Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261403

सीतापुरः 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान का नहीं हो रहा पालन

Jan 30, 2025 16:56:10
Dahelara, Uttar Pradesh

जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के निर्देश पर 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान की शुरुआत की गई है। एक तरफ बिना हेलमेट के ईंधन नहीं मिलेगा ऐसे होर्डिंग शहर के हर पेट्रोल पंप पर लगा दिए गए हैं। फिर भी संदना थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के धड़ल्ले से ईंधन दिया जा रहा है l यहां जितने भी लोग पेट्रोल लेने के लिए पंप पर पहुंच रहे हैं उनमें से कोई भी हेलमेट लगाए हुए नहीं दिखाई दिया।

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Nov 03, 2025 01:45:33
Raipur, Chhattisgarh:नया विधानसभा भवन हैंड ओवर अभी नहीं, दो हफ्ते बाद विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवंबर के तीसरे सप्ताह में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होने की संभावना है। तीन से पाँच दिन के होने वाले इस सत्र का पहला दिन पुराने भवन में विदाई सत्र के रूप में आयोजित करने की तैयारी है। जबकि सत्र के शेष दो से चार दिन की कार्यवाही नए भवन में करने की योजना है। शीतकालीन सत्र के साथ ही नए भवन में विधानसभा का कामकाज भी शुरू हो जाएगा। दरअसल, दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों विधानसभा के नए भवन का नवा रायपुर में लोकार्पण किया गया है, लेकिन अभी भी यह बिल्डिंग पीडब्ल्यूडी के अधीन है। इसे विधानसभा कार्यालय को हैंडओवर नहीं किया गया है। थोड़ा-बहुत काम बचा हुआ है, उसे पूरा करने के बाद ही नए भवन में शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी।
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Nov 03, 2025 01:45:15
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की इलाके में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब गुमावाला गांव के पास सड़क पर चलती एक कार अचानक आग का गोला बन गई। मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने बेकाबू लपटों पर काबू पाते हुए कार के डीजल टैंक को फटने से बचाया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। जानकारी के अनुसार फायर स्टेशन को सूचना मिली कि ग्राम गुमावाला थाना कलियर क्षेत्र में एक कार में आग लग गई है। सूचना मिलते ही फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहुंची और हाई प्रेशर होज रील से पंपिंग कर आग पर नियंत्रण पाया। आग इतनी भीषण थी कि पूरी कार आग के गोले में तब्दील हो गई थी, लेकिन फायर कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग पर काबू पा लिया। वही आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Nov 03, 2025 01:32:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा \nखबर के वीडियो बाइट और किरोड़ी के साथ वन टू वन नोएडा वाट्सअप पर भेजा है वीडियो फाइल बड़ी होने के कारण 2c नहीं हो रही थी\nकैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ीलाल मीणा की महवा बड़ी छापेमारी\nआधी रात को मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्टी पर मारा छापा\जहां बड़े पैमाने पर नकली उत्पाद बनाने की आशंका\देशी घी, बटर,मिल्क पाउडर बनाने का होता फैक्ट्री में काम\वही यूपी बिहार सहित अन्य जगहों से आता फैक्ट्री में दूध\हजारों लीटर नकली दूध भी किया गया नष्ट\मौके पर कई कंपनियों के मिले खाली घी भरने के डिब्बे\सीएमएचओ डॉ सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक टीम भी पहुंची मौके पर\साथ ही किरोड़ी ने दौसा कलेक्टर और एसपी को भी दी कार्रवाई की सूचना\\दौसा के महवा में दौसा और भरतपुर बॉर्डर पर स्थित एक मिल्क फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री पर राजस्थान सरकार में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने आधी रात को छापेमारी की तो फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा और खाद्य निरीक्षक की मौजूदगी में पूरी फैक्ट्री का निरीक्षण किया तो वहां बड़े पैमाने पर नकली देसी घी , बटर और मिल्क पाउडर बनाने की आशंका जाहिर की साथ ही नकली दूध की आशंका के चलते हजारों लीटर दूध नष्ट भी किया गया दर्जनों केमिकल से भरे ड्रम तूड़ी के ढेर में दबे हुए मिले जिनको खोलकर देखा तो खतरनाक बदबू आ रही थी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा यह एक तरीके से विषाक्त है और लोग इसको खाकर गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं कहीं ना कहीं यह मानव जीवन से सीधा खिलवाड़ है ऐसे में इस तरह के काम करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए किरोड़ी लाल मीणा ने सीएमएचओ को फैक्ट्री में मौजूद माल की सैंपलिंग के निर्देश दिए साथ ही पूरे प्रकरण को लेकर दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार और एसपी सागर राणा को भी फोन पर सूचना दी ।\वही दौसा सीएमएचओ डॉक्टर सीताराम मीणा ने कहा सूचना पर फैक्ट्री पर पहुंचे हैं जहां कई तरह के ब्रांड के नाम से घी और बटर बनाने का काम किया जा रहा है कई तरह के केमिकल भी यहां मिले हैं साथ ही कई कंपनियों के रैपर भी यहां मिले हैं जिनमें यह पैकिंग किया जाता है पूर्व में भी इस फैक्टरी पर कार्रवाई की गई थी सैंपलिंग हुई थी और माल भी सीज किया गया था अब फिर से इस फैक्ट्री में मौजूद माल के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जाएंगे और जांच में क्या कुछ निकाल कर आता है उसके मुताबिक कार्रवाई होगी साथ ही फैक्ट्री संचालक ने किस तरह का लाइसेंस लिया हुआ है उसकी भी जांच की जाएगी राज्य सरकार से अनुमति है या फिर केंद्र सरकार से फिलहाल खाद्य निरीक्षकों द्वारा फैक्ट्री में रखे माल के नमूने लिए जा रहे हैं ।\बाइट डॉ किरोड़ीलाल मीणा कृषि मंत्री राजस्थान सरकार\बाइट डॉ सीताराम मीणा CMHO दौसा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top