Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
हरियाणा पुलिस का बड़ा ऑपरेशन Trackdown: 20 बदनाम अपराधी गिरफ्तार
VRVIJAY RANA
Nov 06, 2025 03:06:55
Chandigarh, Chandigarh
चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने 5–20 नवंबर, 2025 के बीच राज्यभर में “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” शुरू किया है। मकसद साफ है—गोलीबारी से जुड़े भगौड़ों की पहचान करके उन्हें जल्दी से जेल भेजना और आगे अपराध रोकना। आदेश में जिम्मेदारी, समय-सीमा और काम का तरीका साफ बताया गया है। इस ऑपरेशन का समन्वय IG क्राइम राकेश आर्य करेंगे। कोई भी नागरिक उनसे सीधे मोबाइल नंबर +91 90342 90495 पर सूचना दे सकता है। पहचान गोपनीय रखी जाएगी। आदेश के मुताबिक जिनकी पहचान नहीं हुई है, उनकी पहचान करें। जिनकी पहचान हो गई है लेकिन वे फरार हैं, उन्हें पाताल से भी ढूंढ निकालें और गिरफ्तार करें। जो आरोपी जमानत पर बाहर हैं, उनकी हिस्ट्री शीट खोलें। अगर वे फिर से अपराध में सक्रिय हैं, तो उनकी जमानत रद्द कराने की कार्रवाई करें। जहां अपराध सुनियोजित तरीके से हो रहा है, वहां संगठित अपराध की सख्त धाराएं लगाएं। अपराध से कमाई गई संपत्ति को चिन्हित कर जब्त करें। जो लोग ऐसे अपराधियों को प्रश्रय, संरक्षण या फंडिंग दे रहे हैं, उन पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई करें। जवाबदेही साफ है। SHO और DSP अपने-अपने क्षेत्र में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सीधे जिम्मेदार होंगे। हर थाना/उपमंडल अपनी “सबसे बदनाम 5” अपराधियों की सूची बनाएगा और उन्हें जेल भेजेगा—गिरफ्तारी, सरेंडर या जमानत रद्दीकरण के जरिए। इसी तरह हर जिला और जोन “सबसे बदनाम 10” की सूची बनाएंगे। इसके नतीजों के लिए SP/DCP/CP जिम्मेदार होंगे। राज्य स्तर पर STF “सबसे बदनाम 20” की सूची तैयार करेगा और उनकी धर-पकड़ के लिए व्यापक ऑपरेशन चलाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि इन सूचीबद्ध अपराधियों को आगे अपराध करने से रोकना और पुराने अपराधों के लिए कानून के सामने जवाबदेह ठहराना जरूरी है। अगर ये आगे भी अपराध करते हैं, तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार माने जाएंगे। मतलब, केवल गिरफ़्तारी नहीं, बल्कि रोकथाम और मजबूत कानूनी कार्रवाई—दोनों पर बराबर जोर है। পड़ोसी राज्यों से मिलकर काम होगा। पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली व चंडीगढ़ के साथ समन्वय कर सीमावर्ती इलाकों में चेकिंग, संयुक्त कार्रवाई और कस्टडी ट्रांसफर तेज किए जाएंगे। लक्ष्य यह है कि फरार अपराधी राज्य बदलकर बच न निकलें। इस ऑपरेशन की भाषा और तरीका सरल और सीधा है। फोकस दिखावे पर नहीं, बल्कि काम के नतीजों पर है—कितने गिरफ्तार हुए, किन मामलों में जमानत रद्द हुई, कहां संगठित अपराध की धाराएं लगीं, कितनी संपत्ति जब्त हुई, और क्या नई वारदातें रोकी गईं। नागरिकों के लिए IG क्राइम का नंबर साझा करना इस बात का संकेत है कि पुलिस सूचना को महत्व दे रही है और पहचान की गोपनीयता सुनिश्चित करेगी। “सबसे बदनाम 5/10/20” की सूची सिर्फ कागज नहीं, बल्कि प्राथमिकता तय करने का टूल है। इससे संसाधन और समय वहीं लगेंगे जहां जोखिम सबसे ज्यादा है। थानों को पहचान, तलाश और गिरफ्तारी—तीनों मोर्चों पर साथ काम करना होगा। पहचान में CCTV फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड, स्थानीय सूचनाएं और ट्रांजिट पॉइंट की निगरानी मदद करेगी। जमानत रद्द कराने के लिए ताजा गतिविधियों के रिकॉर्ड और साक्ष्य के साथ अदालत जाना होगा। जहां नेटवर्क और फंडिंग दिखे, वहां संगठित अपराध की धाराएं लगेंगी और संपत्ति जब्ती होगी, ताकि दोबारा अपराध करने की ताकत टूटे। यह भी साफ संकेत है कि हर स्तर पर नाम लेकर जिम्मेदारी तय की जा रही है—किस SHO/DSP के इलाके की “सबसे बदनाम 5” सूची में कौन-कौन हैं, जिला/जोन की “सबसे बदनाम 10” का स्टेटस क्या है, STF की “सबसे बदनाम 20” पर कितनी प्रगति हुई। 16 दिनों में गिरफ्तारी, अदालत में दायर याचिकाएं, वारंट की तामील और सीमाओं पर समन्वित कार्रवाई जैसे सूचकांकों से सफलता मापी जाएगी। ऑपरेशन के अंत में इस्तेमाल किए गए हैशटैग—#HotOnYourTrail, #NoPlaceToHide, #OperationTrackdown, #कानून_करेगा_अपना_काम—भगोड़ों के लिए चेतावनी भी हैं और लोगों के लिए भरोसा भी कि कानून अपना काम करेगा, समय पर और साक्ष्यों के साथ। फिलहाल दिशा साफ है: “सबसे बदनाम” अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी, उनके नेटवर्क पर कानूनी नकेल, पड़ोसी राज्यों के साथ मिलकर तेज कार्रवाई, और नागरिकों से मिली सूचना का सुरक्षित इस्तेमाल।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Prakash PandeyPrakash Pandey
Nov 06, 2025 05:09:21
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 06, 2025 05:09:08
Morena, Madhya Pradesh:मुरैना जिले के जीगनी गांव में बुधवार सुबह एक ही परिवार के लोगों के बीच मकान पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चल गए और तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों से क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जीगनी गांव निवासी कुलदीप शर्मा और सोनू शर्मा सगे भाई हैं। उनके पिता का निधन हो चुका है और वे अपने पैतृक मकान में रह रहे हैं। बताया गया कि रिश्ते के ताऊ देवदत्त शर्मा इसी मकान पर कब्जा करना चाहते हैं, जिससे लंबे समय से परिवार में विवाद चल रहा था। बेटों के साथ पहुंचा विवाद के बाद की मारपीट बुधवार सुबह देवदत्त शर्मा अपने चारों बेटों और बहुओं के साथ कुलदीप और सोनू के घर पहुंचे। उन्होंने मकान खाली करने की बात कही। जब सोनू शर्मा ने विरोध किया, तो ताऊ पक्ष ने घर में तोड़फोड़ करते हुए लाठी से हमला कर दिया। सोनू को बचाने आए कुलदीप और उसकी पत्नी को भी पीटा गया। इस झगड़े में सोनू शर्मा और उसकी भाभी घायल हुए, जबकि दूसरी ओर ताऊ पक्ष की एक महिला को भी चोट आई। सूचना मिलने पर माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह पारिवारिक विवाद है। दोनों पक्षों के एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों का मेडिकल करवाकर क्रॉस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 06, 2025 05:08:19
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के पेट्रोल पंप पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब एक बाइक सवार ने अपनी बाइक में 250 रुपये का पेट्रोल डलवाया और उसे शक हुआ कि पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी ने उसे कम पेट्रोल दिया है, जिससे ग्राहक ने पंप मालिक से इस बात की शिकायत की तो बाइक से पेट्रोल निकाल कर मापा गया, तो वास्तविक टंकी में डाला गया पेट्रोल लगभग 100 रुपये से भी कम का निकला, जबकि पंप कर्मी ने ग्राहक से 250 रुपये बसूल लिए थे; मौके पर मौजूद पंप मालिक ने गुस्सा दिखाते हुए अपने कर्मी को दो झापड़ रसीद कर दिए। पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल कम देने का यह खेल पंप मालिकों की मिलीभगत या उनकी मर्जी के बिना संभव नहीं है; मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 06, 2025 05:07:58
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की मेट्रो बस में कंडक्टर के साथ यात्री के द्वारा मारपीट का मामला सामने आए हैं वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है इसके बाद गढ़ा थाना में मामले की शिकायत की गई है और आरोपी अभिषेक सैनी और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की जिसमें तीन आरोपी बस कंडक्टर योगेश मिश्रा के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं बताया जाता है कि योगेश मिश्रा बस में ड्यूटी पर थे इस रूट की पिछली बस खराब हो गई थी जिससे उनकी बाद में अचानक भीड़ बढ़ गई कंडक्टर यात्रियों को पीछे जाने के लिए कहा ताकि और सब यात्री चढ़ सके। इस बात पर यात्री अभिषेक सैनी से उसका विवाद हो गया जिसके बाद अभिषेक सैनी और उसके साथियों ने बस कंडक्टर के साथ जमकर मारपीट की फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 06, 2025 05:07:23
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में कांग्रेस पार्टी मतदाता बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान चलाएगी, इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी , हर जिले में एसआईआर की न सिर्फ निगराणी करेंगे बल्कि हर बूथ पर वोटर लिस्ट और वोटरों का मिलान करेगी। ताकि कांग्रेस के मुताबिक असली वोटर का नाम न हटाकर फर्जी नाम जोड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी के इस अभियान पर सियासी बयानबाजी होने लगी है। विरोधी कांग्रेस पर हमलावर होते दिखाई दे रहे हैं पिछले एक डेढ़ साल से हम लोग इस मूवी में लगे हुए हैं निर्वाचन आयोग हमको डिजिटल डाटा नहीं दिया फिर भी हम लोगों ने उसे कलेक्ट करके कर्नाटक में जो महादेव पुर का विवरण देखा अभी एस ए आर सबसे जरूरी है जो निर्वाचन आयोग मान रहा है हम भी इस बात से इनकार नहीं कर सकते हम लोग एस ए आर का विरोधी नहीं है दस्तावेज में जो खेला हो रहा है उसके विरोधी हैं आप देश की जनता को क्या समझते हैं आप जिसको बोलिएगा सर्टिफिकेट लो बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके पास सर्टिफिकेट नहीं है जो वर्तमान आधार है आप उसे पर काम करिए लेकिन जो निर्वाचन आयोग और बीजेपी का साथ घाट है यह देश के लिए बहुत घातक है जिस संविधान ने मुझे अधिकार दिया है वोट करने का इस संविधान को बीजेपी करने का काम कर रही है देखिए करना पड़ेगा बचाना पड़ेगा ब्राजील का मॉडल आकर यहां वोट दे दे रही है एक बार नहीं सैकड़ो बार जिस स्तर पर चुनाव आयोग के माध्यम से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और बहुत बड़े खतरे का संकेत है लोकतंत्र खत्म हो जाएगा इस देश से इस तरह की तानाशाही व्यवस्था रहेगी तो तमाम पॉलीटिकल पार्टी को तमाम राजनीतिक दलों को अब यह सोचना होगा कैसे इस पर नियंत्रण रखा जाए कैसे वाटर किए अधिकारों की रक्षा कैसे लोकतंत्र की रक्षा करें निगरानी में तमाम चुनाव आयोग के कामकाज होते हैं उसे पर निगरानी रखी जाए तमाम राजनीतिक दलों का यह कर्तव्य बनता है
0
comment0
Report
RSR.B. Singh
Nov 06, 2025 05:06:47
Tikamgarh, Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खरगापुर कस्बे के पेट्रोल पंप पर उस समय विवाद की स्थिति बन गई जब एक बाइक सवार ने अपनी बाइक में 250 रुपयों का पेट्रोल डलवाया और उसे शक हुआ की पेट्रोल डाल रहे कर्मचारी ने उसे कम पेट्रोल दिया है, जिस पर ग्राहक ने पंप मालिक से इस बात की शिकायत की तो बाइक से पेट्रोल निकाल कर पैमाने से नापा गया, तो बास्तव में बाइक की टंकी में डाला गया पेट्रोल मात्र लगभग 100 रुपयों से भी कम का निकला, जबकि पंप कर्मी ने ग्राहक से 250 रुपये बसूल लिए थे, इसी दौरान मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप मालिक ने गुस्सा दिखाते हुए इस गलती के लिये अपने पंप कर्मी को दो झापड़ रसीद कर दिए, हालांकि पेट्रोल पंप से पेट्रोल डीजल कम देने का ये खेल पेट्राल पंप मालिकों की मिलीभगत या उनकी मर्जी के बिना संभव ही नही है, मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Nov 06, 2025 05:06:36
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 06, 2025 05:06:20
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। गोंडा में खरगूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महदेवा कला ग्राम पंचायत के देर रात हुए एक सड़क हादसे में 30 वर्षीय मंशाराम की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक मंशाराम बलरामपुर से अपने घर शिवसहाय थाना खरगूपुर जा रहे थे। रास्ते में जाते समय खरगूपुर की तरफ से बलरामपुर जा रहे अज्ञात वाहन के पहिए के नीचे आ गए और इसके कारण उनकी मौत हो गई है। रात्रि चेकिंग के दौरान निकले पुलिस कर्मियों को जब सड़क पर एक बॉडी पड़ी हुई दिखाई दी तो तत्काल पुलिसकर्मी रुके और देखते हुए मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर ले गए। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक के परिजनों को खरगूपुर थाने की पुलिस द्वारा सूचना दी गई है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है और अज्ञात चार पहिया वाहन के बारे में भी जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top