Back

अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा गेहूं पकड़ा गया
Mahmood Pur, Uttar Pradesh:
बिना मंडी के कागज के जिले से बाहर भेजा जा रहा था गेहूं।
मंडी समिति के कर्मचारियों की भी
संलिप्तता आई सामने।
एक ट्रक और दो ट्रैक्टर सहित 800 बोरी गेहूं पकड़ा गया।
मंडी सचिव, मंडी निरीक्षक, मंडी सहायक की भी संलिप्तता आई सामने।
रात 3 बजे के करीब पकड़ा गया ट्रक।
मंडी के कर्मचारियों की मिली भगत से प्रतिदिन ऐसे कारनामे होते हैं
मंडी कर्मचारी और व्यापारी के बातचीत का ऑडियो भी आया सामने।
विपणन विभाग की संयुक्त छापेमारी।
0
Report