महोली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर जलालपुर मोड़ के पास प्रयागराज से वापस लौट रहे श्रद्धालु कार हादसे का शिकार हो गए . जिससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. खनन में लगे डंफर से हुआ हादसा, घटना के वक्त वहां मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार अपनी दिशा में आ रही थी, अचानक हाइवे पर बने अवैध कट से एक मिट्टी लदे डंफर के निकलने से कार टकरा गई,जिससे ये सड़क हादसा हो गया।
Sitapur - सड़क हादसे में सात लोग गंभीर रुप से घायल
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
महराजगंज जनपद में जंगल से भटककर एक सांभर हिरण बैरवा बनकटवा गांव में घुस गया, जिससे पूरे गांव में अफरा तफरी मच गई । घर में घुसे सांभर हिरण को देखने के लिए ग्रामीण दौड़ पड़े ,शोर शराबा सुन सांभर एक दूसरे खुले मकानों में घुसने लगा । ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को दी । तत्काल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने डिप्टी रेंजर राकेश कुमार की अगुवाई में वनकर्मियों के साथ गांव में पहुंच रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया, काफी मशक्कत के बाद हिरण को रस्सी से फंदा बनाकर पकड़ लिया और बांधकर बाहर निकला । टीम ने सांभर हिरण का रेस्क्यू कर वाहन से ले गए ।
दो शातिर चोरों ने छीना युवती का पर्स , पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई , जिसके तुरंत बाद पुलिस ने की कार्रवाई और शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
कोसीकला के गांव प्रहलाद नगरी फालैन में श्रद्धालुओं का एक जत्था मंदिर दर्शन और प्रहलाद कुंड के दर्शन को पहुंचा। इस दौरान मंदिर के महंत मोनू पांडा ने उनको प्रहलाद जी की महिमा और प्रहलाद कुंड के विषय में बताया। इसके अलावा होली के पर्व पर हजारों वर्षों से जीवंत होने वाली परंपरा को भी श्रद्धालुओं को बताया।
आज पीएम श्री राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बरुआसागर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर के प्रथम दिवस में चिकित्साधिकारी डॉ० अजय गुप्ता, चिकित्साधिकारी डॉ० स्वपना श्रीवास्तव, नेत्र परीक्षण अधिकारी शिव कुमार पटेल और स्टाफ नर्स अर्चना शर्मा के ने विद्यालय में अध्ययनरत 218 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा आयरन गोली और अन्य दवाइयों का वितरण किया गया। छात्राओं का नेत्र परीक्षण के साथ ही सर्दी, जुखाम और बुखार का परीक्षण किया गया।
गोरखपुर : एनएचआई की लापरवाही से बाहर से आने वाले आगंतुको को सहजनवा कालेसर जीरो पॉइंट पर स्थित ग्लो साइन बोर्ड पे ये दर्शाया गया है कि कालेसर जीरो पॉइंट से गोरखपुर शहर की दूरी 2 किलोमीटर है।लगभग साल भर से लगे ग्लो साइन बोर्ड पर किसी जिम्मेदार की नज़र नहीं पड़ी। इस सम्बन्ध में एनएचआई अधिकारी ललित पाल से बात करने पर उन्होंने कहा है कि मामला संज्ञान में आया है उसको तत्काल सही करवाया जाएगा।
महराजगंज एक बाइक पर पांच युवक कर रहे है जोखिम भरी यात्रा , वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल , यह वायरल वीडियो नौतनवां कस्बे का बताया जा रहा है।
अमरोहाः मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने महिला बीट कर्मियों के साथ की बैठक
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुलिस लाइन अमरोहा में महिला बीट कर्मियों और एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ गोष्ठी आयोजित की। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। महिला अपराधों पर सख्ती, छेड़छाड़ रोकने और जागरूकता फैलाने पर जोर देते हुए स्कूल-कॉलेज और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सक्रिय गश्त के निर्देश दिए गए। हेल्पलाइन नंबरों, गुड टच, बैड टच, पॉक्सो एक्ट और सुरक्षा सेवाओं की जानकारी देकर महिलाओं को सशक्त बनाने की पहल की गई।
मंडी परिसर से बाइक चोरी सासनी-21 जनवरी।
आगरा-अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू मंडी परिसर से अज्ञात चोर एक ग्रामीण की बाइक चोरी कर ले गये। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। गांव रघनियां निवासी पीड़ित संदीप कुमार ने कहा है कि वह न्यू सब्जी मंडी परिसर में सब्जी आदि लेने के लिए गया था और वहीं अपनी स्प्लेंडर बाइक को खड़ा कर दिया और सामान खरीदने लगा, तभी अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चुरा ली। सामान लेने के बाद जब वह वापस आया, तो उसकी बाइक गायब थी। बाइक ना पाकर उसके होश उड़ गये और बाइक को इधर-उधर काफी देर तक खोजा, मगर बाइक नहीं मिली।
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को स्पेल-बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में इटियाथोक क्षेत्र के कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में नैना ने प्रथम,दिलशाद ने द्वितीय और अनस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे अब विकास खंड स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
स्वॉट, सर्विंलांस टीम ट्रांस हिण्डन जोन और थाना साहिबाबाद पुलिस टीम ने 30 दिसंबर 2024 को थाना साहिबाबाद क्षेत्रान्तर्गत बैंक में पैसे जमा करने जा रहे व्यक्ति के साथ लूट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध धारदार हथियार, लूट से सम्बन्धित शेष बचे 22,020 रुपये नकद और एक कार बरादम की है।