Back
Shravasti - भिनगा तहसील के सिटकहवा गांव के मदरसे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
Lal Kaindua, Uttar Pradesh
श्रावस्ती जनपद के भिनगा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सिटकहवा बंठिहवा में बंजर सरकारी भूमि पर बने मदरसे के ऊपर चला प्रशासन का बुलडोजर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Hazaribagh, Jharkhand:
झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची स्थित आवास और हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की पुत्री पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार के पार्टनर बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज डांगी के आवास पर आज सुबह सात बजे से ई डी परिवर्तन निर्देशालय का छापा पड़ा है । अभी 9 बजे तक के अपडेट में बड़कागांव स्थित पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के आवास पर ई डी के रेड जारी है इसके साथ हीं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार में में साथी रहे मनोज डांगी पंचम कुमार के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के आवास पर भी छापा मारी की जा रही है ।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले में लगातार हो रही बारिश के साथ ही डायरिया भी दस्तक दे चुकी है।डायरिया के प्रकोप से एक युवक मौत भी हो चुकी है। एसएनएमएमसीएच प्रबंधन एक ओर जहां डायरिया से मौत होने की पुष्टि कर रहे हैं।वहीं सिविल सर्जन डायरिया से हुई मौत पर अबतक रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहें हैं।हालांकि इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।स्वास्थ विभाग कल से कैंपेनिंग चलाएगी। निरसा के कलियासोल प्रखंड के सलूकचपड़ा पंचायत के काशीटोला में डायरिया के कारण 35 वर्षीय मिंटू किस्कू की मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।वहीं काशीटोला के ही रहने वाले 60 वर्षीय सोनाराम टुडू ,35 वर्षीय दर्शानी किस्कू और 55 वर्षीय परमेश्वर किस्कू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एसएनएमएमसीएच के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कलियासोल से डायरिया से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचे थे।इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हुई है।अन्य सभी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। डायरिया से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अब कैंपेनिंग चलाने की बात कह रहें हैं।एक ओर जहां एसएनएमएमसीएच प्रबंधन डायरिया से मौत होने की पुष्टि रहें हैं।वहीं सिविल सर्जन सीबी प्रतापन का कहना है कि मौत की रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि कल से डायरिया को लेकर कैंपेनिंग चलाई जाएगी।कैंपेनिंग के तहत ओआरएस और जिंक की दवाई घर घर बांटी जाएगी।सहिया घर तक यह पहुंचाएंगे।0 से 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिंक देना है।इससे डायरिया से बचाव होगा।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि अगर डायरिया का प्रभाव इलाके में सामने आए तो इसकी सूचना फौरन सहिया को दें।सहिया के द्वारा स्वास्थ विभाग को जानकारी दी जाएगी।जिससे कि स्वास्थ विभाग एक्टिव होकर इलाके में कार्रवाई कर सके।
बाइट -- डॉ0 सुमन कुमार(वरीय प्रबंधक SNMMCH,धनबाद)ब्लू शर्ट में
बाइट -- सीबी प्रतापन(सिविल सर्जन,धनबाद)डेस्क में दोनों हाथ रखे हुए
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
जर्जर भवन, मात्र दो कमरे, शिक्षक भी दो ही, पढ़ाई पहली से आठवीं तक
हाल चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का
गुमला। गुमला जिले से एक चिंतित करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दो कमरे और दो शिक्षकों के सहारे आठ कक्षाओं की पढ़ाई किसी तरह खींची जा रही है। भवन जर्जर है, सुविधाएं ना के बराबर, लेकिन बच्चों को पढ़ाई तो करनी ही है। जी हाँ, चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुसरी पुरनाडीह की जमीनी हकीकत यही है।
"ये दृश्य किसी आपदा के बाद के नहीं, बल्कि आज के झारखंड के एक सरकारी स्कूल के हैं।"
"चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में केवल दो कमरे हैं… और वहीं से चलती है पहली से आठवीं तक की पढ़ाई।"
"दो ही शिक्षक हैं, जो सभी क्लासों को एक साथ पढ़ाने के लिए विवश हैं। एक ही कमरे में किचन भी है और ऑफिस का काम भी वहीं होता है।"
ग्रामीणों का कनना है कि "बच्चा लोग डर के मारे पढ़ाई करता है… भवन गिरने का डर रहता है, लेकिन कहां जाएं? और स्कूल दूर है…"
वहीं शिक्षक बताते हैं - "क्लास चलाना बहुत कठिन हो गया है… दो शिक्षक से कैसे आठ कक्षाएं चलाएं, ऊपर से भवन भी जर्जर है।
"विद्यालय भवन की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों की जान को खतरा है। लेकिन क्षेत्र में कोई दूसरा स्कूल नजदीक न होने के कारण ग्रामीण बच्चों को यहीं पढ़ने भेजने को मजबूर हैं।"
डीएसई नूर आलम खान का कहना है कि
"जिले के करीब 20 से 25 प्रतिशत स्कूल भवन जर्जर हैं। हमने 245 स्कूलों की रिपोर्ट रांची परियोजना कार्यालय को भेज दी है। इस विद्यालय का नाम भी शामिल है। हम डीएमएफटी फंड से जल्द भवन बनवाने का प्रयास कर रहे हैं और जिला प्रशासन और जेईपीसी कार्यालय को भी फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा।"
बहरहाल भवन जर्जर है, शिक्षक कम हैं, सुविधाएं नहीं… लेकिन पढ़ाई जारी है — क्योंकि बच्चों का हक है शिक्षा। अब देखना होगा कि प्रशासन कब नींद से जागेगा और इन बच्चों को एक सुरक्षित स्कूल भवन मिलेगा या नहीं।
वाइट -
1नूर आलम
डीएसई गुमला
2 ईश्वर खेस
मुखिया
3 देवसाई उरांव
प्रभारी प्रधानाध्यापक
4 मनीयालो देवी (ग्रामीण महिला)
5 चेरु मुंडा (ग्रामीण )
6 रतिया मुंडा ( ग्रामीण)
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान की लापता छात्रा का शव यूपी के सोहनपुर से बरामद हुआ है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव की है।छात्रा खुशी कुमारी जब 2 जून को स्कूल पढ़ने गई थी तभी स्कूल से ही गायब हो गई थी। उसका स्कूल बैग उसके स्कूल से बरामद हुआ था।परिजन छात्रा को स्कूल से ले जाकर यूपी मे हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि छात्रा खुशी कुमारी बड़ागांव के मध्य विद्यालय से 2 जून को लापता हुईं थी।छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। तीन जुलाई को जब परिजन स्कूल पहुंचे तो खुशी कुमारी का बैग स्कूल में ही मिला। शिक्षको ने बताया कि खुशी बैग रखकर चली गयी है। इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था।वहीं उसके शव को यूपी के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप से यूपी पुलिस ने बरामद किया है।जिसके बाद बनकटा पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मामला सामने आने के बाद सीवान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट- परिजन।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियां जोरों पर, यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन हैं अलर्ट,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आगामी 6 से 7 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार देवशयनी एकादशी रविवार को पड़ने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद के चलते पार्किंग और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है। इसके अलावा सांवलपुरा रोड पर किसान गोशाला के पास 78 बीघा में एक नया पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता होगी। यह पार्किंग सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा श्री श्याम मंदिर कमेटी के सौजन्य से विकसित की जा रही है।इसके अलावा मेले के दौरान चिकित्सा सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो सभी तैयारियों की निगरानी तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे द्वारा की जा रही है। राजावत ने जानकारी दी कि फिलहाल सांवलपुरा रोड पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन भविष्य में इसे स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा।प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
बाईट - महिपाल सिंह राजावत, तहसीलदार दांतारामगढ़,
0
Share
Report
Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में बने प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर विद्यालय में लगे पांच पंखे पांच ट्यूब लाइट को चोरों ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से हुई चोरी के बारे में पुलिस को कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के सवीना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाश मोहम्मद ताहिर के कब्जे से एक पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। सवीना थाना अधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ताहिर को गिरफ्तार किया गया। प्राथमिक पुस्तक में ताहिर ने बताया कि वह अपने विरोधी की हत्या करने की फिराक में था। लेकिन इससे पहले उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ताहिर के खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
0
Share
Report
Nawada, Bihar:
पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया पुल, कई गांव का टूटा संपर्क
नवादा के सिरदला प्रखंड के अमझरी गांव के नदी के किनारे पर बना पुल पानी के तेज बहाव में टूट कर बह गया है। गया रजौली एस एच 70 ठेकाही मोड से आगे अमझरी गांव होते हुए जाने वाली लिंक रोड पर बने इस पुल के पानी के तेज बहाव के कारण टूट जाने से दर्जनों गांव का आवागमन अब पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। यह पुल दर्जनों गांव को जोड़ने का काम कर रहा था।
वहीं अमझरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 10 साल पहले अमझरी गांव के आगे राजा बीघा,चौबे, भुलूया ,खानपुरा, पदमौल, लौंद आने जाने वाली सड़क पर इस पुल का निर्माण कराया गया था जो पानी के तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि हमलोगों को काफी परेशानी हो रही है ,पुल टूट जाने से गांव के लोगों को अन्य गांव से संपर्क करने में किन्हीं को 10 किलोमीटर तो किन्हीं को 5 से 6 किलोमीटर अधिक का सफर करना पड़ रहा है , ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से प्रशाशन से कहना चाहते हैं कि हम लोगों को गांव व बाजार से जोड़ने के लिए तत्काल किसी ना किसी तरह का व्यवस्था किया जाए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बाइट - ग्रामीण
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर में मौसम हुआ सुहाना बारिश का दौर जारी
0
Share
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई – 7 जुलाई) के अंतर्गत राष्ट्रीय इण्टरमीडिएट कालेज,बाली निचलौल में हरिशंकरी प्रजातियों के वृक्षारोपण,NCC और छात्रों की नगर रैली, तथा पौध भंडारा का आयोजन भव्य रूप से किया गया।इस अवसर पर हरिशंकरी प्रजातियों पीपल, पाकड़ (पाकर), और बरगद के पौधे विद्यालय परिसर में रोपित किए गए इन तीनों वृक्षों को भारतीय संस्कृति में पवित्र माना जाता है और पर्यावरणीय दृष्टि से भी इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है
0
Share
Report