संतकबीरनगर में कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर प्रवीण चंद्र पांडेय को जिला अध्यक्ष बनाया है। उनकी नियुक्ति के बाद जब वे जिले में पहुंचे, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर उनका जोरदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया। इस मौके पर प्रवीण पांडेय ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जिस भरोसे के साथ उन्हें फिर से जिलाध्यक्ष बनाया गया है वे उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले महीनों में संगठन को और मजबूत किया जाएगा।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कटनी : ऑटो में ले जा रहे थे गांजा, बड़वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,बड़वारा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते दो आरोपियों को रंगेहाथ दबोचा, 5 किलो से अधिक गांजा किया जब्त।
एंकर - कटनी जिले की बड़वारा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस को गश्त के दौरान ग्राम जगतपुर उमरिया मदारी टोला स्थित कृषि मंडी के पास अंधेरे में खड़ा एक संदिग्ध ऑटो दिखा। जब पुलिस ने ऑटो की तलाशी ली तो उसमें बैठे दो युवक आशिक कोल और राजाराम पटेल निवासी दड़ौरी, थाना बरही, कटनी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाए गए।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बनाया कि पकड़े गए युवक से पूछताछ करना शुरू की तो दोनों युवक भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। ऑटो की तलाशी लेने पर उसमें बीच की सीट के नीचे छुपाई गई एक सफेद प्लास्टिक बोरी से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से करीब 5 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया जिसकी कीमत ऑटो सहित करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
हरदोई में सवारियों से भरी खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर,बिलग्राम-कटरा मार्ग पर हादसा,पांच लोग घायल,चार मेडिकल कॉलेज रेफर
हरदोई में बिलग्राम-कटरा-बिल्हौर हाईवे पर सदरपुर गांव के पास एक हादसा हो गया। सवारियां उतार रही टाटा बस को एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में पांच लोग घायल हो गए.घायलों में देवेंद्र कुमार (45 वर्ष) पुत्र बिहारी ग्राम तुरतीपुर थाना सुरसा, सरला (50 वर्ष) पत्नी नेपाल सिंह ग्राम नबीपुर थाना बिलग्राम, अल्ताफ (18 वर्ष) पुत्र अयूब अली निवासी महमूदपुर थाना कासिमपुर, अमर सिंह (18 वर्ष) पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम मुन्नी पुरवा थाना बांगरमऊ और कैलाश (50 वर्ष) पुत्र पुरन निवासी ग्राम सदरियापुर थाना बिलग्राम शामिल हैं।सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बिलग्राम लाया गया। चिकित्सकों ने उपचार के बाद देवेंद्र कुमार, सरला, अमर सिंह और कैलाश की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना के समय सभी सवारियां टाटा बस पर बैठकर बिलग्राम आ रहे थे। सदरपुर गांव के पास बस सवारियां उतार रही थी। तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
बाइट -- रविप्रकाश सीओ बिलग्राम
एंकर - झांसी नवाबाद थाना क्षेत्र के करगुवां से पिटाई का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि केस वापस न लेने पर पड़ोस में रहने वाले दबंगों ने एक शख्स की लाठी डंडो से जमकर पिटाई कर दी, परिजन और बच्चे रहम की भीख मांगते रहे लेकिन दबंग शख्स को लाठी मरते रहे। यह पूरी घटना किसी ने अपने मोबाइल में कैद करके वायरल कर दी। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स के कपड़े उतरवा कर उसके साथ बेरहमी से पिटाई की जा रही है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
वी/ओ.1- पीड़ित अंकित यादव ने बताया कि तीन महीने पहले पड़ोस में रहने दबंगों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिसका मुकदमा उसने दर्ज कराया था। तभी से विपक्षी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आज जब वह घर के बाहर खड़ा था, उस दौरान पड़ोस में रहने वाले विपक्षी आ गये और केस वापस लेने की कहने लगे। जब उसने केस वापस लेने से मना किया तो सभी लोगों ने एक राय होकर उसकी लाठी से पिटाई करना शुरू कर दी। पीड़ित ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
बाइट - अंकित यादव..... पीड़ित
एंकर : हल्द्वानी से इस वक्त की एक बड़ी खबर है, जिला पंचायत सीट को लेकर यहां भाजपा को दूसरा झटका लगा है, रामड़ी आन सिंह सीट पर BJP से अधिकृत प्रत्याशी बेला तोलिया चुनाव हार गयी हैं, बेला निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष थी, बेला को निर्दलीय प्रत्याशी छवि बोरा कांडपाल ने 2000 से अधिक मतों से हराया, इस सीट पर बेला तोलिया के लिये MLA वंशीधर भगत, सांसद अजय भट्ट ने भी प्रचार की कमान संभाली लेकिन जनता ने BJP के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर दिया, जीत के छवि ने कहा ये जनता की जीत है, जनता मेरे साथ थी जिसका परिणाम मुझे जीत के रूप मे मिला, अब आगे क्षेत्र का विकास देखना है,
बाइट : छवि कांडपाल, नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
मथुरा: टैंटीगांव में घरेलू कलह का दर्दनाक अंत, पति ने पत्नी को गोली मारी, फिर खुदकुशी की
: मथुरा के टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार दोपहर घरेलू कलह ने एक दर्दनाक मोड़ ले लिया। मनमुटाव से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार, सुरीर के टैंटीगांव में रहने वाले सौदान सिंह और उनकी पत्नी राजकुमारी के बीच पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में सौदान ने तमंचे से अपनी पत्नी राजकुमारी के पेट में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मौसम तुरंत मौके पर पहुंचा और घायल मां को लेकर आनन-फानन में अस्पताल भागा। इसी दौरान सौदान सिंह ने उसी तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला ली।
दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां सौदान सिंह की मौत हो गई। वहीं, उनकी पत्नी राजकुमारी का उपचार अभी भी जारी है। परिजन मणिकांत ने घटना की जानकारी दी। इस घटना से पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई है।
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
चिलचिलाती धूप में बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंच रहे कांवरिया। कच्ची पथ पर सफेद बालू गर्म,पैर में पर जा रहे है छाले,
मुंगेर: सावन मा के पवित्र माह में शिव भक्त सुल्तानगंज उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर 105 किलोमीटर दूरी तय कर बाबा बैद्यनाथ को जल अर्पित कर रहे हैं इसी सिलसिले में गुरुवार को चिलचिलाती धूप में कमरिया का पर रोकने का नाम नहीं ले रहे हैं बोल बम के जयकारों के साथ बाबा नगरी कच्ची कमरिया पथ होते हुए गुजर रहे हैं। श्रावणी मेला में गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से शिव भक्त श्रद्धालुओं के लिए टांक से पानी कच्ची कमरिया पथ में पानी का छिड़काव करना है लेकिन चिलचिलाती धूप में पानी छिड़काव नहीं किया गया ऐसे में कमरिया भीषण धूप में पैदल यात्रा कर रहे हैं।
बाइट कांवरिया
बाइट कांवरिया
जेडीयू का बैनर लगी गाड़ी से 17 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद , नीतीश कुमार सहित दो गिरफ्तार ,पुलिस जाँच में जुटी।
मुंगेर के कोतवाली थाना पुलिस पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लाल दरवाजा के समीप जेडीयू पार्टी का बैनर लगी एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।इस मामले में पुलिस ने वाहन में बैठे दो युवकों से नाम पता पूछा तो दोनों ने बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के फूलमलिक गांव निवासी नीतीश कुमार और सोनू कुमार बताया।पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना लाकर झोले में बंद हरियाणा निर्मित विभिन्न मार्का के दो दर्जन से अधिक बोतल विदेशी शराब बरामद किया।वहीं गिरफ्तार नीतीश कुमार ने बताया कि रौशन नाम के व्यक्ति का हम भाड़े पर गाड़ी चलाते हैं।जब हम बेगूसराय जीरो माइल के समीप चाय पी रहे थे तो सोनू आया और मुंगेर चलने के लिए पांच सौ रुपए में गाड़ी भाड़े पर लिया।मुझे नहीं पता था कि झोले में शराब है नहीं तो हम इसे लेकर नहीं आते।वहीं सोनू ने बताया कि किसी व्यक्ति को मुंगेर के पोलो मैदान के समीप शराब की खेप देना था।शराब मेरा है और नीतीश को इसके बारे में जानकारी नहीं थी।वहीं कोतवाली पुलिस अब बरामद शराब के मामले में कांड दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस ने एक वाहन से अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गयी है उन्होंने कहा की गिरफ्तार सोनू शराब तस्कर है और मुंगेर में आकर विभिन्न जगहों पर शराब की तस्करी का काम करता है।
बाइट : राजीव कुमार तिवारी थानाध्यक्ष कोतवाली
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:- ACCUSED
DATE:-31.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय जिले में लव जिहाद प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक शमशाद आलम को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़कर कवैया थाना पुलिस के हवाले कर दिया। यह मामला तब सामने आया था, जब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने शिक्षक शमशाद आलम और लिपिक कमाल अशरफ पर लव जिहाद का आरोप लगाया था।महिला ने आरोपियों पर मानसिक उत्पीड़न और जबरन गौमांस खिलाने के भी आरोप लगाए थे। आरोप लगने के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। पुलिस लगातार छापेमारी कर उनकी तलाश कर रही थी।जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता गौ सेवा अभियान के तहत क्षेत्र में सक्रिय थे। इसी दौरान उन्होंने शमशाद आलम को पहचान लिया। पहचान होते ही मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। हल्की हाथापाई की भी खबर सामने आई है।कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कवैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू पटेल ने बताया कि आरोपी ने पकड़ने के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। दूसरे आरोपी लिपिक कमाल अशरफ की तलाश अभी जारी है।
बाइट- सोनू पटेल,जिला संयोजक,बजरंग दल , लखीसराय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
खबर रोहतास जिला से है। जहां दिनारा थाना में घुसकर लोगों ने जमकर उत्पाद मचाया है तथा पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है। जिसमें सुरपुरा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घायल थानाध्यक्ष को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। उनके सिर में गंभीर चोट आई है तथा कई टांके लगाए गए हैं। इसके अलावे दावथ, दिनारा सहित कई थाने की गाड़ियों को चकनाचूर कर दिया गया है। वहीं पुलिस कर्मियों के साथ जमकर मारपीट हुई है। मौके पर रोहतास के एसपी रौशन कुमार पहुंच गए। लोगों ने थाने में घुसकर जमकर उपद्रव मचाया है। कुर्सी टेबल तथा अन्य सामान भी तोड़ दिया है। बता दे की दिनारा के पर्चाधारियों के जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया था। इसी विवाद में जो पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष ने गोली चला दी। गोली लगने से अनीस पासवान नामक एक युवा घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वही घायल सूर्यपुरा के थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट लगी है। बाद में लाठी डंडा भी चला कर हमला कर दिया। बता दे की अनीश पासवान नामक युवक जिसे गोली लगी है, उसके भाई का कहना है कि पुलिस विपक्षी से मिली हुई है।
बाइट -- गौतम कुमार (ग्रामीण)
बाइट -- मनीष कुमार शर्मा (थानाध्यक्ष) सूर्यपुरा।
बाइट-रौशन कुमार एसपी रोहतास
सलग - चाइल्ड / 31 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - VBT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है...हिरणपुर थाना क्षेत्र के बड़तल्ला निवासी अताउल्ला रहमान की पत्नी तंजीला बीबी की गोद से तीन माह का मासूम बच्चा रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया है...पीड़िता ने हिरणपुर थाना पहुंचकर गुहार लगाई है...तंजीला बीबी ने बताया कि वह अपने पिता के साथ दवा खरीदने हिरणपुर बाजार आई थी... दवा लेने के बाद मोहनपुर स्थित रिश्तेदार के घर जाने के लिए टेम्पो में सवार हुई...तभी वाहन में बैठी एक अजनबी महिला ने पहले उसके माथे पर हाथ फेरा और फिर गोद से बच्चे को लेकर उतरने से रोकते हुए उसे बहला-फुसलाकर पाकुड़ तक ले गई...पीड़िता ने बताया कि डीसी मोड़, पाकुड़ से फिर उसी महिला ने उसे ऑटो में बैठाकर हिरणपुर थाना के सामने उतार दिया...जबकि वह बच्चा लेकर फरार हो गई...दौरान पीड़िता का मानसिक संतुलन भा अस्थिर रहा... पुलिस इस रहस्यमयी घटना की तहकीकात में जुट गई है...थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं...प्रारंभिक जांच में महिला को अकेले ही थाना में प्रवेश करते हुए देखा गया है...लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सघन जांच कर रही है..यह मामला इलाके में सनसनी फैलाने वाला बन गया है...बच्चा के पिता ने बताया की मेरी पत्नी अकेली होने के कारण कुछ नहीं कर पायी...इस पुरे मामले को घर पर आकर बताई...इसके बाद थाने मे लिखित शिकायत देकर बच्चे की तलाश करने को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है...
बाइट-1-तंजीला बीबी, बच्चा की मां...
बाइट-1-अताउर रहमान, बच्चा का पिता...
बेगूसराय में एक बार फिर भीड़ का क्रूर चेहरा देखने को मिला जहां बैटरी चोरी के आरोप में लोगों ने बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र से हेमरा चौक के पास की है। हालांकि आरोपी युवक अपने आप को लगातार बेकसूर होने का गुहार लगाता रहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। चोरी के आरोप में बिजली के पल में बांधकर बेहरमी से पीटा रहा आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से उग्र भीड़ के द्वारा आरोपी युवक को बिजली के पोल में बांधकर जमकर पिटाई कर रहे हैं। हालांकि इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना पुलिस को दी। घटनास्थल पर मुखसील थाने के पुलिस पहुंचकर वीर के चंगुल से छुड़ाकर आरोपी युवक को जान बचाई और अपने साथ थाना ले गया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक पर दुकान से बैटरी चोरी का आरोप था। इसी मामले में लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया पहले बिजली के पोल में बांध दिया उसे जमकर बेहरमी से पिटाई की। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।
जयपुर
RCA एडहॉक कमेटी में बदलाव के बाद RCA लगातार सक्रिय नजर आ रही है,,, एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत के नेतृत्व में सभी सदस्य क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत नजर आ रहे हैं,,,जिसके चलते पिछले कुछ दिनों में एक के बाद एक क्रिकेट के क्षेत्र में कार्य होते नजर आ रहे हैं,,, चाहे एसएमएस स्टेडियम के साथ आरसीए का रेंट एग्रीमेंट हो या कमेटी का गठन और आज आरसीए ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए महिला व पुरुष वर्ग की टीमों के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी,,,इस पूरे मामले को लेकर एडहॉक कमेटी के संयोजक डीडी कुमावत ने जी मीडिया से खास बातचीत में कहा कि हम क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए सभी एक साथ मिलकर हर संभव प्रयास कर रहे हैं,,,, और आगामी 16 अगस्त से प्रदेश में क्रिकेट की अलग-अलग प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएगी,,, इसके लिए पूर्व में कैलेंडर जारी कर दिया गया है इन प्रतियोगिताओं के लिए राजधानी जयपुर में ही SMS स्टेडियम सहित छह अलग-अलग क्रिकेट मैदान लिए गए हैं इसके अलावा भी मैच उदयपुर के मिराज स्टेडियम में करवाए जाएंगे,,, इस दौरान एडहॉक कमेटी संयोजक से खास बातचीत की हमारे सहयोगी दिनेश तिवारी ने.....
निवाई
एंकर– पिछले 48 घंटे से हो रही बारिश के चलते टोंक के निवाई में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। निवाई के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है और कई कॉलोनियां पूरी तरह से जलमग्न हो रखी हैं। प्रशासन द्वारा की जा रही कोशिशें भी नाकाफी नजर आ रही है। स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है। निवाई में बाढ़ के हालातों का जायजा लेने ज़ी मीडिया की टीम पहुंची ग्राउंड जीरो पर।
वीओ 1– बाढ़ के हालातो का जायजा लेने जब ज़ी मीडिया की टीम निवाई पहुंची तो हाईवे की पुलिया के ऊपर से देखने पर चौधरी कॉलोनी पूरी तरह से जल भराव की गिरफ्त में नजर आई। कॉलोनी में लोगों का रहना दूभर हो गया है और कई लोग अपने मकान पर ताला लगा दूसरी जगह किराए पर शिफ्ट हो गए हैं। इसी तरह से सिरोही और बड़ा गांव की ओर जाने वाला रास्ता भी डील नदी के खतरे के निशान के ऊपर बहने के चलते पूरी तरह से बाधित है। पुलिया की रपट के ऊपर से तेज गति में पानी बह रहा है जिसके चलते पुलिस द्वारा रस्सी लगाकर यातायात रोका गया है। इसके साथ ही पुलिस आमजन से यह अपील भी कर रही है कि वह अपनी जान को जोखिम में डालकर रास्ता पार न करें।
नोट–पुलिया के ऊपर से किया गया WT लगाएं।
नोट– पुलिया के ऊपर से पानी के तेज बहाव के चलते पुलिस द्वारा रास्ता बंद करने वाले स्थान से किया गया WT लगाएं।
वीओ 2– जी मीडिया की टीम जब सिरोही गांव की ओर से वापस निवाई की तरफ आने लगी तो रस्ते में एक और पुलिया की रपट के ऊपर से तेज गति में पानी बह रहा था। जहां लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे थे। जहां रास्ता पार करने के चक्कर में कुछ वाहन चालक गिरते हुए और वाहन बंद होते हुए दिखाई दिए। इसके बाद ज़ी मीडिया की टीम जब वनस्थली गांव के पास पहुंची तो माशी बांध की ओर जाने वाला रास्ता भी अवरुद्ध मिला। पुलिया की रपट के ऊपर से तेज गति में पानी बह रहा था और सड़क भी किनारे से पूरी तरह से कट चुकी थी। वही पुलिया को पार करने के चक्कर में एक बस भी पुलिया के किनारे धंस गई, जिसमें सवार लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर साल बारिश में यही हालात होते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा रहा।
नोट– अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे लोगों को दिखाते हुए किया गया WT लगाएं।
नोट– पुलिया की रपट के ऊपर से बहता तेज पानी और पुलिया के किनारे धंसी हुई बस को दिखाते हुए किया गया WT लगाएं।
फाइनल वीओ– निवाई में बाढ़ के हालात और कई गांवों का दूसरे गांवों से संपर्क कटने के हालात वहां प्रशासन की नाकामयाबी को दर्शाता है। ना तो स्थानीय विधायक आम जनता की सुध लेते हैं और ना ही नगर परिषद के अधिकारी। अगर इसी तरह से तेज बारिश का दौर जारी रहा तो हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं। निवाई से जी मीडिया संवाददाता विनय पंत की ग्राउंड रिपोर्ट।
नोट– फीड TVU से भेजी गई है।