बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के हरईपुर गांव में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. 24 वर्षीय अंकित,पुत्र राम जीवन,23 मई की शाम को घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और पुलिस को सूचना दी. खोजबीन के दौरान अंकित की मोटरसाइकिल शारदा नहर के पास शादीपुर में मिली थी. मंगलवार शाम करीब 7 बजे चक हनुमान के पास गंगा एक्सप्रेसवे के निकट रखे पाइपों से दुर्गंध आ रही थी. स्थानीय लोगों ने जब पाइपों के पास जाकर देखा तो वहां अंकित का शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
2
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के मालाखेड़ा थाना पुलिस ने आज साइबर क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड के आरोपियों को बैंक के खाते किराए पर देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में बाप बेटे हैं.
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में ऑनलाईन ठगी, सैक्सटोर्शन, ओएलएक्स आदि फ्रॉड के विरुद्ध मालाखेड़ा पुलिस थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने विभिन्न तरीकों से ऑनलाईन ठगी करने वाले (साईबर अपराध) साईबर संग्राम विशेष अभियान के तहत संदिग्ध खाता धारक (म्यूल अकाउन्ट) की जांच की गई. तो तथ्य सामने आये कि विभिन्न तरीको से साईबर फ्रॉड करने वाले अपराधियो को कमीशन पर खाता उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध एक प्रकरण दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने बताया कि जुबेर पुत्र दीनू मेव और इसके पिता दीनू पुत्र पीरू निवासी मोडिया थाना मालाखेडा जिला अलवर को गिरफ्तार किया है.
Mumbai is experiencing heavy rainfall with an Orange Alert in effect. Water-logging and reduced visibility have been reported in several areas.
Mumbaikars are advised to avoid non-essential travel and to exercise caution while venturing out.
Police have been instructed to be on high alert and @MumbaiPolice is alert and ready to help Mumbaikars. In case of any emergency, dial 100 / 112 / 103
लक्ष्मणगढ़ सीकर
दो गैंग के बदमाश हुए आमने सामने फायरिंग ओर गाड़ी भी तोडी एक गम्भीर से हुआ घायल
एंकर इन्ट्रो- सीकर के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां थाना इलाके में दो गैंग के बदमाशों ने आपसी मारपीट और फायरिंग की जिसमें एक बदमाश गम्भीर रूप से घायल हो गया जिससे सीकर के एस के अस्पताल में लाया गया। घटना की सूचना पाकर लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक दिलीप कुमार मीणा व बलारां थाना पुलिस मौक पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करवाकर बदमाशों की तलाश में जुटी है। फिलहाल मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
वोटर अधिकार यात्रा के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी 17 अगस्त को औरंगाबाद आयेंगे।इसे लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने औरंगाबाद पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि 17 अगस्त की शाम लगभग 5 बजे राहुल गांधी औरंगाबाद की सीमा में प्रवेश करेंगे।बारुण में उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।उसके बाद राहुल जिला मुख्यालय के रमेश चौक पहुंचेंगे।यहां 7: 30 में उनकी एक आमसभा होगी।आमसभा के बाद सड़क मार्ग से ही राहुल अंबा के बभनडीह जायेंगे जहां खेल मैदान में उनका रात्रि विश्राम होगा।अगली सुबह यानी कि 18 अगस्त को राहुल अंबा चौक पर एक सभा करेंगे ,उसके बाद देव के लिए निकल जाएंगे।देव से भोजनोपरान्त राहुल बोधगया के लिए रवाना हो जाएंगे।राहुल गांधी के आगमन को लेकर पूरा शहर पोस्टरों से पट गया है वहीं सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए गए हैं ।
बाइट - राजेश राम,प्रदेश अध्यक्ष,बिहार कांग्रेस।
Patna
रिपोर्टर : Sunny
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर राजधानी पटना में काफी उत्साह है सुबह से ही भक्त कतारबद्ध होकर भगवान का दर्शन कर रहे हैं... राजधानी पटना के इस्कॉन में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं...
सुबह से ही मंदिर परिसर राधे कृष्णा के नारों ने गूंज रहा है...
अलग-अलग विधि विधान से आज लोग पूजा पाठ करते हैं निर्जला उपवास सहित पूरे दिन भजन कीर्तन में लीन रहकर भगवान के जन्मोत्सव को मनाया जाता है...
भगवान के जन्मोत्सव को लेकर पटना में विशेष कार्यक्रम और भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया है..
WT, visual...
लक्सर ब्रेकिंग
लक्सर क्षेत्र में मगरमच्छ का आतंक जारी
देर रात गांव में एक घर में मगरमच्छ घुसा
मुंडाखेड़ा कला गांव में घुसा मगरमच्छ
वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के तुरंत बाद ही योग गुरु स्वामी रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन पर फिर से हमला बोला है। स्वामी रामदेव ने आईएमए को असुर और जहरीला नाग बताते हुए उनका फन कुचलने तक की बात कह डाली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि कोर्ट का फैसला आने के बाद आईएमए वालों की ठठरी बंध गई है। स्वामी रामदेव ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा माफियाओं को सबक सिखाने के लिए हम सभी को स्वदेशी को अपनाना होगा। आपको बता दें कि पिछले साल स्वामी रामदेव की ओर से एलोपैथी चिकित्सा के खिलाफ टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद आईएमए ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। और कोर्ट ने स्वामी रामदेव को बिना शर्त माफी मांगने के निर्देश दिए थे। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से स्वामी रामदेव के खिलाफ चल रही कार्रवाई को बंद कर उन्हें राहत दी है।
बाइट - स्वामी रामदेव, योगगुरु
Re Raghavendra singh
Location basti up
1608ZUP_BST_HADSHA_R
बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में गैस सिलेंडर लगाते समय लीकेज चेक करते समय भयानक हादसा हो गया, सिलेंडर में आग लगने की वजह से 9 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, घायलों में 7 बच्चे एक महिला और हॉकर शामिल है, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कलवारी थाना क्षेत्र के टेंगरिहा राजा गांव में रामफल के घर पर सुरेमन गैस सिलेंडर लगाने गया था, सिलेंडर लगाने के बाद लीकेज चेक करते समय अचानक आग फैल गया जिसमे सुरेमन के अलावा सुमन, सिकंदर , रिते, खुशी, अंजली, नीरज, अंशिका, दिव्या गंभीर रूप से झुलस गए, स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, जिसके बाद एम्बुलेंस को सूचना दी गई, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद 8 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि घायल सुरेमन का इलाज स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
सीओ प्रदीप तिवारी ने बताया कि घर के अंदर चूल्हे में गैस सिलेंडर फिट करते समय रेगुलेटर में अचानक आग लग गई, पास ने एक महिला और 7 बच्चे गैस को फिट करते हॉकर को देख रहे थे, आग लगने की वजह से होकर, महिला और 7 बच्चे झुलस गए, महिला और 7 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है
बाइट प्रदीप तिवारी, सीओ
बाइट2 पीड़ित
Exclusive;First Visuals Emerge from Chishoti Cloudburst Tragedy in JK''''s Kishtwar
Slug-1608ZS_KTR_1ST_VIDEO_R
By Raja Rehber Jamal
Location – Kishtwar
Anchor:The first video of the devastating cloudburst that struck the Chishoti area of Kishtwar in Jammu and Kashmir has now emerged, showing the horrifying impact of nature’s fury.
As per official figures so far, 49 people have lost their lives, 112 are reported injured, and around 150 remain missing. Rescue operations are continuing on a war footing with the joint efforts of NDRF, SDRF, Army, Police, and local administration.
FEED.
SHOTS
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
Exclusive;First Visuals Emerge from Chishoti Cloudburst Tragedy in JK's Kishtwar
Slug-1608ZS_KTR_1ST_VIDEO_R
By Raja Rehber Jamal
Location – Kishtwar
Anchor:The first video of the devastating cloudburst that struck the Chishoti area of Kishtwar in Jammu and Kashmir has now emerged, showing the horrifying impact of nature’s fury.
As per official figures so far, 49 people have lost their lives, 112 are reported injured, and around 150 remain missing. Rescue operations are continuing on a war footing with the joint efforts of NDRF, SDRF, Army, Police, and local administration.
FEED.
SHOTS
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
Reporter ___dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से खबर है जहां बारात में पिस्टल लहराना एक युवक को महंगा पड़ गया है पिस्टल लहराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है डांसर के साथ युवक पिस्टल लहराते डांस कर रहा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था मझौलिया थाना अंतर्गत जौकटिया में शहरेयाज नाम के युवक का बारात में डांसर के साथ पिस्टल के साथ डांस करते वीडियो वायरल हुआ था बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया था युवक को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया युवक के पास से एक रिवाल्वर भी पुलिस ने बरामद किया है बता दे 13 अगस्त को युवक का बारात में पिस्टल लहराते वीडियो वायरल हुआ था गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है
जमशेदपुर झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का निधन दिल्ली के अपोलो अस्पताल मे हो गया है, जिसके बाद टेल्को के घोड़ाबांधा आवास पर सुबह से ही सन्नाटा पशर गया है, स्थानीय से लेकर उनके परिवार मे दुख का माहौल है, सभी की आँखे नम हो चुकी है, मृदुल सोभाव के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन से पुरे इलाके मे शोक की लहर देखने को मिल रही है, उनके आवास पर जो भी लोग है सभी की आँखे नम है, आज सुबह 10. 30 मे उनका पार्थिव शरीर रांची एयर पोर्ट लाया जाएगा, जिसके बाद उनके विधानसभा क्षेत्र घाटशीला ले जाया जाएगा, उसके बाद जमशेदपुर के टेल्को इस्थित घोड़ाबांधा लाया जाएगा, उसके बाद उनका अंतिम शांस्कार के लिए ले जाया जाएगा।
जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में आयोजित प्रदर्शनी मेले में शुक्रवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। चलते-चलते झूला अचानक टूट गया, जिससे झूले पर सवार दो लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने झूला संचालक को हिदायत देते हुए जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने सभी झूलों की सुरक्षा जांच के निर्देश दिए हैं।
एंकर, विजुअल
अलवर जिले के रामगढ़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर एक बजे अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है.
पुलिस को सूचना मिली कि ललावंडी गांव के पास रोड पर एक युवक बाइक पर कोई अवैध हथियार लेकर घूम रहा है. सूचना पर थानाधिकारी विजेंदर सिंह ने स्पेशल टीम का गठन किया और हेड कांस्टेबल बलदेव सिंह ने टीम के साथ ललावंडी गाँव के पास रोड पर दबिश दी. तो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन हेड कॉन्स्टेबल बलदेव सिंह ने सूझबूझ के साथ टीम के सहयोग से आरोपी को मौके पर ही धर दबोचा. आरोपी की जांच की गई तो उसके पास एक अवैध देसी कट्टा 315 बोर का बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया है. थानाधिकारी का कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जरनैल सिंह पुत्र मंगलसिंह जाति रायसिख निवासी सिरमौर बरवाड़ा पुलिस थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से अभी हर एंगल से जांच कर रही है. कि आरोपी अवैध हथियार को कहां से लेकर आया था. और किस घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा था.