Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sant Kabir Nagar272175

Gonda: समाधान दिवस में एसपी सुनी फरियाद

Nov 23, 2024 09:10:43
Khalilabad, Uttar Pradesh

शनिवार को समाधान दिवस में कटरा बाजार थाने में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पहुंचकर फरियादियों की फरियाद को सुना और उसको तुरंत निस्तारित करने का आदेश दिया। एसपी के सपने चार शिकायतें राजश्व से संबंधित आयी जिसको उन्होंने राजस्व के अधिकारियों को टीम बनाकर निस्तारित करने का आदेश दिया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार संतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, सुरेश सिंह,हौसिला प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Dec 15, 2025 13:01:42
Raipur, Chhattisgarh:कांग्रेस सरकार ने हाउसिंग बोर्ड को मृत प्राय छोड़ दिया था lोन पटाने कोई पहल नहीं हुई 735 करोड़ रुपए का लोन बकाया हुआ था lोन पटाने कोई पहल नहीं हुई, क्रेडिबिलिटी बोर्ड की खराब हो चुकी थी BJP सरकार ने RBI से लोन लेकर बोर्ड को ऋण मुक्त किया विभाग ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को लागू किया गया OTS 2 को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है विगत 2 साल में कुल 4408 संपत्ति 910 करोड़ रुपए में विक्रय हुआ 2024 में 6 परियोजनाएं लाई गई है, 2025 में 72 परियोजनाएं आई राज्य स्तरीय आवास मेले के माध्यम से 1477 संपत्ति की 305 करोड़ रुपए की बुकिंग प्राप्त हुई विभिन्न जिलों में कुल 55 स्थानों पर 2060 करोड़ रुपए की नई योजनाओं की स्वीकृति मिली प्रस्तावित आवास भवनों की कुल संख्या 12,149 हो चुकी है 33 में से 26 जिलों में हाउसिंग बोर्ड अपना प्रोजेक्ट का संचालन कर रहा है: ओपी चौधरी राजिस्ट्री के साथ परिसंपत्ति का फिजिकल पोजेशन की नई प्रैक्टिस का निर्णय हुए ऑनलाइन पोर्टल की व्यवस्था आवास विभाग ने दे दी है AI चैट बॉट को विभाग में लागू किया गया है कस्टमर फ्रेंडली बनकर काम करने AI चैट बॉट लॉन्च किया गया है जल प्रदाय शुल्क के लिए लंबित भुगतान एकमुश्त जमा करने सरचार्ज में 50% छूट दिया जाता है PM एकता मॉल बनाने NRDA केंद्र से सहयोग ले रहा है रायपुर में पंडरी में एकता मॉल, टिकरापारा में रिडेवेलपमेंट का काम हो रहा है RDA में ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली भी लागू कर दी गई है मोबाइल एनवायरनमेंट लैब का निर्माण काम हो रहा है 26 प्रकार के अत्याधुनिक उपकरण से सुसज्जित एवं 50 से अधिक पर्यावरण का परीक्षण लैब कर रहा है 155 प्रमुख स्थानों का निरीक्षण लैब कर चुका है
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Dec 15, 2025 13:01:04
Gorakhpur, Uttar Pradesh:ख़बर के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के खजनी–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो शिक्षकों को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। दुर्घटना के बाद सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और चालक की तलाश जारी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार वाहनों के चालक अक्सर हादसों की वजह बन रहे हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Dec 15, 2025 13:00:54
Shravasti, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले से इस वक्त की बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। गिलौला थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। घटना गिलौला थाना क्षेत्र के एकघरवा गांव के पठान पुरवा की है। बताया जा रहा है कि गांव में धान की कुटाई के लिए एक ट्रैक्टर के साथ मिनी पालेसर आया हुआ था। इसी दौरां ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक मासूम बच्चा बुरी तरह कुचल गया। हादसे में मौके पर ही मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रैक्टर धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर गिलौला पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Dec 15, 2025 13:00:39
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 15, 2025 13:00:17
Delhi, Delhi:फ्लाईओवर पर तमंचे के दम पर लूट, पुलिस ने दो आरोपियों को दबिश देकर दबोचा उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में दिनदहाड़े तमंचे के दम पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के कब्जे से लूट गई नकदी का एक हिस्सा, एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह वारदात 12 दिसंबर की दोपहर गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास हुई थी, जब बदमाशों ने एक युवक को निशाना बनाकर लूट को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित पंकज शर्मा ने पुलिस को बताया था कि तीन बदमाशों ने उसे गन पॉइंट पर रोककर करीब 50 हजार रुपये लूट लिए। सूचना मिलते ही गोकलपुरी थाने की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाकों से सुराग जुटाए गए, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों की शिनाख्त पर काम किया गया। जांच के दौरान पुलिस को अहम इनपुट मिले, जिसके आधार पर इंस्पेक्टर उमेद सिंह के नेतृत्व में टीम ने दबिश देकर दो आरोपियों मोहद फैजल और मनीष को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर 14 हजार रुपये नकद, वारदात में इस्तेमाल पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी मनीष पहले भी कईं संगीन मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपी की तलाश जारी है और लूट की बाकी रकम की बरामदगी के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। The team of PS Gokalpuri has successfully solved a robbery case with the arrest of two accused persons. Robbed cash amounting to ₹14,000/-, one semi-automatic pistol, and two live cartridges have been recovered. On 12.12.25, during the afternoon hours, an incident of robbery at gunpoint was reported at PS Gokalpuri. Upon reaching the spot, the complainant, Pankaj Sharma (23 years), resident of Gautam Budh Nagar, stated that he had been robbed of ₹50,000/- at gunpoint near the Gokalpuri Flyover by three persons, who fled the spot after committing the crime. Accordingly, a case vide FIR No. 437/25 under Sections 309(4)/3(5) BNS and 25/27 of the Arms Act was registered at PS Gokalpuri, and investigation was taken up. During the course of investigation, a dedicated team led by Insp. Umed Singh, SHO/PS Gokalpuri, comprising ASI Vipin, HC Anuj, Ct. Rohit, and Ct. Surbhi, developed vital leads and collected relevant evidence. On the basis of the evidence gathered, the team arrested the following two accused persons involved in the robbery: 1. Mohd. Faizal (24 years), S/o Sahid, R/o Gokalpuri. 2. Manish (23 years), S/o Bablu, R/o Gokalpuri. 3. During sustained interrogation, both accused confessed to their involvement in the crime. Robbed cash amounting to ₹14,000/-, one semi-automatic pistol, and two live cartridges were recovered from their possession. During detailed verification, accused Manish was found to be previously involved in two cases related to murder and the Arms Act. Further investigation is in progress.
0
comment0
Report
Dec 15, 2025 12:58:09
0
comment0
Report
RKRavi Kumar
Dec 15, 2025 12:56:20
Araria, Bihar:जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसरा वार्ड संख्या 7 गांव में घर के दरवाजे पर सोए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार सुबह दस बजे की बताई जाती है। तबियत खराब होने के कारण दवा खाकर 45 वर्षीय रंजन कुमार यादव दरवाजे पर सोया हुआ था। इसी क्रम में अपराधी घर पर आकर गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गया। मृतक रंजन कुमार यादव को अपराधियों ने तीन गोली मारी। उस समय घर में कोई सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार के अन्य सदस्य श्राद्धकर्म का भोज खाने गए हुए थे। स्थानीय लोगों ने रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मामले की जांच जारी है। घटना के पीछे पुराने विवाद को कारण बताया जा रहा है और उसी विवाद के तहत पूर्व में भी फायरिंग की गई थी। परिजनों ने गांव के भवेश, रमेश आदि पर हत्या के शक जताया है। SDPO सुशील कुमार भी मौके पर जांच में जुटे हैं।
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Dec 15, 2025 12:56:05
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह वर्कर्स फ्लैट के पास पुलिस ने छापेमारी कर ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में टिंकू लाल साहू और संतोष बागती उर्फ तेल शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 43 पुड़िया ब्राउन शुगर और चोरी की बाइक 3 मोबइल एक एटीएम बरामद की है। मामले को जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वर्कर्स फ्लैट के पास कुछ युवक ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री कर रहे है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को देख दोनों युवक भागने लगे। दोनों को पकड़कर जब तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान टिंकू के पास से 23 पुड़िया ब्राउन शुगर और संतोष के पास से 20 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया। जांच में पुलिस ने पाया कि आरोपियों के पास से बरामद बाइक भी चोरी की है जिसे 30 नवंबर को बजरंग चौक के पास से चुराया गया था। फिलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Dec 15, 2025 12:55:36
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Dec 15, 2025 12:55:24
Latehar, Jharkhand:Latehar जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी निवासी एक युवक के लापता होने के मामले में उसकी सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। सिकनी के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-39 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम लगभग तीन घंटे तक चला,जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार बनहरदी गांव निवासी बालेश्वर उरांव का पुत्र मनोज उरांव बीते 3 दिसंबर से लापता है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो लापता युवक की पत्नी सोनी देवी ने अपने पति की बरामदगी को लेकर चंदवा थाना में 5 दिसंबर को लिखित आवेदन भी दिया है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी है। जाम की सूचना मिलते ही लातेहार के एसडीपीओ अरविंद कुमार तथा चंदवा थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रणधीर सिंह जाम स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने जाम कर रहे ग्रामीणों से वार्ता की और मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि लापता युवक के मामले में सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया। हालांकि जाम के दौरान यात्री बसें और मालवाहक वाहन घंटों फंसे रहे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में युवक की सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो वे और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 15, 2025 12:54:00
Patna, Bihar:बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने कहा कि पार्टी आगे बढ़े इसके लिए निश्चित रूप से काम करेंगे. पार्टी के नेतृत्व में मुझ पर विश्वास किया उस विश्वास पर हर समय खड़ा उतरने का प्रयास करेंगे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को बड़ा मैसेज देने की कोशिश की गई है जिस पर संजय सरावगी ने कहा कि पार्टी हमेशा देखती रहती है केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व हमारे बूथ के कार्यकर्ता क्या काम करता है पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता पर निगाह है और पार्टी तय करती है कि किसको क्या काम देना है. पूरे बिहार के लिए कल गौरव का दिन था हमारे नेता नितिन नवीन जी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने बड़ा दिन बिहार के लिए था. बिहार के कार्यकर्ता और देश के कार्यकर्ता के लिए बड़ा दिन था. भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है एक छोटा सा कार्यकर्ता भी देश के शीर्ष स्तर पर पहुंच सकता है या भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. मुझे पार्टी ने इतना बड़ा भाई तू सांभा है हम लोग इमानदारी पूर्वक पार्टी को कैसे मजबूत करें सरकार से कैसे समन्वय बनाकर के पार्टी कैसे आगे बाद इसके लिए काम करे. मिथिला और मिश्रा के मुख्यालय दरभंगा का छठी बार सेवा करने का औसत लोगों ने दिया है और पार्टी ने इस दायित्व को सौप है इस निश्चित रूप से दायित्व को निष्ठा से कैसे किया जाए उसके लिए हम लोग इमानदारी से प्रयास करेंगे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top