Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Siddharthnagar272203

चंदौली में थाना चकरघट्टा पुलिस ने 4 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Oct 11, 2024 14:01:45
Naugarh, Uttar Pradesh

चंदौली में थाना चकरघट्टा पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार निषाद के नेतृत्व में विभिन्न वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में 58 वर्षीय राजकुमार, 55 वर्षीय रामसूरत गौड, 35 वर्षीय महेंद्र गौड, और 30 वर्षीय सुरेंद्र गौड शामिल हैं। सभी अभियुक्तों को उनके घरों से गिरफ्तार किया गया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PDPAWAN DURGAM
Dec 14, 2025 04:47:01
Vijayapura, Karnataka:CRPF 168 वाहिनी के जवानों ने दिखाई मानवता, गर्भवती महिला को समय पर दिलाई चिकित्सा सहायता बीजापुर- जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोटुपल्ली (गोटमपारा) में तैनात केरिपु बल 168 वाहिनी के जवानों ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक गर्भवती महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई। ग्राम गोटुपल्ली निवासी कुंजाम उर्रे (23 वर्ष), पति कुंजाम सुकलू, जो लगभग छह माह की गर्भवती हैं, को अचानक तेज पेट दर्द की शिकायत हुई और उनकी स्थिति गंभीर हो गई। मामले की सूचना मिलते ही FOB गोटुपल्ली में तैनात केरिपु 168 बटालियन के जवान तुरंत हरकत में आए। जवानों ने बिना समय गंवाए गर्भवती महिला को सुरक्षित रूप से तर्रेम तक पहुंचाया, जहां से एम्बुलेंस की मदद से उसे सिविल अस्पताल भेजा गया। समय पर मिली चिकित्सा सुविधा से महिला एवं गर्भस्थ शिशु की स्थिति सुरक्षित बताई जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की तत्परता और मानवीय सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में भी बल के जवान आम नागरिकों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 14, 2025 04:46:46
Jaunpur, Uttar Pradesh:JAUNPUR जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अटहनू लहंगपुर गांव के पास वाराणसी–जफराबाद रेलवे ट्रैक पर एक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक ने आत्महत concili प्रयास से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल पक्ष पर मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। मिला जानकारी के अनुसार, कंचन यादव नामक युवक ने रेलवे लाइन पर ट्रेन के सामने कूदकर जीवनलीला समाप्त कर ली। नोट में लिखा गया है कि वह अपनी पत्नी प्रियंका यादव, उसके पिता विजय यादव और अन्य ससुरालीजनों की प्रताड़ना से लंबे समय से परेशान था। नोट में यह भी उल्लेख है कि उससे एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। मृतक के पिता ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ससुराल पक्ष के लोग उनके घर आए थे, जहां गाली-गलौज और धमकी दी गई। आहत होकर कंचन ने यह कठोर कदम उठा लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके पिता सहित ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। इस वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में मातम का माहौल बना हुआ है। एसपी सिटी ने बताया कि ट्रेन के आगे कूदकर जान देने का मामला सामने आया है; परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 14, 2025 04:46:28
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें उदयरामपुर भभुआ बिहार निवासी संदीप उर्फ मुन्ना राय पुत्र स्व. रामनाथ राय पुलिस की गोली से घायल हो गया। उसके 2 साथी जंगल में फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है। मौके से जंगल के रास्ते बिहार वध के लिए ले जाए जा रहे 21 गोवंश, एक अवैध 12 बोर बंदूक और कारतूस बरामद किया गया। अपराधियों और गो-तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन मनीष कुमार मिश्र और क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन शिखा के नेतृत्व में अहरौरा थाना पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि जंगल के रास्ते गोवंश को चंदौली होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिण जंगल क्षेत्र भल्दरिया, ग्राम हिनौता छातों के पास घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही तस्करों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में एक गो-तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल संदीप को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताया गया है। थाना अहरौरा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी के खिलाफ मिर्जापुर एवं चंदौली जनपद में गौवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:46:11
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ कोतवाली पुलिस ने एनडीपीएस प्रकरण में 20 हजार का इनामी आरोपी व उसके साथी को गिरफ्तार किया है। कोतवाल दीपककुमार ने बताया कि 26 दिसंबर 2024 को जलोदा जागीर पुलिस ने पूनमचन्द उर्फ गुडा पुत्र हेमराज मीणा निवासी साकरिया थाना छोटीसादडी के कब्जे से पिकअप से अवैध अफीम डोडा चुरा 974.530 किलो जब्त किया था। इस प्रकरण में सुभाष उर्फ शिवलाल पुत्र शंकरलाल पाटीदार निवासी बरखेडा पुलिस थाना छोटीसादडी व गोवर्धन पुत्र हीरालाल मेघवाल निवासी बरखेडा थाना छोटीसादडी फरार चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि वह गांव में है। इस पर थानाधिकारी दीपक बंजारा मय पुलिस टीम के गांव पहुंचे, जहां सुभाष उर्फ शिवलाल और गोवर्धन निवासी बरखेडा को डिटेन किया। पूछताछ व अनुसंधान के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी सुभाष पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:46:01
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1412ZRJ_PRTP_EXAM_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ हेडर/हेडलाईन : प्रतापगढ़ में नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न एंकर/इंट्रो : जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा प्रतापगढ़ जिले के 32 परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 8275 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6127 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उपस्थिति प्रतिशत 74.05 रहा। जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश तेतरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. अंजली राजोरिया के निर्देशन में शिक्षा विभाग व नवोदय विद्यालय के समन्वय से परीक्षा पूरी सतर्कता के साथ कराई गई। उड़न दस्तों द्वारा व्यवस्थाओं की निगरानी की गई और कहीं भी अव्यवस्था नहीं पाई गई। परीक्षा सामग्री को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया गया।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 14, 2025 04:45:49
Bhilwara, Rajasthan:खाद वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़, 780 कट्टे बांटे। जहाजपुर। शक्करगढ़ कृषि विभाग के निर्देशन में शक्करगढ़ में आधार कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया गया। खाद लेने के लिए बेइ, बरोदा, बाकरा, खेरूना, टीटोडा सहित कई ग्राम पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में शक्करगढ़ पहुंचे। सुबह से ही वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुल 780 कट्टे खाद का वितरण किया गया, लेकिन मांग अधिक होने के कारण कई किसान खाद नहीं मिलने से निराश होकर लौटे। किसानों का कहना है कि रबी सीजन के चलते खाद की आवश्यकता बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति सीमित होने से परेशानी हो रही है। खाद वितरण कार्य में सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना एवं अंजली मीना मौजूद रहे। आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। किसानों ने विभाग से शीघ्र और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि सभी जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो।
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Dec 14, 2025 04:45:30
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ जिले की दलोट तहसील के निनोर गांव में खेत पर काम कर रही एक मां और उसकी दो बेटियों के साथ गंभीर मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मेघा बेरागी निवासी निनोर ने जिला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिवार की सुरक्षा की मांग की है। मेघा बैरागी ने बताया कि 11 दिसंबर को वह अपनी मां दुर्गा बैरागी और बहन पूजा बैरागी के साथ खेत पर कास्त का काम कर रही थी। इसी दौरान कैलाशदास पुत्र प्रहलाददास और कौशल्या बाई हाथों में लोहे की रॉड और धारदार हथियार लेकर वहां पहुंचे। आते ही आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी और मेघा के साथ मारपीट करने लगे। मेघा के शोर मचाने पर उसकी मां दुर्गा बैरागी बीच-बचाव करने आईं, तो आरोपियों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। हमले में दुर्गा बैरागी अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद बहन पूजा बैरागी भी बचाने आई, लेकिन आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल दुर्गा बैरागी को पहले दलोट चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर प्रतापगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। उनके सिर में गंभीर चोट आई है और सात टांके लगाए गए हैं। पीड़िता ने कहा कि घटना की रिपोर्ट उसी दिन पुलिस चौकी निनोर में दर्ज कराई गई थी, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने आरोपियों से जान-माल का खतरा बताते हुए तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। इधर, सालमगढ़ थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 14, 2025 04:45:14
Bhilwara, Rajasthan:खाद वितरण को लेकर किसानों की भारी भीड़, 780 कट्टे बांटे। जहाजपुर । शक्करगढ़ कृषि विभाग के निर्देशन में शक्करगढ़ में आधार कार्ड के माध्यम से खाद वितरण किया गया। खाद लेने के लिए बेइ, बरोदा, बाकरा, खेरूना, टीटोडा सहित कई ग्राम पंचायतों के किसान बड़ी संख्या में शक्करगढ़ पहुंचे। सुबह से ही वितरण केंद्र पर किसानों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान कुल 780 कट्टे खाद का वितरण किया गया, लेकिन मांग अधिक होने के कारण कई किसान खाद नहीं मिलने से निराश होकर लौटे। किसानों का कहना है कि रबी सीजन के चलते खाद की आवश्यकता बढ़ गई है, जबकि आपूर्ति सीमित होने से परेशानी हो रही है। खाद वितरण कार्य में सहायक कृषि अधिकारी अमित कुमार जागेटिया, कृषि प्रवेक्षक मस्तराम मीना एवं अंजली मीना मौजूद रहे। आधार कार्ड सत्यापन के बाद ही किसानों को खाद उपलब्ध कराया गया। किसानों ने विभाग से शीघ्र और पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि सभी जरूरतमंद किसानों को समय पर खाद मिल सके और फसल उत्पादन प्रभावित न हो। नोट -खबर में केवल फोटो ही भेजे गए हैं।
0
comment0
Report
Dec 14, 2025 04:41:28
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:प्रयागराज जनपद के हंडिया क्षेत्र के धनूपुर विकास खण्ड के भूसलपुर गांव में 52वें सीनियर महिला ओपन स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप जोन डी प्रतियोगिता का विशाल आयोजन किया गया जहां पर कई जनपदों से कबड्डी की महिला खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। चैंपियनशिप कबड्डी प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सैफुल अब्बास द्वारा फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया गया। बता दे कि भाजपा नेता सैफ़ुल अब्बास को आयोजक मंडल द्वारा गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया जहां पर उनका माला पहनाकर शाल एवं मोमेंटो प्रदान करते हुए जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता सैफुल अब्बास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है आयोजक मंडल द्वारा जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में महिला खिलाड़ियों के लिए कबड्डी प्रतियोगिता
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 14, 2025 04:38:03
Ranchi, Jharkhand:जमीन दलालों की आपसी रंजिश में लड़की को हथियार बना ऐसी साजिश रची गई जिसकी गुत्थी सुलझाने में भी पुलिस के पसीने छूट गए और और जब खुलासा हुआ तो पुलिस के पैरों तले भी जमीन खिसक गई दुश्मनी निकलने के लिए रच दी सामूहिक दुष्कर्म की साजिश... रांची के बेड़ों में हुए फर्जी गैंग रेप मामले में रांची पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए 4 आरोपियों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरी साजिश का मास्टर माइंड शाबीर खान था और उसने ही इस पूरी घटना की साजिश रची थी। दरअसल शाबीर के द्वारा सद्दाम और उसके 4 सहयोगियों पर गैंग रेप का झूठा केस दर्ज करवाया गया इसके लिए शाबीर को मो0 नसीम ने अपनी दूर की साली से परिचय कराया जिसका नाम नसीहा खातून था। गैंग रेप के झूठे मुकदमे को बेड़ों थाना में दर्ज कराने के लिए नसीहा को 50 हजार रुपए भी बतौर एडवांस दिए गए थे। जिस कारण महिला ने पैसे लेकर पांच युवकों पर किया था फर्जी सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। वही इस झूठे केस को लेकर चांहो थाना में भी पीड़ित पक्ष के द्वारा एक केस दर्ज कराया गया था। जिसमें फर्जी गैंग रेप का केस करने का जिक्र था जिसके अनुसंधान में पुलिस को सफलता हासिल लगी और मामले में गैंग रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी नसीहा खातून, साबिर खान, मो नसीम, इम्तियाज आलम, विक्की खान हैं पुलिस के जांच में हुआ खुलासा दुष्कर्म का आरोप लगाने के बाद आरोपी महिला सहित अपराधियों के द्वारा पीड़ित परिवार से रंगदारी की मांग कर रहे थे और न देने पर पूरे परिवार को केस में फसाने की धमकी दी जा रही थी। बता दें कि चौथी कक्षा पास शाबीर खान धौंस जमाने के लिए निजी बॉडी गार्ड भी रखा था जबकि उसके खिलाफ मामले भी दर्ज हैं जिसमें आर्म्स एक्ट का भी मामला दर्ज है। पुलिस के खुलासे के बाद परिवार ने बड़ी राहत की सांस ली है फर्जी केस के उद्भेदन के बाद रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है लेकिन इस तरह के केस के उद्भेदन के बाद अब हार दुष्कर्म पीड़िता को लोग शक की नजर से देखने क्यों कि पैसे की लालच में महिला ने फर्जी केस दर्ज किया था वहीं इस कांड का मास्टर माइंड सबीर खान है
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 14, 2025 04:37:29
Panna, Madhya Pradesh:देवेंद्रनगर बांध में 23 वर्षीय नवविवाहिता भारती विश्वकर्मा पति विनोद विश्वकर्मा निवासी शिवराजपुर जिला सतना का शव पानी में तैरते हुए मिला। मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया। ससुराल पक्ष ने बताया महिला का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बांध में शव मिलने की सूचना दी। थाना प्रभारी रामआसरे सोनकर मौके पर पहुंचे और शव बाहर निकाला। मृतिका की मां ने बताया कि बेटी को ससुराल पक्ष की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विवेचना के बाद ही घटना का खुलासा होगा। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी। मृतिका के ससुर ने कहा कि विवाद नहीं हुआ, मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसका इलाज चल रहा था। थाना के टीआई ने बताया कि महिला का इलाज ग्वालियर में चल रहा था।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Dec 14, 2025 04:36:11
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय पहुंचे डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भूमि विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि भूमि विवाद का निपटारा सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए भूमि विवाद से जुड़े भूमि सुधार उपसमाहर्ता का न्यायालय, अपर समाहर्ता का न्यायालय, समाहर्ता का न्यायालय एवं कमिश्नर कोर्ट की समीक्षा की जाएगी। साथ ही लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए समय सीमा तय की जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि भूमि विवाद के त्वरित निष्पादन को लेकर भूमि सुधार जनकल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरुआत पटना से हुई है। कल यानी सोमवार को लखीसराय में आयोजित की जा रही है। इसमें जिला से लेकर मुख्यालय तक के अधिकारी मौजूद रहेंगे। जहां लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर समाधान किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि भू विवाद के कारण होने वाले मामलों को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग और गंभीर है।
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Dec 14, 2025 04:35:59
Deoghar, Jharkhand:बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में पंडा धर्मरक्षणी सभा के द्वारा अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं नवनियुक्त शिक्षकों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पांडा धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज महामंत्री निर्मल मंटू उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े एवं संजय मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया जिसके बाद सभी अवकाश प्राप्त शिक्षक शिक्षिकाओं को सोल बढ़कर माला पहनकर सम्मानित किया गया वहीं नव नियुक्त शिक्षक एवं अन्य विभागों नियुक्ति अपने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को माला पहना कर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इसके बाद बाबा मंदिर प्रांगण में आरती के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम में संजीव परिहस्त कथक नृत्य संस्थान के बच्चों के द्वारा शुद्ध शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति की गई जिसमें एक से बढ़कर एक रासलीלाओं का नृत्त नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति हुई साथ ही साथ शास्त्रीय गायन में अंशु कुंजिलवार के द्वारा विभिन्न रागों की प्रस्तुति की गई नृत्य में स्वयं नृत्य गुरु संजीव परीहस्त जी की अद्भुत प्रस्तुति हुई इसके संगत कलाकार बंगाल के तबला कलाकार वरुण माझी की महिती भूमिका रही अंशु के साथ अभय कुंजिलवार एवं शेखर हारमोनियम पर रहे मंच संचालन धनंजय नारायण खवाड़े के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा अपनी कला की अद्भुत प्रस्तुति कर लोगों को मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत गुरु वंदना" के साथ संयुक्त रूप से स्नेहा परिहस्त, आस्था कश्यप, आर्या कुमारी, अर्पिता, तानी, आर्या झा, शिल्पी, आस्था कश्यप, शगुन। इसके बाद "गिरजापति महादेव" जिसे प्रस्तुत -उर्वी, अंजलि, सौम्या। प्रस्तुति अनेक रूप में देखूं गोविंदा गोपाल मुरारी" जिसमें दिखाया गया है 'माखन चोरी', 'गोवर्धन लीला', 'सखियों के साथ कृष्ण का खेलना', श्रुति (सूत्रधार), रिद्धिमा प्रियदर्शी (बाल कृष्णा), आराध्या कुमारी (बड़ा कृष्णा), अध्याय भारद्वाज एवं आश्वी कुमारी (शखा), आस्था कश्यप (यशोदा मैया), श्रावणी,अन्वी, श्रेयसी, माननी, अदिति, आसया, जिज्ञासा, के द्वारा बाल लीलाओं का झांकी दिखाया गया इस दौरान बाबा मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं की भीड़ कार्यक्रम को देखने के लिए लगी रही
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top