सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी खास गांव के गौरघाटी जंगल में एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान त्रिभुवन (45 वर्ष), निवासी पतगढ़ी थाना चोपन और रामजी (25 वर्ष), निवासी मारकुंडी चिरमी थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक जुगैल से चोपन की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को पहले चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
न्यूज़ फ्लैश :
ठाणे में ड्रग तस्कर की रिहाई पर सार्वजनिक जश्न, 45 लोगों के खिलाफ पुलिस केस
महाराष्ट्र के ठाणे ज़िले में एक ड्रग तस्कर की जेल से रिहाई के उपलक्ष्य में आयोजित एक सार्वजनिक जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद 45 लोगों के खिलाफ गैरकानूनी रूप से एकत्रित होने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की गई है।
मुख्य विवरण:
यह कार्यक्रम कामरान मोहम्मद खान पर केंद्रित था, जिसे एक ड्रग तस्कर बताया जा रहा है और जिसे हाल ही में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए जाने के बाद ज़मानत पर रिहा किया गया था।
16 जुलाई की रात, कामरान के पूर्व जेल साथी, 35 अन्य लोगों के साथ, उसका स्वागत करने के लिए ठाणे सेंट्रल जेल के पास इकट्ठा हुए। वे कारों के एक काफिले में मीरा रोड के नयानगर गए।
समूह ने एक होटल के पास एक सार्वजनिक सभा आयोजित की, जहाँ उन्होंने पटाखे फोड़े, तेज़ संगीत बजाया, नारे लगाए और सार्वजनिक रूप से अशांति फैलाई, जिससे स्थानीय लोगों में कथित तौर पर डर पैदा हो गया।
इस उत्सव को व्यापक रूप से रिकॉर्ड किया गया और बाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया गया
मुंबई में लगातार बढ़ रहा हिंदी मराठी विवाद..20 जुलाई को घाटकोपर इलाके में एक उत्तर भारतीय महिला को स्थानीय मराठी माणूस ने जबरन मराठी में बात करने को कहा..लेकिन महिला भी हिंदी में बात करने की जिद्द पर अड़ी रही
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
आगरा ब्रेकिंग
ताज महल परिसर में नियमो की अनदेखी,सुरक्षा पर सवालिया निशान
ताज महल के अंदर कपड़ो के ब्रांड का प्रचार किया*
MBA kapdewale के पेज के नाम से प्रचारित की गयी वीडियो*
ताजमहल के अंदर आखिर कैसे ले गए प्रचार सामग्री
वीडियो मे कपड़ो का प्रचार करते हुए शर्ट दिखाई जा रही है*
ताजमहल में किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं है.
Cisf, की कड़ी सुरक्षा के बावजूद भी आखिर कैसे ब्लॉगर ले गया अंदर इतनी शर्ट*
वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल,
ताज सुरक्षा व cisf के दावो की खुल रही पोल*
पहले भी हो चुकी हैं ताजमहल परिसर में नियमो की अनदेखी
कपिल अग्रवाल
आगरा
आगरा ब्रेकिंग
Pda का बैनर लगाकर कावड़ लेकर आगरा पहुंचा कांवड़िया
काबड़ पर अखिलेश यादव pda का लगा है बेनर,
कासगंज से आगरा आई कावड़ बनी चर्चा का विषय,
अखिलेश यादव से खुश है कांवड़िया,भाजपा सरकार से नाखुश,
आगरा के बल्केश्वर ने चढ़ाई जाएगी कावड़,
जलेसर मार्ग से आगरा पहुंची कावड़,
शिव चौहान
आगरा
उत्तराखंड व रूद्रप्रयाग जिले के बेटे अतुल कुमार ने रचा इतिहास, IIT मद्रास में MSc गणित के लिए हुआ चयन।
हरेंद्र नेगी
एंकर।।खबर है उत्तराखंड रुद्रप्रयाग जिले से आपको बता दे कि बसुकेदार तहसील व ग्राम बीरों देवल के मूल निवासी अतुल कुमार पुत्र ओमप्रकाश लाल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और गर्व का क्षण सामने आया है। बता दे जनपद रुद्रप्रयाग व तहसील बसुकेदार के निवासी अतुल कुमार ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास में M.Sc. गणित में प्रवेश पाकर रुद्रप्रयाग व उत्तराखंड के साथ पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है वही अतुल ने IIT JAM 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 649 प्राप्त की और देश के टॉप विज्ञान संस्थानों में से एक IIT मद्रास में वे चयनित हुए है गौरतलब है कि IIT मद्रास को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2024 में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, जो इसे देश का सर्वोच्च शैक्षणिक संस्थान बनाता है।यही नही उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा उत्तराखंड के एक सरकारी विद्यालय से प्राप्त की साथ ही उन्होंने राजकीय इण्टर कालेज बसुकेदार से 10वीं कक्षा में 94.8% अंक प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य में 17वीं रैंक, और 12वीं कक्षा में 92.8% अंकों के साथ राज्य में 21वीं रैंक प्राप्त की। बता दे कि अतुल कुमार वर्तमान में वे हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से B.Sc. अंतिम वर्ष के छात्र रहे हैं वही उनके चयन पर परिवार, शिक्षकों और गांव वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वही उनके माता-पिता ने बताया कि "अतुल कुमार ने बचपन से ही पढ़ाई में रुचि दिखाई है, और आज उसका यह सपना साकार हुआ है। यही नही आपको बता दे कि अतुल कुमार एक गरीब परिवार का लडका है जिनके द्वारा केदारनाथ धाम में अभी भी घोडे खच्चर चलाये जातें है साथ ही वे खुद केदारनाथ धाम में पढाई के साथ घोडे खच्चर चलाते है बता दे कि अतुल कुमार की आर्थिक स्थिति सही न होने से वें केदारनाथ धाम में घोडे खच्चर चलाते है उनकी इन उपलब्धि को देखते हुये अभी तक न किसी जनप्रतिनिधि व सरकार और शाशन प्रशासन ने उनकी कोई भी मददत नहीं की है बता दे कि अतुल कुमार एक होनहार छात्र है जो आगे जाकर युवाओं व गरीब तपके के लडको की एक सीख बन सकते है
बताया जा रहा है कि अतुल की IIT मद्रास में आधिकारिक जॉइनिंग जुलाई माह के अंत में होने वाली है, जिसके बाद वे देश के इस प्रतिष्ठित संस्थान में अपने नए शैक्षणिक सफर की शुरुआत करेंगे।
यह उपलब्धि न केवल अतुल की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह पूरे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है।
बाइट अतुल
बाइट अतुल की बहिन की
पीटीसी हरेंद्र नेगी रुद्रप्रयाग
Devendra Singh
Almora
Anchor - सावन के दूसरे सोमवार को जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रातः काल से ही मंदिर परिसर में लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने महामृत्युंजय मंत्र के साथ जलाभिषेक कर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना की।
शिव की आराधना के इस विशेष पर्व पर मंदिर परिसर शिवमय हो गया।
धार्मिक मान्यता है कि सावन में शिव की पूजा से जीवन के कष्ट दूर होते हैं और इच्छाएं पूरी होती हैं।
बाइट- हेमन्त भट्ट, प्रधान पुजारी, जागेश्वर धाम
बाइट - रवि रौतेला, श्रद्धालु
बाइट -निशा बिष्ट, श्रद्धालु
Big breaking chatra
चतरा : चतरा पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मेठभेड। कुन्दा थाना क्षेत्र के अनगड़ा जंगल में हुआ मुठभेड़। सर्च अभियान में निकले जवानों पर नक्सलियों ने की फायरिंग। घटना में किसी के हताहत नहीं होने की सूचना। नक्सलियों की घेराबंदी को लेकर पुलिस चला रही जंगल में सर्च अभियान। एक मोबाइल और एक पिट्ठू बरामद होने की मिल रही है सूचना। कुन्दा थाना प्रभारी ने की घटना की पुष्टि।
बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में एक गंभीर सड़क हादसे में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीश तिवारी घायल हो गए। हादसे में उनका दायां हाथ फ्रैक्चर हो गया है,। कार में सवार उनकी पत्नी सुरक्षित बच गईं।दुर्घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंगला चौक के पास उस समय हुई जब रजनीश तिवारी स्वयं अपनी कार चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनकी कार अचानक एक एक्सीवेटर वाहन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई,। जिस पर सिविल लाइन थाने की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। पुलिस के अनुसार, डीईओ की हालत स्थिर है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे की निगरानी में रखा गया है।पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है, जिसमें यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या तकनीकी कारणों से।राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ...
KOTA
गुमानपुरा थाना क्षेत्र में कोटडी चौराहे पर कार की टक्कर से बाइक सवार हुआ घायल,
बाइक सवार युवक आकाश को MBS अस्पताल कराया भर्ती,
एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार ,
इमरजेंसी वार्ड में जारी है उपचार,
गुमानपुरा पुलिस कर रही मामले की जांच
हनुमानगढ़ के गोलुवाला थाना क्षेत्र मे पुलिस से परेशान युवक पैट्रोल कि बोतल लेकर पानी के ओवर हेड टैंक पर चढ़ गया और आत्मदाह कि चेतावनी देते हुए पुलिस पर आरोप लगाए कि एक लडाई झगड़े के मामले मे पुलिस ने दबाव मे आकर मेरे और मेरे परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया,जब तक उनको न्याय नही मिलता वें नीचे नही उतरेगा, वही मौके पर पहुंचा पुलिस प्रशासन,युवक से समझाइश मे जुटा है ,गोलूवाला निवादान का रहने वाला है युवक
स्लग:-केदारेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़/इटावा/अन्नू चौरसिया/21/07/2025/09410078610
एंकरइंट्रो:-इटावा में सावन के दूसरे सोमवार को केदारनाथ की तर्ज पर बन रहे केदारेश्वर मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी,लंबी लंबी लाइन में भक्त लगकर दर्शन कर रहे है। इटावा लायन सफारी के पास इस मंदिर का निर्माण अखिलेश यादव के द्वारा कराया जा रहा है।
वी.ओ.1:-इटावा जनपद में सावन के दूसरे सोमवार के दिन केदारनाथ की तर्ज पर इटावा के केदारेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ सुबह से ही उमड़ी हुई नजर आ रही है भक्तों में सावन के दूसरे सोमवार को काफी उत्साह देखने को मिला है सुबह से ही भक्ति लाइन में लगकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं इटावा के लायन सफारी के पास बन रहे इस केदारेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा कराया जा रहा है वही इस मंदिर में गंगाजल लेकर कांवरिया भी पहुंच रहे हैं जिसमें कांवर में भगवान भोलेनाथ के साथ-साथ अखिलेश यादव की तस्वीर भी लगी हुई नजर आई है।
बाइट:-अनुराधा यादव - श्रद्धालु
बाइट:- पंकज यादव -श्रद्धालु
सब्जी विक्रेता को महिला से मोबाईल नंबर मांगना पड़ा महंगा ,महिला ने किया चप्पल से पिटाई
खबर नवादा से है ,जहां एक सब्जी विक्रेता को महिला से मोबाईल नंबर मांगना महंगा पड़ गया है। महिला ने अपना चप्पल खोलकर सब्जी विक्रेता पर बरसाने लगी। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। घटना जिले के रोह बाजार की बतायी जा रही है। जहां l मोबाइल नंबर मांगने पर सब्जी विक्रेता की महिलाओं ने चप्पल से पिटाई कर दी। चर्चा है कि रोह बाजार में सड़क किनारे फल व सब्जी बेचने वाले कई विक्रेताओं द्वारा इसी प्रकार से महिलाओं को परेशान किया जाता है। किसी बहाने से उनका मोबाइल नंबर लेकर उनके नंबर पर कॉल करके उनसे उलूल -जुलुल बात किया जाता है। इसके पहले भी रोह बाजार में इस तरह की घटना हो चुकी है। बावजूद इसके मनचले किस्म के विक्रेता अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं।
आमेट के तेरापंथ सभा भवन में चार साध्वियों के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ,,,,कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी जी के नवकार मंत्र से किया गया,,,,,,
राजसमंद।
आमेट के तेरापंथ सभा भवन में साध्वी सम्यक प्रभा, साध्वी सोम्य प्रभा, साध्वी मलय प्रभा, साध्वी दीक्षित प्रभा ठाणा के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। बता दे कि कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी जी के नवकार मंत्र से किया गया।मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश डॉ. बसंती लाल बाबेल,मेवाड़ जैन तेरापंथ कांफ्रेंस पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार कच्छारा विशेष आमंत्रित मंचासीन तेरापंथ सभा पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मेहता सहित कई गणमान्य ने भाग लिया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
एक पेड़ मां के नाम अभियान के चलते 21 बेटियों ने अपनी माताओं के साथ केलवा के सरकारी विद्यालय में किया पौधारोपण,,,,,,
राजसमंद।
स्वच्छ केलवा -हरित केलवा की पहल के तहत "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक विद्यालय डोली बावड़ी, कचोलिया में संपन्न हुआ। बता दें कि 21 बेटियों ने अपनी माताओं के साथ पौधे लगाए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
एंकर:-जिले के कापू थाना क्षेत्र में एक युवती द्वारा दर्ज कराई गई दुष्कर्म की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी तुलसी राठिया (24 वर्ष) ने शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया।
पीड़िता की मुलाकात आरोपी से वर्ष 2020 में एक शादी समारोह के दौरान हुई थी। आरोपी ने युवती से मोबाइल नंबर लेकर बातचीत शुरू की और जल्द ही प्रेम प्रस्ताव देकर शादी का वादा किया। इसी बहाने उसने पहली बार गांव के बाहर खेत में जबरदस्ती संबंध बनाए। युवती के अनुसार, इसके बाद आरोपी ने कई बार अपने घर में भी जबरन संबंध बनाए और जब भी शादी की बात की जाती, वह बहाने बनाकर टालता रहा।आख़िरकार जब आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने साहस जुटाकर 18 जुलाई को थाना कापू पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी तुलसी राठिया अपने ही घर में छिपा है। रविवार दोपहर को कापू पुलिस ने टीम के साथ दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
शॉर्ट्स :- आरोपी के शॉटस ,फोटो वीडियो,कापू थाना के शॉट्स।