Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242401

शाहजहांपुर। किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन

Jun 12, 2025 14:26:08
Gangsara, Bisra, Uttar Pradesh
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ता आज विकास भवन पहुंचे। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान 6 किसानों के खेतों में ड्रिप सिस्टम लगवाए जाने की मांग की है। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुवाया, बंडा और सिधौली क्षेत्र के किसानों ने कई बार आवेदन किया लेकिन अभी तक उनके खेतों में ड्रिप सिस्टम नहीं लगवाए गए जिसकी चलते किसान परेशान हैं। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि है तत्काल उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाए। वही इस मामले में जिला उद्यान अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने दो दिन में काम शुरू कराए जाने का आश्वासन दिया है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 25, 2025 08:45:59
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
एंकर - बीएसएनएल की जर्जर बाउंड्री गिरने से युवती के मौत के बाद हुआ हंगामा,प्रशासन से मिला मुआवजा, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग ,स्थानीय विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने की आर्थिक मदद। वाइस ओवर - गुरुवार को देर रात मैहर के बाद कुमार 14 स्थित बीएसएनएल कार्यालय के जर्जर बाउंड्री गिरने से एक युवति और एक गाय की मौत के बाद परिजनों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला है इसके बाद सभी लोगों ने जमकर हंगामा किया आज सुबह कांग्रेस नेता सहित स्थानीय लोगों ने मुआवजे सहित कार्यवाही को लेकर जमकर हंगामा किया विपक्ष का आरोप है कि जर्जर बाउंड्री को गिराने को लेकर लिखित में शिकायत की गई थी पर कार्यवाही न होने की वजह से आज एक 18 वर्षीय युवती काम के गाल में समा गई सूचना के बाद मौके पर मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी, एसडीएम विकास सिंह सहित सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइए एसडीएम ने बताया कि परिजनों को मुख्यमंत्री राहत को कोष से ₹4लाख रुपए, विधायक की ओर से ₹25 हज़ार एवं सांसद प्रतिनिधि की ओर से ₹25 हज़ार की तत्काल आर्थिक सहायता की गई है इसके साथ ही दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर आर्थिक मदद की मांग की गई है वही कांग्रेस नेता मनीष पटेल ने लापरवाही का आरोप अधिकारी पर लगाया है उन्होंने कहा कि ऐसी कई जर्जर बिल्डिंग है जहां लोग जान जोखिम में डाल कर रहते हैं । बाईट श्रीकांत चतुर्वेदी विधायक बाईट - विकास सिंह एसडीएम। बाईट - मनीष पटेल,कांग्रेस नेता।
0
Report
DBDURGESH BISEN
Jul 25, 2025 08:45:42
Pendra, Chhattisgarh:
दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा / स्लग रोड / 25-7-25 दुर्गेश सिंह बिसेन / जी मीडिया/ पेंड्रा / स्लग रोड / 25-7-25 एंकर- निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 45 बनी लोगों के लिए मुसीबत,, घटिया निर्माण कार्य से स्थानीय लोग हो रहे परेशान, बारिश में लगातर बह रही है डायवर्सन पुलिया, पेंड्रा, अमरकंटक, डिंडोरी मार्ग हुआ बाधित, कई यात्री फंसे लगातार हो रही परेशानी.. बारिश से सड़क के निर्माण अधीन तीन पुलिया बही, 24 घंटे बाद भी नहीं हो सका यातायात सामान्य, जिला मुख्यालय से दर्जन भर गांव का संपर्क टूटा.... स्थानीय लोगों के साथ अमरकंटक जाने वाले यात्री एवं डिंडोरी जबलपुर जाने वाले यात्री के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी हो रहे हैं परेशान, क्षतिग्रस्त पुलिया के डायवर्सन के पास नहीं मिला नेशनल हाईवे और ठेका कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या इंजीनियर... vo1 - बिलासपुर रतनपुर से केन्दा, क्योंंची अमरकंटक होते हुए डिंडोरी को जोड़ने वाला निर्माण अधीन नेशनल हाईवे 45 गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के लिए परेशानी का सबब हो गया है, दरअसल इस सड़क में कारीआम से केंवची अमरकंटक तक की सड़क निर्माण का ठेका पश्चिम बंगाल की सत्या बिल्डर एवं श्याम इंफ्रा निर्माण कंपनी के पास है पर ठेका कंपनी ने बिना पर्याप्त संसाधन के एक साथ पूरी की पूरी ही सड़क खोदकर पुनर्निर्माण शुरू कर दिया , बरसात के पूर्व न तो सड़क बन पाई न ही पुल पुलिया का ही निर्माण हो सका इसी का खामियाजा स्थानीय लोग भोग रहे हैं, खोदी गई पुल के पास ठेका कंपनी ने डायवर्सन पुलिया बनाई जो लगातार हो रही बारिश में बह जा रही है जंगली और पहाड़ी इलाका होने की वजह से स्थानी लोगों के पास इस मार्ग का कोई विकल्प मौजूद नहीं है, ऐसे में जब भी पुलिया बह जाती है तब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय को क्योंंची , आमाडोब के मार्ग से अमरकंटक को जोड़ने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है इस मार्ग के बंद होने से जिला मुख्यालय का संपर्क जिले के दर्जन भर से अधिक वन ग्रामों के साथ-साथ अमरकंटक एवं डिंडोरी से भी कट जाता है सावन का महीना होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अमरकंटक जाते हैं वे सभी श्रद्धालु इस मार्ग पर पूरी तरह फंस जाते हैं , साथी मध्य प्रदेश के डिंडोरी जबलपुर जोड़ने का मुख्य मार्ग होने की वजह से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की आवाजाही इसी मार्ग से है जो मार्ग बाधित होने से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं , बाइट गौरव सिह ठाकुर बिलासपुर से डिंडोरी जाता हुआ परिवार बाइट कुंवर सिंह स्थानीय नागरिक vo2 , नेशनल हाईवे 45 का निर्माण कर पूरी तरह भगवान भरोसे ही नजर आ रहा है, ठेका कंपनी की गंभीरता का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि जब हम ग्राउंड जीरो पर रिपोर्ट बनाने पहुंचे तब भी वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण फंसे हुए थे पर ठेका या नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कोई भी जिम्मेदार कर्मचारियों या इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं मिला , ऐसे में जमीनी स्तर के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई डायवर्सन पुलिया बरसात का कितना पानी सा पाती है यह अगली बरसात फिर साबित कर देगी... नेशनल हाईवे एवं ठेका कंपनी के लापरवाही की सजा स्थानी लोग भुगत रहे हैं अभी मानसून का पहला ही चरण है लगभग एक माह की बारिश अभी बाकी है ऐसे में स्थानीय लोगों की मुसीबत का अंदाजा लगाया जा सकता है... व्यवस्था के नाम पर ठेका कंपनी ने जगह-जगह रोड क्लोजर लगा रखा है जिसमें उनका एक गार्ड मौजूद है जो लोगों को यह बता रहा है कि आगे पुलिया बह गई है रास्ता बंद है.... वॉकथ्रू दुर्गेश सिंह बिसेन विथ बाइट बाइट कारण सिग - ठेका कंपनी का गार्ड बिलासपुर जिले को रतनपुर गौरेला पेंड्रा मरवाही होते हुए अमरकंटक डिंडोरी जबलपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 45 एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं बहुप्रतीक्षित सड़क है पर ठेका कंपनी की उदासीनता ने शासन की मनसा पर तो पानी फेर ही है साथ ही स्थानीय लोगों के लिए भी बड़ी परेशानी का सबक बन गई है.... दुर्गेश सिंह बिसेन जी मीडिया पेंड्रा
0
Report
MJManoj Jain
Jul 25, 2025 08:45:28
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर जिले के ग्राम दुपाड़ा में शुक्रवार को डीजल चोरों द्वारा वाहन सड़क पर खड़े करके स्थानीय लोगों से विवाद कर तलवार से एक व्यक्ति को घायल कर दिया। इस घटना के विरोध में स्थानीय ग्रामवासियों ने पूरा नगर बंद कर दिया। नगर बंद कर एसपी के नाम थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल दो बदमाशों के खिलाफ उचित धाराओं में तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके अलावा बदमाशों के मकान चिन्हित कर बुलडोजर चलाया जाएं और दोनों को गिरफ्तार कर पूरे नगर में जुलूस निकाला जाएं। नगर में जुलूस निकालने से बदमाशों का खौफ कम होगा। घटना की जानकारी लगते ही मोहन बड़ोदिया तहसीलदार दिव्या जैन, एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे, सुनेरा थाना प्रभारी भरतसिंह किरार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। प्रशासनिक अधिकारियों ने चर्चा कर ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया जब तक हमारी तीनों मांगें पूरी नहीं होगी,तब तक बाजार नहीं खोला जाएगा। अभी भी बाजार बंद है और अधिकारी ग्रामीणों को समझा रहे हैं। ग्रामीण दिनेश पाटीदार ने बताया ग्राम दुपाड़ा में डीजल चोरी करने वालों का गिरोह है, आएं दिन ग्रामीणों के साथ गुंडागर्दी करते हैं। आज भी पुल के यहां इन्होंने दो गाड़ियां खड़ी करके आवागमन बंद कर दिया। पीछे से आ रहे वाहन चालक ने गाड़ी हटाने को कहा तो इनके द्वारा विवाद किया गया और गांव के ही रामबाबू पर तलवार से हमला बोल दिया। प्रशासन के समक्ष हमने तीन मांगें रखी है, उनके पूरा होने पर ही बाजार खोला जाएगा बाईट- दिनेश पाटीदार ग्रामीण
0
Report
SBShowket Beigh
Jul 25, 2025 08:45:16
Srinagar, :
Days after doctors at SMHS Hospital in Srinagar suspended services following an assault on a colleague, J&K Health and Medical Education Minister Sakina Itoo criticized the move, saying essential services like emergency wards and operation theatres must not be shut at the cost of patient care. Speaking to media during her visit to SMHS Hospital in Srinagar, she said, “I agree that the incident should not have happened. But if someone has committed a crime, there is a rule and a law for that, and action should be taken accordingly.” She said the closure of hospital departments affects patients who come from far-off areas for treatment. “The patients who arrive the next day should not suffer. There should be an investigation, but why punish patients who have done nothing wrong?” Itoo said that while accountability is important, patient care should not be disrupted. “We cannot justify shutting down OTs, IPDs, or emergency services. This cannot be tolerated. Doctors are our brothers and sisters, but if any negligence happens in patient care, it is a serious matter.” She added that she visited another hospital and witnessed increased patient load due to the closure at SMHS. “This is wrong. We will not tolerate this,” she said. The minister acknowledged that doctors cannot guarantee outcomes but stressed that professional conduct and clear communication with patients and attendants is essential. “Doctors must maintain proper behavior. The one who saves is Allah, but the doctor must ensure no carelessness in conduct,” she said. Referring to the incident, she said there must be an official complaint to the police and a proper investigation. She also condemned the disruption of services and said there is no written provision that allows doctors to halt services entirely. On the issue of medical negligence, she said investigations must be conducted wherever complaints arise. “If a doctor is found guilty in the inquiry, action must follow. There have been cases in the past where action has been taken,” she said. Regarding reported incidents involving media persons, she said such matters must also be addressed lawfully. She said that patients must never be made to suffer. “Hospitals have sensitive patients. If something wrong has happened, the law is already taking action. But repeating that mistake is not justified,” she said.
0
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 25, 2025 08:40:13
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।अनोखी विदाई न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिशु कल्याण केंद्र की सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका संयुक्ता मैडम को उनके अंतिम कार्यदिवस पर बच्चों ने भावभीनी विदाई दी। 2019 से विद्यालय में सेवाएं दे रहीं संयुक्ता मैडम बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं और उनके साथ गहरा भावनात्मक रिश्ता बना चुकी थीं। संयुक्ता मैडम का चयन प्रधान शिक्षिका के पद पर हुआ है, जिसके तहत अब उन्हें इस्लामपुर प्रखंड छोड़कर बिहारशरीफ के हरगावां पंचायत स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय में योगदान देना है। जैसे ही बच्चों को उनके स्थानांतरण की खबर मिली, पूरे विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई। बच्चों ने अपनी प्रिय शिक्षिका को विदा करने के लिए इस्लामपुर बाजार से बस स्टैंड तक जुलूस निकाला। इस दौरान बच्चे "मैडम जिंदाबाद" और अन्य नारों के साथ उन्हें अलविदा कहते नजर आए। सभी की आंखें नम थीं और विदाई का यह दृश्य भावुक कर देने वाला था। इन दिनों इस विदाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे शिक्षिका के साथ जुलूस निकालते हुए और जयकारों के बीच बस स्टैंड तक उन्हें सी-ऑफ करते दिखाई दे रहे हैं। शुरुआत में वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो कोई विरोध मार्च हो रहा हो, लेकिन असल में यह दृश्य बच्चों के अपनी प्रिय शिक्षिका के प्रति प्रेम और लगाव का प्रतीक है। बाइट।संयुक्ता मैडम शिक्षिका ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
DDDeepak Dwivedi
Jul 25, 2025 08:39:53
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को मिली जान से मारने की धमकी उत्तर प्रदेश से आया गोविंद सिंह को धमकी भरा फोन 7238996759 नंबर से आया फोन पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र लिख डीजीपी से की शिकायत फोन करने वाले शख्स ने कहा तू जल्दी मरने वाला है तेरा घर भी तोड़ दिया जाएगा : गोविंद सिंह गोविंद सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख मामले में जांच की मांग की
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 25, 2025 08:39:48
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल में तवा नदी पर बने सतपुड़ा डैम के 7 गेट तीन तीन फीट तक खोल दिये गए हैं और डैम से लगातार 18000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है । दरअसल सतपुड़ा डैम में तवा नदी के अलावा पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा की पहाड़ी नदियों का पानी आता है जिससे डैम का जलस्तर तेज़ी से बढ़ता है और इसे रोजाना ही मेंटेन करने की ज़रूरत होती है लेकिन डैम के 7 गेट खोले जाने से तवा नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है जिससे घोड़ाडोंगरी ब्लॉक से कई ग्रामो का सीधा संपर्क टूट गया है । तवा नदी के आसपास के घाट जलमग्न हो गए हैं।
2
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 25, 2025 08:37:58
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली: लखनऊ-प्रयागराज एनएच पर चलती स्कार्पियो गाड़ी में अचानक लगी आग स्कार्पियो सवार लोगो ने कूद कर बचाई जान आग का गुब्बार देख लोगो के उड़े होश घण्टो बीच सड़क पर जलती रही स्कार्पिगो गाड़ी ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनियाहार के पास का मामला
2
Report
ASAJEET SINGH
Jul 25, 2025 08:37:50
Jaunpur, Uttar Pradesh:
खबर अपडेट जौनपुर थाना रामपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बंजारी जमालापुर में 01 महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी है,जिसकी सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा गया है,परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाईट गिरेन्द्र कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूँ
1
Report
ADAbhijeet Dave
Jul 25, 2025 08:37:36
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुई स्कूल हादसे पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा का सामने आया बयान ब्यावर से जयपुर जाते समय उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा किशनगढ़ में अपने परिचित के घर पहुंचे, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलोदी गांव में हुए हादसे को लेकर जताई गहरी संवेदना उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मृतक परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान करेगी साथ ही ऐसी घटना दोबारा ना हो उसको लेकर भी सरकार के द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा बाइट - प्रेमचंद बैरवा, डिप्टी सीएम
3
Report
SDSurendra Dasila
Jul 25, 2025 08:37:20
Dehradun, Uttarakhand:
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के इतिहास में सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री की कुर्सी सम्भालने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए है,पंडित नेहरू के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड दर्ज कर चुके है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दूसरे सबसे ज्यादा दिनों तक प्रधानमंत्री बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस उपलब्धि की बधाई दिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में ऐतिहासिक कम हुए हैं नए भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कहा जाए तो गलत नहीं है, वही भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरा किया गया है। तो विकसित भारत की भी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रख दी गई है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री, उत्तराखंड।
2
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Jul 25, 2025 08:36:57
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली: रायबरेली में आज कारगिल विजय दिवस पूरे गौरव के साथ मनाई गई। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में फ़ौजियों की मौजूदगी के बीच बचत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान आज की युवा पीढ़ी भी मौजूद रही। इस दौरान जिलाधिकारी ने कारगिल युद्ध में शामिल रहे सैनिकों के परीजनों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम के दौरान कारगिल विजय दिवस से सम्बंधित एक फ़िल्म भी दिखाई गई। वहीं बचत भवन को रंगोली से सजाया गया था जहाँ सैनिक पुनर्वास बोर्ड के एक्स सर्विसमैन ने आर्मी धुन बजाकर लोगों का मन मोह लिया। बाइट... हर्षिता माथुर.. जिलाधिकारी
1
Report
ASAJEET SINGH
Jul 25, 2025 08:36:41
Jaunpur, Uttar Pradesh:
नहर में पानी और बिजली कटौती को लेकर किसानों का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, आत्महत्या की दी चेतावनी जौनपुर। शारदा सहायक खंड 36 में नहर में पानी न आने और लगातार हो रही बिजली कटौती से परेशान किसानों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। किसान नेता अजीत सिंह की अगुवाई में सैकड़ों किसानों ने धरना देकर अपनी मांगों को लेकर प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे प्रधानमंत्री से वाराणसी में मिलकर अपनी पीड़ा साझा करेंगे। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना था कि इस समय धान की रोपाई का सीजन चल रहा है, लेकिन नहर में पानी न होने और बिजली की किल्लत के कारण सिंचाई संभव नहीं हो पा रही है। समरसेबल पंप भी बिजली न होने के कारण बेकार पड़े हैं। किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार सिंचाई विभाग और बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता अजीत सिंह ने कहा, "अगर यही स्थिति बनी रही तो किसान बर्बाद हो जाएगा। हम 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी आगमन पर वहां पहुंचकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराएंगे। यदि प्रशासन ने किसानों को वाराणसी जाने से रोका तो हालात बेहद गंभीर हो सकते हैं और कोई भी किसान आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर होगा।" किसानों की मांग है कि तुरंत प्रभाव से शारदा सहायक खंड 36 की नहरों में पानी छोड़ा जाए और बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुधारी जाए, ताकि धान की रोपाई का कार्य पूरा हो सके। प्रदर्शन के दौरान किसानों का आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। बाईट अजीत सिंह किसान नेता
1
Report
DKDAVESH KUMAR
Jul 25, 2025 08:35:24
Delhi, Delhi:
*आतिशी, नेता विपक्ष* चुनाव से पहले पीएम मोदी जी ने प्रचार में कहा कि झुग्गी में रहने वाले को मकान मिलेंगे, कार्ड दिए गए जहां झुग्गी वहां मकान, कहा गया कि एक भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा, तब तक मकान नहीं मिलेगा। 6 महीने बीजेपी की सरकार को बने हुए है, एक के बाद एक झुग्गियों को तोड़ा जा रहा है, इससे साबित हो गई है, जहां झुग्गी वहां मैदान बना देगे। दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बुलडोजर चला है। सीएम रेखा गुप्ता की अपनी विधानसभा शालीमारबाग की इंद्रा कैंप में नोटिस लगा है, 15 दिन के अंदर झुग्गी पर बुलडोजर चला दिया जाएगा। एक पर चल गया है दूसरी पर चलने वाला है, 1990 के दशक में यह झुग्गी बनी थी। शाहदरा की लाल बाग की झुग्गी पर नोटिस लग गया है, की 31 तारीख को बुलडोजर कारवाई होगी। यह भी 1990 से लोग वहां रह रहे है, आजतक किसी भी सरकार ने बुलडोजर नहीं चलाया, बीजेपी की सरकार आई तो बुलडोजर कारवाई हो रही है। गरीबों की ताकत को बीजेपी कम ना समझे, इनकी मेहनत से दिल्ली चलती है, इनके घर तोड़े गए तो जो दिल्ली को चलाने के काम करते है वो दिल्ली को रोकने का काम करेंगे, हम कोर्ट जाएंगे, संसद में और विधानसभा में सड़क पर इस मुद्दों को उठाएंगे। हम बीजेपी सरकार को झुग्गियों को तोड़ने नहीं देगे। *पूर्व विधायक, वंदना कुमारी* आम आदमी पार्टी झुग्गी वालों के साथ खड़ी है, झुग्गियों को तोड़ने नहीं दिया जाएगा, हमारी सरकार थी तो हमने पक्के मकान दिए थे, आम आदमी पार्टी झुग्गियों पर बुलडोजर कारवाई का विरोध करते है। *जलज चौधरी, आप पार्षद* इंद्रा कैम्प सीएम की विधानसभा में आता है, अब वहां पर बुलडोजर कारवाई हो रही है, गरीब लोगों को टारगेट किया जा रहा है, बिहार और यूपी के लोगों को टारगेट किया जा रहा है। इस तहर की राजनीति बीजेपी के सही नहीं है, हम झुगी वालों की लड़ाई लड़ेगे। शिवानी पांचाल, आप पार्षद बीजेपी से हम पूछना चाहते है कि गरीबों की और उनके बच्चों की हाय लगेगी, लाल बाग की झुग्गियों में बीजेपी नेताओं ने प्रवास किया था, झुगी वाले परेशान है, हम गरीबों के साथ है। *आतिशी, नेता विपक्ष* *केजरीवाल सरकार में लगाए सीसीटीवी कैमरा योजना का दिल्ली सरकार कराएगी ऑडिट* बीजेपी की केंद्र सरकार 10 साल से नाकामी से नेहरू जी को दोषी ठहराया रही है, क्योंकि उनको काम करना नहीं आता है, उसी तरह से केंद्र के नक्शे पर चलते हुए दिल्ली की सरकार का कोई काम करने का इरादा नहीं है, एक भी वादा बीजेपी सरकार ने पूरा नहीं किया है, 95 प्रतिशत समय आम आदमी पार्टी को गाली देने का काम करते है, 4 इंजन की इनकी सरकार है, बहाने न बनाए, जलभराव हुआ, कहा था नहीं होगा, स्विमिंग पूल दिल्ली को बना दिया है। दिल्ली के लोगो के जनादेश का सम्मान करे। भूमिहीन कैम्प में वोट काटे जा रहे है, बीजेपी गरीबों से नफरत करती है, पहले उनके घर तोड़े गए अब उनके वोट का अधिकार भी छीना जा रहा है, जो नोटिस आ रहा है उसका जवाब दिया जा रहा है। हम वोट के अधिकार को छीनने नहीं देगे।
2
Report
DSDM Seshagiri
Jul 25, 2025 08:34:29
Hyderabad, Telangana:
हैदराबाद: बंजारा हिल्स रोड नं. 12 (MLA कॉलोनी) में स्थित सदियों पुराना गोल्ला पेद्दम्मा मंदिर को तोड़ने का प्रयास हृदय विदारक है। FEED SENT FROM : LIVE VIEW 97 (MOCK LIVE) बारिश में भीगते हुए भक्तगण आंसुओं के साथ माँ को बचाने की गुहार लगा रहे हैं। भाजपा नेता माधवी लता, जो हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रह चुकी हैं, को मंदिर में प्रवेश से रोका गया और पुलिस हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा— "यह सिर्फ एक ढांचा नहीं है, यह हमारी आस्था है, हमारी पहचान है और हमारी सनातन संस्कृति है। माँ अम्मावरू की मूर्ति को जबरन खींचकर ले जाना और मंदिर को गिराना केवल अन्याय नहीं, अधर्म है। मैं इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं।" गोल्ला (यादव) समुदाय के लोग, जो पीढ़ियों से पेद्दम्मा तल्लि की पूजा करते आ रहे हैं, उन्हें रोका गया और मंदिर ढहा दिया गया। देवी की मूर्ति को जबरन स्थानांतरित कर दिया गया। स्थानीय गोल्ला परिवारों ने कहा— "हम जान दे देंगे, लेकिन मंदिर नहीं छोड़ेंगे। हम अपने मंदिर के लिए संघर्ष कर रहे हैं। लोकेश् से जी मिडिया लैव् रिपॉर्ट्
3
Report
Advertisement
Back to top