Ambedkar Nagar: श्रीनिवास रामानुजन जन्मदिवस पर जय बजरंग कॉलेज में गणित मेला और रंगोली प्रतियोगिता
अंबेडकरनगर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिवस पर जय बजरंग इंटरमीडिएट कॉलेज में गणित मेला, रंगोली प्रतियोगिता और बाल मेले का आयोजन हुआ। छात्रों ने गणित के विविध सूत्रों और रंगोली में अपनी रचनात्मकता दिखाकर सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि जिला आयकर अधिकारी चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा ने छात्रों द्वारा तैयार मॉडलों और रंगोलियों का अवलोकन किया। निर्णायक मंडल ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अंकों के आधार पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
अंबेडकरनगर के नए SP बने केशव कुमार मिश्र
अंबेडकरनगर में SP डॉ. कौस्तुभ का स्थानांतरण जौनपुर कर दिया गया है। उनकी जगह लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त केशव कुमार मिश्र ने अंबेडकरनगर के नए SP का कार्यभार संभाल लिया है। SP डॉ. कौस्तुभ ने दिसंबर 2023 में अंबेडकरनगर में पदभार संभाला था और लगभग एक वर्ष तक अपनी सेवाएं दीं। तेजतर्रार अधिकारी के तौर पर उनकी पहचान बनी। नए SP केशव कुमार मिश्र, जो 2017 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी हैं।
Ambedkar nagar- किसानों को वितरित किया गया गेहूं का बीज, खुशी की लहर
अंबेडकरनगर,जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत राजकीय कृषि बीज भंडार पर गेंहू की बीज उपलब्ध होने पर उमड़ी सैकड़ो किसानों की भीड़.सभी किसानों को वितरित किया गया गेहूं का बीज.गोदाम प्रभारी रमेश कुमार वर्मा ने बताया कि सामान्य और पिछड़ी जातियों को 77 कुंतल बीज, अनुसूचित जाति को 36कुंतल बीज का किया गया वितरण. बीज भंडार पर कुल आपूर्ति 115 कुंतल आई थी जिसमें से 113 कुंतल बीज किया गया वितरित।