तालगाँव क्षेत्र के कन्नपुर मेंलहरपुर से सीतापुर की तरफ जा रही बस ने सामने से आ रही बाईक को टक्कर मार दी जिसमे मोटर साइकिल सवार कलामुद्दीन पुत्र खुसुबुद्दीन उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी हुसैनपुर गढ़ी थाना खैराबाद की मौत हो गई वही नबी अहमद पुत्र अल्ताफ , आयशा पत्नी नबी अहमद , किस्मतुन पत्नी खलील निवासी देना तकिया कोतवाली देहात अमजदी पत्नी कलीम निवासी परसड़ा थाना हरगांव घायल हो गई घटना स्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी इलाज के लिए भेज दिया जहां उनका इलाज चल रहा है
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-11-7-25
Slug-Sarbni mela -1
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का विधिवत उद्घाटन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा,मंत्री जयंत राज भूमिसुधार मंत्री संजय सरावगी सहित जिले के विधायक द्धारा बांका जिले का बोडर के धौरी मुख्य गेट का विधिवत मंत्रोच्चार व फीताकर काटकर उद्धधाटन किये। हेलीकाप्टर से धौरी पहुंचे उपमुख्य सम्राट चौधरी ।
Vo-उद्बघाटन के बाद धौरी धमशाल मैं बांका डीएम नवदीप शुक्ला के द्धारा सभी को पौधा व चादर देकर सम्मानित किये। साथ साथ भाषण मैं सबसे पहले धौरी पुल का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरु होगी ।एवं हनुमाना डैम मैं सुल्तानगंज से गंगा पानी के दिया जायेगा एवं हनुमाना डैम को पर्यटक स्थल के रुप मैं विकसित किया जायेगा।
श्रवाणी मेले सरकार द्धारा हर सुविधाएं देने की बात कही और बिहार मैं विकाश पर चर्चा किये ।साथ साथ बांका जिले की विकाश की बात कही ।।बातादु कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आज से शुरु हो चुका है जो सुलतानगंज से बाबाधम 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जहा बिहार सरकार द्धार कांवरिया पथ मै महीन बालु ,पेयजल स्वस्थ्य व्यवस्था ठहरने का विषेश व्यस्था दिया गया ताकि शिवभक्तों कोई परेशानी ना हो सके। बांका मै 55किलोमीटर पडता है बांका जिला प्रशासन कांवरियों को हरेक सुविधाएं मिलेंगी ।
Byite-उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी।
Byite-Banka Mla BJP-Ramnaryan mandal
Byite-Kawaria
Report-Birendra Banka
एंकर --- धनबाद ACB की टीम ने गिरिडीह गावा स्थित अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुनाईक को 20 हजार रु रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से की गई. ACB धनबाद का यह इस साल का 8 वां ट्रैप है.ACB धनबाद के ASP विनोद कुमार महतो ने बताया कि गिरिडीह अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मी जमीन के दाखिल ख़ारिज के एवज में शिकायतकर्ता से 50 हजार रु की रिश्वत की मांग कर रहा था.शिकायत का सत्यापन करने के बाद छापामारी दल का गठन कर रिश्वतखोर राजस्व कर्मी आलोक शंकर त्रिगुनाईक के आवास में दबिश दी गई जहाँ उसे 20 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजनें की तैयारी की जा रही है. शनिवार को कोर्ट में हाजिर किया जायेगा जिसके बाद उसे जेल भेज दिया जायेगा.
बाइट --- विनोद कुमार महतो, ASP
स्लग-नेलांग वैली में पर्वतारोही SDRF दल ने खोजा अमरनाथ जैसा शिवलिंग,नेलांग वैली में भी बाबा बर्फानी के दर्शन
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद के चीन सीमा से लगे नेलांग वैली में अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखने की तैयारी में है।उत्तराखंड पर्वतारोही SDRF दल के 20 सदस्यीय टीम ने इसी वर्ष अप्रैल माह में उत्तरकाशी जनपद के नेलांग वैली में स्थित नीलापानी क्षेत्र की 6.054 मीटर ऊंची, दुर्गम चोटी का सफल आरोहण किया।यह किसी दल का इस चोटी पर पहला आरोहण था।SDRF कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि 20 सदस्यीय दल ने नेलांग वैली की इस अनाम चोटी का सफल आरोहण किया है। अभियान के दौरान, टीम के सदस्यों को लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर एक अमरनाथ में स्थित जैसे शिवलिंग के समान दिव्य आकृति भी दिखाई दी, जिसने पूरे अभियान को एक आध्यात्मिक अनुभूति का अनुभव करवाया। SDRF कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि इस अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।राज्य सरकार से प्रस्ताव पास होने पर चोटी के नामकरण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव जाएगा प्रस्ताव पास होने पर अनाम चोटी का नाम माउंट सिंदूर रखा जाएगा।
बाइट-अर्पण यदुवंशी कमांडेंट SDRF उत्तराखंड
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर - बांदा
Info - बांदा में आज आवाज अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने एक जर्जर बिल्डिंग गिराने की कार्रवाई की गई है। बबेरू कस्बा स्थित मध्य कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन पर आज प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। इस बिल्डिंग के में ही 25 वर्षों से काबिज लोगों ने प्रशासन पर बगैर नोटिस के बुलडोजर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वही बिल्डिंग पर आतिक्रमण किए हुए लोगों को और महिलाओं के द्वारा अतिक्रमण हटाने में बाधा उत्पन्न करने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पुलिस बल बुला लिया जिनमें महिला पुलिस भी शामिल रही है। आपको बता दें कि यह मध्य कृषक सरकारी सेवा समिति बबेरू कस्बे में चल रही थी और जहां पर इसकी बिल्डिंग में कुछ लोगों ने विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा कर रखा था साथ यहां की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी थी। प्रशासन ने आज कई बुलडोजर लगाकर के बिल्डिंग को गिराने का कार्य किया है।
Slug_दरभंगा दिल्ली बस स्टैंड में वर्चस्व की लड़ाई को ले हुई फायरिग,महज चार दिन के अंदर दरभंगा में दिन दहाड़े दो जगह फॉयरिग, पुलिस ने की करवाई 18 से 20 लोगो को किया चिन्हित दो अपराधी को लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार,अन्य फरार ,चल रही छापेमारी,सदर sdpo राजीव कुमार ने की पुस्टि,
Anchor_ दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर के बाद महज चार दिन के अंदर दरभंगा में दिन दहाड़े दो अलग अलग जगहों पर जमकर अपराधियों ने फायरिंग कर पुरे शहर दिया था | दोनों मामले में अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दरभंगा पुलिस को बड़ा चैलेन्ज दिया | दरभंगा पुलिस ने अपराधियों के चैलेन्ज को चुनौती के रूप में लिया और इसके बाद दरभंगा पुलिस सभी बदमाशों के पीछे पर गयी आखिरकार दरभंगा पुलिस को सफलता मिली और सदर थाना इलाके दरभंगा के बस स्टैंड के करीब दिल्ली मोड़ स्थित हुए फायरिंग मामले में दो अपराधी को लोडेड पिस्टल और एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है गिरफ्तार अपराधी की पहचान रौशन कुमार और विशाल कुमार के रूप में की गयी है जबकि केवटी थाना के भडयाही गांव में एक घर पर हुए दिनदहाड़े फायरिंग मामले में अभी भी पुलिस के हाथ खाली है | घटना की पुष्टि दरभंगा सदर के SDPO राजीव कुमार ने भी की और प्रेस कांफ्रेंस कर पुरे मामले की जानकारी दरभंगा के मीडिया को देते हुए कहा की दोनों घटना दरभंगा बस स्टैंड के टेंडर को लेकर ही हुई है और यह घटना पूरी तरह बस स्टैंड में वर्चस्व ली लड़ाई को लेकर है | उन्होंने साफ़ कहा की दोनों मामले में तक़रीबन अठारह से बीस बदमाश को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है अभी दो की गिरफ़्तारी की गयी है बांकी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है | SDPO राजीव कुमार ने यह भी स्पष्ट किया की बस स्टैंड में राजस्व की वसूली करने वाले मनीष यादव को टारगेट कर किया गया था लेकिन संयोग से निशाना चूक गया |
बाइट-राजीव कुमार ,sdpo सदर
OPEN PTC- 8 जुलाई को प्रयागराज की लतर मस्जिद के पास हुई बमबाजी में पुलिस ने एक आरोपी को चिन्हित कर लिया है...साथ ही आरोपी की सूचना देने पर ईनाम का भी ऐलान किया है
CLOSE PTC- बमबाजी की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी की इस वारदात में 3 युवक शामिल थे...पुलिस बाकी 2 आरोपियों की भी पहचान में जुटी है
जमुई पूर्व सांसद और जन अधिकार पार्टी (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव शुक्रवार को बांका जिला के कटोरिया जाने के क्रम में झाझा पहुंचे। स्थानीय JAP नेता गुड्डू यादव, विनय यादव, सुबोध यादव सहित सैकड़ों समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान प्रेस वार्ता में पप्पू यादव ने केंद्र सरकार और निर्वाचन आयोग पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर उठ रही समस्याओं पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “भाजपा ने बिहार के 92% लोगों पर वोट के अधिकार को लेकर हमला किया है। ढाई करोड़ बिहारी जो राज्य से बाहर काम कर रहे हैं, उनका वोटर वेरिफिकेशन इतनी जल्दी कैसे होगा?”उन्होंने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन में मैट्रिक सर्टिफिकेट की अनिवार्यता से आम जनता को परेशानी हो रही है, जबकि आधार कार्ड को भी अब चुनाव आयोग मान्यता नहीं दे रहा है। “जब सुप्रीम कोर्ट आधार और राशन कार्ड को मान्य मानता है, तो चुनाव आयोग क्यों नहीं?” उन्होंने कहा।
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा और RSS का “चपरासी” बताते हुए कहा कि यह संस्था निष्पक्ष न होकर भाजपा को पीछे के दरवाजे से सत्ता दिलाने का माध्यम बन चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, “हम ऐसा नहीं होने देंगे। 21 जुलाई से सदन को चलने नहीं देंगे। हमें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है और 12 करोड़ 90 लाख बिहारियों का भरोसा टूटने नहीं देंगे।”
"भाजपा नोटबंदी और अब वोटबंदी कर रही है", उन्होंने तंज कसते हुए कहा।
जब राहुल गांधी के मंच पर उन्हें नहीं चढ़ने दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो पप्पू यादव ने भावुक अंदाज में कहा, “हम गरीबों के स्वाभिमान के लिए जीते हैं, गरीब ही हमारा भगवान है। मंच नहीं, हम लोगों के दिलों में रहते हैं। हमारा स्वाभिमान ही बिहारी है।”
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के बयान पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार की बातों को गंभीरता से नहीं लेते। उन्हें बिहार और बिहारियों से कोई लेना-देना नहीं है।”
राज्य में बढ़ते अपराध और पटना में व्यवसायी की हत्या पर उन्होंने कहा कि, “बिहार में प्रशासन पूरी तरह फेल हो चुका है।”इस मौके पर बड़ी संख्या में JAP कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही।
बाइट: पप्पू यादव, पूर्व सांसद
स्लग-बारिश के चलते उफान पर है रणथंभौर के झरने-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 11 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में सावन माह के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे । जिसके चलते जिले भर में अल सुबह से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है । जिले भर में सावन के पहले दिन ही सावन की झड़ी सी लगी गई। रुक रुक कर हो रही लगातर बारिश से जहाँ रणथंभौर के नाले और झरने उफान पर है ,वही निचले इलाको में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
वीओ-1-आज सावन मास का पहला दिन है और सवाई माधोपुर जिले पर आज सावन के पहले दिन ही मेघ जमकर मेहरवान हुवे ,जिसके चलते जिले भर में सुबह से ही सावन की झड़ी लगी हुई है । सुबह से ही रुक रुक कर लगातार कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश से जहाँ रणथंभौर के सभी नदी नाले उफान पर है और अपना रौद्र रूप दिखा रही है ,वही जिला मुख्यालय सहित जिले के कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा होने से लोगो को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । बारिश के चलते रणथंभौर का प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक है और रणथंभौर का अमरेश्वर ,सीता माता और झोझेश्वर सहित तकरीब सभी झरने उफान पर है । ऐसे में लोग बड़ी संख्या में इन झरनों पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे है , लेकिन बड़ी बात यह है कि रणथंभौर के झरने जितने खूबसूरत लगते है उतने ही खतरनाक भी है ,इन झरनों पर एक हल्की सी चूक लोगो के किये कई मर्तबा भारी पड़ जाती है । ऐसे में लोगो को बारिश के दौरान झरने के इस उफान से दूर रहने की जरूरत है ।
बाईट-1-मुकेश सीट , निवासी सवाई माधोपुर (बनियान में)
वीओ-2-सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते जिला मुख्यालय के बीचों बीच बहने वाले लटिया नाले में पानी का तेज गति से बह रहा है ,वही पुराने शहर के मुख्य बाजार में घुटनो तक पानी बह रहा है । बारिश के कारण जिला मुख्यालय के निचले इलाकों में जलभराव होने से कई कॉलोनी मोहल्लों में पानी भर गया ,जिसके चलते लोगो को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । विशेषकर रणथंभौर सर्किल और मानटाउन स्कूल मैदान में पानी भरने से लोगो को परेशानियां उठानी पड़ रही है । रणथंभौर सर्किल पर जलभराव होने से दुपहिया और चौपहिया वाहन चालकों को भी खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वही जिला कलेक्ट्रेट के पीछे मानटाउन स्कूल मैदान में जलभराव होने से जहाँ स्कूली बच्चो ओर शिक्षकों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रही है ,वही नजदीक ही स्थित सरकारी आवासों में रहने वाले सरकारी कर्मचारियों एंव अधिकारियों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है ,स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ओर लोगो का कहना है कि बारिश के दौरान मानटाउन स्कूल के सामने जलभराव होने से स्कूल आने वाले स्कूली बच्चों शिक्षकों सहित आस पास सरकारी क्वार्टर में रहने वाले लोगो को खासा परेशानियां उठानी पड़ती है और यह स्थिति कमोबेश साल रहती है ,कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद प्रशासन एंव जनप्रतिनिधियों द्वारा आज तक इस समस्या का कोई समाधान नही किया गया ,जिसका खामियाजा लोगों को उठाना पड़ रहा है ।
बाईट-2-हेमेंद्र शर्मा ,पार्षद पति ( रेन कोट में )
बाईट-3-अमर सिंह ,सरकारी कार्मिक ( सलेटी रंग की शर्ट में )
वीओ-3-जिले में हुई बारिश के कारण जहाँ जिले के नदी नाले उफान पर है वही बांधो में भी लगातार पानी की आवक बनी हुई है । बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव होने से स्थानीय लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । रणथंभौर के झरनों पर लोगो की भीड़ लगी हुई है ऐसे में प्रशासन को चाहिए कि खतरे वाके झरनों ओर नालों पर सुरक्षा के इंतजाम किए जाए ,वही लोगो को भी ऐसे खतरनाक झरनों और नालों से दूर रहना चाहिए ताकि कोई अनहोनी ना हो
मुडरामौ गांव में एक मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने के मामले में क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा ने जांच के उपरांत बताया पुजारी गंगा स्नान के लिए गए थे। मंदिर का दरवाजा खुला छूट गया दो जानवर लड़ते हुए गए जिससे मूर्ति टूट गई । मूर्ति बनवा दी जाएगी।
नोहर पालिकाध्यक्ष कुर्सी पर सियासी ड्रामा दूसरे दिन भी जारी
कोर्ट के आदेशों के बावजूद नही हुआ पदभार ग्रहण
पालिका मे काम करवाने आने वाले लोग परेशान
मोनिका खटोतिया मे बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
हनुमानगढ़ जिले के नोहर पालिकाध्यक्ष पद पर दूसरे दिन भी सियासी ड्रामा चालू रहा और पालिकाध्यक्ष की कुर्सी मानो सिर फुटव्वल बनकर ऱह गईं हो, कोर्ट के आदेशों के बावजूद मोनिका खटोतिया आज दूसरे दिन भी जॉइन नही कर सकी और EO नगरपालिका ने आज फिर DLB से निर्देश लेने का हवाला दिया तो गुस्साए खटोतिया के समर्थक धरने पर बैठ गये,बता दे की मोनिका खटोतिया पर अपने पति ओमप्रकाश का नियम विरुद्ध पट्टा बनाने और पट्टे की अनेक पत्रावलियों को बिना कोई कारण रोकने का आरोप था।जिसके बाद सरकार ने मोनिका खटोतिया को का निलंबन कर 24 अगस्त 2024 को खातून टांक को पालिकाध्यक्ष मनोनीत कर दिया था,और जाँच सबंधित विभाग को सौंप दी थी,इधर मोनिका खटोतिया हाई कोर्ट पहुंच गईं और निलंबन को चेलेंज किया था,वही खास बात ये रही की सरकार द्वारा हीं निलंबित किया गया और सरकार द्वारा हीं मोनिका को जाँच मे क्लीन चिट दे दी थी,और कोर्ट ने भी खटोतिया का निलंबन रद्द कर दिया,जिसके बाद खटोतिया हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर ज्वाइन करने पहुंची थी लेकिन आज दूसरे दिन भी वें जॉइन नही कर पाई,जिसके बाद गुस्साए समर्थकों सहित मोनिका ने धरना लगा दिया,इस आपसी सियासी लडाई मे पालिका मे काम करवाने आने वाले लोग भी परेशान हो रहे है,तो वही मोनिका खटोतिया ने कहा की ये कुर्सी की लडाई नही है,ये हक और हकूक की लडाई है,सरकार के दबाव मे उन्हे जॉइन नही करवाने के आरोप लगाते हुए चेतावनी दी की अगर आज भी जॉइन नही करवाया गया सोमवार को हमारा कोई और ही चेहरा देखने को मिलेगा।
बाईट : मोनिका खटोतिया,पालिकाध्यक्ष,नोहर,नगरपालिका
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के गंगा पथ पर लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों और सड़क सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दीघा गोलंबर के पास अस्थायी थाना आउट पोस्ट (T.O.P) की स्थापना की गई है। इसका कार्यक्षेत्र दीदारगंज से जेपी सेतु तक रहेगा। इस पहल का मकसद पूरे गंगा पथ पर सुरक्षा मजबूत करना और अपराध पर नियंत्रण पाना है।
इस अस्थायी T.O.P के तहत कुल 9 प्वाइंट बनाए गए हैं, जिनमें 7 चेक पोस्ट और 2 पुलिस पिकेट शामिल हैं। प्रत्येक स्थान पर वायरलेस सेट, वाहन और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। T.O.P का प्रभारी विपिन कुमार को बनाया गया है, जो दीघा गोलंबर स्थित कार्यालय से निगरानी और मुआयना करेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उन्हें संबंधित थाने को सुपुर्द किया जाएगा।
गंगा पथ पर इन स्थानों पर पुलिस व्यवस्था होगी:
1. दीदारगंज पुलिस पिकेट
2. कंगनघाट चेक पोस्ट
3. मालसलामी चेक पोस्ट
4. गायघाट चेक पोस्ट
5. पीएमसीएच चेक पोस्ट
6. कलेक्ट्रिएट घाट चेक पोस्ट
7. एलसीटी घाट चेक पोस्ट
8. दीघा गोलंबर चेक पोस्ट
9. जेपी सेतु पुलिस पिकेट
इस पूरी व्यवस्था का समय-समय पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरीक्षण और ब्रीफिंग करेंगे। साथ ही, यदि इस क्षेत्र में किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना होती है, तो मामला संबंधित थाने में दर्ज किया जाएगा।
CCTV की कमी बना था चुनौती
गौरतलब है कि गंगा पथ पर CCTV कैमरों की कमी के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा स्टंट और वीडियो वायरल की घटनाएं बढ़ गई थीं। ऐसे में इस अस्थायी T.O.P की स्थापना से नियमित चेकिंग और निगरानी की व्यवस्था होगी, जिससे शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जा सकेगी। पुलिस प्रशासन को उम्मीद है कि इस नई व्यवस्था से गंगा पथ पर शांति और सुरक्षा बहाल करने में सफलता मिलेगी।
पोषित कुमार, पी न्यूज(अनूपशहर)
अनूपशहर के एलडीएवी इंटर कॉलेज में आगामी कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। डीएम श्रुति शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में एसएसपी सहित जिले के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने अधिकारियों को कांवड़ यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोन अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। साथ ही यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का भौतिक सत्यापन भी सुनिश्चित करें।
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 11-07-2025
SLUG -RJD_MLC
A.INTRO - जहानाबाद के मखदुमपुर प्रखंड के वाणावर में आयोजित श्रावणी मेला के उद्घाटन समारोह में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों को आमंत्रित नहीं किए जाने से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। महागठबंधन के विधायकों ने सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जिला प्रशासन पर तीखा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। मखदुमपुर के राजद विधायक सतीश दास ने नाराज़गी जाहिर की है। उन्होंने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन पूर्व की घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा है और सजग नहीं दिख रहा है। विधायक ने कहा कि श्रावणी मेला क्षेत्र की सुरक्षा और सुविधा को लेकर वे लगातार चिंता जता रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें उद्घाटन समारोह से दूर रखा गया। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ बताया। उन्होंने जिला प्रशासन पर दोरंगी नीति अपनाने का आरोप लगाया है। सतीश दास ने घोषणा की कि वे 16 जुलाई को महागठबंधन के तीनों विधायक मेले का जायजा लेंगे और वहां की व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अनियमितता पाई गई, तो वे इसे लेकर विधानसभा में भी आवाज़ उठाएंगे। घोसी विधानसभा क्षेत्र के माले विधायक रामबली सिंह यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में प्रशासनिक पदाधिकारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित श्रावणी मेला उद्घाटन कार्यक्रम सरकारी था लेकिन हम लोगों को निमंत्रण तक देना मुनासिब नहीं समझा गया। इसी तरह से जहानाबाद के राजद विधायक सुदय यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन में प्रशासन के लोग बेलगाम हो गए हैं। निमंत्रण महागठबंधन के लोगों को नहीं देकर जिला प्रशासन ने साबित कर दिया कि वह एक तरफा काम करती है। इस मामले को लेकर हम लोग सदन में सरकार को घेरने का काम करेंगे। श्रावणी मेला सरकारी कार्यक्रम होता है और हम लोगों को निमंत्रण नहीं दिया गया। महागठबंधन के तीनों विधायकों ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा जिला प्रशासन कर रही है जो लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। यह लोकतंत्र का हनन है। इसे महागठबंधन के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बताते चले कि श्रावणी मेला का उद्घाटन आज वाणावर में किया गया, जो एक महीने तक चलेगा। मेला क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा के लिहाज से दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है, ताकि पिछले वर्ष की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Byte - सतीश कुमार दास,राजद विधायक,मखदुमपुर
रामबली यादव,माले विधायक,घोसी
सुदय यादव,राजद विधायक,जहानाबाद
SANJAY ARWAL
अरवल में नक्सलियों के नाम पर रंगदारी मांगने वाले, दो गिरफ्तार कट्टा, पर्चा और गोंद बरामद
ANC अरवल जिले के पुलिस ने रंगदारी के लिए पर्चा चिपकाने वाले नक्सली गैंग का भंडाफोड़ किया है।
मेडिकल दुकानदारों को पांच लाख की लेवी के लिए धमकी दी जा रही थी। गिरोह के दो सदस्यों रामदेव दास ग्राम चमन विगहा जहानाबाद का रहने वाला है वही दीपक कुमार ग्राम कोडरा, पालीगंज, पटना रहने वाला है
जिसको गिरफ्तार कर लिया गया है, ईनके पास से हथियार, धमकी भरा पर्चा, मोबाइल और चिपकाने वाला गोंद बरामद हुआ है। गिरफ्तार नक्सलीयो द्वारा 12 जून और 5 जुलाई को अरवल के दो अलग-अलग स्थानों पर पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। पहले जहानाबाद मोड़ स्थित एक मेडिकल दुकान और फिर शंकर सहाय के अस्पताल के पास अज्ञात अपराधियों ने धमकी भरा पर्चा चिपकाया था। इस घटना से पूरे बाजार इलाके में दहशत फैल गई थी।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंग्नू के निर्देश पर एसडीपीओ कृति कमल की अगुवाई में एक टीम बनाई गई, जिसने वैज्ञानिक अनुसंधान और गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की। उक्त गिरोह के दो लोग बाइक पर अरवल की ओर आ रहे थे।
पुलिस ने NH-110 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया और दोनों को मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सली के पास से नक्सली के ड्रेस में पासपोर्ट साइज फोटो,एक देशी लोडेड कट्टा,एक जिंदा कारतूस,दो मोबाइल फोन,रंगदारी मांगने वाले पर्चे
पीले रंग का गोंद बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार नक्सली को पूछताछ के लिए दो दिनों का रिमांड पर लेने की बात कही है
BYTE कृति कमल SDPO
कोटा
रानपुर स्थित ट्रिपल आईटी में चौथा दीक्षांत समारोह शनिवार को होगा आयोजित
दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ होंगे मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में राज्यपाल हरीभाऊ किशनराव बागडे होंगे विशिष्ट अतिथि
समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट अध्यक्ष संचालक मंडल ट्रिपल आईटी करेंगे अध्यक्षता
ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने दी जानकारी
एंकर
कोटा ट्रिपल आईटी संस्थान का चौथा दीक्षांत समारोह कल आयोजित होगा दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे वहीं कार्यक्रम में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बतौर विशिष्ट अतिथि हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट अध्यक्ष संचालक मंडल ट्रिपल आईटी दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
ट्रिपल आईटी कोटा के निदेशक प्रोफेसर एनपी पाढ़ी ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग के 123 स्टूडेंट्स को बीटेक की डिग्री प्रदान की जाएगी इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की 62 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा इंजीनियरिंग में विशेषता के साथ चार डिग्री और शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए अंकुर अग्रवाल और ध्रुव गुप्ता को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। ट्रिपल आईटी संस्थान रानपुर में अगस्त 2023 में अपने स्थायी परिसर में स्थानांतरित हुआ है जो 100 एकड़ में फैला हुआ है, और इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। वर्ष 2025 का यह दीक्षांत समारोह संस्थान का चौथा ओर स्थायी परिसर में दूसरा दीक्षांत समारोह है।
बाइट,, प्रोफेसर एनपी पाढ़ी निर्देशक ट्रिपल आईटी