Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Varanasi221001

वाराणसी 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर थाना कैंट पर श्रीमान एसीपी कैंट महोदय द्वारा झंडारोहण किया गया

Aug 15, 2025 04:32:36
Varanasi, Uttar Pradesh
जिसमें थाने के अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा और अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे थाना क्षेत्र में रहने वाले पेंशनर को सादर आमंत्रित किया गया था जिन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया*
7
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KASARLA RAMESHKASARLA RAMESH
Aug 15, 2025 06:28:08
Bellampalle, Telangana:
బెల్లంపల్లి పట్టణంలోని హనుమాన్ బస్తీలో 79వ స్వాతంత్ర్య దినోత్సవం సందర్భంగా 33వ వార్డ్ కాంగ్రెస్ నాయకులు పోలు శ్రీనివాస్ శుక్రవారం జాతీయ జెండా ఎగురవేశారు. అనంతరం జాతీయ గీతాలాపన చేశారు. ఈ సందర్బంగా నాయకులు మాట్లాడుతూ, ఎందరో మహనీయుల త్యాగాల ఫలితమే భారతదేశ స్వాతంత్ర్యం అని కొనియాడారు. నేటి యువత మత్తు పదార్ధాలకు బానిసలు కాకుండా మహనీయుల అడుగు జాడల్లో నడవాలని, వారి ఆశయ సాధనకు కృషి చేయాలని పిలుపునిచ్చారు
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Aug 15, 2025 06:21:06
New Delhi, Delhi:
दिल्ली में दिव्यांग बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण भगवान की लीलाओं का किया गया मंचन राजेश शर्मा आज पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है।और दिल्ली में भी जगह जगह स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली के हरिकिशन नगर में नवनिधि फाउंडेशन की और से दिव्यांग बच्चों द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव।सबसे पहले स्तुति और जन गण मंगल दायक से शुरू किया गया।उसके बाद दिव्यांग बच्चों द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए गए।बच्चों ने स्टेज पर डांस कर सभी लोगों का मन मोह लिया।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 15, 2025 06:19:49
Patna, Bihar:
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पर तिरंगा फहराया। उसके बाद लालू यादव ने बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की आवास एक पोलो रोड पर लालू यादव पहुंचकर तिरंगा फहराया पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत राजद के विधायक और विधायक नेता मौजूद रहे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 15, 2025 06:19:32
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
Exclusive..... @devendra_jpr राजसमंद ड्राई डे के दिन राजसमंद जिला आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, आबकारी आयुक्त राजस्थान शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में कार्रवाई, अवैध शराब के लगभग 112 कार्टन किए गए बरामद, पंजाब एवं हरियाणा निर्मित सीएसडी दिल्ली का लेबल लगी हुई कुल 1290 बोतल जप्त, जप्त की गई अवैध शराब की कीमत बताई जा रही 10 से 15 लाख रुपए, आमेट के खेतों की भागल,मेरडा खालसा के खेत से अवैध शराब हुई बरामद, राजसमंद आबकारी टीम ने मौके से एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, एक हुआ फरार, जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी और विकास चंद्र शर्मा के नेतृत्व में आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह की कार्रवाई, कार्रवाई के दौरान गणपत लाल, मनीषा पुरोहित, कविता चारण सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद, राजसमंद। स्वतंत्रता दिवस (ड्राई डे) के दिन राजसमंद जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। बता दें कि आबकारी आयुक्त शिव प्रसाद नकाते के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में लगभग 112 कार्टन अवैध शराब बरामद की गई है।जब्त शराब में पंजाब और हरियाणा में निर्मित तथा सीएसडी दिल्ली के लेबल लगी कुल 1290 बोतलें शामिल हैं। जब्त शराब की बाजार में कीमत करीब 10 से 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह अवैध शराब आमेट क्षेत्र के खेतों की भागल और मेरड़ा खालसा के खेतों से बरामद की गई। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी और विकास चंद्र शर्मा ने किया। आबकारी थानाधिकारी चक्रवर्ती सिंह के साथ गणपत लाल, मनीषा पुरोहित, कविता चारण सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।आबकारी विभाग की इस कार्यवाही से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है। बाइट,,,लोकेश जोशी,आबकारी अधिकारी, राजसमंद जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 15, 2025 06:18:47
Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में पहली बार सभी मस्जिदों और दरगाहों में तिरंगा फहराने का आदेश जारी किया गया था इसका असर रायपुर में देखने को मिला...आजादी के उत्सव में सभी समाज के साथ मुस्लिम समाज में भी खासा उत्साह रहा..बच्चों से लेकर बड़े तक मुसलमान मस्जिदों ,मजारों और मदरसों में झंडा फहराया और मिठाइयां बांटी... . (दो मस्जिदों के शॉट्स गए हैं, इस आईडी से। बाकी अटैच हैं)1508ZMP_RPR_MASJID_R
3
comment0
Report
KKKamal Kumar
Aug 15, 2025 06:18:06
Pakhanjur, Chhattisgarh:
पखांजूर -- अतिसंवेदनशील क्षेत्र कंदाड़ी मे हुआ ध्वजारोहन।सरपंच मैनी कचलामी समेत स्कूली बच्चे एवं ग्रामीण रहे मौजूद। देशभक्ति नारो के साथ गुंजा राष्ट्रगान।पिछले साल इसी गाँव मे 29 नक्सलीओ को जवानो ने किया था ढेर। प्राथमिक स्कूल कंदाड़ी मे ध्वजारोहन। जवानो की मुस्तैदी से बदल रहे हालात। कंदाड़ी को अबुझमाड़ का उत्तरी प्रवेशद्वार कहा जाता है।
3
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 15, 2025 06:15:49
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:शिवपाल का बड़ा बयान/इटावा/अन्नू चौरसिया/15/08/2025/9410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह ने स्वतंत्रता दिवस मनाया वहीं इस मौके पर विधायक पूजा पाल के निकाले जाने के बाद कहा कि पूजापाल समाजवादी पार्टी से विधायक थी साइकिल चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ा था तो उनको अनुशासन में रहना चाहिए था जो हाल केशव प्रसाद मौर्य का हुआ था जो कही चुनाव नहीं जीत पाए थे वहीं हाल इनका भी होगा। बीजेपी झूठ बोलकर लोगों को झांसा दिया है बीजेपी ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है लोगो को नौकरी देंगे भ्रष्टाचार खत्म करेंगे आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है,केवल झूठ बोल रहे है मुख्यमंत्री पहले दिन से झूठ बोलते थे, लखनऊ को स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही थी आज चारों तरफ गंदगी है जलभराव को समस्या है स्मार्ट सिटी बनाने की बात सिर्फ बात ही है। स्मार्ट सिटी पूरी तरह से फैल हुई है। बीजेपी जब जब चुनाव आता है तो कुछ नया शिगूफा ले आते है इस बार 2047 का विजन लाए है। साढ़े आठ सालों में जो वादे किए थे उसमें थोड़ा ही काम कर देते। बीजेपी के लोग पीडीए से घबराए हुए लोग है चुनाव में केवल बेईमानी वोट कटवाने से लेकर के बेइमानी के बावजूद भी समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में नंबर 1 और रहेगी। बाइट:- शिवपाल सिंह यादव - सपा महासचिव
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 06:15:38
Kachchapal, Chhattisgarh:
79वी स्वतंत्रता दिवस अबुझमाड़ के ईरकभट्टी में आयोजित किया, जिसमें समस्त छात्र, छात्रा, शिक्षक,शिक्षिका और BSF के जवान और ग्रामीण जन उपस्थिति हुए।
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 15, 2025 06:15:33
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं मे मंदिर / मदरसों मे ध्वज फहराया गया
0
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 15, 2025 06:15:23
Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट स्लग - मंदिर / मदरसों मे ध्वज फहराया गया एंकर - बदायूं में देश के 79 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंदिरो और मदरसों में भी राष्ट्रध्वज फहराया गया साथ ही बाहर राष्ट्रगान भी गया गया और मिष्ठान वितरण किया गयाबदायूं मे ककराला के श्री शिव भोले बाबा धाम मंदिर पर राष्ट्र ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गया गया। विश्व कल्याण के लिए यज्ञ किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया। इसके अलावा नगर के मदरसा जिआ उल कमर के अलावा कई मदरसों मे राष्ट्र ध्वज फहराया गया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 15, 2025 06:15:12
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह कारागार राज्य मंत्री सुरेश शाही ने जिलाधिकारी कार्यालय में किया ध्वजारोहण किसानों को ट्रैक्टर के साथ किसान उपकरण किए गए वितरित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी को पैर छूकर मंत्री जी ने किया सम्मानित विकलांग लोगों को भी बाटी की ट्राईसाईकिल 15 अगस्त के अवसर पर जिला अधिकारी कार्यालय में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। प्रदेश के कारागार राज्य मंत्री सुरेश भाई ने इस समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को आदरपूर्वक सम्मानित किया। यह आयोजन उन महान सेनानियों की स्मृति में किया गया, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश को स्वतंत्र कराने के लिए संघर्ष किया था। समारोह के दौरान उनके त्याग और बलिदान की गहराई को शब्दों के माध्यम से महसूस कराया गया, जिससे पूरे माहौल में एक भावुकता और श्रद्धा की लहर दौड़ गई।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 06:13:40
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।शहर के बहराइच रोड स्थित एस के पैलेस में झंडा रोहण राम चंद्र सिंह ने किया। इस के बाद मौजूद लोगों को मिठाई बाट कर आजादी का जश्न मनाया गया। इस मौके पर एस के पैलेस के मालिकरामचंद्र सिंह रामसूरत सिंह बृजेश सिंह सिद्धनाथ सिंह गोविंद सिंह राज मंगल सिंह नरेंद्र बहादुर सिंह प्रांजल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।
0
comment0
Report
GLGautam Lenin
Aug 15, 2025 06:06:46
Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने झंडोत्तोलन किया। इसके पूर्व पुलिस, एनसीसी और स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया। मंत्री ने मौके पर शिक्षा, खेल और विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का काम किया। इस मौके पर बच्चों के द्वारा कराटे का प्रदर्शन किया गया। मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की ने मौके पर मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए कहा कि खनन बिल का पास होना यह कांग्रेस की देन है। क्योंकि इस बिल को कांग्रेस के द्वारा बनाया गया था। साथ ही SIR के मामले में निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार पर निशाना साधा। इन्होंने कहा की यह वोटरों के अधिकारों का हनन है। जिसके लिए लगातार राहुल गांधी जी आंदोलनरत्त है। केन्द्र सरकार पर मंत्री ने जमकर निशाना साधने का काम किया। बाइट - नेहा शिल्पी तिर्की, मंत्री लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
3
comment0
Report
HGHarish Gupta
Aug 15, 2025 06:06:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के बमीठा में पिछले 50 वर्षों से चली आ रही हिंदू-मुस्लिम सद्भाव की परंपरा टूट गई है।,थाना परिसर में आयोजित होने वाले श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर उठे विवाद के बाद दशकों पुरानी समिति को भंग कर दिया गया। विवाद का कारण समिति के मुस्लिम अध्यक्ष जमाल खान का होना बताया जा रहा है।बमीठा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन पिछले कई वर्षों से पूर्व सरपंच जमाल खान की अध्यक्षता में होता रहा है। वह हाथ में कलावा बांधकर और माथे पर तिलक लगाकर भव्य आयोजन कराते थे, जो हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल था। हालांकि, इस साल हिंदू संगठनों ने जमाल खान की अध्यक्षता पर आपत्ति जताई और उन्हें हटाने की मांग की। सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे को लेकर काफी विरोध हुआ, जिसके बाद समिति को भंग कर दिया गया। कार्यकारी अध्यक्ष रामकृपाल दीक्षित ने इसकी लिखित सूचना बमीठा थाने में दी है।समिति के सदस्यों का कहना है कि यह विवाद हाल ही में नाले को लेकर हुए एक मसले से जुड़ा है। आरोप है एक कथित हिन्दू नेता ने सरकारी नाले पर घर बना लिया, जिससे बारिश का पानी कई घरों में घुसने लगा। जमाल खान ने इस मामले में प्रशासन को अवगत कराया था। समिति का आरोप है कि इसी विवाद के बाद जन्माष्टमी आयोजन को सांप्रदायिक रंग दिया गया। समिति भंग होने के बाद स्थानीय विधायक अरविंद पटेरिया ने मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी को कार्यक्रम हर हाल में कराने के निर्देश दिए। अब श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन पुलिस की निगरानी में होगा, जिसमें थाना प्रभारी और खजुराहो एसडीओपी मनमोहन बघेल संयोजक की भूमिका निभाएंगे। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां दशकों से चली आ रही सांप्रदायिक सौहार्द की परंपरा पर प्रश्नचिह्न लग गया है। बाइट : मनमोहन सिँह बघेल- SDOP खजुराहो बाइट: जमाल खान-अध्य्क्ष बाइट:-रामकृपाल दीक्षित
1
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 15, 2025 06:06:20
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-FLAG HOSTING DATE:-15.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR:-लखीसराय में भी 79 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समाहरणालय स्थित गांधी मैदान में स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री श्रीमती शीला मंडल ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर डीएम,एसपी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे,इससे पहले जिला प्रभारी मंत्री को पुलिस के जवानों, स्काउट गाइड के छात्रों के परेड की सलामी ली।झंडोतोलन के बाद प्रभारी मंत्री ने देश की आजादी में लखीसराय के लोगों की कुर्बानी को याद करते हुए विकास कार्यों औऱ उपलब्धियों को भी बताया। इसके बाद जिला प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस दौरान डीएम -एसपी सहित बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया। बाइट - श्रीमती शीला मंडल, जिला प्रभारी मंत्री सह परिवहन मंत्री। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
4
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top