उन्नाव एसपी दीपक भूकर का बड़ा कदम, उन्नाव पुलिस ने ई-रिक्शा, ऑटो चालकों और मालिकों का सत्यापन शुरू किया. रिक्शा मालिकों को एक ‘यूनिक नंबर’ दिया जाएगा, ताकि किसी भी अराजकता या वारदात पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।

Unnao: ई- रिक्शा और ऑटो रिक्शों को होगा सत्यापन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में फर्जी फ़ूड अधिकारी बनकर मिठाई की दुकानों पर सैंपल जांच के नाम पर पहुंचे फर्जी फूड अधिकारियों ने हजारों रुपए की ठगी की, तो वही गढ़मुक्तेश्वर के बदरखा गांव में भी तीन दुकानों को निशाना बनाया गया. दुकानदारों का आरोप है कि उनसे डरा धमका कर सैंपल जांच के नाम पर हजारों रुपए ऐंठेने के साथ ही कार्रवाई की भी धमकी दी. इसके बाद असली फूड विभाग को मामले की जैसे ही भनक लगी तो हड़कंप मच गया, लेकिन तब तक क्षेत्र में कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा चुका था। इसकी जानकारी खुद फूड विभाग इंस्पेक्टर ने दी साथ ही लोगों को सावधान रहने की अपील भी की। लेकिन लोगों को लूटने वाले फर्जी फूड विभाग के लिए अधिकारी अभी भी अधिकारियों की पकड़ से बहुत दूर दिखाई दे रहे हैं।
अमरोहा के शेरपुर गांव में अंबेडकर जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का मंच अश्लीलता का अड्डा बन गया. वायरल वीडियो में बार बालाएं अश्लील गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं, जबकि सामने ग्रामीणों की भीड़ बैठी थी। कार्यक्रम धनौरा थाना क्षेत्र में हुए आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र के नगलिया मेव गांव में अंबेडकर जयंती के मौके पर माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब गांव के ही रवि और बंटी ने हाथों में तलवारें लेकर सरेआम गुंडागर्दी शुरू कर दी। दोनों आरोपियों ने जुलूस के दौरान तलवारें लहराईं और लोगों में दहशत फैला दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
अमरोहा, नगर कोतवाली क्षेत्र के तकिया मोती शाह मोहल्ले में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई. जब मोहम्मद शारिक के ढोलक कारखाने में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कारखाने में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों ने जान की बाजी लगाकर घंटों मशक्कत की और किसी तरह आग पर काबू पाया। हैरानी की बात ये रही कि सूचना देने के बावजूद दमकल विभाग की गाड़ी काफी देर तक मौके पर नहीं पहुंची, जिससे आग ने ज्यादा तबाही मचाई।
बलिया नगर पालिका में मिड्ढी से होकर एसी कॉलेज जाने वाली सड़क पूरी तरह से बदहाल है।यह सड़क महज दो साल पहले बनी थी लेकिन आज यह सड़क पूरी तरह से गड्ढे में तब्दील हो गई है। किसी तरह से नगर पालिका ने ईट की टुकड़ी डाल दिया गया है।आज स्थिति यह है कि सड़क पर पैदल चलने में भी डर लगता है क्योंकि जब लोग पैदल चलता है कब उढूक लग जाए कोई नही जनता है।सड़क इतनी अच्छी बनी है कि गाड़ियों की रफ्तार भी धीमी हो जाती है।
थानों पर लम्बित पड़े मालों के निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना श्रीरामपुर पर न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा गठित टीम अंजनी कुमार श्रीवास्तव फौजदारी लिपिक व क्षेत्राधिकार भाटपार रानी शिवप्रताप सिंह व प्रभारी निरीक्षक कल्याण सिंह सागर की मौजूदगी में आबकारी अधिनियम के कुल 102 मुकदमों से सम्बन्धित 6018 लीटर अवैध कच्ची/देशी/अंग्रेजी शराब का विनष्टिकरण किया गया ।
स्वर्ण व्यवसाई पंकज वर्मा ने पुलिस को सूचना दिया कि तरकुलवा थाना क्षेत्र के सोनौल्हा रामनगर में एक दूकान में चाय पिया और वहां पर बैग अपना भूल गये. जिसमें 05 लाख रुपये और गहने थे और वो जब वापस दूकान आए तो बैग गायब मिला . इस सूचना पर तत्काल मौके पर CO और SO पहुंचे.गहनता से छानबीन की और यह पाया कि यह घटना असत्य थी और इस बात को पंकज वर्मा ने बाद में स्वीकार भी किया. उनका ये कहना था कि वो कर्ज से डूबे हुए थे जिसके कारण ये घटना दिखाकर लोगों से सहनुभूति प्राप्त करना चाहते थे ।