Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao208010

Unnao - सड़क हादसे में 25 वर्षीय एमए छात्र की दर्दनाक मौत

Apr 30, 2025 18:15:44
Kanpur, Uttar Pradesh

उन्नाव, एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय एमए छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज क्षेत्र के ग्राम सताओ निवासी संदीप कुमार के रूप में हुई है। संदीप अचलगंज से एमए का पेपर देकर बाइक से घर लौट रहा था। गोकुलपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VAVijay Ahuja
Sept 13, 2025 07:33:03
Gauri Kala, Uttarakhand:स्लग- बाल पकड़कर महिलाओ की मारपीट वायरल रिपोर्ट- स्थान- ऊधमसिंहनगर एंकर- रुद्रपुर में एक महिला और युवती का मारपीट करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें महिला पहले युवती को थप्पड़ मारती नजर आ रही है और फिर युवती भी महिला के बाल पड़कर अपना बचाव करती नजर आ रहीं है। दोनों में बाल पड़कर मारपीट हुई। इस दौरान महिला ने युवती का हाथ मुंह में लेकर दांत से काटा है। ये पूरी घटना किसी ने गाड़ी में बैठकर अपने मोबाइल फोन में कैद कर ली जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं घटना के बाद युवती ने रम्पुरा चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है और मारपीट कर रही महिला को अपनी मुंह बोली बुआ बताया है। पुलिस को दी गई तहरीर में युवती के द्वारा बताया गया उसकी मुँह बोली बुआ के द्वारा उसे नाबालिग रहते हुए अपने घर पर रखकर घर का काम कराया गया लेकिन जब वह बालिग हुई और बाहर काम करके पैसे कमाने लगी तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई।युवती ने बताया दो बहनों की जिम्मेदारी उसके कंधों पर है, ऐसे में अगर वह बाहर काम नहीं करेगी तो आगे खर्चा कैसे चलेगा। इस बात को लेकर उसका विवाद हो गया, जिसमें उसकी बुआ के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई और उसे दांत भी काटा है। वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बाइट- सीमा, पीड़िता
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 07:32:50
Noida, Uttar Pradesh:Neetu Jha दिल्ली के गांवों के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कानून मंत्री कपिल मिश्रा डाबड़ी, सागरपुर नसीरपुर और मंगलपुरी का निरीक्षण करने पहुंचे Byte:- kapil mishraMinister delhi govt Inspection in villages हम गांव की समस्या सुन रहे हैं गांव को देख रहे हैं, पिछले 10 सालों से गांव की कोई सुध नहीं ली गई ना पानी की समस्या ना स्ट्रीट लाइट और ना ही चौपाल को ठीक किया जा रहा है 10 से 15 सालों में कोई मंत्री भी इन गांव में नहीं आया है इन गांव में गालियां बनानी है द्वारा बने हैं छोटी-छोटी परेशानियों का हल करना है On PM''s birthday प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा का संकल्प सबने लिया है, शिव पखवाड़ा मनाया जाएगा 15 दिन का, इस बार और भव्य तरीके से प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को मनाया जाएगा On PM''s photo in Durga pandal पीएम की तस्वीर लगाने को लेकर कन्फ्यूजन पैदा कर रही है आम आदमी पार्टी ऐसा कोई विषय है ही नहीं
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 13, 2025 07:32:26
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:सिवनी (एमपी) *आवारा कुत्तों का आतंक, बाल बाला बचा मासूम,कैमरे में पूरी घटना कैद* - मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बारापत्थर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है... कोचिंग से लौट रही एक बच्चे पर आवारा कुत्तों ने हमला किया घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया... - जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा दौड़ते हुए अपनी जान बचाता है। बताया जा रहा है कि बच्चा रोज की तरह कोचिंग से लौट रहा था। तभी अचानक सड़क किनारे से निकले आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया। कुत्तों ने बच्चे को काटने की कोशिश की, जिससे वह डर कर भागा। बच्चे की चीख सुनते ही पड़ोसी घर से बाहर निकले और लाठी लेकर कुत्तों को भगाया। इसके बाद बच्चे को सुरक्षित घर तक पहुँचाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं, ताकि बच्चों और आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। (सीसीटीवी फुटेज)
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 07:31:23
Damoh, Madhya Pradesh:पिंजरे में कैद हुआ विशाल मगरमच्छ, लोगो ने की राहत की सांस.. एंकर/ दमोह जिले में बीते कई दिनों से अलग अलग इलाकों में जारी मगरमच्छों के आतंक का सिलसिला जारी है तो इस बीच एक और विशाल मगरमच्छ वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ है। जिले की सिग्रामपुर फारेस्ट रेंज के तहत आने वाले महुआखेड़ा जलाशय में रह रहे मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया है। पिछले दो महीनों से ये मगरमच्छ आसपास के इलाके में आतंक फैलाए था, कई जानवरों को इसने शिकार बनाया और उसके बाद वन विभाग ने इस मगरमच्छ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था। करीब दस फीट लंबा बड़ा मगरमच्छ अब पकड़ाया है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 13, 2025 07:31:04
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस ने एक बड़े ब्लैकमेलिंग गैंग का पर्दाफाश किया है। तीन युवक नाबालिग लड़कियों को पहले प्यार के झांसे में लेकर दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देते थे, फिर उनकी फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते थे। ब्लैकमेलिंग के दबाव में किशोरियों से घर के सोने-चांदी के जेवर निकलवाए गए और बाद में इन जेवरों को बेचकर मोटी रकम हासिल की गई। मामला तब सामने आया जब 3 सितंबर को एक किशोरी के परिजन ने थाने में तहरीर दी कि उनकी 16 वर्षीय भांजी को आरोपी बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद ब्लैकमेल कर जेवर मंगवाए। इसके बाद 9 सितंबर को दूसरी किशोरी के परिजन भी थाने पहुंचे और शिकायत की कि आरोपी उनकी बेटी की फोटो-वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमकाते हुए जेवर मंगवा रहे हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कीं। 12 सितंबर को पुलिस ने तिबड़ा रोड पर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंश शर्मा (21 वर्ष), नमन (19 वर्ष) और अक्षित कुमार (20 वर्ष) बताए गए हैं। इनके पास से एक जोड़ी सोने जैसे कुंडल, एक सफेद धातु का छल्ला और 1 लाख 9 हजार 500 रुपये नकद बरामद हुए। यह रकम उन्हीं जेवरों को बेचकर हासिल की गई थी। पूछताछ में तीनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश मिलकर रची गई थी और किशोरियों को पहले फंसाया, फिर दुष्कर्म की घटना कोअंजाम दिया गया, फिर फोटो-वीडियो के सहारे ब्लैकमेल किया गया। बरामद रकम में से कुछ खर्च हो चुकी है जबकि बाकी पुलिस ने कब्जे में ले ली है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मोदीनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल तीनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। बाइट अमित सक्सेना एसीपी,मोदीनगर शॉट्स
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 07:30:35
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 13, 2025 07:24:10
Gaya, Bihar:Story:- माँझी का बड़ा बयान,राहुल,तेजस्वी और जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज पर साधा निशाना,सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि अगर इसके विरुद्ध किसी को ताकत है तो आजाम लें। Description:- गया के बोधगया में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को कहा कि मणिपुर में पीएम का दौरा पर राहुल गांधी के ब्यान पर उन्होंने कहा कि यह कब क्या बोल देंगे यह कुछ कहा नहीं जा सकता है इसलिए इनलोगों के बात को की तबज्जों भारत के मतदाता नहीं देता है।पहले कहते थे मणिपुर क्यों नहीं जा रहे है ऐसा कहते थे कि जैसे राहुल गांधी मणिपुर गए तो कल्याण कर दिए थे क्या..?मणिपुर महत्वपूर्ण राज्य है वहां पर शांति की व्यवस्था कर ली गई है।विकास का प्रिंट तैयार कर लिया गया।तो पीएम नरेंद्र मोदी वहां सौगात देने जा रहे है।मणिपुर में आधार कार्ड की बात आई तो वह भी हो गया।अब आधार कार्ड बनाने के दौरान यह भी देखा जा रहा है कि उनके माता पिता कहां के है।भारत में जन्मा है संविधान में है।भारत का मतदाता हो सकता है।इलेक्शन कमीशन जब काम संवैधानिक कर रहा है तो सवाल क्यों उठा रहे है। उनलोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है प्रलाप कर रहे है। जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा का अध्यक्ष है।भाजपा मेजर पार्टी है एनडीए का।जब आ रहे है तो स्वाभाविक है कि राजनीतिक बाते भी होगा।चुनाव की तिथि भी नजदीक है तो ऐसे में सीट शेयरिंग की बात भी होगी।भाजपा से बात करेंगे।अगर एनडीए से बात करनी की बात होगी तो हमलोग भी अपनी बात जाकर कहेंगे।इसलिए जब यहां आएंगे तो जरूर एनडीए के चुनाव का समय तो सीट शेयरिंग की बात होगी। घटक दलों के बीच टिकट को लेकर कोई खींच नहीं है।यहां सब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की बात चल रही है।दोनो जिसको जितना सीट कह देंगे।उसी पर सब लोग लड़ेंगे।अगर इसके विरुद्ध भी किसी को ताकत आजमाना है तो आजमा लें।उसमें छूट है उनको। शंकराचार्य के ब्यान पर उन्होंने कहा कि वह 242 सीटों पर चुनाव लड़े क्या दिक्कत है।जनतंत्र में किसी को लड़ने से कोई रोक नहीं है।वह गंदा आदमी है उनका शंकराचार्य से टाइटल हट जाना चाहिए।पीएम ने पाकिस्तान को कहा था कि मारेंगे तो पता भी नहीं चलेगा।और देखा ऑपरेशन सिंदूर के तहत देखा क्या हुआ।आतंकी अड्डों को बर्बाद कर दिया गया।यह शंकराचार्य को पता नहीं है भारत आर्थिक व्यवस्था में 26–27 में तीसरा स्थान पर आ जाएगा।यह शंकराचार्य को नहीं सुझता है क्या..?तीसरी बात चंद्रमा के अंतिम छोर पर कोई नहीं गया था हमारे वैज्ञानिक गए है यह नहीं सुझता है।हर दृष्टिकोण से पीएम के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है।आज सम्पूर्ण राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी अगुआ के रूप में चिन्हित हो रहे है। तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार में बिहार अधिकार यात्रा निकालने पर कहा कि पश्चाताप यात्रा निकालनी चाहिए।इसलिए उनके माता पिता को कर्म किए है उसका दंश आज भी हमलोग झेल रहे है।sc, ओबीसी को रहने के लिए सरकार ने जमीन दी है तेजस्वी यादव के लोगो के कब्जे में 70% है।वह जाकर पश्चाताप करें।विधि व्यवस्था पर सवाल उठाने पर कहा कि विधि व्यवस्था पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।मैं साक्षी हूं।जब चोरी अपहरण होता है तो एक अन्ने मार्ग में समझौता कराते थे।कुछ पैसा दे दीजिए आदमी छूट जाएगा।आज यह किसी की हिम्मत है क्या।कोई जातीय दंगा और धार्मिक उन्माद हुआ है क्या।दिन में कोई एक पक्षी है जिसे नहीं दिखता है शायद वह पक्षी है। बाइट:- जीतनराम मांझी, केंद्रीय मंत्री भारत सरकार
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 13, 2025 07:22:29
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG-1309ZTJALG CITRUS ORCHARD DAMAGE Assigned by - Date- 13 -09-25 File _VDO 4Photo Byte -1 पीक पाणी जळगाव जळगाव जिल्ह्यात बदलत्या हवामानामुळे मोसंबीच्या फळबागेची मोठी नुकसान जळगाव जिल्ह्यात गेल्या महिन्याभरापासून कधी पाऊस तर कधी ऊन अशा बदलत्या वातावरणाचा मोसंबीच्या फळबागेला मोठा फटका बसला असून बदलत्या वातावरणामुळे मोसंबी पिकाचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान झाले आहे. पाचोरा तालुक्यात शेकडो हेक्टर वरील मोसंबी फळबागांमध्ये आलेला बहर झडून गेल्याने शेतकऱ्यांचे लाखो रुपयांचे नुकसान झाले आहे. दरम्यान शासनाने नुकसानग्रस्त फळबागांची तात्काळ पाहणी करून शेतकऱ्यांना तात्काळ नुकसान भरपाई द्यावी अशी मागणी शेतकऱ्यांकडून केली जात आहे.
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 13, 2025 07:22:03
Jaipur, Rajasthan:\Bटूरिस्ट पर विचारधारा को बदलने की जरूरत,6 महीने नहीं बल्कि सालभर आए टूरिस्ट \B \Bआशीष,\B \Bजयपुर-\Bजयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आज से शुभारंभ हुआ.डिप्टी सीएम दिया कुमार ने इस ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन किया.इस दौरान दिया कुमारी ने एक्जीबिशन को विजिट किया.इस मौके पर उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक उद्योगों को बढ़ावा देने की दिशा में ये बड़ा कदम है.कोविड के बाद से डोमेस्टिक उद्योगों को बढावा मिला है,इस ट्रैवल मार्ट के जरिए कई आईडियाज भी आएंगे.अब ट्यूरिट्स का सीजन शुरू होने जा रहा है.लेकिन हमे ऑफ सीजन के लिए भी सोच बदलनी चाहिए.क्योंकि राजस्थान में पर्यटकों के लिए बहुत कुछ है.इसलिए 6 महीने नहीं बल्कि 12 महीने टूरिस्ट सीजन पर सोचने की जरूरत है. \Bबाइट-दिया कुमारी,डिप्टी सीएम \B इस खबर की फीड टीवीयू से\B JPR_MART_R \Bस्लग से इंजस्ट हुई है।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 13, 2025 07:21:56
Dholpur, Rajasthan:वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को किया जब्त , गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मदनपुर वनखंड में बटीकरा गांव के पास की गई कार्रवाई , क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र चौहान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई सरमथुरा ,धौलपुर न्यूज उपवन सरंक्षक धौलपुर डॉ आशीष व्यास के निर्देशन में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ सरमथुरा क्षेत्र में छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को जब्त करने में सफलता हासिल की है। जब्त की गई मशीनरी की कीमत करीब 70 लाख रुपए के आसपास आंकी गई है। क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मदनपुर वनखंड में गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बटीकरा गांव के पास अवैध मशीनों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन का कार्य किया जा रहा है सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर वन विभाग की टीम में छापामार कार्रवाई की। और मौके से अवैध पत्थर खनन में संलिप्त एक एलएनटी मशीन एवं ट्रोला को जब्त कर लिया।विभाग ने जब्त मशीन को बीझौली नर्सरी में सुरक्षित खड़ा किया है। रेंजर देवेंद्र चौहान ने बताया कि सरमथुरा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ धरपकड़ अभियान आगे भी जारी रहेगा। एवं मामले में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई हैं। कार्रवाई में रेंजर देवेंद्र चौहान सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 13, 2025 07:21:38
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top