Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद पर मुस्लिम-हिंदुओं ने लिया आड़े हाथ, विरोध तेज

SSSUNIL SINGH
Nov 09, 2025 11:18:49
Sambhal, Uttar Pradesh
अपडेट लोकेशन संभल डेट 9/11/2025 संम्भल । सपा विधायक इकबाल महमूद अपने विवादित बयान के मामले में मुस्लिम और हिंदुओं के निशाने पर आए। मुस्लिम और हिंदुओं ने सपा विधायक इकबाल महमूद को लिया आड़े हाथ .. बोले , सपा विधायक इकबाल महमूद का बयान पूरी तरह सांप्रदायिक और लोगों को गुम राह करने वाला .. भारत लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश .. इकबाल महमूद का बयान गैर जिम्मेदाराना।
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JKJitendra Kanwar
Nov 09, 2025 12:48:44
Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले का सोनाखान अब सच में “सोने की खान” बन गया है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित बाघमाडॉ (सोनाखान) गोल्ड माइंस की ई-नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसमें वेदांता लिमिटेड ने सबसे ऊंची बोली लगाकर यह खदान अपने नाम कर ली है। वेदांता ने 74,712 रुपये प्रति ट्राय औंस के आईबीएम विक्रय मूल्य का 12.55% बोली लगाई है। इसके साथ ही कंपनी को सोनाखान क्षेत्र में सोने के उत्खनन का अधिकार मिल गया है। 608 हेक्टेयर वन भूमि पुरी तरह से वन एवं औषधि पेड़ पौधों से आच्छादित है जिनका अस्तित्व अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। यह छत्तीसगढ़ की पहली और देश की चौथी सक्रिय स्वर्ण खदान होगी। 608 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली इस खदान में लगभग 2,700 किलो सोने का अनुमानित भंडार है, जिसमें से करीब 500 किलो सोना सतह के पास मौजूद है। वेदांता समूह ने बुधवार को भूमिपूजन कर टेस्टिंग खुदाई की शुरुआत कर दी है। कंपनी के अनुसार जल्द ही उत्पादन कार्य प्रारम्भ होगा, जिससे राज्य की आर्थिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि हो जाएगी।
0
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 09, 2025 12:48:30
Datia, Madhya Pradesh:मनोज गोस्वामी दतिया दतिया के अक्षांश श्रीवास्तव MPPSC की टॉपर लिस्ट में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुए हैं। वर्तमान में वे टीकमगढ़ के बल्देवगढ़ में जनपद सीईओ हैं। MPPSC की टॉपर लिस्ट आने के बाद वे सीधे अपने घर पहुंचे, जहां उनके दोस्त,yारों और रिश्तेदारों ने स्वागत कर बधाई दी। अक्षांश श्रीवास्तव के पिता होमगार्ड में सैनिक पद पर हैं, माता प्राइवेट शिक्षक थीं। अक्षांश का कहना है कि पारिवारिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने सेल्फ स्टडी की। उन्होंने प्राथमिक से इंटर तक सरस्वती विद्या मंदिर में पढ़ाई की, फिर शासकीय PG कॉलेज दतिया से BSc किया और लॉकडाउन समय में अप्रैल 2020 से PSC की तैयारी शुरू की। तैयारी के लिए किसी कोचिंग को ज्वाइन नहीं किया बल्कि सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन रिसोर्सेज पर भरोसा किया। PSC की इस यात्रा में 4 अटेम्प्ट दिए और चारों बार प्री मैंस क्वालिफाई कर इंटरव्यू तक पहुंचे। PSC 2020 1st attempt था जिसमें फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया; PSC 2021 में जनपद सीईओ का पद प्राप्त किया; PSC 2022 में इंटरव्यू दिया लेकिन फाइनल लिस्ट में नाम नहीं आया; अंततः PSC 2023 में डिप्टी कलेक्टर का पद प्राप्त हुआ। मैं अपनी इस सफलता का श्रेय भगवान महाकाल और माता-पिता और बहनों को देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे हमेशा मोटिवेट किया और मेहनत के लिए प्रेरित किया।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 09, 2025 12:48:17
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रतनपुर में आत्मीय स्वागत, महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना।मुख्यमंत्री के साथ मंत्री राजेश अग्रवाल,श्याम बिहारी जायसवाल के अलावा बिलासपुर के विधायक भी कार्यक्रम में शामिल हुए... बिलासपुर।हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने रविवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रतनपुर पहुंचे। उनके साथ अंबिकापुर विधायक एवं मंत्री राजेश अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी यहां आए। मुख्यमंत्री और मंत्रियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।इसके बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उनके साथ आए मंत्री दल और विधायकों ने मां महामाया मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। पूजा के बाद मुख्यमंत्री ने हैहय कलचुरी समाज के सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता की और समाज के पदाधिकारियों तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।बिलासपुर जिले के रतनपुर में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। स्वास्थ्य और सामुदायिक सुविधाओं को मज़बूत करने के लिए सरकार की यह बड़ी पहल मानी जा रही है।रतनपुर के विकास को नई रफ्तार देने के लिए मुख्यमंत्री ने 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की स्थापना की घोषणा की। इसके साथ ही कलचुरी समाज के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की भी घोषणा की गई।क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए 100 बेड का अस्पताल जल्द ही बनाया जाएगा। यह अस्पताल आसपास के ग्रामीण इलाकों के लिए भी वरदान साबित होगा।इसी के साथ कलचुरी समाज की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ने रतनपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक भवन स्वीकृत करने की घोषणा की। उनका कहना था कि सरकार हर समाज के उत्थान और विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
0
comment0
Report
AGAbhishek Gour
Nov 09, 2025 12:48:02
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 09, 2025 12:47:19
Dholpur, Rajasthan:भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी से बीच सड़क मोबाईल छीनकर ले गए बदमाश स्कूटी में लात मारकर गिराने का भी प्रयास,घटना को लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट बाड़ी शहर की पुराना बाजार निवासी भाजपा के पदाधिकारी सतीश प्रजापति से सरमथुरा रोड़ पर बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा मोबाइल छीनने की वारदात का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित पदाधिकारी द्वारा अपनी स्कूटी से बाइक सवार युवकों का पीछा भी किया गया लेकिन तेज गति से दोनों बाइक सवार बदमाश कुछ ही समय में गायब हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के पुराना बाजार निवासी बारह भाई मेला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी सतीश प्रजापति के साथ यह वारदात हुई है। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने बताया कि वह सरमथुरा रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के पास अपने खेतों से वापस अपनी खेतों से वापस अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक उनके मोबाइल पर फोन आ गया। जिसको उन्होंने चलते हुए ही स्कूटी पर अटेंड कर लिया। इस दौरान पीछे से एक बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके मोबाइल को छीन लिया और स्कूटी में लात देकर गिराने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने स्कूटी को जैसे-तैसे संभाल लिया लेकिन बदमाश भाग निकले। उन्होंने दोनों बाइक सवार बदमाशों का पीछा भी किया। महाराज बाग टाउन चौकी के सामने से निकलते हुए दोनों बदमाश बाजार में आकर अंबेडकर सर्किल के पास उनकी आंखों से ओझल हो गए। घटना को लेकर पीड़ित सतीश प्रजापति ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। बाइट 1 सतीश प्रजापति
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Nov 09, 2025 12:47:05
Betul, Madhya Pradesh:मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में “कंबल वाले बाबा” का दरबार सजा हुआ था। बाबा के कथित चमत्कारी इलाज को देखने और अपना इलाज करवाने के लिए न सिर्फ छिंदवाड़ा बल्कि आसपास के जिलों से भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। लेकिन अब बाबा का यह दरबार विवादों में आ गया है। today स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाबा के दरबार पर कार्रवाई करते हुए बिना अनुमति के चल रहे इस इलाज़ शिविर को बंद करवा दिया। अधिकारियों ने बताया कि बाबा ने प्रशासन से कोई परमिशन नहीं ली थी। कार्रवाई के दौरान टीम ने बाबा के पास से कुछ दवाइयां भी जब्त की हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बाबा को साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलती, तब तक कोई भी शिविर आयोजित नहीं किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बाबा का दरबार फिलहाल ठप पड़ गया है। बता दें कि “कंबल वाले बाबा” दावा करते हैं कि उनके 48 साल पुराने कंबल के स्पर्श से लकवा, कैंसर, बीपी, शुगर जैसी गंभीर बीमारियां ठीक हो जाती हैं। बाबा का कहना है कि यह सब देवी शक्ति की कृपा से संभव है। हालांकि प्रशासन की कार्रवाई के बाद बाबा के समर्थक और इलाज की आस लेकर आए मरीज अब मायूस नजर आ रहे हैं।
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Nov 09, 2025 12:46:52
Surat, Gujarat:ડિંડોલી સોરત શહેરના ડિંડોલી વિસ્તારે ફરી એકવાર ધર્મ પરિવર્તનના પ્રયાસને લઈને મોટો હંગામો થયો છે. ડિંડોલીના રાજમહેલ મોલમાં ભાડે રાખેલી દુકાનમાં крестાનિય मिशનરીઓ દ્વારા ધર્મ પરિવર્તનનું કથિત કારસ્તાન ચાલતું હોવાનો આક્ષેપ સાથે હિન્દુ સંગઠનોએ esp હલ્લા બોલાવ્યો હતો.loca:1 મનુ પટેલની હાજરીમાં હિન્દુ સંગઠનના કાર્યકરો મિશનરી પ્રવૃત્તિઓ સામે હલ્લા બોલ્યો હતો. આક્ષેપ મુજબ, મિશનરીઓ ગરીબ અને મધ્યમ વર્ગના પરિવારાને નિશાન બનાવીને શિક્ષણ, ઘર અને આર્થિક સહાયતા આપવાની લાલચ આપીને ધર્મ પરિવર્તન કરાવી રહ્યા હતા. દુકાનમાં બાઇબલના ગ્રંથોનું વાંચન કરાવીને ખ્રિસ્તી ધર્મમાં પરિવર્તન કરાવવાનું ષડયંત્ર ચાલી રહ્યું હોવાનું કહેવાયો. 1- 2- 1: પ્રશાંત ઢીવરે ,બાઈટ: મનુ પટેલ (ઉધના ધારાસભ્ય) વીઓ:2 હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો મોટી સંખ્યામાં રાજમહેલ મોલની દુકાન બહાર ભેગા થઈ ગયા હતા. પરિસ્થિતિ વણસતા મિશનરીના લોકોએ દુકાનનો દરવાજો બંધ કરી દીધો હતો. વિરોધ વધુ ઉગ્ર બનતા હિન્દુ ધર્મના કાર્યકરો રસ્તા પર ઉતરી આવ્યા હતા અને સૂત્રોચ્ચાર કર્યા હતા. ઘટનાની જાણ થતા જ ડિંડોલી પોલીસ તાત્કાલિક સ્થળે દોડી આવી હતી અને મામલો થાળે પાડવાના પ્રયાસો કર્યા હતા. વીઓ:3 આ વિસ્તારમાં અગાઉ પણ ધર્મ પરિવર્તનની વાતને લઈને લોકોએ હોબાળો કર્યો હોવાનું જાણવા મળે છે. ધારાસભ્ય મનુ પટેલ આ સમગ્ર મામલે રાજ્યના નાયબ મુખ્યમંત્રી અને ગૃહ રાજ્યમંત્રી હર્ષ સંઘવીને રજૂઆત કરશે, તેમ જણાવ્યું છે. હાલમાં પોલીસ આ બાબતે તપાસ શરૂ કરી દીધી છે અને કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરવામાં આવી છે.
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Nov 09, 2025 12:46:28
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा कटरापारा में बिना बताए मायके जाने से नाराज पति ने 7 महीने की गर्भवती पत्नी को हाथ-पैर पेंचकस चुभा-चुभाकर में प्रताड़ित किया। इससे भी मन नहीं भरा तो उसने डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। हत्या के बाद दरवाजे में बाहर से ताला लगाकर भाग गया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मनबसिया दास से राजू दास ने प्रेम विवाह किया था। दोनों का वैवाहिक जीवन कुछ समय से तनावपूर्ण चल रहा था। घटना की रात पत्नी के मायके जाने से नाराज राजू ने यह कदम उठाया। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Nov 09, 2025 12:46:13
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 09, 2025 12:46:01
Balrampur, Uttar Pradesh:पुलिस हिरासत में चोरी के आरोपी की मौत चोरी के ज़ेवर बरामद कर आरोपी को लेकर लौट रही थी पुलिस ..50 लाख के चोरी के सामान बरामद.. इसी दौरान आरोपी की रास्ते में बिगड़ी तबियत और अस्पताल भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मौत, मृतक के शव को पुलिस ने बलरामपुर जिला अस्पताल में रखा है अस्पताल के बाहर तैनात किए जा रहें हैं पुलिस के जवान अप्रिय स्थिति न बने इसलिए पुलिस जवानो की हो रहीं तैनाती उमेश सिंह नामक आरोपी की हुईं मौत, पुलिस बोली, सिकल सेल से था पीड़ित पुलिस ने एक सप्ताह पहले बलरामपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में कुल 9 लोगों को कराया है गिरफ्तार आरोपी उमेश सिंह को पुलिस हिरासत में लेने के बाद ज़ेवर बरामद करने के लिए लेकर गई थी सीतापुर आज सुबह 4:00 बजे पुलिस उसे लेकर बलरामपुर पहुंची और उसकी तबीयत खराब हुई पुलिस उसे जिला अस्पताल ले गई जहां भर्ती किया गया लेकिन उसकी मौत हो गई उमेश सिंह सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम नकना का रहने वाला है
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 09, 2025 12:45:51
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में बड़ा हादसा टला, यात्रियों से भरी टैंपो ट्रेक्स गाड़ी और ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में भिड़ंत। सीकर जिले के नीमकाथाना शहर के जलदाय विभाग के सामने एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। महिला यात्रियों से भरी हुई एक टैंपो ट्रेक्स और ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण भिड़ंत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब टैंपो ट्रेक्स में सवार महिलाएं एक कार्यक्रम से सराय गांव वापस लौट रही थीं। सामने से ईंटों से भरी ट्राली गली में जा रही थी तेज रफ्तार टेंपु ट्रेक्स और दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में सवारी गाड़ी टैंपो ट्रेक्स का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में, टैंपो ट्रेक्स में सवार सराय निवासी संजू देवी के हाथ में चोट आई। उन्हें तुरंत पास के कपिल हॉस्पिटल, नीमकथाना ले जाया गया, जहाँ उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के बाद संजू देवी को घर भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल का जायजा लिया और बाद में दोनों वाहनों को वहां से हटवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
DTDinesh Tiwari
Nov 09, 2025 12:42:40
Jaipur, Rajasthan:जयपुर राजधानी जयपुर से प्रदेश के तमाम सरकारी स्कूलों के शिक्षक बीएलओ ड्यूटी में लगे हुए हैं हालांकि शिक्षकों के लिए बीएलओ ड्यूटी करना पूरे साल का कार्य है और यूं कहें तो आम बात है,,, लेकिन वर्तमान में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ बने शिक्षक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए घर-घर जा रहे हैं,,, जिसके चलते स्कूलों में नहीं जा रहे,,, ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो रही है,,, आगामी 20 नवंबर से सभी कक्षाओं के अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं जिसमें बच्चों का बड़ा नुकसान हो रहा है,,,, एक तो प्रदेश में वैसे ही शिक्षकों की कमी से शिक्षा विभाग जूझ रहा है उसमें भी अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी लगने से कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा,,,, जिसके चलते शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों में भी बड़ी चिंता है,,,, अधिकांश शिक्षक बीएलओ ड्यूटी के चलते स्कूल नहीं जा पा रहे और बच्चे आधे अधूरे कोर्स के साथ अर्धवार्षिक परीक्षा की बाठ जोह रहे हैं,,, ऐसे में शिक्षक संगठनों में नाराजगी है कि शिक्षक पूरे साल भर बीएलओ ड्यूटी करते हैं लेकिन परीक्षा के दौरान शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाए जाने से बच्चों पढ़ाई बाधित हो रही है,,,, राजस्थान शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने मांग की है कि मतदाता पूर्ण निरीक्षण कार्य सर्दी की छुट्टियों में करवाना चाहिए जिससे कि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो,,,, राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का कहना है कि शिक्षा मंत्री ने पूर्व में भी यह कहा था कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाया जाएगा लेकिन उसके बावजूद भी शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी के लगा दिया गया जिससे शैक्षणिक कार्य पूरी तरह चौपट हो रहा है,,,,
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Nov 09, 2025 12:42:23
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की दो शहरी सरकारों नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज का कार्यकाल आज खत्म हो गया है। कल से जयपुर फिर अपने पुराने स्वरूप में लौट आएगा। यानी, छह साल बाद एक बार फिर “एक शहर–एक निगम” मॉडल लागू हो जाएगा। गहलोत सरकार के समय बने ग्रेटर और हैरिटेज निगम का यह पहला कार्यकाल राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही दृष्टि से विवादों में घिरा रहा। खास बात यह कि दोनों निगमों की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर (ग्रेटर) और मुनेश गुर्जर (हैरिटेज) में से कोई भी अपना कार्यकाल पूरा nahi कर सकीं। दोनों को अपने-अपने कार्यकाल में निलंबन का सामना करना पड़ा। राजधानी की दोनो शहरी सरकार का कार्यकाल आज पांच साल पूरे होने के साथ खत्म हो गया है। जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज, जिनका गठन 2020 में “बेहतर प्रशासन और विकास के उद्देश्य” से किया गया था, अपना कार्यकाल खत्म कर रहे हैं। और इतिहास में “विफल प्रयोग” के रूप में दर्ज हो रहे हैं। पहली बार बने इन दोनों निगमों में किसी मेयर ने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं किया। निगम ग्रेटर की मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर अधिकारियों से टकराव के कारण लम्बे समय तक निलंबित और बर्खास्त رہی । वहीं हैरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की कार्रवाई के बाद पद से हटा दी गईं और दोबारा वापसी नहीं कर सकीं। राजनीतिक खींचतान और प्रशासनिक असंतुलन के बीच जनता के मुद्दे हाशिए पर रहे। मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर का कहना है कि हमने पारदर्शिता, स्वच्छता, स्वास्थ्य और हरित विकास को अपनी प्राथमिकताओं में रखा। डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, प्लास्टिक मुक्त अभियान और नागरिक सहभागिता को बढ़ाकर शहर की स्वच्छता रैंकिंग में अहम सुधार हुआ। उधर मुनेश गुर्जर के निलंबन के बाद निगम हैरिटेज में कार्यवाहक महापौर का जिम्मा कुसुम यादव के पास 14 महीने तक रहा। नगर निगम हैरिटेज की तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर का कार्यकाल: 10 नवम्बर 2020 को कांग्रेस से मेयर बनी। तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने पट्टा देने की एवज में रिश्वत प्रकरण मामले में मुनेश को 5 अगस्त 2023 को निलंबित कर दिया। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद 24 अगस्त 2023 को फिर से कुर्सी पर कबाबिज हुई। लेकिन 22 सितंबर 2023 को राज्य सरकार ने उन्हें वापस निलंबित किया। हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद 4 दिसम्बर 2023 को फिर से मुनेश गुर्जर ने कुर्सी संभाली। भजनलाल सरकार ने 23 सितंबर 2024 को भ्रष्टाचार के आरोपों में मुनेश को फिर से निलंबित किया। उसके बाद वापस सीट पर नही आई। 24 सितंबर 2024 को निर्दलीय चुनाव जीतने वाली कुसुम यादव को कार्यवाहक महापौर बनाया गया। अब सरकार ने दोनों निगमों को फिर से एक कर दिया है। जयपुर में एक बार फिर “एक शहर–एक निगम” प्रणाली लागू होगी। निगमों के प्रशासनिक नियंत्रण की जिम्मेदारी संभागीय आयुक्त (प्रशासक) को दी गई है। हैरिटेज निगम पर हर साल 100 करोड़ रुपए से अधिक का अतिरिक्त खर्च बैठा। पांच साल में यह बोझ करीब 500 करोड़ तक पहुंच गया। दोनों निगमों ने मिलकर 1000 करोड़ रुपए विकास कार्यों पर खर्च किए, लेकिन परिणाम सीमित रहे। बजट की कमी से पार्षद लगातार असंतोष जताते रहे。 बहरहाल, दो नगर निगमों का यह प्रयोग राजस्थान की शहरी व्यवस्था के इतिहास में एक अध्याय बनकर रह गया ठीक वैसे ही जैसे 2009 में सीधे महापौर चुनाव का प्रयोग हुआ था। सरकार बदली, नीति बदली और अब जयपुर फिर उसी पुराने रास्ते पर लौट आया है। पांच साल में जयपुर के दो निगमों ने जनता को दोहरी सरकार तो दी, लेकिन सुविधा नहीं। अब उम्मीद यही है कि एकीकृत निगम के साथ शहर की व्यवस्था में फिर से “एक सूत्रता” लौटे। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top