Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242223

अंबेडकरनगर के नए SP बने केशव कुमार मिश्र

Dec 25, 2024 06:07:11
Ambedkar Nagar, Uttar Pradesh

अंबेडकरनगर में SP डॉ. कौस्तुभ का स्थानांतरण जौनपुर कर दिया गया है। उनकी जगह लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त केशव कुमार मिश्र ने अंबेडकरनगर के नए SP का कार्यभार संभाल लिया है। SP डॉ. कौस्तुभ ने दिसंबर 2023 में अंबेडकरनगर में पदभार संभाला था और लगभग एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर उनकी पहचान बनी। नए SP केशव कुमार मिश्र, जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHARAT SHARMA
Oct 16, 2025 12:21:18
Ajnala, Punjab:ਦੈਰ ਰਾਤ ਚੋਰਾਂ ਨੇ ਕਬਾੜੀਏ ਦੀ ਇੱਕ ਦੁਕਾਨ ਨੂੰ ਬਣਾਇਆ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਤਾਂਬਾ ਪਿੱਤਲ ਅਤੇ ਨਗਦੀ ਲੈ ਕੇ ਹੋਏ ਫਰਾਰ ਸ਼ਾਤਰ ਚੋਰ ਸੀਸੀਟੀਵੀ ਕੈਮਰੇ ਵੀ ਕਰ ਲਏ ਗਏ ਚੋਰੀ ਦੁਕਾਨ ਮਾਲਕ ਨੇ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਕੋਲੋਂ ਚੋਰੀਆਂ ਨੂੰ ਫੜਨ ਦੀ ਕੀਤੀ ਮੰਗ ਅਜਨਾਲਾ ਖੇਤਰ ਅੰਦਰ ਚੋਰੀਆਂ ਰੁਕਣ ਦਾ ਨਾਂ ਨਹੀਂ ਲੈ ਰਹੀਆਂ ਤਾਜ਼ਾ ਮਾਮਲਾ ਬੀਤੀ ਰਾਤ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਅਜਨਾਲਾ ਰੋਡ ਤੇ ਸਥਿਤ ਅੱਡਾ ਮਹਿਲ ਬੁਖਾਰੀ ਦਾ ਸਾਹਮਣੇ ਆਇਆ ਚੋਰਾਂ ਨੇ ਇੱਕ ਕਬਾੜੀਏ ਦੀ ਦੁਕਾਨ ਨੂੰ ਨਿਸ਼ਾਨਾ ਬਣਾਇਆ ਬਾਹਰ ਲੱਗੇ ਸੀਸੀ ਟੀਵੀ ਕੈਮਰਿਆਂ ਨੂੰ ਤੋੜ ਲਾਈਟਾਂ ਨੂੰ ਤੋੜ ਫਿਰ ਦੁਕਾਨ ਅੰਦਰ ਕੀਤੀ ਚੋਰੀ ਤਾਂਬਾ ਪਿੱਤਲ ਅਤੇ ਨਗਦੀ ਚੋਰੀ ਕਰਕੇ ਹੋਏ ਫਰਾਰ ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਦੁਕਾਨ ਮਾਲਕ ਰੋਬਨ ਮਸੀਹ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਰੋਜ਼ਾਨਾ ਦੀ ਤਰ੍ਹਾਂ ਉਹ ਸ਼ਾਮ ਨੂੰ ਦੁਕਾਨ ਨੂੰ ਤਾਲੇ ਲਗਾ ਕੇ ਘਰ ਵਾਪਸ ਗਏ ਸਨ ਪਰ ਅੱਜ ਤੋਂ ਸਵੇਰੇ ਵਾਪਸ ਆਏ ਤਾਂ ਅਣਖੀ ਦੇਖਿਆ ਕਿ ਚੋਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਦੁਕਾਨ ਸ਼ਟਰ ਨੂੰ ਜੈਕ ਨਾਲ ਚੱਕ ਕੇ ਚੋਰੀ ਕਰਨ ਲਈ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਚੋਰਾਂ ਵੱਲੋਂ ਲੇ ਨਗਦੀ ਲੈ ਚੋਰੀ ਕਰ ਲਈ ਗਈ ਹੈ ਨਾਲ ਹੀ ਦੁਕਾਨ ਅੰਦਰ ਬਾਹਰ ਲੱਗੇ ਸੀਸੀ ਟੀਵੀ ਕੈਮਰਿਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਤੋੜ ਕੇ ਚੋਰ ਲੈ ਗਏ ਹਨ ਉਹਨਾਂ ਪ੍ਰਸ਼ਾਸਨ ਕੋਲੋਂ ਮੰਗ ਕੀਤੀ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਚੋਰਾਂ ਨੂੰ ਜਲਦੀ ਫੜਿਆ ਜਾਵੇ ਅਤੇ ਬਣਦਾ ਇਨਸਾਫ ਦਵਾਇਆ ਜਾਵੇ
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Oct 16, 2025 12:21:02
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन: धन और ऐश्वर्य के अधिष्ठाता भगवान कुबेर की आराधना का महापर्व धनतेरस इस वर्ष 18 नवंबर को मनाया जा रहा है। इस शुभ अवसर पर, पुण्य सलिला अवंतिकापुरी उज्जैन का कुंडेश्वर महादेव मंदिर भक्तों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बन जाता है। महर्षि सांदीपनि आश्रम के समीप, चालीस बटे चौरासी महादेव परिसर में स्थित यह मंदिर, कुबेर भगवान की एक दुर्लभ और लगभग 1100 साल पुरानी प्रतिमा को संजोए हुए है, जिसका इतिहास सीधे द्वापर युग से जुड़ा है। मंदिर से जुड़ी पौराणिक मान्यता इसे और भी विशिष्ट बनाती है। कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुदामा ने महर्षि सांदीपनि से अपनी शिक्षा पूरी की, तब गुरु दक्षिणा प्रदान करने के समय स्वयं भगवान कुबेर यहां प्रकट हुए थे। तभी से, कुबेर भगवान की यह चतुर्भुज प्रतिमा यहां बैठी हुई मुद्रा में स्थापित है। यह प्रतिमा न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि देश में मौजूद कुबेर की तीन प्रमुख 'विराजमान' प्रतिमाओं में से एक है, जो हरि (कृष्ण) और हर (शिव) के मिलन स्थल पर स्थित है। मंदिर के पुजारियों के अनुसार, कुबेर को प्रसन्न करने का यहां एक अनूठा विधान है। चूंकि कुबेर को देवताओं का कोषाध्यक्ष और यक्ष माना जाता है, जिन्हें ऐश्वर्य और सुगंध अति प्रिय है, इसलिए धनतेरस के मौके पर उनकी नाभि पर शुद्ध घी में इत्र मिलाकर लगाया जाता है। यह परंपरा इस विश्वास पर आधारित है कि यक्ष कुबेर की नाभि पर सुगंधित लेप लगाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के घर में साल भर सुख-समृद्धि और धन-धान्य की वर्षा करते हैं। इस प्राचीन चतुर्भुज प्रतिमा में कुबेर भगवान एक हाथ में सोम पात्र धारण किए हैं, दूसरा हाथ अभय मुद्रा में भक्तों को आशीर्वाद दे रहा है, और वह अपने कंधे पर धन के प्रतीक स्वरूप नेवले की खाल का पुतला लिए हुए हैं। कुबेर जी को पीला रंग प्रिय होने के कारण, इस दिन उन्हें पीले मिष्ठान और फलों में अनार का भोग विशेष रूप से अर्पित किया जाता है। धनतेरस से एक दिन पूर्व यहां विशेष अभिषेक, हवन और पूजन अनुष्ठान आयोजित होते हैं। मंदिर के शिखर पर भी शिव मंदिर में स्थापित होने वाले रुद्र यंत्र की जगह श्री यंत्र का होना, इस स्थान की धन और ऐश्वर्य से जुड़ी विशिष्टता को दर्शाता है। लाखों श्रद्धालु इस चमत्कारी मंदिर में कुबेर जी के दर्शन और नाभि पर घी-इत्र लगाने के लिए पहुंचते हैं, ताकि उनकी कृपा से उनके खजाने भी कभी खाली न हों। बाइट - पंडित शिवांग व्यास बाइट - दो महिला श्रद्धांलू पीटीसी - मंदिर से
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Oct 16, 2025 12:20:48
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर पकड़े गए आरोपियों ने लोन दिलाने पर एजेंट बैंक मैनेजर समेत फर्जी स्टाफ बनकर की ठगी मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी एंकर-कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के थाना शिवराजपुर में संगठित गिरोह और फर्जी लोन कंपनी बनाकर महिलाओं को लोन देने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है । पकड़े गए आरोपियों ने बैंक की तरह पूरा सेटअप तैयार कर रखा था। लोगों को विश्वास में लेने के लिए कई स्टाफ रखे थे। दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी पश्चिम ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि थाना शिवराजपुर से गिरफ्तार 4 लोगों ने शिल्पा फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक कंपनी खोली और उसका कार्यालय शिवराजपुर में बनाया । क्षेत्र की महिलाओं में प्रचार किया की महिलाओं को रोजगार के लिए 50 हजार का लोन बिना किसी गारंटी पर दिया जा रहा है जिसके लिए प्रति महिला 3900/- जमा करने की बात कही । करीब 70 से ज्यादा महिलाओं ने 3900/- जमा करा दिए । कंपनी के ब्रांच मैनेजर, लोन ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर और असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर पैसा जमा होने के बाद और महिलाओं को जोड़ने पर दबाव बनाते रहे और लोन देने के नाम पर महिलाओं को आज कल बोलकर टरकाते रहे । जब पैसा जमा करने वाली महिलाओं को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की । शिकायत मिलने के बाद क्राइम ब्रांच और सर्विलांस की पुलिस टीम ने लोन कंपनी के चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ठगी का पूरा मामला खुल गया । पुलिस ने लोन कंपनी के चारों ठगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया और आरोपियों के पास से 55 हजार रुपए, महिलाओं के जमा रुपए से खरीदे गए सोने के आभूषण, एक लैपटॉप, एक मोटर साइकिल, 5 मोबाइल फोन और 1 बायोमैट्रिक डिवाइस बरामद की है । बाइट दिनेश त्रिपाठी, डीसीपी पश्चिम
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Oct 16, 2025 12:20:20
Uska Khurd, Uttar Pradesh:एंकर- सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस ने लाखों की कीमत का अवैध पटाखा बरामद किया है। इस मामले में एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह पटाखा एक डीसीएम में भर कर लाया गया था। मामले की जानकारी होने पर पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर अवैध रूप से लाए गए 7.50 कुंतल पटाखे को जब्त कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी ने बताया कि अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जांच के दौरान पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया के पास से एक डीसीएम गाड़ी से 27 गत्ता अवैध पटाखा बरामद किया है। यह अवैध पटाखा लखनऊ से लाया गया था जो खलीलाबाद शहर के एक व्यापारी का था। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है और आगे की कार्यवाई में जुटी है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 16, 2025 12:20:01
Gazipur, Dhaka Division:गाजीपुर चीन की झालर की चमक में फीकी पड़ रही कुम्हारों के दीयों की रोशनी, ग़ाज़ीपुर के मिट्टी कलाकार बोले, मिट्टी महंगी, मेहनताना सस्ता दीपावली पर मिट्टी के दिए की चमक हुई फीकी, चाइना झालर और मोमबत्ती का बाजार पर कब्जा गाजीपुर के बहुपुरा मोहल्ले के कुम्हार बोले — मेहनत ज़्यादा, मेहनताना कम बाहर से लानी पड़ती है मिट्टी, एक ट्रॉली मिट्टी के लिए 3600 रुपये खर्च करना पड़ता है कृष्णा प्रजापति बोले- मेहनत के मुताबिक 100 रुपये की भी इनकम मुश्किल कुम्हारों ने सरकार से की मांग, शहर के आसपास मिट्टी की व्यवस्था की जाए अगर मिट्टी सस्ती मिले तो सस्ते में ज्यादा उत्पाद बना सकेंगे, कुम्हारों की गुहार चाइना झालर की चमक मंद पड़ी स्वदेशी दीयों की रोशनी मिट्टी कला को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने दिया बिना ब्याज का लोन बनारस में ‘माटी कला’ में बेहतर काम के लिए कुम्हारों को मिला सम्मान सांसद अफज़ाल अंसारी के बयान पर कुम्हार बोले , यह हमारा पारंपरिक काम, गर्व है हमें सरकार हमें धकेल नहीं रही, सहारा दे रही है — कृष्ण प्रजापति दीपावली का पर्व करीब है और बाजार रोशनी से जगमगाने लगे हैं, लेकिन इस रौशनी के पीछे एक अंधेरा भी है और वो अंधेरा है हमारे परंपरागत कुम्हार भाइयों की ज़िंदगी में। जी हां, ग़ाज़ीपुर के बहुपुरा मोहल्ले के कुम्हार इस बार दिवाली पर मिट्टी के दिए और गणेश-लक्ष्मी तो बना रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि चाइना झालर और मोमबत्ती के बीच उनके दीयों की चमक दिन पर दिन मद्धम होती जा रही है। ग़ाज़ीपुर के सदर कोतवाली इलाके के बहुपुरा मोहल्ले में दीपावली से पहले इन कुम्हार परिवारों के हाथ लगातार चल रहे हैं। कोई दीया बना रहा है, कोई लक्ष्मी-गणेश की मूृति। लेकिन इन मिट्टी के कलाकारों के चेहरों पर पहले जैसी रौनक नहीं है। माटीकला के कलाकार कृष्ण प्रजापति, जो पीढ़ियों से इस पेशे में हैं, कहते हैं जितनी मेहनत करनी पड़ती है, उसके हिसाब से मेहनताना नहीं मिलता। एक दिन में सौ रुपए की आमदनी भी मुश्किल है। कृष्ण बताते हैं कि आज मिट्टी से बर्तन बनाना बहुत महंगा काम हो गया है। शहर में अब मिट्टी मिलती नहीं, इसलिए बाहर से एक ट्रॉली मिट्टी 3600 रुपये में खरीदनी पड़ती है। इस महंगाई की वजह से मिट्टी के दिए और बर्तनों की कीमत बढ़ गई है और ग्राहक अब सस्ते चाइनीज़ झालरों और मोमबत्तियों की ओर झुक गए हैं। पहले तालाब-पोखरों से मिट्टी मिल जाती थी, अब हमें शहर से दूर जाकर मिट्टी खरीदनी पड़ती है। अगर सरकार लोकल स्तर पर मिट्टी की व्यवस्था करा दे तो हम सस्ते में ज्यादा सामान बना सकते हैं। सरकार ने हालांकि मिट्टी कला को बढ़ावा देने के लिए बिना ब्याज के लोन और उपकरण मुहैया कराए हैं, जिससे कुछ राहत जरूर मिली है। लेकिन कुम्हारों की सबसे बड़ी समस्या मिट्टी की उपलब्धता ही है। जब मीडिया ने ग़ाज़ीपुर के सांसद अफ़जाल अंसारी के उस बयान पर कृष्ण प्रजापति से सवाल किया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि “सरकार 15 हज़ार की उपकरण देकर लोगों को परंपरागत काम में धकेल रही है। तो कृष्ण ने इस बयान को गलत बताया। उनका कहना था कि ये हमारा पारंपरिक काम है, हमें इस पर गर्व है। सरकार हमें लोन और उपकरण दे रही है, जिससे हमारी ज़िंदगी बेहतर हुई है। कृष्ण प्रजापति बताते हैं कि उन्हें बनारस में “माटी कला” के क्षेत्र में बेहतर काम के लिए सम्मान भी मिल चुका है। वे सरकार से एक ही गुहार लगा रहे हैं। मिट्टी की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर कर दी जाए, ताकि रोज़गार की राह थोड़ी आसान हो सके।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 16, 2025 12:18:56
Junagadh, Gujarat:ગીરનારની લીલી પરિક્રમા બેઠક ગીરનારની લીલી પરિક્રમા 2 નવેમ્બરથી 5 નવેમ્બર દરમિયાન યોજાશે: વહીવટી તંત્ર દ્વારા માર્ગોનું સમારકામ, આરોગ્ય અને સુરક્ષા માટેની વ્યવસ્થા અંગે સૂચના, ભાવિકોને વહેલી પરિક્રમા શરૂ ન કરવા અપીલ. દર વર્ષે ગીરનારના જંગલમાં યોજાતી પવિત્ર લીલી પરિક્રમાના આયોજનને લઈને આજે જૂનાગઢ કલેક્ટર કચેરી ખાતે વહીવટી તંત્રના તમામ વિભાગો, ભવનાથ ક્ષેત્રના સાધુ-સંતો અને રાજકીય તેમજ સંસ્થાના આગેવાનોની ઉપસ્થિતિમાં એક महत्वपूर्ण બેઠકનું આયોજન કરવામાં આવ્યું હતું. આગામી 2 નવેમ્બરથી 5 નવેમ્બર દરમિયાન યોજાનારી આ ચાર દિવસીયparikramaમાં શ્રદ્ધાળુઓને પૂરતી સુખ-સુવિધા અને સુરક્ષા મળી રહે તે માટે તમામ તૈયારીઓને આખરી ઓપ આપવામાં આવ્યો હતો. આ બેઠકમાં પરિક્રમાના આયોજન અંગે જુનાગઢ કલેક્ટર અનિલ રાણાવસિયા દ્વારા તમામ ઉપસ્થિતો પાસેથી વિવિધ સૂચનો લેવામાં આવ્યા હતા.અને વહીવટી તંત્ર દ્વારા દરેક વિભાગને સમયમર્યાદામાં કામગીરી પૂર્ણ કરવા ખાસ સૂચનાઓ આપવામાં આવી હતી. વન વિભાગને તાત્કાલિક અસરથી ગીરનાર રૂટ પરના રસ્તાઓનું સમારકામ કરવા જણાવવામાં આવ્યું હતું, જ્યારે જૂનાગઢ પોલીસ વિભાગ દ્વારા પરિક્રમાર્થીઓની સુરક્ષા માટે યોગ્ય બંદોબસ્તની વ્યવસ્થા ગોઠવવા ચર્ચા કરવામાં આવી હતી. પરિક્રમામાં આવતા લાખો લોકોના સ્વાસ્થ્ય અને સુખાકારીને ધ્યાનમાં રાખીને આરોગ્ય विभागને પૂરતા પ્રમાણમાં ડોકટરો, દવાઓનો jથ્થો અને એમ્બ્યુલન્સની વ્યવસ્થા સુનિશ્ચિત કરવા સૂચના અપાઈ હતી. પાણી પુરવઠા વિભાગને પણ પરિક્રમા રૂટ પર શ્રદ્ધાળુઓને પાણીની કોઈ સમસ્યા ન સર્જાય તે માટે પૂરતા পানিના પોઇન્ટ્સ ઊભા કરવાની જવાબદારી સોંપવામાં આવી હતી. આકસ્મિક ઘટનાઓનો સામનો કરવા માટે ફાયર વિભાગને પણ આયોજનબદ્ધ કામગીરી કરોVERTISEMENT તાકીદ કરવામાં આવી છે. શહેરના રસ્તાઓનું સમારકામ વહેલી તકે થાય તે માટે જૂનાગઢ મહાનગરપાલિકાને પણ સૂચના આપવામાં આવી છે. આ ઉપરાંત, પરિક્રમાર્થીઓની સુવિધા માટે જૂનાગઢ એસ.ટી. વિભાગ દ્વારા 30 જેટલી વધારાની મીની બસો દોડાવવાનું આયોજન કરવામાં આવ્યું છે. ભવનાથના સંત ઇન્દ્રભારતી બાપુએ આ બેઠક બાદ ખાસ કરીને પરિક્રમાર્થીઓને અપીલ કરી હતી કે ચાર દિવસની પરિક્રમા આગામી 2 નવેમ્બરથી જ શરૂ થવાની છે, તેથી ભાવિકો 2 નવેમ્બરમે જ પરિક્રમા શરૂ કરે અને અગાઉથી આવીને ભીડ ન કરે. વહીવટી તંત્ર દ્વારા પરિક્રમાર્થીઓને ખાસ અપીલ કરવામાં આવી છે કે ગીરનાર ક્ષેત્રમાં ઇકોઝોન લાગુ હોવાથી પ્લાસ્ટિક પર સંપૂર્ણ પ્રતિબંધ મૂકવામાં આવ્યો છે. પર્યાવરણની જાળવણી માટે પરિક્રમામાં પ્લાસ્ટિક જેવા ન લાવવા વિનંતી કરાઈ છે. সাথে જ, ગીરનાર જંગલી વિસ્તાર હોવાથી કોઈપણ અઘટિત ઘટના ન બને તે માટે ભાવિકોને જાહેર કરેલૃ રૂટ પર જ પરિક્રમા કરવા ખાસ વિનંતી કરવામાં આવી છે. જૂનાગઢ વહીવટી તંત્રનો મુખ્ય ઉદ્દેશ્ય તમામ ભાવિકોને પૂર્તિ સુખ-સુવિધા અને સલામતી પૂરી પાડવાનો છે. બાઈટ અનિલ રાણાવશિયા જૂનાગઢ કલેક્ટર આશોક બારોટ જૂનાગઢ
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 16, 2025 12:18:39
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग मुजफ्फरनगर में खाद्य विभाग की छापेमारी से हड़कंप, आगामी त्यौहारों को लेकर खाद्य विभाग की छापेमारी, कई जगह में छापेमारी के दौरान दूध,मावे के लिए सैंपल, त्योहारों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री व रोकथाम को लेकर की जा रही है कार्यवाही, छापेमारी के दौरान आवारा कुत्ते द्वारा बर्तनों को किया जा रहा है झूठा, शहाड़ब्बर, मदीनपुर व अलीपुर अटेरना में छापेमारी, आगामी त्यौहारों को लेकर खाद्य विभाग टीम अलर्ट मोड पर, जिले में की जा रही है खाद्य विभाग टीम की छापेमारी, खाद्य विभाग द्वारा कई कुंतल मावा किया जा चुका है नष्ट, मुजफ्फरनगर की बुढाना तहसील क्षेत्र का मामला。
0
comment0
Report
Oct 16, 2025 12:18:27
Orai, Uttar Pradesh:जोल्हुपुर में मिला अज्ञात शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप कालपी कोतवाली क्षेत्र के जोल्हुपुर स्थित प्रतीक्षालय महेवा रोड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। एक अज्ञात व्यक्ति (उम्र लगभग 40 वर्ष) का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव के पास से क्वार्टर की बोतल, पानी की बोतल और पारले-जी बिस्कुट बरामद हुए हैं। पास में ही मृतक के कपड़े भी पड़े मिले। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक पिछले दो-चार दिनों से इसी इलाके में घूम रहा था और बीती रात यहीं सोया हुआ दिखाई दिया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। घटना की सूचना मिलते ही ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज विपिन कुमार यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच करते हुए कई लोगों से पूछताछ की।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 16, 2025 12:17:53
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है — जहां देर रात जिला अस्पताल में खाकी वर्दीधारियों के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस जवान और होमगार्ड के साथ हाथापाई करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना ने जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एएसपी ने बताया की मारपीट करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई एफईआर की जा रही है वहीं, इस मारपीट का कारण भी बताया की मारपीट करने वाला व्यक्ति गौरव अपने पिता का इलाज करवाने आया था लेकिन किसी करण से वह आक्रोषित हुआ और मारपीट की, लेकिन अब सवाल भी कई तरह के है की आखिर अपने पिता का इलाज करवाने की चिंता मे आया व्यक्ति आखिर इतना आक्रोषित क्यों हुआ, वही अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों पर ही देर रात इस तरह हमला हो सकता है, तो मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा का जिम्मा कौन लेगा? यह घटना न केवल अस्पताल प्रबंधन बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवालिया निशान छोड़ गई है। फिलहाल वीडियो वायरल होने के घंटो बाद कार्रवाई हुई है, बाइट - राकेश खा खा ( एडिशनल एसपी रतलाम
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Oct 16, 2025 12:17:35
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Oct 16, 2025 12:17:23
Mumbai, Maharashtra:महाराष्ट्र में आगामी कॉरपोरेशन चुनाव नज़दीक आते ही सियासत का पारा चढ़ गया है। मीरा-भायंदर जो मुंबई महानगर क्षेत्र का एक अहम राजनीतिक केंद्र है यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच अब वोटर लिस्ट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुज़फ़्फ़र हुसैन ने भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता की भाभी और पूर्व मेयर डिंपल मेहता पर दो अलग-अलग स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का गंभीर आरोप लगाया है। मुज़फ़्फ़र हुसैन ने सबूत के तौर पर दो विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची मीडिया के सामने रखी हैं। उनका दावा है कि डिंपल मेहता का नाम मीरा-भायंदर क्षेत्र में आने वाले विधानसभा संख्या १४५ और १४६ दोनों में दर्ज है, मुज़फ़्फ़र हुसैन ने कहा की यह सीधे तौर पर जनप्रतिनिधि कानून का उल्लंघन है। एक व्यक्ति का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में नहीं हो सकता। यह अपराध की श्रेणी में आता है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।हुसैन ने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता तो वे मामले को हाई कोर्ट में ले जाने की तैयारी में हैं। इस पर जवाब देते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने इन आरोपों को राजनीतिक बदला बताते हुए खारिज किया।उन्होंने कहा कि डिंपल मेहता का पुराना नाम हटाने की प्रक्रिया पहले से शुरू की जा चुकी है, और यह कोई “जानबूझकर की गई गलती” नहीं है। डिंपल ने शादी से पहले जिस क्षेत्र में वोट डाला था, वहां नाम अभी तक तकनीकी कारणों से बना हुआ है। शादी के बाद वे मीरा-भायंदर में रह रही हैं और मतदान केवल यहीं किया है नरेंद्र मेहता ने मुज़फ़्फ़र हुसैन पर पलटवार करते हुए उनके पार्टी के मौजूदा पदाधिकारियों के नाम साझा किए और वोटर लिस्ट दिखाते हुए बताया की ये वो कांग्रेसी है जिनका नाम एक से ज़्यादा जगहों पर वोटर लिस्ट में है ऐसे में उनके ख़िलाफ़ क्या एक्शन लेने को मुज़फ़्फ़र तैयार है नरेंद्र मेहता ने वोटर लिस्ट में नाम की गड़बड़ी को सुधारने की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में SIR का विरोध करती है और महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट को लेकर राजनीति. भारत के जनप्रतिनिधित्व अधिनियम (Representation of the People Act), 1951 की धारा 17 और 31 के अनुसार, किसी व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची में होना अवैध है।अगर कोई व्यक्ति जानबूझकर ऐसा करता है तो उस पर आपराधिक मामला दर्ज किया जा सकता है।चुनाव आयोग के अधिकारी बताते हैं कि अक्सर ऐसे मामले डेटा अपडेट में देरी या तकनीकी त्रुटियों की वजह से भी सामने आते हैं। लेकिन यदि यह जानबूझकर किया गया पाया जाता है, तो मतदाता का नाम रद्द किया जा सकता है और कानूनी कार्रवाई भी संभव है। मीरा-भायंदर को उत्तर मुंबई-ठाणे बेल्ट का मिनी पॉलिटिकल हब कहा जाता है। यहां की नगरपालिका भाजपा के नियंत्रण में रही है, लेकिन कांग्रेस और शिवसेना (UBT) मिलकर पुनः अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में हैं। ऐसे में यह विवाद सिर्फ़ “नामों की गड़बड़ी” का नहीं है, बल्कि राजनीतिक मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल करने का भी है。 वोटर लिस्ट पर सवाल उठाकर कांग्रेस दरअसल भाजपा पर नैतिक दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।वहीं भाजपा इसे ‘तकनीकी गलती’ बताकर अपने वोट बैंक को संभाले रखना चाहती है।’ यह मामला सिर्फ मीरा-भायंदर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सवाल उठाता है कि क्या महाराष्ट्र में मतदाता सूचियाँ सटीक और पारदर्शी हैं? आगामी निकाय चुनावों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को ऐसे विवादों की समय पर जांच और सुधार करनी होगी。 अन्यथा, चुनाव से पहले “वोटर लिस्ट की राजनीति” ही बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top