
Unnao - गेहूं की फसल में लगीं आग, तीन बीघे की फसल जलकर राख
गेहूं की तैयार खड़ी फसल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों ने निजी पंपिंग सेट व निजी संस्थानों को चलाकर आग पर काबू पाया. लेखपाल ने पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट हसनगंज उपजिलाधिकारी को सौंपी. थाना क्षेत्र के शोभा खेडा गांव मे सोमवार दोपहर 2 बजे किसानों की गेहूं की खड़ा पकी सफल में अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिसमें रामसेवक , श्रीपाल , देवी प्रसाद , मिश्रीलाल , सहित छ: किसानों की फसल जल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे क्षेत्र लेखपाल अरविंद कुमार ने बताया साढ़े तीन बीघे किसानों की गेहूं की फसल जल गई हैं नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उपजिलाधिकारी हसनगंज को सौंपेंगे।
Unnao - महिला ने पड़ोसी युवक पर लगाया घर में घुसकर छेड़छाड़ का आरोप
उन्नाव गंगाघाट के महेश खेड़ा में रहने वाली एक महिला जिसने पड़ोसी युवक निखिल पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके घर जाकर उसके द्वारा छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. विरोध करने पर महिला व उसके पुत्र दोनों को मारा पीटा गया. जिसकी शिकायत लेकर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय उन्नाव पहुंची और कार्यवाही की मांग की और कहा कि प्रशासन इसकी सही जांच कर न्याय करें।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक की मौत पांच घायल
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बिहार प्रांत निवासी प्रमोद कुमार वर्तमान समय में लखनऊ में किराए के मकान में परिवार सहित रहकर स्टेट बैंक की शाखा सरायमीरा कन्नौज में प्रतिदिन ड्यूटी करने जाते थे।सोमवार ड्यूटी करने के बाद वह कार से लखनऊ वापस जा रहे थे. जैसे ही रात लगभग 10 बजे वह जनपद हरदोई के थाना कासिमपुर के जाहिदपुर गांव के पास पहुंचे कि कार अचानक अनियंत्रित होकर सेफ्टी ग्रिल तोड़कर दूसरी साइड में जाकर सामने से आ रही कार से टकरा गई. हादसे में दोनों कारों में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची यूपीडा एम्बुलेंस ने सभी घायलों को सीएचसी औरास में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्रमोद कुमार को मृत घोषित कर दिया ।
Unnao: ई- रिक्शा और ऑटो रिक्शों को होगा सत्यापन
उन्नाव एसपी दीपक भूकर का बड़ा कदम, उन्नाव पुलिस ने ई-रिक्शा, ऑटो चालकों और मालिकों का सत्यापन शुरू किया. रिक्शा मालिकों को एक ‘यूनिक नंबर’ दिया जाएगा, ताकि किसी भी अराजकता या वारदात पर तत्काल कार्यवाही की जा सके।