बढ़ते हुए ठंड को लेकर जिला प्रशासन अब अलर्ट हो चूका है। ADM ने देर रात रैन बसेरों और अलाव का निरिक्षण किया और रैन बसेरों में ठहरने वालों से की बातें की और उनसे उनका हाल भी जाना। निरिक्षण नगर पालिका सदर क्षेत्र में हुआ।
Sitapur - ठंड को लेकर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
गोरखपुर सोनौली राज्य मार्ग टोल प्लाजा से 200 मीटर पहले बोलोरो और कार आपस में टकराई गईं। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
घिरोर तहसील गांव सुंदरपुर के रहने वाली मुकेश कुमार आज जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे थे उनके पट्टे की जमीन पर दबंगों ने लेखपाल के सहयोग से कब्जा कर लिया है जिससे परेशान होकर वह शिकायत भी दो बार अधिकारियों से दर्ज कराई। मगर उस पर कोई कार्रवाई न होने के चलते वह निराश हो गए और उन्होंने आज डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की है। हालत बिगड़ने के बाद मुकेश को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों ने क्रिसमस दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिन मनाया। सैंटाक्लॉज का रूप धारण कर तहसील मुख्यालय पहुंचे बच्चों ने एसडीएम नीरज द्विवेदी और नायब तहसीलदार संतोष राजौरिया से मुलाक़ात की। एसडीएम नीरज द्विवेदी सैंटाक्लॉज बने बच्चों को उपहार और चॉकलेट दिए।
मैनपुरीः रील बनाने को लेकर युवक पर किया धारदार हथियार हमला, घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
इंस्टाग्राम पर रील बनाने को लेकर मैनपुरी के भोगांव नवीन गल्ला मंडी के बाहर दबंग युवकों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमलाकर घायल कर दिया। भोगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ऑनलाइन एक युवक उसको व्हाट्सएप पर धमकी दिया करता था जिसकी धमकी को उन्होंने नहीं माना और मंडी के बाहर आने के बाद उसने हमला कर दिया। इसके बाद उनको जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
जनपद अंबेडकर नगर में बसपा कार्यकर्ताओं ने संविधान पर अभद टिप्पणी के मामले में गृह मंत्री अमित शाह के विरोध में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया तत्काल इस्तीफा दिए जाने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने तासीर तिराहा से जुलूस निकालकर रोडवेज पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट के निकट विशाल धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा और कहा कि तत्काल गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए अगर नहीं देते हैं तो उनको बर्खास्त किया जाए, पूर्व सांसद घनश्याम खरवार ने कहा कि संविधान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो बर्दाश्त नहीं है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा शहर में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हिंदू मुस्लिम एकता को खत्म करना चाहते हैं। मंगलवार देर शाम इटावा शहर में रेलवे स्टेशन बजरिया में स्थित टी टाइम रेस्टोरेंट में शिवपाल सिंह यादव पहुंचे थे।