Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव में TSI शहीम रिश्वत लेते पकड़े गए; वीडियो वायरल, 500 रुपए की वसूली

GPGYANENDRA PRATAP
Nov 28, 2025 08:46:35
Unnao, Uttar Pradesh
उन्नाव: रिश्वतखोर का वीडियो वायरल। ट्रैफिक पुलिस में तैनात है TSI। चेकिंग के दौरान रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ TSI शहीम। 5 से 6 दिन पुराना बताया जा रहा वायरल वीडियो। लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे बदरका बाईपास के पास चेकिंग के दौरान युवक से लिए 500 रुपए की वसूली। वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KCKashiram Choudhary
Nov 28, 2025 09:02:55
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - 350 रूटों पर चलेंगी ग्रामीण बसें! - राजस्थान रोडवेज की नई बस सेवा की पहल - सीएम भजनलाल शर्मा ने की थी शुरुआत - अत्यधिक सुविधाजनक बसें हो रही संचालित - रोडवेज के बस अड्डों से संचालित हो रही बसें - ''आपणी बस'' को लेकर यात्रियों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स एंकर राजस्थान रोडवेज का ग्रामीण बस सेवा का नया मॉडल यात्रियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जाने वाली बसों के लिए अब रोडवेज प्रशासन के पास यात्रियों की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ग्रामीण सेवा में बसें बढ़ाने के लिए जल्द ही नए सिरे से टेंडर करेगा। किस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान रोडवेज प्रशासन जल्द ही प्रदेश के करीब 350 ग्रामीण रूटों पर नई बसें शुरू कर सकता है। केसरिया रंग की राजस्थान रोडवेज की मीडियम कैटेगरी की ये बसें यात्रियों को खूब भा रही हैं। हालांकि शुरुआत में अभी काफी कम संख्या में बसें संचालित हो रही हैं। लेकिन इन बसों को रिस्पॉन्स जोरदार मिल रहा है। ग्रामीण सेवा की इन बसों को ''आपणी बस'' राजस्थान रोडवेज नाम से संचालित किया जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने ये बसें निजी कम्पनियों से ली गई हैं। हालांकि ऐसा पहली बार है जब इन निजी अनुबंधित बसों को राजस्थान रोडवेज के बस अड्डों के अंदर से संचालित किया जा रहा है। रोडवेज की अध्यक्षा शुभ्रा सिंह ने 2 दिन पूर्व मुख्य प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि ग्रामीण बस सेवा की बसों के रूट को लेकर रिपोर्ट भेजें। ऐसे में सभी डिपो से नए सिरे से रूट वाइज प्रस्ताव मांगे गए हैं। 4 दिसंबर तक प्रस्ताव मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन नए सिरे से करीब 350 रूटों पर बसें चलाने के लिए फिर से टेंडर जारी करेगा। पहले фेज में 25 रूटों पर बस संचालन के लिए निजी कम्पनियों ने समझौता किया था, जिनमें से फिलहाल 7 रूटों पर बसें संचालित हो रही हैं। Gfx In अभी कितने रूटों पर चल रही हैं ग्रामीण सेवा बसें - डूंगरपुर से लालपुरा, सरदारशहर से सुजानगढ़ रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से बालेसर वाया पोपावास, जोधपुर से चाबा रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से बालेसर वाया खुडियाला रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से चामू और जोधपुर से चेराई रूट पर बसें संचालित - 14 से 24 अक्टूबर के बीच इन सभी रूटों पर शुरू हुआ बस संचालन - 70 से 90 फीसदी तक यात्रीभार मिल रहा इन बसों में Gfx Out वीओ- 2 रोडवेज की ये बसें 32 सीटर हैं और सीटों में पुश बैक की सुविधा के साथ यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए इन बसों का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 अक्टूबर 2025 को अमर जवान ज्योति से इन बसों को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की थी। चूंकि रोडवेज प्रशासन को निजी बस संचालकों को वायबिलिटी गैप फंड के पेटे राशि का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है, इसलिए रोडवेज पर इन बसों के संचालन को लेकर कोई आर्थिक भार भी नहीं आ रहा है। Gfx In ग्रामीण बस सेवा का माॅडल इसलिए हिट - पहले ग्रामीण सेवा की बसों के लिए रोडवेज प्रशासन करता था भुगतान - 9 से 13 रुपए प्रति किमी संचालन के लिए किया जाता था भुगतान - निजी कम्पनी को वायबिलिटी गैप फंड के पेटे यह राशि दी जाती थी - लेकिन नए मॉडल में निजी कम्पनी रोडवेज प्रशासन को भुगतान करेगी - बस निजी कम्पनी की, चालक-परिचालक भी निजी कम्पनी के - लेकिन रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से किया जा रहा बसों का संचालन - निजी बस संचालक रोडवेज को 5 रुपए प्रति किमी का भुगतान करेंगे - इन बसों में यात्रियों को रोडवेज वाली किराया रियायतें दी जा रही - महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और अन्य रियायती श्रेणियों में किराए में रियायत - रियायत की राशि का रोडवेज प्रशासन कर रहा निजी कम्पनी को भुगतान - इस तरह रोडवेज प्रशासन पर नहीं आ रहा बस संचालन का आर्थिक भार Gfx Out वीओ- 3 रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि ग्रामीण सेवा की इन बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। चूंकि इन रूटों पर निजी बस संचालकों के लिए रूट परमिट का एकाधिकार रखा गया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि जल्द ही अधिक रूटों पर बस संचालन की योजना सफल रहेगी। रोडवेज प्रशासन का प्रयास है कि करीब 350 रूटों पर बसें चलाई जाएं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके। - काशीराम चौधरी, जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Nov 28, 2025 09:02:28
Jaipur, Rajasthan:जयपुर। राजस्थान रोडवेज का ग्रामीण बस सेवा का नया मॉडल यात्रियों के लिए अत्यधिक सुविधाजनक साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जाने वाली बसों के लिए अब रोडवेज प्रशासन के पास यात्रियों की मांग बढ़ रही है। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ग्रामीण सेवा में बसें बढ़ाने के लिए जल्द ही नए सिरे से टेंडर करेगा। केसरिया रंग की राजस्थान रोडवेज की मीडियम कैटेगरी की ये बसें यात्रियों को खूब भा रही हैं। हालांकि शुरुआत में अभी काफी कम संख्या में बसें संचालित हो रही हैं। लेकिन इन बसों को रिस्पॉन्स जोरदार मिल रहा है। ग्रामीण सेवा की इन बसों को ''आपणी बस'' राजस्थान रोडवेज नाम से संचालित किया जा रहा है। रोडवेज प्रशासन ने ये बसें निजी कम्पनियों से ली गई हैं। हालांकि ऐसा पहली बार है जब इन निजी अनुबंधित बसों को राजस्थान रोडवेज के बस अड्डों के अंदर से संचालित किया जा रहा है। रोडवेज की अध्यक्षा शुभ्रा सिंह ने 2 दिन पूर्व मुख्य प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए थे कि ग्रामीण बस सेवा की बसों के रूट को लेकर रिपोर्ट भेजें। ऐसे में सभी डिपो से नए सिरे से रूट वाइज प्रस्ताव मांगे गए हैं। 4 दिसंबर तक प्रस्ताव मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन नए सिरे से करीब 350 रूटों पर बसें चलाने के लिए फिर से टेंडर जारी करेगा। पहले फेज में 25 रूटों पर बस संचालन के लिए निजी कम्पनियों ने समझौता किया था, जिनमें से फिलहाल 7 रूटों पर बसें संचालित हो रही हैं। अभी कितने रूटों पर चल रही हैं ग्रामीण सेवा बसें - डूंगरपुर से लालपुरा, सरदारशहर से सुजानगढ़ रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से बालेसर वाया पोपावास, जोधपुर से चाबा रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से बालेसर वाया खुडियाला रूट पर बसें संचालित - जोधपुर से चामू और जोधपुर से चेराई रूट पर बसें संचालित - 14 से 24 अक्टूबर के बीच इन सभी रूटों पर शुरू हुआ बस संचालन - 70 से 90 फीसदी तक यात्रीभार मिल रहा इन बसों में 32 सीटर बस, पुश बैक वाली सुविधाजनक सीट रोडवेज की ये बसें 32 सीटर हैं और सीटों में पुश बैक की सुविधा के साथ यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए इन बसों का संचालन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 5 अक्टूबर 2025 को अमर जवान ज्योति से इन बसों को हरि झंडी दिखाकर शुरुआत की थी। चूंकि Roadways प्रशासन को निजी बस संचालकों को वायबिलिटी गैप फंड के पेटे राशि का भुगतान नहीं करना पड़ रहा है, इसलिए रोडवेज पर इन बसों के संचालन को लेकर कोई आर्थिक भार भी नहीं आ रहा है। ग्रामीण बस सेवा का माॅडल इसलिए हिट - पहले ग्रामीण सेवा की बसों के लिए रोडवेज प्रशासन करता था भुगतान - 9 से 13 रुपए प्रति किमी संचालन के लिए किया जाता था भुगतान - निजी कम्पनी को वायबिलिटी गैप फंड के पेटे यह राशि दी जाती थी - लेकिन नए मॉडल में निजी कम्पनी रोडवेज प्रशासन को भुगतान करेगी - बस निजी कम्पनी की, चालक-परिचालक भी निजी कम्पनी के - लेकिन रोडवेज बस स्टैंड के अंदर से किया जा रहा बसों का संचालन - निजी बस संचालक रोडवेज को 5 रुपए प्रति किमी का भुगतान करेंगे - इन बसों में यात्रियों को रोडवेज वाली किराया रियायतें दी जा रही - महिलाओं, बुजुर्गों, दिव्यांगों और अन्य रियायती श्रेणियों में किराए में रियायत - रियायत की राशि का रोडवेज प्रशासन कर रहा निजी कम्पनी को भुगतान - इस तरह रोडवेज प्रशासन पर नहीं आ रहा बस संचालन का आर्थिक भार रूट पर भी बसों का एकाधिकार रोडवेज के प्रबंध निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि ग्रामीण सेवा की इन बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा। चूंकि इन रूटों पर निजी बस संचालकों के लिए रूट परमिट का एकाधिकार रखा गया है, इसलिए हमें उम्मीद है कि जल्द ही अधिक रूटों पर बस संचालन की योजना सफल रहेगी। रोडवेज प्रशासन का प्रयास है कि करीब 350 रूटों पर बसें चलाई जाएं, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके।
0
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Nov 28, 2025 09:01:33
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 28, 2025 08:54:36
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा किशनगढ़ गांधीनगर थाना के बजरंग कॉलोनी क्षेत्र स्थित फौजी के आवास पर बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लूट की वारदात को दिया था अंजाम साइबर सेल और गांधीनगर थाना पुलिस ने पड़ोसी महेंद्र सिंह सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार बजरंग कॉलोनी और शहर के मुख्य बाजार में आरोपियों का निकाला गया पैदल जुलूस थाना प्रभारी संजय शर्मा के नेतृत्व में पुलिस जाब्ता के साथ निकाला गया जुलूस किशनगढ़ में पहली बार आरोपियों का निकला जुलूस जिसके चलते रोड पर लगा लंबा जाम आरोपियों की कोर्ट में पेशी से पहले पुलिस ने निकाला जुलूस थाना प्रभारी संजय शर्मा ने कहा अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास के मकसद के लिए निकाला गया जुलूस
40
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 28, 2025 08:54:00
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर- बांसवाड़ा शहर में लगातार बढ़ते अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर के पुराना बस स्टैंड, गांधी मूर्ति चौराहा सहित कई प्रमुख मार्गों पर कार्रवाई की गई। लंबे समय से सड़क किनारे लग रही लारियों, फुटपाथ पर कब्जा जमाई दुकानों और अवैध निर्माणों को नगर परिषद की टीम ने हटाया। नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी सुरेश डामोर ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य बाज़ारों और व्यस्त मार्गों पर दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के कारण लगातार ट्रैफिक समस्या बढ़ रही थी। इसी को देखते हुए सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की गई है। सुरेश डामोर ने कहा कि अभियान केवल एक दिन का नहीं है बल्कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी।अभियान के दौरान नगर परिषद की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही, वहीं राजतालाब थाना पुलिस ने भी सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दिया। अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से शहर की साफ-सफाई और यातायात सुगमता के लिए अतिक्रमण से दूर रहने की अपील की। नगर परिषद का यह कदम शहर में यातायात सुधारने और स्वच्छता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वीओ - अतिक्रमण हटाती टीम बाइट - सुरेश डामोर - अधिकारी नगर परिषद
49
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Nov 28, 2025 08:53:34
Begusarai, Bihar:आज राज्य की लगभग 10 लाख महिलाओं के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से ₹10,000 की सहायता राशि भेजी गई। इस योजना का लाभ बेगूसराय जिले की तकरीबन 25,000 महिलाओं को खाते में 10 हजार रुपया ट्रांसफर की गई। बेगूसराय के कारगिल विजय भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहाँ बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं ने भाग लिया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय की जीविका दीदी से सीधा लाइव संवाद किया। इस दौरान महिलाएं कहा इस राशि ने हमें आत्मनिर्भर बनाया है। पहले महिलाओं को सम्मान और अवसर कम मिलता था लेकिन मुख्यमंत्री की इस पहल ने हमारे जीवन में नई रोशनी लाई है। इस योजना से मिली राशि से उन्होंने अपने गांव में रोजगार किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सहायता न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे गांव की महिलाओं के लिए प्रेरणा है। सरकार की इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाना और उनके जीवन स्तर को बेहतर करना है。
84
comment0
Report
Advertisement
Back to top