Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261201

SITAPUR-कांग्रेस ही सर्व धर्म समभाव की राजनीति करती है :कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा

Apr 27, 2025 15:31:46
Biswan, Uttar Pradesh
बिसवां सीतापुर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की जिला अध्यक्ष ममता वर्मा ने रविवार को क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार पूरी तरीके से असफल है कांग्रेस ही देश को आर्थिक और सामाजिक मजबूती प्रदान कर सकती है कांग्रेस सर्व धर्म समभाव की राजनीति करती है उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए अपने विचार साझा किए। ममता वर्मा ने बिसवां कस्बे में स्थित हजरत चौपान शहीद बाबा की दरगाह और प्राचीन शिव मंदिर पत्थर शिवाला पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित की और देश में अमन-चैन की प्रार्थना की। इस अवसर पर भारी संख्या में कांग्रेसी जन उप्पस्थित रहे ।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NMNilesh Mahajan
Sept 23, 2025 02:15:51
Burhanpur, Madhya Pradesh:बुरहानपुर 23/08/2025 Slug_ लोकायुक्त एंकर बुरहानपुर जिले में सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी उपयंत्री, कभी वनकर्मी, और अब नेपानगर तहसील में एक पटवारी और उसका प्राइवेट सहयोगी लोकायुक्त के शिकंजे में फंस गए। लोकायुक्त इंदौर की टीम ने नेपानगर तहसील कार्यालय के पटवारी कक्ष से ही नंदू कोली को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में लोकायुक्त पुलिस ने जिले में तीसरी कार्रवाई की है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिश्वतखोरी का खेल सरकारी अफसरों के सिर चढ़कर बोल रहा है। वाइस ओवर दरअसल डवालीखुर्द निवासी औंकार राठौर (20 वर्ष, प्राइवेट ड्राइवर) ने लोकायुक्त को बताया कि उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि की ऋण पुस्तिका में नाम नाबालिग दिखाया गया है। इसे बालिग में दर्ज कराने के लिए पटवारी प्रियंका ठाकुर और उसके प्राइवेट सहयोगी नंदू कोली ने 5 हजार रुपए की मांग की। बाद में सौदा 4 हजार रुपए पर तय हुआ। आरोपियों ने पहले ही 1 हजार रुपए वसूल लिए। शेष 3 हजार रुपए लेते समय नंदू कोली रंगे हाथों पकड़ा गया। बाइट 01 शिकायतकर्ता ओंकार राठौर, बाइट 02 लोकयुक्त पुलिस
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 23, 2025 02:15:40
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 2309 JALG BHADGAON RAIN WATER HOSPITAL Assigned by - Date- 23 -09-25 File _VDO2 Photo Byte - भडगाव, जळगावच्या भडगाव येथील ग्रामीण रुग्णालयाला पुराच्या पाण्याचा विळखा भडगाव शहरातील कुऱ्हा नाल्याला पूर आल्याने पाचोरा रोडवरील भडगाव ग्रामीण रुग्णालय पुराच्या पाण्याखाली मोठ्या प्रमाणात पुराचे पाणी शिरल्याने भडगाव ग्रामीण रुग्णालयातील परिचारिका आणि रुग्णांना ट्रॅक्टर मधून सुरक्षित स्थळी हलवण्यात आलं भडगाव तालुक्यात पावसाचा आहाकार , कुऱ्हा नाल्याला प्रचंड मोठा पूर आल्याने पुराचे पाणी शहरातील ग्रामीण रुग्णालयात शिरले.. कमरे एवढं पाणी रुग्णालयात शिरण्यामुळे रुग्णसेवा विस्कळीत झाल्याचा पाहायला मिळालं, पाणी वाढण्याआधीच वेळीच कर्मचाऱ्यांना सुरक्षित स्थळे आढळून आल..
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 02:15:24
Noida, Uttar Pradesh:हर्षोल्लास के साथ मनाया अग्रसेन जी महाराज की जयंती का पर्व, डीजे की धुन पर थिरकते नजर महिला पुरुष बारां के भंवरगढ़ में अग्रसेन जयंती का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं और ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह समारोह राधा रमन से शुरू हुआ और सांवरिया सेठ मंदिर, बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ वापस राधा रमन मेर्रिज हाल में संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत और सत्कार किया।समाज अध्यक्ष सत्येंद्र मित्तल उपाध्यक्ष हरीश जैन कोषाध्यक्ष महावीर गोयल पंकज गोयल संजय गोयल अंकुर गोयल चेतन गोयल ने बताया कि ग्रामीणों ने जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया ग्राम पंचायत प्रशासक सरपंच प्रेमलता नागर ने सभी का साफा श्रीफल देकर स्वागत किया।अग्रसेन जी की जगह-जगह पूजा और आरती की गई उसके बाद समाज के होनहार बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया वहीं बुजुर्गो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद भोजन प्रसादी वितरित की गई.
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 23, 2025 02:15:12
Katni, Madhya Pradesh:स्टोरी कटनी 23/09/25 नितिन चावरे स्लग आवास [स्पेशल स्टोरी] कटनी के राम जानकी वार्ड में बने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकानों में रह रहे लोग हो रहे परेशान बिना बिजली पानी के रहने को हुए मजबूर..कई शिकायतों के बाद अब धरने पर बैठे है लाभार्थी आवास योजना के नाम पर लोगों ने लूटा..गुणवत्ता हीन एंकर - कटनी जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को जब पक्के मकान की चाबी मिली तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। लेकिन जैसे ही लोग अपने नए घरों में पहुँचे, मानो उनकी उम्मीदों पर ग्रहण लग गया। मामला है एनकेजे क्षेत्र के रामजानकी वार्ड का जहां पर पीएम आवास की मल्टी बनी है जहां अब तक 980 परिवारों को मकान तो मिल गए, मगर बिना बिजली और बिना पानी के कोई भी इस आवास में रहने को तैयार नहीं है और जो लोग रह रहे है वो लोग खून के आसू रो रहे है ना तो बिजली है और ना ही पानी की व्यवस्था है जिसकी शिकायत लाभार्थियों ने जनप्रतिनिधि ओर अधिकारियों से की है पर आज तक उन्हें आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है जिसके चलते अब रहवासी अपनी बिल्डिंग के नीचे धरना देकर बैठ गए है वही जी मीडिया संवाददात नितिन चावरे ने जाकर मौका का जायजा लिया और लोगों की पीड़ा सुनी...ओर समझी Vo 01 - कटनी जिले के एन के जे क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18, श्रीराम जानकी हनुमान वार्ड की मल्टी में रहवासी आरोप लगा रहे हैं कि नगर निगम ने उन्हें घटिया और गुणवत्ता विहीन मकान दिए हैं। घर तो दे दिए लेकिन सुविधाएं छीन लीं। हम जाएं तो जाएं कहां? जिन लोगों को पीएम आवास के तहत मकान मिले है उन लोगों का कहना है कि मकान में रॉड तक का इस्तेमाल नहीं किया गया, सिर्फ ईंट-सीमेंट से बिल्डिंग की बाहरी पिलर खड़े कर दिए गए। इस बिल्डिंग में न पानी, न बिजली और न स्ट्रीट लाइट है। शिकायत करने पर नगर निगम ने सुविधाएं बहाल करने की बजाय बिल्डिंग की बाहर स्ट्रीट लाइट ही बंद कर दीं, अस्थायी बिजली कनेक्शन भी काट दिया। अब कई परिवार अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर उसी बिल्डिंग में अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठ गए उनकी मांगे है कि उनके घरों में पानी-बिजली की व्यवस्था की जाए घरों की मरम्मत की जाए और स्ट्रीट लाइट की सुविधा की जाए इन्हीं सभी मांगो पर अब सभी बिल्डिंग के निवास अड़ गए है और आंदोलनरत हैं। आशियाने का सपना देखने वाले अब दोहरी मार झेल रहे हैं और वे धरने पर बैठे लोग किराए के मकान में रहना भी मजबूर है और बैंक की किस्त भी चुका रहे है।...अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा और इन गरीब परिवारों को उनके हक की सुविधाएं दिलाएगा? वी ओ 3 वही आज ही कटनी नगर निगम कमिश्नर का प्रभार लेते हुए ही तपस्या परिहार ने बताया कि वो इस पूरे मामले की जांच कराएगी और स्थानीय लोगों की बिजली पानी जैसी महत्वपूर्ण उपलब्ध कराएंगे बाइट - राकेश शुक्ला पीड़ित सफेद शर्ट बाइट - एस एन शर्मा पीड़ित भूरी शर्ट तिलक चश्मा बाइट - संगीता नामदेव पीड़िता भूरी साड़ी बाइट - कीर्ति तिवारी पीड़िता। लाल साड़ी बाइट - तपस्या परिहार नगर निगम कमिश्नर
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 02:01:22
Noida, Uttar Pradesh:हर्षोल्लास के साथ मनाया अग्रसेन जी महाराज की जयंती का पर्व, डीजे की धुन पर थिरकते नजर महिला पुरुष बारां के भंवरगढ़ में अग्रसेन जयंती का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया, जिसमें समाज के पुरुष, महिलाएं और ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह समारोह राधा रमन से शुरू हुआ और सांवरिया सेठ मंदिर, बाजार होते हुए मुख्य मार्ग से गुजरता हुआ वापस राधा रमन मेर्रिज हाल में संपन्न हुआ। ग्रामीणों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत और सत्कार किया।समाज अध्यक्ष सत्येंद्र मित्तल उपाध्यक्ष हरीश जैन कोषाध्यक्ष महावीर गोयल पंकज गोयल संजय गोयल अंकुर गोयल चेतन गोयल ने बताया कि ग्रामीणों ने जुलूस का गर्मजोशी से स्वागत किया ग्राम पंचायत प्रशासक सरपंच प्रेमलता नागर ने सभी का साफा श्रीफल देकर स्वागत किया।अग्रसेन जी की जगह-जगह पूजा और आरती की गई उसके बाद समाज के होनहार बालक बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया वहीं बुजुर्गो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया इसके बाद भोजन प्रसादी वितरित की गई.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 23, 2025 02:01:12
Noida, Uttar Pradesh:गुगोर बिजासन माता भक्तों की हर मनोकामना करती हे पूरी बारा जिले के छबड़ा में गुगोर पंचायत में पार्वती नदी के किनारे स्थित बिजासन मंदिर पर आज से शुरू हुए नवरात्रों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही हे, श्रद्धालु दूर दूर से माता रानी के दर्शन कर पूजा के लिए आ रहे हे ,बिजासन माता मंदिर पर हर भक्त की मनोकामना पूरी होती हे,इस मंदिर पर पौराणिक आस्था हे कि मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती हे ,यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना हे और माता का पाषाण रूपी विग्रह पहाड़ की चोटी पर स्वयं प्रकट हुआ माना जाता हे जिसे भक्तों द्वारा पूजा जाता हे यही कारण हे कि भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती हे मंदिर में राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हे टॉक रियासत काल से ही इस मंदिर की मान्यता हे भक्त यहां जो सच्ची श्रद्धा से जो भी मन्नत मांगते हे माता के आशीर्वाद से पूरी हो जाती हे पंचायत के तत्वाधान में यहां हर वर्ष 15 दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जाता हे आपको बता दे कि गुगोर की बिजासन माता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह की कुल देवी हे,दिग्विजय सिंह हर साल अपने परिवार के साथ यहां आते हे दर्शनों के साथ परिवार सहित पूजा अर्चना भी करते हे
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 23, 2025 01:46:08
Hajipur, Bihar: सड़क हादसे में 8 साल के बच्चे की मौत।विरोध में आगजनी कर लोगो ने किया सड़क जाम। वैशाली में सहदेई बुजुर्ग के मुरौव्वतपुर में बाइक की ठोकर से 8 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जिससे आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया।मृत बच्चे की पहचान मोहम्मद नईम के पुत्र जीशान के रूप में हुई है।मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों ने बताया जा रहा है की जीशान अपने घर के पास सड़क पार कर रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार ठोकर मार दी जिसमें बच्चा बुरी तरह घायल हो गया जिसे आनन फानन में स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ से हाजीपुर और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन आज ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई।
5
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 23, 2025 01:45:56
3
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 23, 2025 01:45:20
Bettiah, Bihar:Reporter __dhananjay dwivedi Anchor _____ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण का दौरा करेंगे पश्चिम चंपारण को सीएम नीतीश कुमार साढ़े ग्यारह सौ करोड़ की योजनाओं का सौगात देंगे कई योजनाओं का सीएम नीतीश कुमार शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे सीएम नीतीश कुमार की आगमन की पूरी तैयारी कर ली गई है सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने हेलीपैड का निरीक्षण किए है वाल्मीकीनगर में सीएम नीतीश कुमार 10 बजकर 30 मिनट पर पहुचेंगे जहां योजनाओं का करेंगे शिलान्यास 11 बजकर 48 मिनट पर बेतिया के बड़ा रमना आयेंगे आडिटोरियम में कार्यकर्ता सम्मेलन शामिल होंगे विभागो के लगे स्टॉल का निरीक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार के आगमन को ले पूरी तैयारी कर ली गई है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top