Back
Santosh Kumar
Sonbhadra231219

जुगैल क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा

Santosh KumarSantosh KumarJul 16, 2025 07:31:39
Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:
जुगैल/सोनभद्र के चोपन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग द्वारा बिजली का संशोधन हेतु कैंप का आयोजन किया गया है बिजली के बिल से परेशान उपभोक्ताओं के लिए एक राहत भरी खबर, इस अवसर पर अवरअभियंता लोकनाथ द्वारा बताया गया कि दिनांक 17/07/25 को ग्राम गोठानी में, दिनांक 18/07/25 को ग्राम पंचायत खरहरा टोला देवखर और दिनांक 19/07/25 को चतरवार में कैम्प लगाया जाएगा। जिसके तहत बिल संशोधन खराब मीटर या बिजली से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान किया जाएगा अतः उपभोक्ताओं से अपील है
5
Report
Sonbhadra231219

जुगैल थाना प्रभारी ने फरियादीयो कि सुनी‌ समस्या, निस्तारण के लिए निर्देश

Santosh KumarSantosh KumarJul 12, 2025 17:26:09
Obra, Uttar Pradesh:
सोनभद्र जिले के आदिवासी क्षेत्र के थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जुगैल परिसर में थाना प्रभारी नागेश सिंह ने फरियादीयो कि समस्या को सुनकर सम्बंधित लेखपाल व दरोगा को जांच करने के लिए निर्देश दिए। थाना प्रभारी जुगैल का कहना है कि हर पहलू पर गरीब आदिवासियों का निदान किया जाएगा। थाना समाधान दिवस पर सभी क्षेत्र के लेखपाल व समस्त जुगैल पुलिस स्टाप मौजूद रहे। थाना जुगैल क्षेत्र मे अधिकतर जमिन सम्बन्धित विवाद सामने आया है। निस्तारण हेतु सम्बंधित लेखपाल को निर्देशित किया गया।
14
Report
Sonbhadra231219

तेज रफ्तार बाईक सवार ने युक्ती मारी जोरदार धक्का, गम्भीर रूप से घायल

Santosh KumarSantosh KumarJul 12, 2025 17:12:52
Obra, Uttar Pradesh:
सोनभद्र।थाना जुगैल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोठानी के चोपन-भरहरी मार्ग पर, तेज रफ्तार बाईक सवार UP 65 BW 9890 टैम्पो में बैठीं किनारे युकती को मारी जोरदार टक्कर,युकती गम्भीर रूप से घायल स्थानिय लोगों ने बताया कि बाइक सवार कि गलती सामने आई,घायल मंजू पुत्री रामधनी निवासी ग्राम खरहरा टोला देवखर स्थानिय लोगों द्वारा डायल 108 पर सूचना दिया । घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया। थाना जुगैल प्रभारी को घटना कि सूचना‌ दिया गया
14
Report
Sonbhadra231219

UP- सोन नदी मे अज्ञात शव,जुगैल पुलिस के यथक प्रयास से शिनाख्त हुई

SKSantosh KumarJun 08, 2025 06:24:44
Obra, Uttar Pradesh:
थाना जुगैल‌ क्षेत्र के अंतर्गत दिनाक 06/06/2025 को ग्राम सेमिया के जल‌ निगम पानी टंकी बगल के सोन नदी मे एक अज्ञात युवक का शव मिला था। थाना जुगैल प्रभारी प्रणय प्रसूत श्रीवास्तव यथक प्रयास से शव कि पहचान हो गया। मृतक लवकुश कोल पुत्र सुदर्शन कोल उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम बेलवनिया थाना घोरावल का है। प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अपने रिश्ते दार के घर‌ ग्राम सेमिया आया था घर लैटते वक्त सोन नदी में डुबने के कारण मौत हो‌ गई।मृतक के पिता ने सुदर्शन ने बताया कि मेरा बेटा मान्सीक रूप से कमजोर था।
0
Report
Advertisement
Sonbhadra231219

UP- जल कथा: सांस्कृतिक चेतना का पुनर्जागरण ललितपुर में!

SKSantosh KumarJun 08, 2025 05:31:32
Obra, Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:

 इस कथा का आयोजन जल सहेली फाउंडेशन द्वारा हजारिया महादेव मंदिर तालबेहट में किया गया जल कथा की व्यास पीठ से पूज्य साध्वी सरिता गिरी जी निमीपारणय जो पंचमहाभूतों के ज्ञान को धर्म और भक्ति से जोड़कर कथावाचक करेंगे। जल कथा’ केवल एक कथा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक चेतना और जल आस्था का पुनर्जागरण है। यह आयोजन भारतवर्ष में अपने प्रकार का प्रथम आध्यात्मिक, पर्यावरणीय और सामाजिक समागम है।

0
Report
Sonbhadra231219

Sonbhadra - क्षेत्र के सोन नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

SKSantosh KumarJun 06, 2025 07:36:34
Obra, Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:

थाना जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी सेमिया गांव के पानी टंकी के बगल मे सोन नदी मे मिला शव ,अज्ञात शव को पहचान करने में जुटी पुलिस सूचना मिलते ही थाना जुगैल प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौजूद शव को कब्जे में लेकर सिनाखत में जुटी जुगैल पुलिस

0
Report
Sonbhadra231219

UP News: सोनभद्र में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो युवक गंभीर रूप से घायल

SKSantosh KumarJun 03, 2025 14:28:41
Obra, Uttar Pradesh:

सोनभद्र जिले के जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी खास गांव के गौरघाटी जंगल में एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों की पहचान त्रिभुवन (45 वर्ष), निवासी पतगढ़ी थाना चोपन और रामजी (25 वर्ष), निवासी मारकुंडी चिरमी थाना रॉबर्ट्सगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक जुगैल से चोपन की ओर जा रही थी और अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरों ने 108 नंबर एंबुलेंस को सूचना दी। दोनों घायलों को पहले चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

1
Report
Sonbhadra231219

प्रधानमंत्री ने ओबरा सी तापीय परियोजना की पहली इकाई का किया वर्चुअल लोकार्पण

SKSantosh KumarMay 30, 2025 17:56:25
Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:

सोनभद्र, ओबरा सी तापीय परियोजना की 660 मेगावाट क्षमता वाली पहली इकाई का आज प्रधानमंत्री द्वारा कानपुर से वर्चुअल द्वारा लोकार्पण हुआ। तापी परियोजना सी इकाई को फरवरी 2024 से कॉमर्शियल लोड पर चलाया जा रहा है। जिसमें 660 की क्षमता वाली दूसरी इकाई का फुल लोड पर संचालन सफल हो चुका है। दूसरी इकाई को अभी कॉमर्शियल लोड पर नहीं लिया गया है। तापी परियोजना सी इकाई का लागत करीब 13 हजार करोड़ से तैयार हुई 1320 मेगावाट वाली ओबरा-सी परियोजना की दोनों इकाइयों के शुरू होने से छह लाख घरों को बिजली उपलब्ध होगी।

1
Report
Sonbhadra231219

UP News: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ओबरा सी तापीय परियोजना का उद्घाटन

SKSantosh KumarMay 30, 2025 06:18:41
Obra, Vilemar Kundi, Uttar Pradesh:

ओबरा सी तापीय परियोजना की 660 मेगावाट की पहली इकाई का उद्घाटन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर से वर्चुअली करेंगे। यह इकाई फरवरी 2024 से व्यावसायिक रूप से लोड पर चल रही है। इस परियोजना की दूसरी 660 मेगावाट की इकाई भी पूरी क्षमता के साथ सफलतापूर्वक चलाई जा चुकी है। करीब 13 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी 1320 मेगावाट की इस परियोजना से लगभग छह लाख घरों को बिजली मिल सकेगी। उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गांधी मैदान में किया जाएगा।

1
Report
Sonbhadra231216

Sonbhadra: जुगैल में विषैला सांप काटने से युवक की मौत

SKSantosh KumarMay 28, 2025 13:06:43
Robertsganj, Uttar Pradesh:

सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम जुगैल टोला खोखरीडाड में एक 19 वर्षीय युवक रामसकल खरवार की सांप के काटने से मौत हो गई। सुबह 5 बजे सोते समय विषैला सांप ने उसके दाहिने हाथ में काट लिया। परिवार वाले उसे तुरंत चोपन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए फिर झाड़-फूंक भी करवाई लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। घटना की जानकारी मिलते ही जुगैल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

0
Report
Patna800011

sonbhadra- अज्ञात कारणों से युवक ने रेलवे ट्रैक पर दी जान

SKSantosh KumarMay 28, 2025 07:22:34
Patna, Bihar:

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के भलुआ टोला स्थित कर्बला के पास एक अज्ञात युवक ने रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी। मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यह घटना चोपन से ओबरा डैम की ओर जा रही मालगाड़ी के पास हुई। राहगीरों ने घटना की जानकारी कोतवाली ओबरा पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी राजेश सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

0
Report
Varanasi221002

Sonbhadra - भरहरी मार्ग का पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त, समाजवादी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

SKSantosh KumarMay 27, 2025 06:24:26
Varanasi, Uttar Pradesh:

चोपन से सिन्दूरीया गांव तक जाने वाले भरहरी मार्ग पर बना पुल काफी खराब हालत में है। रेणुका नदी पर बने इस पुल से रोज़ाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। पुल के कई हिस्सों में दरारें आ गई हैं और कई जगहों पर लोहे की सरिया भी बाहर निकल आई है, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। इस खतरनाक स्थिति को लेकर समाजवादी पार्टी के युवा जनसभा के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। यह मार्ग अघोरी किला होते हुए मध्यप्रदेश को जोड़ता है और काफी महत्वपूर्ण है। लोगों ने मांग की है कि पुल की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए।

1
Report