई पर दर्ज मुकदमा अपराध सं. 310/25 धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत 13 नवंबर को ग्राम ओरिल केवटाना में नरेन्द्र बिंद की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों की तलाश में थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर थे। जहां मुखबिर की सूचना पर रसूलाबाद मोड़ के पास घेराबंदी की गई। रात में काली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिये। पुलिस के रुकने के इशारे पर वे भागने लगे, लेकिन मोटरसाइकिल असंतुलित होकर गिर गई। इस दौरान एक अभियुक्त ने पुलिस पर गोली चला दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें नीरज, निवासी ओरिल केवटाना के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। वहीं अन्य दो अभियुक्त शिवशंकर उर्फ शंकर, निवासी पिलकिच्छा, थाना खुटहन, जौनपुर तथा सूरज उर्फ मंटू, निवासी ओरिल केवटाना को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश के चलते 13 नवंबर की सुबह उन्होंने नरेन्द्र बिंद को खेत के पास चकरोड पर रोककर डंडों से पीट-पीटकर मार डाला और लाश छोड़कर फरार हो गए। उनकी निशानदेही पर 3 डंडे बरामद हुए हैं।
0
comment0
Report
SSSwapnil Sonal
Nov 15, 2025 05:01:30
Patna, Bihar:जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए कई विषयों पर अपनी राय रखी संजय झा ने कहा कि बिहार की जीत विकास की जीत है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की जीत है संजय झा ने यह भी कहा कि इस बार के चुनाव परिणामों ने उन सीटों पर भी एनडीए को जीत दिलाई है जहां पिछले 30 सालों से एनडीए का प्रतिनिधित्व नहीं था. संजय झा ने माय समीकरण को महिला और युवा समीकरण बताते हुए कहा कि यह समीकरण पूरी तरह से विकास और विकास उन्मुक्त सरकार के साथ दिखा है. संजय झा नहीं अभी बताया कि इस प्रचंड जीत के पीछे कहीं ना कहीं पांचो दलों के बीच मजबूत और बेहतर कोऑर्डिनेशन ने काम किया है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top