Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209859

Unnao - होली पर घर आए युवक की हादसे में मौत

Mar 11, 2025 07:40:51
Nawabganj, Uttar Pradesh

उन्नाव के पुरवा थाना क्षेत्र में आवारा सांड की टक्कर से एक युवक की जान चली गई। बखतखेड़ा के पास हुई इस घटना में 18 वर्षीय छोटू की मौत हो गई। वह खतरिनखेड़ा गांव का रहने वाला था। छोटू हरियाणा में मजदूरी करता था। वह तीन दिन पहले ही अपने गांव लौटा था। सोमवार को वह बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बखतखेड़ा के पास एक आवारा सांड ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद छोटू सड़क पर गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JSJitendra Soni
Nov 08, 2025 09:29:14
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में दो पक्षों में मामूली विवाद के बाद रिवाल्वर से चली गोली, फायरिंग की घटना में एक युवक के पैर में गोली लगने से युवक घायल, पैर में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुआ युवक मेडिकल कॉलेज उरई रेफर, घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप, गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी का घर घेरा, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल, गिरफ्तारी से पहले आरोपियों ने अपने घर पर चढ़कर की पत्थरबाजी, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ने की जताई जा रही आशंका, जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र के रामपुरा कस्बे का मामला।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 08, 2025 09:28:57
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, कतर्नियाघाट के DFO ने लापरवाह 04 वन कर्मचारियों को किया सस्पेंड, 02 अन्य कर्मचारियों पर भी लिया जा रहा बड़ा ऐक्शन, कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सेंचुरी क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के मामले में DFO सूरज कुमार ने लिया बड़ा ऐक्शन, सुजौली रेंज में अतिक्रमण, निशानगाड़ा और धर्मापुर रेंज में अवैध कटान के मामले में 02 फारेस्टर व 02 फारेस्ट गार्ड किये गए सस्पेंड, जंगल क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की सूचना पर रेंजर से करायी गयी जांच के बाद लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी DFO की गाज, एक और अन्य प्रकरण में वन कर्मियों की संदिग्धता उजागर होने पर 01 फारेस्टर व 01 फारेस्ट गार्ड पर की जा रही सस्पेंशन की कार्रवाई, DFO कतर्नियाघाट के ऐक्शन से वन महकमें में हड़कंप
0
comment0
Report
HNHARENDRA NEGI
Nov 08, 2025 09:28:43
:उत्तराखण्ड राज्यस्थापना सम्मान को लेकर विरोध के स्वर। राज्य आन्दोलनकारीयों ने जिला प्रशासन द्वारा आन्दोलनकारीयों को सम्मानित कार्यक्रम का विरोध। राज्य आन्दोलनकारी कांग्रेस पृष्ठभूमि के लोगों ने राज्य सम्मान समारोह का विरोध। राज्य आन्दोलनकारीयों ने कहा हमारा सम्मान नहीं हमारा अपमान है ये। तीन लोगों की शहादत रूद्रप्रयाग जनपद से हुई है; जिलाधिकारी ने उनके परिजनों को सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी से उनके अपमान के लिए आपत्ति दर्ज करायी। कहा कि उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों के भेदभाव का आरोप है। लोगों में रोष है। एक शॉल भेंट कर अपमान किया गया है। प्रदेश में आन्दोलनकारियों के नाम पर अन्याय का आरोप भी लगाये जा रहे हैं।
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Nov 08, 2025 09:28:30
Ajmer, Rajasthan:अजमेर शरीफ 814वा उर्स मुबारक़ को लेकर जिला इंतजामिया ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अजमेर दरगाह कमेटी के बाद सनीचर के रोज़ जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने तमाम उर्स ताल्लुक महकमाए इंतजामिया की मीटिंग ली। जिला कलेक्ट्रट हॉल में दरगाह से जुड़ी तमाम तंज़ीमो ने भी शिरकत की। जहा हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह की दोनों अंजुमनों समेत दीगर मुस्लिम संगठनों ने उर्स में पेश आने वाली दुश्वारी और माकूल इंतजामो को लेकर रायशुमारी पेश की। दरगाह कमेटी नाज़िम मोहम्मद बिलाल खान ने दरगाह और विश्रामस्थल पर ज़ायरीन की सोहलियात को लेकर किये जाने वाले इंतजाम के बारे में बताया और अंजुमन सैय्यद जादगान के नायब सदर सैय्यद कलीमुद्दीन चिश्ती ने उर्स रसमुआत और तक़रीब की जानकारी दी। अजमेर शरीफ में ख्वाजा साहब का 814वा उर्स परचम का जुलूस 15 या 16 दिसम्बर को होगा। जबकि 19 दिसम्बर को जन्नती दरवाज़ा खुलेगा और 20 दिसम्बर को उर्स की पहली महफ़िल और मज़ार शरीफ का पहला ग़ुस्ल होगा। इसी तरह 5 रजब तक ख्वाजा साहब के मज़ार अक़दस को ग़ुस्ल दिया जाएगा और 6 रजब को कुल की फातेहा होंगी। उर्स का आखिरी दिन 9 रजब को होगा जिसमें तमाम अक़ीदत मंद दरगाह शरीफ को गुलाब जल और केवड़े से महकाएँगे और बड़े कुल की रस्म मुक़म्मल होगी。
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 08, 2025 09:28:16
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली ब्रेकिंग बरेली। घर से 3 दिन से लापता युवक ने किया सुसाइड सुसाइड से पहले मृतक मुनेंद्र ने बनाया वीडियो वीडियो में सूदखोर और कर्जदारों से परेशान होकर आत्महत्या की कही बात पुलिस में मुनेंद्र का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वीडियो के आधार पर पुलिस सुदखोरो की जांच कर रही है फतेगंज पश्चमी थाना क्षेत्र के रबड़ फैक्ट्री कालोनी का मामला । मुनेंद्र 27 अक्तूबर से लापता है। उसका कोई सुराग नहीं लगा तो चार नवंबर को परिजनों ने तहरीर देकर मुनेंद्र की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मुनेंद्र का मोबाइल नंबर तीन नवंबर से बंद है, इससे पहले वह परिजनों से बात कर रहा था। निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड विभाग में नौकरी करने वाला मुनेंद्र की मां का दो महीने पहले बीमारी से निधन हो गया था। वीडियो में मुनेंद्र बता रहा है कि उसके बाद से वह तनाव में है। मुनेंद्र कह रहा है कि मम्मी की मौत के बाद मैं बिल्कुल अकेला हो गया हूं। पापा का अच्छा बेटा नहीं बन सका। मुनेंद्र कहता है कि रिश्तेदारों और दोस्तों ने मेरा साथ नहीं दिया। मेरी मौत के लिए मेरे परिवार का कोई सदस्य जिम्मेदार नहीं है।
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Nov 08, 2025 09:28:06
Bhiwani, Haryana:बाईट व संबोधन : हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष, विधायक घनश्याम सर्राफ, प्रियंका बंसल छात्रा。 भिवानी राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष पहुंचे भिवानी वस्त्र एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी संस्थान भिवानी में पहुंच नई शिक्षा नीति-2025 पर की चर्चा प्रो. असीम कुमार घोष ने कपड़ा उद्योग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले इंजीनियर, उद्योगपतियों व छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित राज्यपाल ने वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का छात्र-छात्राओं, उद्योगपतियों से किया आह्वान कार्यक्रम में चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय की वीसी प्रो. दीप्ति धर्माणी व महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वाईस चालंसर प्रो. राजवीर सिंह रहे मौजूद कार्यक्रम में पहुंचे भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा : भिवानी का वस्त्र उद्योग क्षेत्र में बड़ा नाम भिवानी, हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2025 देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का काम करेगी। देश के युवा अपने ज्ञान व कौशल के बल पर भारत को सुपर पॉवर बनाने में अपनी अग्रणीय भूमिका शिक्षा के माध्यम से निभाने की तरफ नई शिक्षा नीति के बूते पर अग्रसर होंगे। यह बात उन्होंने भिवानी के वस्त्र एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी संस्थान भिवानी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही। राज्यपाल ने इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों को ना केवल डिग्रियां दी, बल्कि पूर्व विद्यार्थी जिन्होंने कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में देश भर में कपड़ा उद्योग क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया, ऐसे पूर्व छात्र व उद्योगपतियों को सम्मानित भी किया。 राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने अपने संबोधन में कहा कि भिवानी में कपड़ा उद्योग के क्षेत्र के लिए हजारों इंजीनियरों को यहां से प्रशिक्षित कर उन्हे आत्मनिर्भरता, कौशल व उत्कृष्ट शिक्षा का पाठ पढ़ाया है। इस प्रकार के संस्थान के विद्यार्थियों को आज उन्होंने डिग्रियां बांटी है। उन्होंने नए स्नातकों को संदेश देते हुए कहा कि डिग्री केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि यह जिम्मेवारी का प्रतीक है। नये विचारों तथा नई तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थियों को इस शिक्षा को राष्ट्र सेवा में परिवर्तित करना होगा। उन्होंने कहा कि आज ऐआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) का युग है। ऐसे में विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अपने को अधिक मानवीय बनाने का कार्य करें। राज्यपाल ने कहा कि आज देश एक ऐतिहासिक मोड पर खड़ा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का आह्वान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है। ऐसे में युवाओं व वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों पर विकसित भारत बनाने की जिम्मेवारी अधिक है। भिवानी से भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि राज्यपाल ने भिवानी के क्षेत्र की प्रशंसा की है। भिवानी में विभिन्न कपड़ा मीले देश में उच्च गुणवत्ता के कपड़ों को तैयार करने के लिए जानी जाती है। यह भिवानी के लिए गौरव की बात है। आने वाले समय में भिवानी के वस्त्र एवं विज्ञान प्रोद्योगिकी संस्थान भिवानी के इंजीनियर वस्त्र उद्योग को आगे बढ़ाने काकार्य करेंगे। छात्रा प्रियंका ने कहा कि आज कपड़ा उद्योग के क्षेत्र में नित प्रतिदिन नई खोज हो रही है तथा युवा इंजीनियर इस उद्योग में नवाचार के लिए कार्य कर रहे है। उन्होंने भी इस क्षेत्र में कार्य किया है, उन्हे इस बात पर गर्व है。
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 09:27:49
Rewari, Haryana:ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की तीव्रता से बचा एटीएम... एटीएम चोर को मौके पर रंगे हाथ दबोचा, मौके से छेनी और हथौड़ा सहित एटीएम तोड़ने के औजार बरामद... एटीएम में था लगभग 24 लाख रुपए कैश... गढ़ी बोलनी चौकी के अंतर्गत ग्राम बोलनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में शनिवार तड़के चोरी की नीयत से मशीन तोड़ने की कोशिश को पुलिस की तीव्रता और ग्रामीणों की सतर्कता से नाकाम कर दिया गया। घटना सुबह लगभग 5:20 की है। एक व्यक्ति एटीएम तोड़ने का प्रयास कर रहा था कि तभी ग्रामीणों ने संदिग्ध गतिविधि देखकर तुरंत पुलिस चौकी गढ़ी बोलनी को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज महिपाल सिंह अपनी टीम सहित मौके पर पहुँचे और तत्परता व साहस दिखाते हुए आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत कुमार पुत्र जसराम, निवासी गांव पिथानवास, हाल निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से छेनी, हथौड़ा सहित एटीएम तोड़ने के औजार बरामद किए हैं। बताया गया कि आरोपी नशे का आदी है और इन दिनों अपने गांव आया हुआ था। समय पर ग्रामीणों की सूचना और पुलिस की तेज कार्रवाई से एक बड़ी आर्थिक क्षति टल गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक मैनेजर प्रीतम सिंह ने पुलिस चौकी गड़ी बोलनी के इंचार्ज महिपाल सिंह और उनकी टीम सहित ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ग्रामीणों की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ी घटना टल गई। सूचना मिलते ही पुलिस कुछ ही सेकंड में मौके पर पहुँची और आरोपी को एटीएम के अंदर से पकड़ लिया। उसने बताया कि एटीएम में दो दिन पहले लगभग 24 लाख रुपये डाले गए थे।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 08, 2025 09:27:27
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर के रिहायशी इलाकों में लेपर्ड का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला दुर्गापुरा स्थित लाल बहादुर कॉलोनी का है, जहां बीती रात करीब 2 बजे घूमता नजर आया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद रातभर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। हालांकि सुबह तक लेपर्ड का कोई सुराग नहीं मिल पाया。 लाल बहादुर कॉलोनी के कुछ निवासियों को देर रात घरों के बाहर अजीब आवाजें सुनाई दीं। संदेह होने पर उन्होंने अपने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें साफ दिखा कि एक लेपर्ड कॉलोनी के गलियारों में घूम रहा है। तस्वीरें सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई और लोगों ने तुरंत वन विभाग को जानकारी दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लेपर्ड की मूवमेंट का एरिया गोपालपुर ओवरब्रिज से जुड़ी फैक्ट्रियों तक फैला हुआ है। इसी वजह से गोपालपुर ओवरब्रिज के पास स्थित एक फैक्ट्री परिसर में पिंजरा लगाया गया है, जहां पहले भी लेपर्ड की गतिविधियां दर्ज की जा चुकी हैं। कुछ महीने पहले भी इसी इलाके में एक लेपर्ड पकड़ा गया था, जिसे बाद में फॉरेस्ट एरिया में सुरक्षित छोड़ा गया था। अब उसी क्षेत्र में फिर से लेपर्ड दिखने से वन विभाग की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि जयपुर में पिछले कुछ महीनों से लेपर्ड ह्यूमन ज़ोन में एंट्री के मामले तेजी से बढ़े हैं। खासकर दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जगतपुरा और जवाहर सर्कल क्षेत्र में तेंदुओं की गतिविधियां कई बार कैमरे में कैद हो चुकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अविकसित हरित क्षेत्रों में बढ़ते कंस्ट्रक्शन और शिकार की कमी के चलते ये जंगली जानवर अब रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं。
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Nov 08, 2025 09:27:17
Noida, Uttar Pradesh:Catch him if you can
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 08, 2025 09:27:10
Kota, Rajasthan:आवलि रोज़ड़ी इलाके में घर में मिला मां-बेटी का शव मृतका के कान के टॉप्स, आभूषण और मोबाइल मिले गायब आरे के पुरम पुलिस ने दोनों शवों का मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम कोटा के आरे के पुरम थाना इलाके में मां-बेटी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें 8 साल की बेटी का शव घर के बरामदे में और मां का शव किचन में मिला। सूचना के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी, एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति भगवान वैष्णव शहर के निजी अस्पताल में नर्सिंगकर्मी है। वो अपनी पत्नी ज्योति वैष्णव और दो बच्चों के साथ आंवली रोजड़ी इलाके में किराए के मकान में रहते थे। भगवान वैष्णव ने पुलिस को बताया कि जब वह देर रात को घर पहुंचा तो उसकी पत्नी ज्योति और बेटी पलक बेहोशी की हालत में पड़े थे। जबकि 2 वर्ष का बेटा घर पर ही मौजूद था। वहीं सामने आया है कि मृतका ज्योति वैष्णव के कान के टॉप्स और पायल सहित कुछ जेवरात भी गायब मिले हैं। यहाँ तक की उसका मोबाइल भी नहीं मिल रहा। घटनास्थल पर जहां पर ज्योति का शव मिला उस किचन में जाकर देखा तो तवे पर रोटी थी इससे लग रहा था कि घटना के समय रोटी बना रही थी। वहीं पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है।
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 08, 2025 09:26:53
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 08, 2025 09:26:40
Tikamgarh, Madhya Pradesh:एंकर- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामाजिक अवमूल्यन की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो यह बताने को पर्याप्त है की हमारा समाज आज किस दिशा में जा रहा है, जी हां हम बात कर रहे टीकमगढ़ शहर के उच्च प्रतिष्ठित धनाड्य परिवारों के नाबालिग आधा दर्जन बच्चों की, जिन्हें बदमाश टाइप के नाबालिग बच्चों के ही एक गिरोह द्वारा अपने जाल में फंसाकर पहले तो उनसे दोस्ती की गई और फिर उन्हें महंगे शौक लगाए गए और फिर उनके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे ब्लैकमेलिंग कर पैसे ऐंठे गए और जब जब बच्चों ने पैसे लाने में असमर्थता दिखाई तो ब्लैकमेलिंग करने वालों बदमाशों ने उन बच्चों से ही उनके घरों में चोरी कराकर लाखों रुपयों के सोने चांदी के जेवर बसूले गये, नाबालिक बच्चों और बदमाशों के बीच हुई कुछ चैट भी सामने आए है, जिसमें बदमाश नाबालिक बच्चों को डराते धमकाते और पैसों की मांग करते हुए दिखाई दे रहे हैं, बच्चों और बदमाशों के बीच हुई यह चैट स्थानीय बुंदेलखंडी भाषा में है, वही पैसे ना देने पर ये लोग नाबालिग बच्चों को एकान्त स्थान में बुलाकर उनसे बेरहमी से मारपीट भी करते थे। बी.ओ.-1- दरअसल टीकमगढ़ शहर के इस बहुचर्चित पूरे मामले में जिन बच्चों को ब्लैकमेल किया जा रहा था, वे सभी 12 से 15 वर्ष की उम्र के स्कूली बच्चे है, तो वही ब्लैकमेल करने वालों में कुछ स्कूली छात्र है तो एक कॉलेज में पढ़ने वाला पुलिसकर्मी का नाबालिग बेटा है जो इस पूरे मामले का सरगना बताया जा रहा है, वही इस पूरे मामले में पीड़ितों के अभिभावकों का आरोप है की टीकमगढ़ कोतवाली पुलिस आरोपियों को राजनैतिक दबाव में बचाने की कोशिश कर रही है, आज भी पीड़ित बच्चों के पिता थाना कोतवाली पहुंचे, जहां रोते गिड़गिड़ाते हुए उन्होंने पुलिस से दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की, इस दौरान इन लोगों की पुलिस से बहस भी होती रही, आखिरकार थाने में हंगामे के बाद देर रात पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, वही इस पूरे मामले में ब्लैकमेल हो रहे बच्चों के अभिभावकों का आरोप है की अगर हमारे बच्चे ब्लैकमेलरों को पैसे नहीं देते थे तो वो हमारे बच्चों को बुलाकर बुरी तरह से पीटते थे, उनके वीडियो बना लेते और उन्हें वायरल करने की धमकी देते, जिसके चलते आज हमारे बच्चे अपने ही घरों में पैसों के साथ साथ सोने चांदी का सामान चोरी कर चोर बन गए है, वाईट-1- मोना जैन (बच्चे के अभिभावक) वाईट-2- सचिन ठगन (बच्चे के अभिभावक) वाईट-3- आर. के. सोनी (बच्चे के अभिभावक) बी.ओ.-2- वहीं इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है की बच्चों के अभिभावकों की ओर से कोतवाली में बच्चों के साथ डरा धमकाकर ब्लैकमेलिंग करके धनराशि लेने के संबंध में दो नाबालिगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है की और कितने लोग इस पूरी साजिश में शामिल है, यह पूरा मामला आरोपी और उसके साथियों ने मिलकर नाबालिक बच्चों को ब्लैकमेल करके उनसे धनराशि एकत्रित करने का मामला है, जिसमें उद्यापन सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। वाईट-4- विक्रम सिंह कुशवाह (एडिशनल एसपी टीकमगढ़)
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 08, 2025 09:26:23
Jaipur, Rajasthan:जम्मू रेल मंडल में तकनीकी समस्या, ट्रेनों पर असर - कठुआ-माधोपुर पंजाब स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या, जम्मू की 2 ट्रेनें इस पूरे माह रद्द - 6 ट्रेनें आंशिक रूप से रहेंगी रद्द, वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी जयपुर। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल पर ट्रेनों का संचालन अभी भी प्रभावित हो रहा है। करीब 3 माह बाद भी जम्मू मंडل पर train संचालन सामान्य नहीं हो पा रहा है। इस कारण मां वैष्णो देवी के दर्शनार्थ जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही है। अब 10 ट्रेनों को नवंबर और मार्च 2026 तक के लिए रद्द व आंशिक रद्द किया गया है। कटरा में मां वैष्णो देवी के दरबार में मत्था टेकने के इच्छुक कुछ श्रद्धालुओं को पिछले 3 माह से ट्रेन संचालन प्रभावित होने के चलते परेशानी हो रही है। पूर्व में जम्मू रेल मंडल में अत्यधिक बारिश होने से रेल मार्ग बाधित हो गया था। लेकिन अभी भी जम्मू मंडल में ट्रेन संचालन में तकनीकी समस्या बनी हुई है। हालांकि इस दौरान अजमेर से जम्मूतवी के बीच संचालित होने वाली पूजा एक्सप्रेस जैसी कुछ प्रमुख ट्रेनें तो सुगमता से संचालित हो रही हैं। लेकिन उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़ी हुई कुछ अन्य ट्रेनों का संचालन बाधित हो रहा है। दरअसल जम्मू रेल मंडल के कठुआ-माधوपुर पंजाब स्टेशनों के मध्य ब्रिज संख्या 17 पर तकनीकी समस्या हो रही है। इस कारण करीब 10 ट्रेनें अभी अगले कुछ समय तक प्रभावित रहेंगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 2 ट्रेनों को नवंबर माह के लिए रद्द किया गया है, जबकि 6 ट्रेनों को मार्च 2026 तक के लिए आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 4 ट्रेनों का संचालन रद्द, 6 आंशिक रद्द - 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन 3 दिसंबर तक के लिए रहेगी रद्द - 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर ट्रेन 30 नवंबर तक के लिए रहेगी रद्द - 19107 भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन ट्रेन 29 मार्च 2026 तक रद्द - 19108 शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस 30 मार्च 2026 तक के लिए रद्द - 19415 साबरमती-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा 29 मार्च 2026 तक अमृतसर तक ही चलेगी - 19416 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती 31 मार्च 2026 तक अमृतसर से आएगी साबरमती - 14803 भगत की कोठी-जम्मूतवी 31 मार्च 2026 तक पठानकोट तक ही चलेगी - 14804 जम्मूतवी-भगत की कोठी 1 अप्रैल 2026 तक पठानकोट से आएगी भगत की कोठी - 19223 साबरमती-जम्मूतवी 30 मार्च 2026 तक फिरोजपुर कैंट तक ही चलेगी - 19224 जम्मूतवी-साबरमती 1 अप्रैल 2026 तक फिरोजपुर कैंट से आएगी साबरमती कोहरे से भी होगी परेशानी उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें तो जम्मू रेल मंडल में ब्रिज संख्या 17 पर जो तकनीकी समस्या सामने आ रही है, वह जल्द ही ठीक कर ली जाएगी। लेकिन कुछ ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने मार्च 2026 तक आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। सूत्रों की मानें ताे इसके पीछे आगामी महीनों में होने वाले कोहरे को भी बड़ा कारण माना जा रहा है। दिसंबर और जनवरी माह के दौरान उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में घना कोहरा रहता है। इस कारण कोहरे से ट्रेन संचालन डिले होता है। इसलिए फिलहाल आगामी कुछ महीनों तक रेलवे प्रशासन ने इस रूट की ट्रेनों को आंशिक रद्द कर दिया है। ऐसे में अब रेल यात्रियों के लिए जम्मूतवी रूट की सभी ट्रेनें अप्रैल 2026 से ही पूरी तरह सुचारू हो सकेंगी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top