Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर। दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Jun 11, 2025 15:33:51
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh
थाना रोजा पुलिस ने नावली के साथ शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मोहम्मद गुलफाम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त सिसौआ गांव का रहने वाला है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मई को एक महिला ने तहरीर देखकर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस नहीं कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गुर्री अड्डा के पास से आज गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
GSGAURAV SRIVASTAVA
Jul 30, 2025 03:18:20
Auraiya, Uttar Pradesh:
name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर:रील बनाकर वायरल होने और कुछ अलग करने का जुनून कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। ऐसा ही मामला सामने आया है औरैया जनपद के दयालपुर गांव में, जहां एक युवक ने सपेरे से सांप लेकर गले में डाल दिया। कुछ ही सेकेंड में सांप ने युवक को डस लिया जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मामला मंगलवार दोपहर करीब 12:30 बजे का है। गांव निवासी अमित पुत्र प्रेमलाल अपने घर के बाहर मौजूद था तभी वहां पहुंचे एक सपेरे से उसने नाग लिया और उसे गले में डालकर प्रदर्शन करने लगा। ग्रामीणों के अनुसार युवक लोगों को चौंकाने की कोशिश कर रहा था लेकिन यह करतब उस पर भारी पड़ गया। गले में डाले जाने के तुरंत बाद सांप ने उसे हाथ मे डस लिया। आनन-फानन में परिजन अमित को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत स्थिर है। गांव में इस घटना की खूब चर्चा है। लोग इसे बेवजह का जोखिम और लापरवाही बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे सोशल मीडिया के प्रभाव में आकर किया गया खतरनाक स्टंट कह रहे हैं।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 30, 2025 03:18:12
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--कनकपुर में फूड पॉइजनिंग को लेकर 36 बच्चे और महिलाये हुए बीमार। फूड पॉइजनिंग की घटना से जिला प्रशासन मे मचा ह्ड़कंप। तीन दर्जन से अधिक मरीज हुए अस्पताल में भर्ती। सीओ और कोतवाल ने ली घटना की जानकारी। पांच मरीज हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर। गांव से मरीजों को अस्पताल भेजने में जुटी कई एम्बुलेंस। क्षेत्रीय विधायक भी मरीजों का हाल चाल जानने पहुंचे अस्पताल। तहसील नजीबाबाद के कनकपुर क्षेत्र का मामला। बाइट --डॉक्टर इंद्रराज सिंह
0
Report
KSKULWANT SINGH
Jul 30, 2025 03:18:00
Yamuna Nagar, Haryana:
Yamunanagar Breaking यमुनानगर में बड़ा एनकाउंटर: गैंगस्टर भीम उर्फ बिकेश्वर मुठभेड़ में ढेर ₹20,000 के इनामी अपराधी भीम को पुलिस ने किया ढेर रतौली-खेड़ा रोड पर चली गोलियां, भीम की मौके पर मौत हत्या, नशा तस्करी और हथियार तस्करी जैसे मामलों में वांछित था गैंगस्टर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर विरोधी अभियान को मिली सफलता फायरिंग में बाल-बाल बची पुलिस, जैकेट पर लगी गोली यमुनानगर पुलिस का एक्शन: अपराधियों को साफ संदेश भीम ने हाल ही में दो व्यापारियों के घर की थी फायरिंग, मचा दी थी दहशत फॉरेंसिक टीम ने किया मौके का मुआयना, हथियार और बाइक बरामद एसपी कमलदीप गोयल: अपराधियों के खिलाफ मुहिम और तेज़ होगी e अगर आप इनमें से किसी को विस्तार से हेडलाइन बनाना चाहते हैं या ग्राफिक के लिए डिजाइन आइडिया चाहिए, तो बताइए।
0
Report
ASAmit Singh01
Jul 30, 2025 03:17:53
Rishikesh, Uttarakhand:
ऋषिकेश ब्रेकिंग : ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, रात 2 बजे RTO ऑफिस के पास ट्रोला और बोरिंग ट्रक की जोरदार टक्कर टक्कर के बाद ट्रोला में लगी भीषण आग दोनों चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती SDRF, फायर और पुलिस की टीम मौके पर, आग पर पाया काबू शवों को निकाला गया, हाईवे पर अफरातफरी रात की खामोशी तोड़ी सायरनों की आवाज़, ऋषिकेश दहला भीषण हादसे से full डिटेल.... ऋषिकेश में श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर दो वाहनों के आपस में टक्कर हो गई। टक्कर लगने से एक वाहन में आग लग गई। घटना में दोनों वाहनों के ड्राइवर की मौत हो गई है। जबकि एक हेल्पर गंभीर रूप से घायल हुआ है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना देर रात 2:00 बजे की है। पुलिस के मुताबिक श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर एआरटीओ कार्यालय के निकट रात 2:00 बजे दो वाहनों के आपस में टक्कर होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस एसडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देखा की टक्कर लगने से ट्रोला वाहन में आग लगी हुई है। दमकल विभाग ने किसी तरह आग को बुझाया। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने दोनों वाहनों की टक्कर से मौत की नींद सोए ड्राइवर के शव बाहर निकले और पुलिस के हवाले किये। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिए हैं। दूसरा वहां ड्रिलिंग मशीन है। जिसमें एक हेल्पर घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया है फिलहाल मृतक और घायल की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले में अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों वाहनों को सड़क से हटाया जा रहा है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण और कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि घटना क्यों और कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है। ट्रक के नंबर के आधार पर मलिको से बात करने का प्रयास किया जा रहा है।
0
Report
SLSanjay Lohani
Jul 30, 2025 03:17:48
Satna, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के चित्रकूट जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पूर्व कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के घर में 24 वर्षीय नौकरानी कु. सुमन निषाद ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर 4 बजे की बताई जा रही है, जब तीसरी मंजिल पर सुमन ने कथित तौर पर पूर्व विधायक की पत्नी की लाइसेंसी पिस्टल से अपने दाहिने कान के ऊपर कनपटी में गोली मार ली।चित्रकूट थाना पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल सुमन को जानकीकुंड अस्पताल पहुंचाया, लेकिन शाम को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान कु. सुमन निषाद (24), पिता स्वर्गीय अर्जुन निषाद, निवासी कटरा गुदर, थाना कोतवाली कर्वी, चित्रकूट के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुमन की मां भी कई वर्षों से नीलांशु चतुर्वेदी के घर में खाना बनाने, बर्तन धोने और कपड़े साफ करने का काम करती हैं। घटना की गहन जांच के लिए नयागांव थाना पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं की जांच कर रही है, और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर सुमन ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी फैला दी है, और मामले पर आगे की जांच जारी है। byte सुखिया लड़की की मां Byte प्रियांशु चतुर्वेदी पूर्व विधायक के भाई Byte मृतिका का भाई विनोद निषाद note चित्रकूट के पुराने थाने के फाइल विजुअल है।
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 30, 2025 03:17:28
Mumbai, Maharashtra:
*मुख्यपृष्ठ संपादकीय* *इनका कोर्ट मार्शल ही होना चाहिए* भारतीय जनता पार्टी का हिंदुत्व और देशभक्ति विशुद्ध ढोंग है, पाखंड है। संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा चल ही रही थी कि कश्मीर घाटी में तीन आतंकवादियों के मारे जाने की खबर आई। कहा गया कि उनमें से एक सुलेमान पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था। क्या अब कोई इस पर विश्वास करेगा? जनता का सरकार से भरोसा उठ गया है। संसद में विपक्षी दल द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर की जा रही बमबारी से बचने के लिए सरकार सुलेमान जैसे मामले गढ़ने का हथकंडा अपना रही है। लोकसभा में सरकार बेनकाब ही हो गई। असदुद्दीन ओवैसी द्वारा उठाया गया मुद्दा बेहद अहम है। ओवैसी ने कहा, ‘क्या सरकार पहलगाम में मारे गए २६ लोगों के घर जाकर उन्हें बता सकती है कि हमने बदला ले लिया है, अब आप भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देख सकते हैं?’ ओवैसी के सवाल का कोई तोड़ नहीं है। मोदी ने पाकिस्तानियों को चेतावनी दी थी कि ‘पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे’, लेकिन जय शाह की कृपा से बेशक भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच होने जा रहे हैं। इस पर अमित शाह का क्या कहना है? लोकसभा में सरकार की धज्जियां उड़ रही थीं और प्रधानमंत्री ऊंट पर सवार होकर बकरे हांक रहे थे। कांग्रेस के गौरव गोगोई, शिवसेना के अरविंद सावंत, सुप्रिया सुले और ओवैसी ने सरकार को आरोप के पिंजरे में खड़ा कर दिया था और प्रधानमंत्री बंद कमरे में बैठकर ये भाषण सुन रहे थे। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि राजनाथ सिंह और जयशंकर ने बेहतरीन भाषण दिए तो क्या विपक्षी नेताओं की तारीफ करने के लिए उनका लोक‘तंत्र’ खत्म हो गया है? आज के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के नाखून का अग्रभाग भी नहीं छू पाएंगे। इन लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को एक राजनीतिक तमाशा बनाकर रख दिया। अमित शाह कह रहे थे, ‘हम पीओके के लिए जान दे देंगे।’ योगी आदित्यनाथ दहाड़ रहे थे, ‘अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो हम छह महीने के अंदर पीओके को भारत का हिस्सा बना देंगे।’ और कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, ‘हमारा इरादा पीओके पर कब्जा करने का कभी नहीं था।’ अब ऐसा कहनेवाले रक्षा मंत्री के भाषण को प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि उनका भाषण जोरदार था। जो लोग यह कहकर, ‘हम पीओके के लिए जान दे देंगे,’ बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे थे वे पीओके के भारत में विलय का अवसर आने पर युद्ध के मैदान से भाग गए और क्रिकेट के मैदान में पाकिस्तानियों के साथ खेलने लगे। यह देशद्रोह है और ऐसे लोगों का कोर्ट मार्शल होना चाहिए। हुक्मरानों ने संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान नारे लगाए, ‘भारत-पाक युद्ध में हम जीत गए’ लेकिन उनके चेहरों पर जीत का कोई भाव नहीं था और न ही उनके शरीर में कोई जोश। जीत के बाद जो गड़गड़ाहट होनी चाहिए थी, बिजली की तेजस्वी कड़कड़हाट होनी चाहिए थी, वह कहीं दिखाई नहीं दी। हम इस जीत की तुलना महाराष्ट्र में ‘भाजपा’ की जीत से कर सकते हैं। महाराष्ट्र में भाजपा की भारी जीत हुई। उस जीत की खुशी राज्य में या लोगों में नहीं दिखी। बस पांच-पचास लोग ही ढोल बजाते नजर आए कि ‘हम जीत गए’। महाराष्ट्र की जीत जनमत का कौल नहीं है। इसीलिए जीतने के बावजूद उनके चेहरे मुरझाए / झंवरे हुए हैं। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भाजपा नेताओं की भी यही दशा है। उनके चेहरों पर जीत के कोई लक्षण नहीं दिख रहे। महात्मा गांधी ने कहा था, ‘ताकत और आत्मविश्वास शारीरिक बल से नहीं, बल्कि अदम्य इच्छाशक्ति से आते हैं।’ इस अदम्य इच्छाशक्ति का अभाव सर्वत्र दिखता है। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में पाकिस्तान के साथ युद्ध रोक दिया। राष्ट्रपति ट्रंप अब तक ३० बार यह दावा कर चुके हैं। संसद में जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा चल रही थी, तब भी राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर घोषणा की कि, ‘मैंने और सिर्फ मैंने ही भारत-पाकिस्तान युद्ध रोका। मैंने व्यापार की धमकी देकर इसे रोका।’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति ट्रंप को जवाब देने का साहस नहीं दिखाया। ‘आतंकवाद और व्यापार साथ-साथ कैसे चल सकते हैं?’ मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले ये सवाल कर रहे थे, लेकिन उसी व्यापार के प्रलोभन में आकर मोदी ने पाकिस्तान के साथ आतंकवाद के खिलाफ युद्ध रोक दिया। यह उन महिलाओं का अपमान है, जिनका ‘सिंदूर’ उजाड़ दिया गया। ये लोग युद्ध में भी भावनात्मक राजनीति और हिंदुत्व ले आए। भारत में ‘ऑपरेशन विजय’, ‘ऑपरेशन पराक्रम’, ‘ऑपरेशन पोलो’, ‘ऑपरेशन ब्लू स्टार’ के नाम से सफल युद्ध लड़े गए, लेकिन ‘ऑपरेशन महादेव’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘ऑपरेशन गंगा-यमुना’ जैसे भावनात्मक खेल मोदी के कार्यकाल में शुरू हुए और हमारी सेना के पराक्रम का महत्व कम कर दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं, ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध में पांच जेट गिराए गए।’ राजनाथ सिंह संसद में इस पर बोल नहीं पाए। उन्होंने गोलमोल जवाब दिए। जब भाजपा के कई बेकार हो चुके पटाखे मोदी की युद्ध रणनीति की प्रशंसा करते हैं तो उन पर दया आती है। प्रधानमंत्री जो वैचारिक मतभेदों के कारण देश के उप राष्ट्रपति से इस्तीफा ले सकते हैं, वही प्रधानमंत्री पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्री से इस्तीफा नहीं ले सके। इतिहास दर्ज करेगा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा में इन सभी की धज्जियां उड़ गई थीं। इन सभी का ‘कोर्ट मार्शल’ ही होना चाहिए।
0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 30, 2025 03:16:56
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ------ एक तरफ बोकारो स्टील प्लांट का विस्तारीकरण होना है जिसमे प्लांट का विस्तारीकरण को लेकर 20 हजार करोड़ का निवेश होना है। वही दूसरी तरफ 1962 में बोकारो स्टील प्लांट के निर्माण के लिए जमीन देनेवाले विस्थापित अब इसको लेकर गोलबंद भी होने लगे है। जहां विस्थापितों का कहना है कि जमीन देने के समय विस्थापितों को पुनर्वासित करने और पुनर्वासित क्षेत्रों में 10 किलोमीटर की परिधि में विकास करना था, लेकिन आज तक बोकारो के विस्थापित क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ। बोकारो के तूपकाडीह में रहनेवाले विस्थापितों का कहना है कि आज भी हमलोग धुल फांकने के लिए मजबूर है। जबकि जमीन अधिग्रहण के समय विस्थापितों और विस्थापित क्षेत्रों की विकास की बात कही गई थी। विस्थापितों का कहना है कि इन 60 सालों में आज भी विस्थापित गांव का विकास नहीं हो पाया है, यहां ना सड़क की समुचित व्यवस्था है और ना ही नाली की, सिर्फ कागजों पर ही सीएसआर फंड का विकास दिखाया जाता है लेकिन धरातल पर आज भी विस्थापित गांव के लोग सड़क के नाम पर धूल फांकने और जहरीले गैस का शिकार होकर अपनी जान गंवा रहे हैं। बाइट --: फुरकान अली,विस्थापित, (पैजामा वाला) बाइट -- स्थानीय बाइट --- स्थानीय
0
Report
JAJhulan Agrawal
Jul 30, 2025 03:16:41
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_3007ZBJ_JANCH__R एंकर --वीओ --झारखंड के रामगढ़ जिले में आफताब अंसारी की संदिग्ध मौत के मामले को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमेटी रामगढ़ पहुंची। समिति ने मामले से जुड़े सभी पक्षों से मुलाकात कर जानकारी एकत्र की और देर रात तक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपने की तैयारी की। कांग्रेस द्वारा गठित जांच समिति में शामिल थे राजेश कच्छप उपनेता, कांग्रेस विधायक दल प्रदीप तुल्सियान प्रदेश उपाध्यक्ष सह रामगढ़ जिला प्रभारी राजेश गुप्ता उर्फ छोटू प्रदेश सचिव टीम ने रामगढ़ पहुंचकर पहले आफताब अंसारी के घर पहुंची, जहां उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। आफताब अंसारी के परिजनों ने जांच टीम के समक्ष 50 लख रुपए मुआवजा और एक नौकरी की मांग जांच कमेटी की समक्ष रखी, टीम ने रामगढ़ थाना जाकर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद से अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी भी प्राप्त की। थाने में सीसीटीवी कब से बंद हैं इसकी भी वहां पर उपस्थित थाने के अधिकारियों के साथ बात कर जानकारी ली, उसके बाद जांच समिति ने यौन शोषण मामले की पीड़िता के घर जाकर भी बयान दर्ज किया और उसके दृष्टिकोण से भी घटना को समझने का प्रयास किया। पीड़िता के घर के बाहर लोगों की काफी भीड़ जमी हुई थी, इस दौरान समिति के साथ रामगढ़ विधायक ममता देवी, प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी जिलाध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। एक भी दोषी नहीं बख्शे जाएंगे....राजेश कच्छप विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप ने कहा,.. आफताब अंसारी मामले से जुड़े हर पक्ष से हमने सीधी बात की है। इस मामले की पूरी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष को भेजी जा रही है, जिस पर विधायक दल की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी। कांग्रेस पार्टी न्याय सुनिश्चित करेगी। एक भी दोषी नहीं बचेगा और कोई निर्दोष न फंसे, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। हमारी सरकार में कानून का राज पूरी मजबूती से कायम है और रहेगा---बाईट --राजेश कच्छप ( उप नेता बिधायक दल )
0
Report
ASAmit Singh01
Jul 30, 2025 03:16:30
Rishikesh, Uttarakhand:
ऋषिकेश ब्रेकिंग : ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा, रात 2 बजे RTO ऑफिस के पास ट्रोला और बोरिंग ट्रक की जोरदार टक्कर टक्कर के बाद ट्रोला में लगी भीषण आग दोनों चालकों की मौके पर दर्दनाक मौत एक गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती SDRF, फायर और पुलिस की टीम मौके पर, आग पर पाया काबू शवों को निकाला गया, हाईवे पर अफरातफरी रात की खामोशी तोड़ी सायरनों की आवाज़, ऋषिकेश दहला भीषण हादसे से
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 30, 2025 03:16:21
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-30-7-25 Slug-Water Anchor-स्मार्ट मीटर  का कारनामा, रिचार्ज नहीं रहने से कई मोहल्ले में नल जल का पानी आपूर्ति ठप। Vo-बांका के अमरपुर प्रंखंड के भीखनपुर पंचायत मैं  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नल जल योजना स्मार्ट मीटर के चक्कर में बंद पड़ा है। बता दें कि भीखनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6, 7 , 10 और 12 में एक सप्ताह पहले बिजली विभाग ने पुराने मीटर को बदलकर नया प्रीपेड मीटर लगाया। मीटर लगाने के कुछ दिनों बाद ही सभी नल जल केंद्र की बिजली रिचार्ज नहीं करने के कारण गायब हो गया। जिस वजह से पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। मामले को लेकर वार्ड नंबर 7 के वार्ड सदस्य प्रवीर कुमार, वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य सोनेलाल तांती, वार्ड नंबर 12 के सचिव राजीव शर्मा , ग्रामीण मदन शर्मा, जयराम शर्मा ,आलोक कुमार ,कुंदन कुमार ,विकास शर्मा सहित अन्य ने  बताया कि एक सप्ताह पहले बिजली विभाग के द्वारा पुराने मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाया गया स्मार्ट मीटर लगाने के दो तीन दिन बाद ही रिचार्ज नहीं रहने के कारण बिजली बंद हो गया जिस वजह से ग्रामीणों के समक्ष पीने की पानी की किल्लत हो गई। Vo- बताया पीने की पानी बहियार से पटवन वाले मोटर से ला रहे हैं। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति कर नल जल चालू कराने की अधिकारियों से मांग की जिससे पानी की किल्लत समाप्त हो सके।मामले को लेकर पंचायती राज पदाधिकारी प्रणवी  को इस बारे में बताया गया तो उन्होंने तुरंत ही संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग को इससे अवगत कराया तथा बताया कि जल्द ही पानी आपूर्ति बहाल की जाएगी।  Byite-Gramine Byite-Grime-1 Byite-Gramine-2 Report-Birendra banka
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 03:15:46
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस कर्मियों को दोपहिया वाहन चलाते और बैठते वक्त हेलमेट लगाना अनिवार्य. हेलमेट नहीं लगाया तो 1000 रुपए जुर्माना. विभागीय तौर पर सेवा पुस्तिका में सजा का भी प्रावधान. रायपुर एसएसपी डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने जारी किया आदेश.....
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 30, 2025 03:15:42
Raipur, Chhattisgarh:
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्रियों की घोषणा. छत्तीसगढ़ से मोहम्मद शाहिद बने राष्ट्रीय महासचिव. भिलाई के रहने वाले हैं मोहम्मद शाहिद. AICC की ओर से आदेश जारी.....
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 30, 2025 03:15:29
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत दिखे एक्शन मॉड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का किया निरीक्षण घटिया निर्माण कार्य पर अधिकारियों को लगाई फटकार सरकारी पैसे के दुरुपयोग पर होगी कार्रवाई कहा - लापरवाह अधिकारियों व ठेकेदारों को बख्शा नहीं जाएगा अधिकारियों की कार्यशैली पर भी जताई नाराजगी intro - प्रदेश में स्कूलों की जर्जर हालातो को लेकर लगातार खबरें चल रही है और भजनलाल सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। इसी के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत भी पूरी तरह से अलर्ट नजर आए और पुनरासर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया । स्कूल में हुए निर्माण कार्य और गुणवत्ता पर नाराजगी जताई वही मौके से ही अधिकारियों को फोन करके फटकार लगाई और ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे का कहीं पर भी दुरुपयोग नहीं होने देंगे और घटिया निर्माण कार्य करने वाले व करवाने वाले अफसर व ठेकेदारों को बक्सा नहीं जाएगा। इससे पहले विधायक द्वारा श्री डूंगरगढ़ की बालिका विद्यालय का भी औचक निरीक्षण किया गया था और तुरंत प्रभाव से बच्चों को दूसरी स्कूल में शिफ्ट करने आदेश दिया था।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 30, 2025 03:15:24
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट विद्यालय को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. शिक्षा को लेकर नेताजी बड़ी-बड़ी बात भी करते है. .लेकिन जब उनके मूंछों की लड़ाई होती है. तो वह शिक्षा के मंदिर को ही अपना अखाड़ा बना लेते हैं. भले ही बच्चों की पढ़ाई बर्बाद हो या उनका जीवन. ऐसा ही एक मामला गोविन्दगढ उपखंड के सैदमपुर ग्राम पंचायत के सीनियर सेकेंडरी स्कूल का भवन का सामने आया. 1 वर्ष पूर्व समसा विभाग के द्वारा कंडम घोषित कर दिया. इसके बाद सरकार के द्वारा लगभग 5 करोड रुपए की राशि भवन निर्माण के लिए स्वीकृत की गई. विद्यालय की प्रधानाचार्य राजकुमारी मीणा की पहल पर एक भामाशाह के द्वारा जमीन भी विद्यालय के लिए दान में दे दी गई .जिससे कि भवन बन सके और विद्यार्थी पढ़ सके. भवन के उद्घाटन से महज कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत के कुछ जनप्रतिनिधियों के द्वारा उद्घाटन को रुकवा दिया और विद्यालय बनने का विरोध शुरू कर दिया. क्योंकि उन जनप्रतिनिधियों के बच्चे सरकारी स्कूल में नहीं पढ़ते . अब हालात यह है कि कंडम घोषित विद्यालय के भवन में ही विद्यालय की 12 कक्षाएं 6 कमरों में संचालित की जा रही है. विद्यालय की स्टाफ के द्वारा आपसी सहयोग से 70,000 हजार रुपए एकत्रित कर कंडम घोषित भवन के कमरों को प्लास्टर आदि करवा कर रिपेयरिंग का काम भी किया. लेकिन बरसात के मौसम में झालावाड़ जैसी घटना ना हो जाए .इसलिए विद्यालय का स्टाफ मौसम खराब होने के साथ ही विद्यार्थियों की छुट्टी कर देता है. विद्यालय के हालात इतने खराब है कि कई कमरों में लोहे की एंगल लगाकर पट्टियों को सहारा दिया हुआ है. मामले की जानकारी उपखंड स्तरीय अधिकारियों को होने के बाद भी ना तो भवन को अन्य जगह शिफ्ट किया गया. ना ही विद्यालय के भवन निर्माण का कार्य शुरू हो पाया. नामांकन घटा__ सैदमपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गत वर्ष 485 विद्यार्थी अध्यनरत थे. लेकिन विद्यालय के भवन की हालत खराब होने के चलते अभिभावकों ने अपने विद्यार्थियों की टीसी काटा कर निजी स्कूलों में उनका मजबूरी में एडमिशन करा दिया. वर्तमान में विद्यालय परिसर में 303 विद्यार्थियों का नामांकन है. झालावाड़ की घटना के बाद सैदमपुर के ग्रामीण अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं. सरपंच ने शिफ्ट करने के लिए बोला__ विद्यालय सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत सैदमपुर के सरपंच के द्वारा विद्यालय की प्रधानी अध्यापिका के द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बाद ग्राम पंचायत के एक सरकारी भवन में विद्यालय को शिफ्ट करने की बात कही थी. लेकिन जब विद्यालय के अध्यापक और प्रधानाध्यापक सरपंच के घर बार-बार सरकारी भवन की चाबी लेने के लिए गए. तो टालमटोल करते रहे. जिसके चलते मजबूरी में कंडम भवन में विद्यार्थियों को पढ़ाया जा रहा है. विशेष__सैदमपुर विद्यालय के भवन को कंडम घोषित किया हुआ है. भामाशाह के द्वारा जमीन हमें दान दी गई है .4:30 करोड रुपए का टेंडर भी जारी हो चुका है. लेकिन किन्हीं कारणों से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया. जिसके कारण हमें कंडम परिसर में ही स्टाफ और विद्यार्थियों के साथ भय के साए में मजबूरी में कार्य करना पड़ता है. बाइट__राजकुमारी मीणा ,प्रधानाचार्य राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सैदमपुर बाइट__सुभाष यादव ,उपखंड अधिकारी गोबिंदगढ़
0
Report
PSParmeshwar Singh
Jul 30, 2025 03:15:17
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर में लगातार बारिश के बाद हालात खराब बड़ौदा कस्बे में सड़को पर नाव उतार दी गई है एसडीआरएफ की टीम मौके पर हे लगातार बारिश के चलते बड़ौदा के हालात बहुत अधिक खराब स्थिति में पहुंच चुके हैं और बारिश लगातार जारी है पिछले दो दिनों से लोग घरों में कैद हैं
0
Report
Advertisement
Back to top