Unnao - घर पर अकेला पाकर व्यक्ति ने युवती पर किया हमला
महिला सुरक्षा के लाख दावों के बाद भी बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं है. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के चमरौली गांव के माजरा दमादन खेड़ा गांव की रहने वाली BA प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ शुक्रवार दोपहर घर में अकेला पाकर नशे की हालत में एक व्यक्ति द्वारा छात्रा के घर में घुस कर ईंट से कई वार कर उसे घायल कर दिया। मरणासन्न की अवस्था में छोड़कर भाग रहे व्यक्ति को पास के रहने वाले अमित ने बगल के ही मैदान में क्रिकेट खेल रहे युवकों के साथ दौड़कर आरोपी को दबोच लिया. घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. उपचार के दौरान हालत स्थिर देखकर युवती को नवाबगंज सामुदायिक क्षेत्र स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|