बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ रोड कस्बे में एक ई-रिक्शा चालक ने पहले राहगीरों के साथ अभद्रता की और इसके बाद सड़क जाम कर दिया। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। यह घटना लखनऊ तिराहे के निकट हुई। दरोगा ऋषि कपूर, आरक्षक मनोज पलावत और आदित्य कुमार गश्त पर थे। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि आरोपी लाठी और ब्लेड से लोगों को आतंकित कर रहा था। आरोपी की पहचान राजकुमार के रूप में हुई, जो सहलापुर गांव का निवासी है। पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रयास किया, तो उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, इसी दौरान राजकुमार ने अपनी जेब से ब्लेड निकालकर सिपाही मनोज पर हमला कर दिया, जिससे सिपाही के हाथ में गंभीर चोट आई। अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को काबू कर लिया। घायल सिपाही को स्थानीय सीएससी में भर्ती कराया गया और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
delhi dehat Story...
स्लग :- एक जागरूक नागरिक का अहम कदम स्वच्छता की ओर..
एंकर
एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पहुंची गंदगी के मामले में 31 स्थान पर । जिससे चिंतित वजीराबाद के एक मुस्लिम शख्स ने मुस्लिम बहुमूल्य इलाके में रहने वाले लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने व इलाके में गंदगी न फैलाने को लेकर एक खास तरह की मुहिम चलाई। कूड़ा कूड़ाडाल में डालें और इनाम पाए। यदि कूड़ा कूड़ादान में नहीं डालते तो ₹5000 का होगा जुर्माना। लापरवाह लोगो पर निगरानी के लिए कूड़ेदान पर लगाए सीसीटीवी कैमरे...
वीओ 1
वजीराबाद गांव की 9 नंबर के बाहर लगा कूड़े का अम्बार चार CCTv कैमरे की निगरानी में है।घबराइए नहीं यह कूड़ा चोरी होने वाला नहीं बल्कि यह कूड़ा आपको इनाम देगा । जी हां आप सही सुन रहे हैं कूड़ा कूड़ेदान में डाले जाने पर आपको मिलेगा एक बेहतरीन इनाम । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को आगे बढ़ाने के लिए यह अनूठी है।यह मुहिम कोई सरकारी नहीं बल्कि वजीराबाद को साफ स्वच्छ रखने के लिए काशिफ कुरैशी खिदमतदार नाम के युवक ने शुरू की है।
वाकथरु /नसीम अहमद
वीओ 2
आपको बता दे दिल्ली, जो हमारे देश की राजधानी है, हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट का हिस्सा बनी है जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली गंदगी के मामले में 31वें स्थान पर है। इस खबर ने वजीराबाद के एक शख्स को इतना चिंतित किया कि उन्होंने अपने मुस्लिम बहुल इलाके में स्वच्छता को लेकर एक अनूठी मुहिम शुरू की है। इस शख्स ने 'कूड़ा कूड़ेदान में डालें और इनाम पाएं' का नारा दिया है। साथ ही, अगर कूड़ा कूड़ेदान में नहीं डाला जाता है, तो ₹5000 का जुर्माना भी लगाया जाएगा। जो की CCTV फुटेज के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा वसूला जाएगा।इस मुहिम को सफल बनाने के लिए और लापरवाह लोगों पर नज़र रखने के लिए कूड़ेदानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 3
कासिफ कुरेशी का कहना है दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और गंदगी की समस्या किसी से छिपी नहीं है। वजीराबाद एक मुस्लिम बहुमूल्य इलाका है। भले ही यहां रहने वाले लोग शिक्षित हो या अशिक्षित लेकिन अपने घरों की सफाई और इलाकों में गंदगी फैलाना वजीराबाद इलाके में रहने वाले लोगो की आदत से बन गई है । अब इलाके को साफ-सुथरा बनाने के लिए उन्होंने यह एक ऐसी मुहिम शुरू की है जो न केवल लोगों को जागरूक कर रही है, बल्कि उन्हें स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है। यह एक तरह का सकारात्मक प्रोत्साहन है ताकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और स्वच्छता में भागीदार बनें।
बाईट / 121 काशिफ कुरैशी , अनूठी मुहिम चलाने वाला शख्स।
वीओ 4
इस मुहिम का उद्देश्य केवल जुर्माना लगाना नहीं, बल्कि लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना है। वजीराबाद के इस शख्स का मानना है कि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है और जब तक हर व्यक्ति इसमें अपना योगदान नहीं देगा, तब तक हम एक स्वच्छ और सुंदर दिल्ली का सपना पूरा नहीं कर सकते। उम्मीद है कि यह मुहिम अन्य इलाकों के लिए भी प्रेरणा बनेगी और दिल्ली जल्द ही स्वच्छता रैंकिंग में अपनी स्थिति सुधार पाएगी।
बाईट - वॉकथ्रू में से क्लोजिंग काटे
वीओ 5
फिलहाल Zee मीडिया लगातार इलाकों में फैली गंदगी को लेकर जन प्रतिनिधियों को लगातार अवगत करा रहा है। वहीं Zee मीडिया की मुहिम का असर भी कहीं ना कहीं इलाकों में देखने के लिए मिला। लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं और स्वच्छता के प्रती अपने साथ-साथ दूसरे लोगों को भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
वज़ीराबाद गांव , दिल्ली
Breaking chatra
चतरा : टंडवा में संचालित मगध कोल परियोजना के आरा चमातू साइडिंग पर बीते देर रात को अपराधियों ने मचाया तांडव । काम में लगे डोज़र औऱ हाईवा को किया आग के हवाले। अंधाधुंध गोलीबारी कर फैलाया दहशत। बताया जाता है कि बाइक सवार अपराधियों ने दिया है घटना को अंजाम आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर कम्पनी का था वाहन। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस कर रही छानबीन।
LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR
अपडेट..... पुलिस अधिकारी की बाइट....
एंकर - खबर सहरसा से है जहां सलखुआ थाना क्षेत्र में देर रात एक बालू गिट्टी व्यवसायी को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसायी को आनन - फानन में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित व्यवसायी का नाम शायमल यादव है जो सलखुआ थाना क्षेत्र के गोरियारी के रहने वाले हैं. घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यवसायी का कहना है कि देर रात जब वह अपने डिपो से घर जा रहे थे उसी दौरान दो व्यक्ति आए और उनके पीठ में गोली मार दी पीड़ित की माने तो पहले से इसी कारोबार से जुड़े लोगों ने अपना धंधा मंदा होने पर गोली मार दी. पीड़ित का कहना है कि छह माह पूर्व वो बालू गिट्टि के व्यवसाय से जुड़े हैं जबकि इससे पूर्व वहां बालू गिट्टी का व्यवसाय करने वालों का जब धंधा मंदा चलने लगा तो खुन्नस में आकर इस घटना को अंजाम दिया है पुलिस के अनुसार संजय और अरुण नामक व्यक्ति के द्वारा घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार ने पीड़ित से पूछताछ करते हुए आरोपियों के तलास में जुटी है. बाइट..1 - शायमल यादव, पीड़ित व्यवसायी.
बाइट..2 - मुकेश कुमार ठाकुर, एसडीपीओ सिमरीबख्तियारपुर.
अमेठी में आवारा जानवरो का आतंक
बीच सड़क लड़ते लड़ते घर मे घुसे कई जानवर
घर मे मौजूद लोगों की सांसें अटकी
अमेठी में आवारा जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोगों को अपने घरों में भी रहना मुश्किल हो गया है।देर शाम अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड पर दर्जनों आवारा जानवरों ने जमकर तांडव मचाया। इतना ही नहीं आवारा जानवर पास के ही एक मकान में घुस गए जिसके बाद घर मे मौजूद लोग डर गए और किसी तरह जानवरों को बाहर कर राहत की सांस ली।
दरअसल अमेठी में आवारा जानवरो का आतंक अपने चरम पर है।बीती आवारा जानवर से टकराकर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष की मौके पर पर ही मौत हो गई थी।आज शाम अमेठी कस्बे के गौरीगंज रोड पर घंटो आवारा जानवरो का आतंक व्यापत रहा।आलम ये रहा कि आवारा जानवरो के डर से लोग अपने घरों में घुस गए।कस्बे के रायपुर फुलवारी वार्ड न एक मे घंटो आवारा जानवर ने बीच सड़क लड़े उसके बाद पास के ही एक मकान में कई जानवर घुस गए।जानवरो के घुसते की परिवार वाले चीखते चिल्लाते अंदर की तरफ भाग कर अपनी जान बचाई।काफी देर बाद घर के सदस्यों ने किसी तरह सभी जानवरो को बाहर भागकर राहत की सांस ली।यहां से निकलने के बाद सभी जानवर कुछ दूर जाने के बाद बीच सड़क तांडव मचाने लगे जिससे दोनों तरफ से आ जा रहे वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।आवारा जानवरो की इस लड़ाई में गाड़ियों और साइकिलों को भी नुकसान पहुँचा है।
pakage story
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( चकराता )
स्लग :-- मानसून में ग्राउंड जीरो पर DM सविन बंसल।
एंकर :--- मानसून के मद्देनज़र देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल ने चकराता के दुर्गम क्षेत्रो का निरीक्षण किया।
इस दौरान नासूर बन चुकी बहुत सी बड़ी समस्याओं का DM ने मौके पर ही निवारण कर दिया।
जिलाधिकारी अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ चकराता के दुर्गम क्षेत्रो का दौरा कर रहे थे।
इस दौरान सबसे पहले जिलाधिकारी लैंडस्लाइड जौन जजरेड मोड पर रुके... जहां इस दरकतें पहाड़ के ट्रीटमेंट प्लान स्लोब स्टेबलाइजेशन के काम में लंबे समय से वन विभाग की भूमि के ट्रांसफर और क्षतिपूर्ति का पेच फंसा हुआ था।
डीएम ने आपदा एक्ट में विशेष शक्ति का प्रयोग करते हुए मौके पर ही रॉक फॉल बैरियर बनाने की अनुमति देते हुए लोक निर्माण विभाग की टीम को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दे दिए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने पहाड़ों की लाइफ लाइन कहे जाने वाली इन क्षतिग्रस्त सड़कों का दौरा करते हुए ग्रामीणों से उनकी परेशानियों को लेकर बातचीत भी की और मौके पर ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त रखने के निर्देश जारी किए।
सड़कों के सुधारीकरण के इस काम के लिए डीएम ने 10 लाख रुपए की धनराशि आपदा राहत कोष से मौके पर ही स्वीकृत कर दी।
डीएम का काफिला यही नहीं रुका...बल्कि DM अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने भी पहुंचे। अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीएम ने लोगों के साथ स्थानीय समस्याओं को लेकर बैठक भी की।
इस मौके पर स्थानीय लोगों ने आसपास के सभी गांव का केंद्र बिंदु बताते हुए चकराता से CHC को शिफ्ट न करने की मांग की...जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया की जनहित में जो बेहतर होगा उसको लेकर निर्णय लिया जाएगा।
पूरा दिन दुर्गम क्षेत्रो का निरीक्षण करने के दौरान जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार सहित सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी ने दुर्गम क्षेत्रों की इन समस्याओं को लेकर जी मीडिया से खास बातचीत भी की ...
walk threw with DM savin bansal on ground zero...
बाइट :--- सविन बंसल ( जिलाधिकारी देहरादून )
सावन माह में उत्तर प्रदेश की पुलिस चुस्त-दुरूस्त और मुस्तैद है. कांवड़ यात्रा के दौरान किसी तरह की कोई गड़बड़ न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को विशेष निर्देश दिये हैं. यही वजह है कि हापुड़ जिले के पुलिस अधिकारी दिन में तो मुस्तैद हैं ही, रात में भी हर गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. बीती रात थाना देहात पुलिस हापुड़ में सर्विस रोड पर मंसूरपुर कट के पास मुस्तैदी से चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक संदिग्ध टाटा मैक्स (छोटा हाथी) आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए पीछा किया, तो दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिनमें एक युवक के पैर में गोली भी लगी है. पकड़े गये युवकों ने बताया कि वह पशु चोर हैं. इनके चार अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये. पुलिस ने इनके पास से एक टाटा मैक्स (छोटा हाथी), एक पशु, व तमंचे-कारतूस बरामद किये हैं. पुलिस फरार अन्य चार चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि थाना देहात पुलिस मंसूरकट सर्विस रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी रात्रि में पुलिस को एक छोटा हाथी आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें करीब छह लोग सवार थे. जिन्होंने पुलिस पर फायरिंग करते हुए तेज गाड़ी भगाने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी का पीछा किया, तो उसमें सवार सभी छह लोग इधर-उधर भाग निकले. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक गोली भाग रहे बदमाश के पैर में लगी, जबकि दूसरे बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इसके अलावा चार अन्य बदमाश मौके से अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. पकड़े गये दोनों बदमाशों ने अपने नाम मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी रतूपुरा, थाना सिंभावली, जुबैर पुत्र ताहिर निवासी करीमपुर हापुड़ बताया. इसमें मोहसिन के पैर में गोली लगी है, जिस पर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, पकड़े गये बदमाशों ने फरार हुए अपने अन्य साथी बदमाशों के नाम अमन, चमन पुत्रगण शरीफ निवासी पुरानी चुंगी, रामपुर रोड, थाना हापुड़, कैफ पुत्र गुफ्फार, सहवेज पुत्र इदरीश बताया. पुलिस फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से एक छोटा हाथी, एक पशु (भैंस), तमंचा 315 बोर, कारतूस आदि बरामद किया है. पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मुकद्दमे भी दर्ज हैं.
बाइट- जितेन्द्र शर्मा, सीओ सिटी हापुड़
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-जैसलमेर
खबर की लोकेशन-जैसलमेर
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
जैसलमेर
BSF की 122 बटालियन की ई-को कंपनी के जवान की ड्यूटी के दौरान बिगड़ी तबीयत,जैसलमेर अस्पताल में तोड़ा दम,
हेड कांस्टेबल अमृत सिंह (56) निवासी पंजाब की उपचार के दौरान हुई मौत,
रोहतास पोस्ट पर तैनात थे हेड कांस्टेबल अमृत सिंह, BSF कमांडेंट जैसलमेर ने उच्चाधिकारियों को दी जानकारी,
जवान के निधन की सूचना मिलते ही पोस्ट पर शोक की लहर,
जवान के परिवार के आने के बाद होगा पोस्टमार्टम l
जैसलमेर
भारत-पाक सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान तबियत बिगड़ने पर सीमा सुरक्षा बल के जवान अमृत सिंह को बीती रात जवाहिर हॉस्पिटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक हेडकॉन्स्टेबल अमृत सिंह का शव जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्यरी में रखवाया गया। BSF ने मृतक परिजनों को पंजाब में सूचना देकर बुलाया है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जानकारी के अनुसार बीएसएफ की 122 बटालियन ईको कंपनी की पोस्ट रोहतास पर अमृत सिंह उम्र 56 साल हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर तैनात था। शुक्रवार देर शाम ड्यूटी से लौटने के बाद अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। जवानों को जानकारी मिलने पर सभी उसे लेकर इलाज के लिए जैसलमेर स्थित जवाहिर हॉस्पिटल लाए। जहां पर डॉक्टर ने चेकअप करके अमृत सिंह को मृत घोषित कर दिया। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारीयों व जवानों ने मृतक अमृत सिंह की बॉडी को जवाहिर हॉस्पिटल की मॉर्च्यरी रूम में रखवाया और परिजनों को जानकारी देकर जैसलमेर बुलाया है।
टोंक जिले में मेहरबान हुआ मानसून
जिले के 18 बांध हुए ओवरफ्लो
सालों बाद इन बांधों में आया अमृत !
मोती सागर, टोरडी सागर, मासी बांध,सहोदरा, ठिकरिया सहित कई बांधों चल रही चादर
टोंक जिले के किसानों के खिले चेहर
अब बीसलपुर बांध भी अपनी भराव क्षमता के पहुंचा करीब
बीसलपुर बांध 314.51 आरएल मीटर हुआ गेज
110 एएम बारिश बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में हुई दर्ज
त्रिवेणी नदी 3.60 मीटर के उफान पर
जल्द ही बांध के पूर्ण भराव की जताई जा रही उम्मीदें
बीसलपुर बांध के भरने के बाद जयपुर, अजमेर, टोंक के लाखों लोगों को मिलेगा मीठा पानी
टोंक जिले के धरतीपुत्रों को भी फसलों की सिंचाई के लिए मिल सकेगा पानी
Slug : 1907ZRJ_PRTP_VIRODH_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : न्यायिक कर्मचारियों का अनिश्चितकालीन अवकाश, न्यायिक कार्य ठप – पुनर्गठन की अधिसूचना लागू करने की मांग
एंकर/इंट्रो : राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रतापगढ़ जिले के न्यायिक कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है। न्यायिक विभाग के पुनर्गठन की अधिसूचना को तत्काल लागू करने की मांग को लेकर कर्मचारियों ने न्यायालय परिसर में धरना भी शुरू कर दिया है। इस आंदोलन के चलते जिले की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप हो गया है। संघ के जिला अध्यक्ष हिनल वैष्णव ने बताया कि राज्य सरकार ने वर्ष 2022 में सभी विभागों के पुनर्गठन के संबंध में अधिसूचना जारी की थी। इसके तहत राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा वर्ष 2023 में न्यायिक विभाग के पुनर्गठन का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि न्यायिक विभाग के कर्मचारियों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। वैष्णव ने कहा, हमारा यह आंदोलन भेदभावपूर्ण रवैये और सरकार की उदासीनता के खिलाफ है। जब तक पुनर्गठन की अधिसूचना लागू नहीं की जाती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने के दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन को पूरे राज्य में और अधिक व्यापक और उग्र रूप दिया जाएगा। इधर, कर्मचारियों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने से जिले की समस्त अदालतों में कामकाज प्रभावित हो गया है। मामलों की सुनवाई रुकी हुई है और वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बाईट- हिनल वैष्णव, जिला अध्यक्ष
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...हिंदुस्तान और पाकिस्तान के मैच को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेली ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार को अपने इस फैसले पर एक बार फिर सोचना चाहिए क्योंकि पहलगाम में हुए हमले पर पूरी तरह से पाकिस्तान का हाथ होना उजागर हुआ है और ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान भारत सरकार को और भारत की सेवा को गालियां देते हुए नहीं थक रहे थे और अब भारत सरकार पाकिस्तान के साथ एक मैच खेलने जा रही है जो बेहद शर्मनाक है मौलाना शहाबुद्दीन भारत सरकार को मशवरा दिया है कि वह अपने इस फैसले पर एक बार फिर विचार करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
Andhra Pradesh | Hyderabad:
A brutal murder has been reported from B. Savaram village in Rajolu Mandal, Dr. B.R. Ambedkar Konaseema District.
Written by: DM Seshagiri, Hyderabad
A 22-year-old woman, Oleti Pushpa, was allegedly killed by her live-in partner, Shaik Samma (22). Pushpa, who had previously divorced her first husband, had been in a live-in relationship with Samma. Their families had recently agreed to formalize the relationship through marriage.
However, according to reports, Samma was addicted to alcohol and often quarreled with Pushpa. On the night of the incident, while allegedly under the influence of alcohol, a heated argument broke out between the two. In a fit of rage, Samma reportedly stabbed Pushpa in the chest with a knife, killing her on the spot.
When Pushpa's mother and brother attempted to intervene, Samma attacked them as well, leaving both with serious injuries. He fled the scene immediately after the assault.
Rajolu Circle Inspector Naresh Kumar stated:
> “Pushpa had been in a live-in relationship with the accused for the past six months. Two days ago, while Samma was intoxicated, an argument broke out when Pushpa opposed his behavior. In a fit of anger, Samma brutally attacked Pushpa, along with her mother and brother. Pushpa suffered fatal injuries and died on the spot. The accused is currently absconding, and efforts are underway to apprehend him soon.”
Meanwhile, unconfirmed reports suggest that Shaik Samma had allegedly pressured Pushpa to engage in sex work for easy money. It is believed that she refused, which may have led to the violent attack. However, police have not yet confirmed this angle and are investigating all possible motives.
नोट-- एक पुलिस बाइट एनकाउंटर की गलती से अपलोड हो गई है उसे हटा दीजिए
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा यूनिवर्सिटी की बीडीएस सेकंड वर्ष की छात्रा ज्योति ने गर्ल्स हॉस्टल मंडेला में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और एक सुसाइड नोट छोड़ गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी उनके साथ रह रहे स्टूडेंट को मिली फॉरेन स्टूडेंटों ने इस घटना की जानकारी हॉस्टल के प्रशासन को दी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी फौरन मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरी घटना की जांच करने में जुट गई है ।
ग्रेटर नोएडा के शारदा यूनिवर्सिटी में शुक्रवार शाम ज्योति नाम की बीडीएस की 2nd वर्ष की छात्रा ने मंडेला गर्ल्स हॉस्टल के 12th फ्लोर पर अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। ज्योति की डेड बॉडी के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें उसने अपने दो प्रोफेसर पर और मैनेजमेंट के ऊपर मेंटल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है और लंबे समय से मेंटल स्ट्रेस देने का आरोप लगाया है ,पुलिस ने यूनिवर्सिटी के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच कर रही है। यूनिवर्सिटी के छात्रों का कहना है छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर डाला जाता है और ज्योति के ऊपर एक फेक साइन करने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रही थी ।छात्रों ने पुलिस पर भी लापरवाही करने का आरोप लगाया है। जिसके चलते छात्र और पुलिस के बीच नोक झोक हो गई और छात्रों ने जमकर हंगामा किया पुलिस ने छात्रों को समझा बूझकर शांत किया।
बाईट -- सुधीर कुमार एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा
बाईट : नव्या
बाईट : निर्मल कुमार
आतंकवादी भर्ती मामले में घाटी में 10 जगहों पर सीआईके की छापेमारी जारी*
फारूक वानी
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) इकाई घाटी के चार जिलों में दस जगहों पर तलाशी ले रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि ये छापेमारी सीमा पार से जैश कमांडर अब्दुल्ला गाजी द्वारा संचालित एक आतंकवादी स्लीपर सेल और भर्ती मॉड्यूल से जुड़े एक आतंकी अपराध मामले की चल रही जाँच का हिस्सा है।
पुलवामा में एक, गंदेरबल में छह, श्रीनगर में एक और बडगाम जिले में दो जगहों पर तलाशी चल रही है—
*अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है*
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर के लदूसा में निजी स्कूल की बस पलटने से कुछ बच्चे चोटिल हुए ,, बस साईं पब्लिक स्कूल दलोदा की बताई जा रही है, तेज गति से चल रही बस अनियंत्रित होकर लदुसा में पलटी खाई, दो बच्चों को मामुली चोट आई है, बाकी सभी सुरक्षित है...
बस में सवार छात्रा ने बताया कि लदू सा से दो किलोमीटर दूर बावरेचा गांव तक हम पहुंचे थे कि बस पलट गई भगवान का शुक्र है कि किसी को कुछ हुआ नहीं हम सबसे यह निवेदन करते है कि वाहन ज्यादा रफ्तार से ना चलाए
लदूसा के महेश व्यास ने बताया कि आज सुबह दलौदा के साईं पब्लिक स्कूल उनके बच्चे पूर्णा ओर ऋषिका व्यास बस से जा रहे थे रास्ते में बस पलट गई जिसमें बच्चों को चोट आई है , घटना की जानकारी मिलते ही हम घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चों को घर लाए
बाइट पूर्णा छात्रा
बाइट महेश व्यास पालक
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शुक्रवार को सेंदड़ा रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गरीब रथ यात्री एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन से धुआं उठते ही रेलवे कर्मियों ने तुरंत सतर्कता दिखाई और यात्रियों को सुरक्षित दूरी पर किया गया। गनीमत रही कि समय रहते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही ब्यावर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों की निगरानी करते रहे। इंजन में तकनीकी खराबी के चलते आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद एहतियातन सभी पैसेंजर ट्रेनों को ब्यावर, अमरपुरा और अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेलवे प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरा इंजन मंगवाया गया और गरीब रथ एक्सप्रेस को निर्धारित समय से थोड़ी देरी से रवाना कर दिया गया। फिलहाल स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है और रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से पुनः शुरू कर दिया गया है। प्रशासन की तेज़ कार्रवाई की यात्रियों और स्थानीय लोगों ने सराहना की है।