Back

बिहार चुनाव में मजबुती से समाज सत्ता दल पार्टी उतरी
Obra, Uttar Pradesh:
बिहार। समाज सत्ता दल पार्टी का बिहार चुनाव में मजबुती के साथ उतरी लड़ाई में समाज सत्ता दल पार्टी जिला जमुई बिहार विधानसभा जमुई के प्रत्याशी प्रमोद मिश्रा व कार्यकर्ताओ द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र में घर घर जनसंपर्क कर रैली निकाल कर पार्टी के तरफ से लोगों से जनसंपर्क किया गया। और हर दुःख सुख में लोगों के साथ रहकर गरीब असहाय पीड़ित गरीबों मजदूरों किसानों का आवाज उठाने के लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। सुप्रीमो माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष बीएस यादव द्वारा अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया है।
14
Report
किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ओबरा सोनभद्र
Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:
किड्स केयर इंग्लिश स्कूल ड्रिग्री कॉलेज रोड बाबा धुलाई के पास ओबरा सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस एव श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं अमरदीप सिंह (प्रबंधक)
14
Report
जुगैल भरहरी में पानी के तेज बहाव में बाइक सहीत दो युवक बहे तीसरा युवक कि जान बची
Obra, Uttar Pradesh:
सोनभद्र ब्रेकिंग...
... दो बाइक सवार युवक बारिश के तेज बहाव बहे, तीसरा युवक ने बाइक से कूद कर बचाई जान
.. परेवा नाला पर बने पुल से बारिश का तेज बहाव से हुआ हादसा
तीनों युवक घोरावल थाना क्षेत्र के भरकना निवासी बताए गए।
घटना की सूचना मिलते है मौके पर स्थानीय लोगों ने बचाई जान
जुगैल थाना क्षेत्र के भरहरी टोला चकदहिया का मामला
लगातार बरसात से पहाड़ी नाला नदिया हुई उफान पर
14
Report
प्रधान सहित दो हमलावर ने 65 वर्षीय वृद्ध को मारी गोली
Obra, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
सोनभद्र के सदर कोतवाली क्षेत्र में रात को फिर चली गोली
ग्राम प्रधान सहित दो हमलावर ने 65 वर्षीय वृद्ध को मारी गोली
आरोपी घर में घुसकर देवकी पुत्र रामदास को गोली से किया वार
गोलियों की बौछार से कापा जिला
घायल वृद्ध को पीठ में लगी गोली
आरोपी प्रधान सहित दो हमलावर हुए फरार
गोली से घायल 65 वर्षीय वृद्ध को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
सूचना पर पहुंची पुलिस
सदर कोतवाली रावर्टसगंज बढौली क्षेत्र का मामला
3
Report
Advertisement
जुगैल क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा
Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:
जुगैल/सोनभद्र के चोपन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा बिजली का संशोधन हेतु कैंप का आयोजन किया गया है बिजली के बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर, इस अवसर पर अवरअभियंता लोकनाथ द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/07/25 को ग्राम गोठानी में, दिनांक 18/07/25 को ग्राम पंचायत खरहरा टोला देवखर और दिनांक 19/07/25 को चतरवार में कैम्प लगाया जाएगा। जिसके तहत बिल संशोधन खराब मीटर या बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा अतः उपभोक्ताओं से अपील है
14
Report