Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

सीतापुर-लहरपुर पुरानी रंजिश के चलते घर में लगाई आग, तीन बकरियों समेत अन्य समान भी ख़ाक

Dec 23, 2024 15:56:49
Laharpur, Uttar Pradesh

 लहरपुर कोतवाली इलाके में लालपुर फार्म मजरा बेनी सरायं निवासी घनश्याम ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि, गांव के कपिल व धर्म के द्वारा दुश्मनी के चलते विगत 19 दिसंबर प्रातः मेरे छप्पर में आग लगा दी थी जिससे छप्पर व मेरी 3 बकरियां भी जल गई थी ,जिनकी कीमत 20 हजार रुपए है अब आरोपी धमकी देते हैं कि तुमको फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 24, 2026 06:18:16
Shahdol, Madhya Pradesh:शहडोल जिले के जैतपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहाँ पत्नी की कथित मानसिक प्रताड़ना से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। हैरानी की बात यह है कि आत्महत्या से कुछ घंटे पहले पत्नी ने युवक के खिलाफ मारपीट की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। अब पुलिस जांच में पत्नी की भूमिका सामने आने के बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 34 वर्षीय रामनारायण कहार ने 12 जनवरी को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक, आत्महत्या से कुछ घंटे पहले ही पत्नी लक्ष्मी कहार ने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत जैतपुर थाने में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि जब रामनारायण को यह पता चला कि उसकी पत्नी ने उसके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है, तो वह मानसिक रूप से बुरी तरह टूट गया। इसी मानसिक दबाव और तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को नीचे उतारा और पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी आए दिन गाली-गलौज और मारपीट करती थी और अक्सर पति के खिलाफ थाने में शिकायत करती रहती थी। परिजनों का कहना है कि घटना से एक दिन पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद पत्नी ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करवाई। परिजनों के अनुसार रामनारायण का विवाह 2017 में धनपुरी निवासी लक्ष्मी कहार से हुआ था। शादी के कुछ समय बाद दोनों अलग रहने लगे और तभी से विवाद लगातार चलता रहा। रामनारायण के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा महज 8 महीने का बताया जा रहा है। अब इस घटना के बाद बच्चों के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जांच में यह सामने आया है कि मृतक लंबे समय से पत्नी की प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान था। जांच के आधार पर पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह मामला न सिर्फ एक परिवार की त्रासदी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा करता है कि घरेलू विवादों में समय रहते काउंसलिंग और समाधान क्यों नहीं हो पाता। फौरन पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश में जुटी है और जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस आत्महत्या के पीछे जिम्मेदार कौन है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Jan 24, 2026 06:17:52
Damoh, Madhya Pradesh:तीन महीने के मासूम बेटे के साथ महिला ने लगाई कुएं में छलांग, दोनों की मौत.. एंकर/ एमपी के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में एक कुएं में एक तीन माह के मासूम के साथ उसकी मां के शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ये मामला पहली नजर में सुसाइड का मामला नजर आ रहा है। दरअसल तेंदूर्तिखेड़ा के वार्ड नम्बर 1 में बने एक कुएं में ये दोनों शव बरामद हुए है। इसी इलाके में रहने वाले केवट परिवार में अपनी बहिन के यहां 35 साल की जयंती केवट अपने तीन महीने के मासूम के साथ रिश्तेदारी में आई थी और बीती रात 3 से 4 के बीच जयंती अपने बच्चे के साथ गायब हो गई, जयंती की बहिन और उसका परिवार तलाश करता रहा लेकिन वो नहीं मिली, लोगों की चिंता इसलिए भी थी कि वो ठंड के मौसम में तीन महीने के बच्चे को लेकर गायब थी, सुबह सूरज निकलने के पहले लोगों की नजर मुहल्ले के कुएं पर पड़ी तो जयंती और उसके बच्चे के शव तैर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली और मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को रेस्क्यू किया है। मृतिका के परिजनों के मुताबिक जयंती बीमार रहती थी और उसका इलाज चल रहा था, कुछ दिन पहले उसके भाई की मौत हुई थी और उसके बाद वो बहकी बहकी बातें करते हुए पागलों जैसे हरकत कर मृत भाई के दिखने जैसी बातें करती थी और मानसिक स्थिति पूरी तरह ठीक नहीं थी और हो सकता है इसी वजह से उसने ये कदम उठाया हो। वहीं पुलिस की माने तो अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और लोगों के बयानों के बाद ही इस घटनाक्रम पर कुछ कहा का सकता है। बाइट/ वरुण केवट ( मृतिका का भाई) बाइट/ अर्चना अहीर ( एसडीओपी तेंदूखेड़ा दमोह)
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Jan 24, 2026 06:17:42
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) जी राजस्थान की खबर का दमदार असर… मिलावटी घी बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, ज़ी राजस्थान में मुद्दा उठने के बाद देर रात दो बजे खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची. भैंसलाना गांव में एक मकान में विभाग टीम ने मारा छापा, कई नामी घी की कंपनियों के मिले कार्टून, रेपर, और टीन, डालडा घी और पाम ऑयल के भी मिले कई पीपे。 गांव के बीचों-बीच एक किराए के मकान में संचालित था नकली घी का काला कारोबार。 स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लगाया मिलीभगत कर आरोपी को बचाने का आरोप。 नकली घी को सस्ते दामों में मार्केट में कर रहे थे सप्लाई, ग्रामीणों ने कहा पिछले 1 वर्ष से चल रहा था कारोबार。 सरस विभाग की टीम भी देर रात पहुंची मौके पर, मिलावटी घी के रसद विभाग ने जांच हेतु लिए सैंपल。 मिलावट खोरों के खिलाफ सरस विभाग की टीम ने रेनवाल थाने में दर्ज दर्ज कराया केस, पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की शुरू。 बाइट - स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 24, 2026 06:17:24
Alwar, Rajasthan:श्री सुमित यादव—जिनके लिए शिक्षा केवल पेशा नहीं, बल्कि एक मिशन है。 जखराना, तहसील बहरोड़ निवासी श्री सुमित कुमार यादव, ऐसे शिक्षाविद् हैं जिनकी शिक्षा की जड़ें विरासत में मिलीं। उनके पिताजी स्वर्गीय श्री शीशराम जी ने गांव में अरावली पब्लिक स्कूल के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाई—जिसकी रोशनी आज अनेक उच्च पदों पर कार्यरत विद्यार्थियों में दिखाई देती है。 वर्ष 2012 में अंग्रेज़ी विषय के शिक्षक के रूप में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, कदर नगला (ब्लॉक मंडावर) में नियुक्ति के साथ ही श्री सुमित यादव ने एक चुनौतीपूर्ण सफर शुरू किया। यह वह गांव था, जहाँ अधिकांश लोग मजदूरी करते थे, शिक्षा का वातावरण लगभग शून्य था, और बेटियाँ आठवीं से पहले ही स्कूल छोड़ देती थीं। लेकिन 13 वर्षों की अथक मेहनत, नवाचार और समर्पण ने तस्वीर बदल दी। आज इसी गांव के बेटे–बेटियाँ न केवल नियमित रूप से पढ़ रहे हैं, बल्कि शिक्षक बनने के सपने भी साकार कर रहे हैं। श्री यादव ने सरकारी शिक्षक होते हुए भी अपने वेतन से 15 लाख रुपये से अधिक की राशि विद्यालय विकास में लगाई। विद्यालय तक मात्र 3 फीट के संकरे रास्ते को उन्होंने अपने कार्यों से प्रेरणा बनाकर बदला—और गांव के भामाशाहों ने प्रसन्न होकर विद्यालय के लिए 270 फीट लंबा और 12 फीट चौड़ा रास्ता दान किया। उनके अतुलनीय योगदान के लिए राज्य सरकार ने उन्हें भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया। सरकारी विद्यालयों को निजी विद्यालयों के समकक्ष खड़ा करने का उनका संकल्प आज भी निरंतर जारी है। श्री सुमित यादव—एक शिक्षक, एक प्रेरणा, और शिक्षा के सच्चे शिल्पकार।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 24, 2026 06:17:16
0
comment0
Report
MSManish Singh
Jan 24, 2026 06:16:49
Mumbai, Maharashtra:दानापुर रेल खंड पर आज सुबह एक युवक की मौत ट्रेन से कटकर हो गई है।मामला कुल्हाड़िया स्टेशन की है जहां 17 वर्षीय आदित्य कुमार जो चांदी थाना के भदवर गांव का रहने वाला था। आज सुबह अपनी मां को पटना से अपने गांव लाने के लिए सवारी गाड़ी में सवार होकर जा रहा था ।इस दौरान युवक का पैर फिसल गया और ट्रेन के नीचे जा गिरा। जिससे उसकी मौत ट्रेन से कट जाने के कारण घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद जीआरपी आरा ने युवक के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल परिजनों के बयान पर जीआरपी ने एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है।मृतक की बहन की शादी अगले महीने होने थी जिसकी तैयारी को ले वह अपनी मां को पटना से लाने जा रहा था उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Jan 24, 2026 06:16:37
Chapra, Bihar:सहजीतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या के बाद पुलिस के रवैये को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। 20 वर्षीय युवक राजन कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसका शव बहिआरा पुल के पास से बरामद किया गया। हत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन इसी दौरान पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस हत्यारों को भली-भांति जानती है, इसके बावजूद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। ग्रामीणों ने पुलिस पर शव के साथ अमानवीय व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। उनका दावा है कि पोस्टमार्टम के बाद राजन कुमार के शव को लावारिस की तरह फेंक दिया गया, जिससे इलाके में आक्रोश और भड़क उठा। नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और सड़क जाम करने की चेतावनी दी है। बताया जा रहा है कि यह मामला सहजीतपुर थाना क्षेत्र के मानवपाली गांव से जुड़ा हुआ है, जहां स्थानीय लोग पहले से ही पुलिस की कार्यशैली से नाराज चल रहे हैं। ग्रामीणों की साफ मांग है कि हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार किया जाए और मृतक के शव के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस पूरे मामले पर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है。
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 06:16:12
Shahjahanpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर मैं मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किसानों को निशुल्क ट्रैक्टर बांटे गए। यहां पांच किसानों को टोकन के जरिए जब निशुल्क ट्रैक्टर मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। निशुल्क ट्रैक्टर मिलने पर किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शुक्रिया कहा है। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार की मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन बंडा उपमंडी में हुआ। जहां लॉटरी के आधार पर पांच किसानों को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत निशुल्क ट्रैक्टर दिए गए। इस दौरान राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने लाभान्वित किसानों को ट्रैक्टर की चाबी और प्रमाण पत्र सौंपा। किसानों का कहना है कि मुख्यमंत्री की निशुल्क ट्रैक्टर देने की योजना किसानों की आय दुगनी करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा है।
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Jan 24, 2026 06:15:49
Alwar, Rajasthan:डोली मीणा “जब लक्ष्य साफ हो… और नजर तीर की नोक से आगे, देश के स्वप्न पर टिकी हो — तब जन्म लेती है एक खिलाड़ी… एक योद्धा… एक नाम — डोली मीणा। डोली मीणा, एक साधारण परिवार से निकलकर असाधारण सपनों को साधने वाली भारत की उभरती हुई तीरंदाज़。 वर्ष 2007 में जन्मी डोली ने कम उम्र में ही तीर और धनुष को अपना जीवन बना लिया। सीबीएसई बोर्ड से 10वीं में 84% और 12वीं में 82% अंक प्राप्त कर शिक्षा और खेल — दोनों में संतुलन का अद्भुत उदाहरण पेश किया। राष्ट्रीय मंच पर 67वीं एसजीएफआई नेशनल गेम्स, गुजरात में रीकर्व राउंड में स्वर्ण और कांस्य पदक, खेलो इंडिया महिला तीरंदाजी प्रतियोगिता, पटियाला में रजत पदक, और सीबीएसई नेशनल वेस्ट ज़ोन व नेशनल स्तर पर लगातार स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की श्रृंखला — डोली की मेहनत की कहानी खुद बयां करती है। चाहे चेन्नई के खेलो इंडिया यूथ गेम्स हों या राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के राष्ट्रीय मैदान — डोली ने हर जगह अपने लक्ष्य पर अचूक निशाना साधा। लेकिन डोली के सपने सिर्फ पदकों तक सीमित नहीं हैं। वह तीरंदाजी के ज़रिये भारत के लिए ओलंपिक गोल्ड जीतना चाहती हैं, प्रकृति और समाज के साथ काम करना चाहती हैं, और शिक्षा व शांति के संदेश के साथ दुनिया की यात्रा करना चाहती हैं। पेंटिंग, किताबें और मानव मन को समझने की जिज्ञासा — उन्हें एक संवेदनशील और जागरूक खिलाड़ी बनाती है। आज डोली मीणा सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं, बल्कि उस युवा भारत की आवाज़ हैं जो लक्ष्य देखता है… और उसे भेदना जानता है। आइए, तालियों के साथ स्वागत करें — भारत की उभरती शान, तीरंदाज़ी की नई पहचान — डोली मीणा।
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Jan 24, 2026 06:15:34
Srinagar, :श्रीनगर में डल झील के पास डलफॉग गेस्ट हाउस में आग लगी गुरुवार को श्रीनगर में डल झील के पास डलफॉग गेस्ट हाउस में आग लग गई। आग गेस्ट हाउस की तीसरी मंजिल तक फैल गई, जिससे काफी नुकसान हुआ। फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत बचाव और आग बुझाने का ऑपरेशन शुरू किया। उनकी समय पर कार्रवाई से आग को पास के रिहायशी घरों में फैलने से रोक दिया गया, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई। शुरुआत रिपोर्टों से पता चलता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। हालांकि, पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और कहा है कि विस्तृत जांच के बाद आग लगने के सही कारण का पता चलेगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 24, 2026 06:01:12
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Jan 24, 2026 06:00:45
Jaipur, Rajasthan:बस संचालकों का चक्काजाम - आज प्रदेशभर में निजी बसों का चक्काजाम, परिवहन विभाग की नीतियों का विरोध - नए बस बॉडी कोड को लेकर विरोध, लगेज कैरियर हटाने की कार्यवाही का विरोध जयपुर。 राज्य में बस संचालकों द्वारा आज एक दिन की सांकेतिक चक्काजाम हड़ताल की जा रही है। बस ऑपरेटर एसोसिएशन, राजस्थान, बस ऑपरेटर सोसायटी, कॉन्ट्रैक्ट कैरिज बस ऑपरेटर आदि संगठनों ने चक्काजाम का आह्वान किया है। बस संचालकों द्वारा आज एक दिन की चक्काजाम हड़ताल केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में की जा रही है। बस संचालकों का आरोप है कि नए कानूनों के नाम पर बस संचालकों को परेशान किया जा रहा है। 1 सितंबर 2025 से बसों के नए बॉडी कोड नियम लागू होने के बाद नई बनने वाली बसों के पंजीयन में परेशानी आ रही है। राज्य में किसी भी बस बॉडी निर्माता के पास नया टाइप अप्रूवल सर्टिफिकेट नहीं है, ऐसे में नई बनने वाली बसों का पंजीयन नहीं हो पा रहा है। वहीं बसों की छतों से लगेज कैरियर हटाने के परिवहन विभाग के आदेश का भी विरोध किया जा रहा है। बस संचालकों का तर्क है कि बस में 45 किलो तक वजन ले जाने की सवारी को अनुमति है। ऐसे में इतने लगेज को कहां रखा जाए। इस मुद्दे को लेकर परिवहन विभाग को ज्ञापन देने के बावजूद समाधान नहीं होने को लेकर चक्काजाम किया जा रहा है। वहीं बस संचालकों ने आज शाम 5 बजे हड़ताल के मुद्दे को लेकर बैठक भी बुलाई है। बैठक में एक दिन की सांकेतिक हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदलने को लेकर भी निर्णय किया जाएगा। ये भी हैं बस संचालकों की प्रमुख मांगें - चुनावों में निजी बसों का किराया पड़ोसी राज्यों के समान हो - राष्ट्रीयकृत मार्ग पर अन्य मार्ग की बसों को ओवरलैप में छूट 50 किमी हो - लोक परिवहन सेवा परमिट की अवधि 10 वर्ष की जाए - टीपी की वैधता 24 घंटे की होनी चाहिए - उपनगरीय में अन्य मार्गों को जोड़ने का आदेश दिया जाए - वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों को किराए में छूट निजी बसों में भी लागू हो - स्टेज कैरिज बसों में लगेज कैरियर नहीं हटाया जाए - एमनेस्टी योजना लागू की जाए - ओवर हैंग का जुर्माना 5000 रुपए है, ऐसी बसों को जुर्माना लेकर छोड़ा जाए - बसों के अल्टरेशन में गलत पंजीयन करने वाले अफसरों पर भी कार्रवाई हो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top