Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संबल: हाईकोर्ट के इंकार के बाद अवैध मस्जिद–मदरसे का ध्वस्त होना शुरू

SSSUNIL SINGH
Oct 05, 2025 12:30:52
Sambhal, Uttar Pradesh
संभल जिले के असमोली क्षेत्र के राय बुजुर्ग गांव में सरकारी तालाब और खलिहान की भूमि पर बनी अवैध मस्जिद और मदरसे पर प्रशासन के बुलडोजर एक्शन की पहली कार्रवाई के बाद हाईकोर्ट के इंकार के बाद मस्जिद इंतजामिया कमेटी ने आज जे सी वी की मदद से अवैध निर्माण को खुद ही तुड़वाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी की गुहार पर अवैध मस्जिद और मदरसे की ध्वस्त कराए जाने के लिए चार दिन की मोहलत दी थी, लेकिन मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने मोहलत का फायदा उठाकर उन्नत या रोक के लिए हाई कोर्ट चली गई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद अवैध मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कराए जाने के मामले में रोक लगाने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने अवैध निर्माण को खुद ही ध्वस्त कराए जाने का फैसला लिया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 05, 2025 14:42:24
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 05, 2025 14:37:21
2
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Oct 05, 2025 14:37:06
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र की पिपली अनाज मंडियों में पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सुनीं किसानों की समस्याएं, वादाखिलाफी का लगाया आरोप धान खरीद पर ₹500 बोनस और नमी में 24% छूट दे सररकार- हुड्डा कुरुक्षेत्र, नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रदेश की कई मंडियों का दौरा किया। उन्होंने कुरुक्षेत्र अनाज मंडी में पहुंचकर किसानों, मजदूरों और आढ़तियों की समस्याएं सुनीं। किसानों ने बताया कि उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से वंचित किया जा रहा है और खरीद के नाम पर खुली लूट हो रही है। मंडी में आने के लिए ना गेट पास बन रहे हैं और ना ही फसल रखने के लिए जगह मिल रही है। सरकारी एजेंसियां नमी या काले दाने का बहाना बनाकर धान की खरीद से इनकार कर रही हैं। इसके चलते MSP से भी ₹500-800 तक कम रेट पर खरीद हो रही है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि करनाल में भी किसानों ने यही समस्याएं बताई थीं। इसके चलते विरोध जताते हुए किसानों ने मंडी तक बंद कर दी थी। हुड्डा ने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले धान का रेट ₹3100 प्रति क्विंटल देने का वादा किया था, लेकिन अब MSP तक नहीं दिया जा रहा। हुड्डा ने कहा कि सरकार को नमी की मात्रा में 22-24% तक छूट देनी चाहिए और काले दानों की मात्रा में भी राहत देते हुए ₹500 प्रति क्विंटल बोनस की घोषणा करनी चाहिए। इस बार भारी बारिश, बाढ़ और जलभराव के कारण किसानों की फसल में 100% तक खराबा हुआ है। जो फसल बची है, उसमें उत्पादन बहुत कम है। सरकार ने मुआवजे के रूप में अधिकतम ₹15,000 प्रति एकड़ की घोषणा की है, जबकि किसानों को ₹60,000 से ₹70,000 प्रति एकड़ का नुकसान हुआ है। खेतों का ठेका भी ₹70,000 प्रति एकड़ से अधिक हो चुका है। ऐसे में सरकार द्वारा ऐलान किया गया मुआवजा, ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने किसानों को 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल, रजिस्ट्रेशन और गेट पास जैसी अव्यवस्थाओं में उलझाकर रखा है। उठान के कार्य में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे, जिसके चलते भुगतान में भी देरी हो रही है। साथ मे अशोक अरोड़ा पूर्व मंत्री, जिला प्रधान मेवा सिंह आदि सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 05, 2025 14:36:44
Muju, Jeonbuk State:एंकर - कोरिया जिले के मुख्यालय बैकुंठपुर में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक पर चार सवारी बैठाकर स्टंट करना युवक को महंगा पड़ गया। वायरल वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी बाइक चालक रोहित कुमार पिता कृष्णा कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी सागरपुर की तलाश की और फिर 6,600 रुपए का चालान काटा। वहीं भविष्य में इस तरह की लापरवाही नहीं करने की चेतावनी भी दी। घटना 30 सितंबर की है, जब शहर में एक युवक ने दो युवतियों और एक अन्य युवक को बाइक की टंकी में बैठाकर इसी बाइक पर सवारी कर स्टंट भी किया। इस खतरनाक स्टंट का वीडियो शारदा प्रसाद गुप्ता ने बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में दिख रहा है कि बाइक चालक के सामने पेट्रोल टंकी पर एक युवक बैठा हुआ था, जबकि दो युवतियां पीछे सवार थीं। यह नजारा न सिर्फ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन था, बल्कि सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर इस खतरा भी माना गया।
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Oct 05, 2025 14:36:22
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर बिग म्यूल अकाउंट की जांच में बड़ा खुलासा.. मैट्रिमोनियल साइट बनाकर लोगों को वर वधू का फर्जी फोटो दिखाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले 4 शातिर आरोपी गिरफ्तार.. रेंज सायबर थाना पुलिस ने कई फर्जी मेट्रिमोनियल ऑफिस में दी दबिश.. जीवन जोड़ी, रॉयल रिश्ते, ई-रिश्ते नाम के फर्जी ऑफिस में दबिश.. रायपुर के कटोरा तालाब, गोल चौक डंगनिया में स्थित है फर्जी दफ्तर.. चीनी नागरिकों के लिए देश के विभिन्न शहरों में व्याप्त साइबर अपराधियों के नेटवर्क के जरिए मनी लाउंड्रिंग के लिए म्युल बैंक एकाउंट्स का लेनदेन का हुआ खुलासा.. चीनी नागरिकों द्वारा APK फाइल के जरिए करते थे म्यूल खातों को कंट्रोल.. 500 से ज्यादा बैंक खातों में करोड़ों रुपए ट्रांजैक्शन की मिली जानकारी.. म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में उड़ीसा, गुजरात, बिलासपुर, रायपुर के 4 आरोपी गिरफ्तार.. गजसिंघ सुना उड़ीसा, भिखु सचदेव गुजरात, साहिल कौशिक बिलासपुर, हर्षित शर्मा रायपुर गिरफ्तार.. 50 मोबाइल, 10 डेस्कटॉप कंप्यूटर, सिम कार्ड, 60 बैंक अकाउंट कीट बरामद.. आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर रेंज सायबर थाना पुलिस की कार्यवाही..
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Oct 05, 2025 14:36:08
Sagar, Madhya Pradesh:*एमपी के सागर शहर के शनिचरी, शुक्रवारी इलाकों में हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर बीते चार महीनों से प्रशासन पर सवाल उठते रहे। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के राष्ट्रीय सदस्य प्रियंक कानूनगो ने मामले पर संज्ञान लेकर दौरा किया और पलायन कर चुके हिंदुओं से मुलाकात की। आयोग ने पहले जिला प्रशासन की जांच पर संतुष्टि नहीं जताई थी और आज खुद क्षेत्र का निरीक्षण किया। आयोग की टीम ने मुस्लिम बहुल this वार्ड में हिंदू परिवारों से बात कर उनके बयान दर्ज किए और प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ा संदेश दिया। शिकायतों के आधार पर स्थानीय दुकानों और मांसाहारी रेस्टोरेंट्स के(toggle) संचालन के बारे में भी आपत्ति दर्ज की गई और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के बढ़ते स्तर और हिंदुओं के घरों के बाहर मांस के टुकड़े फेंके जाने जैसी घटनाओं पर भी चिंता जताई, जिससे हिंदू समुदाय पलायन को मजबूर हो रहा है। (शॉट्स – प्रशासन के साथ बैठक, पीड़ित लोगों से बातचीत)}
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Oct 05, 2025 14:35:55
Barmer, Rajasthan:2 साल बाद हो रहा हैं थार महोत्सव का आयोजन, बाड़मेर की कला संस्कृति को मिलेगी पहचान, बाड़मेर। दो साल बाद एक बार फिर थार की रेत पर संस्कृति की सरगम गूंजने को तैयार है। थार महोत्सव 2025 का आयोजन इस बार 8 अक्टूबर से शुरू होगा। बाड़मेर की कला, संस्कृति और इतिहास को करीब से समझने का यह मौका शहरवासियों और पर्यटकों के लिए खास होने वाला है। महोत्सव की शुरुआत गांधी चौक स्कूल से शोभायात्रा के साथ होगी, जो आदेश स्टेडियम तक पहुंचेगी। यहां दिनभर रंगारंग प्रतियोगिताओं की भरमार रहेगी — मिस्टर डेजर्ट, मिस डेजर्ट यानी थार सुंदरी, और सबसे तेज साफा बांधने की प्रतियोगिता दर्शकों का मन मोहेंगी। शाम को स्थानीय लोक कलाकार मंच संभालेंगे, और थार की धुनों से समां बंध देंगे。 महोत्सव का दूसरा दिन भी खास रहेगा — कार्यक्रम का अगला पड़ाव होगा किराडू मंदिर, जिसे राजस्थान का “मिनी खजुराहो” कहा जाता है। वहीं शाम को महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला थार की खूबसूरती को एक नई पहचान देगी。 लेकिन इस उत्सव को लेकर शहर में उत्साह के साथ-साथ कुछ नाराज़गी की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। वहीं लोक कलाकार बाबू खान विशाल ने कहा — “हर बार बाहरी कलाकारों को प्राथमिकता दी जाती है। जबकि हम इसी मिट्टी से जुड़े कलाकार हैं। अगर हमारी कला को मंच नहीं मिला तो हमारी संस्कृति धीरे-धीरे खो जाएगी。” थार महोत्सव की गूंज भले दो साल बाद सुनाई दे रही हो, लेकिन इस बार की रेत पर उम्मीदें भी उतनी ही गहरी हैं — कि बाड़मेर की धरोहर, उसकी लोक संस्कृति और उसकी कला फिर एक बार पूरे शबाब पर दिखेगी。 बाइट : बाबूखान , अंतरराष्ट्रीय लोककलाकार सीनियर सिटीजन मांगीलाल गोठी का कहना है — “समय सही नहीं चुना गया। दीपावली नजदीक है, लोग त्यौहार की तैयारियों में व्यस्त हैं। ऐसे में इस महोत्सव से कलाकारों और स्थानीय लोगों को वह लाभ नहीं मिलेगा, जिसकी उम्मीद थी।” वहीं व्यापारी बाबूलाल सखलेचा का कहना है कि यह आयोजन संस्कrtि और पर्यटन दोनों के लिए उपयोगी है, लेकिन समय में बदलाव से भीड़ पर असर पड़ सकता है। उनकी मांग है कि “यह आयोजन हर साल तय समय पर और निरंतर होना चाहिए।” बाइट : मांगीलाल ,वरिष्ठ नागरिक बाइट : बाबूलाल संखलेचा , वरिष्ठ नागरिक क्षेत्र के लोगों के अनुसार “थार महोत्सव हमारी कला को पहचान देने का मंच है। अगर प्रशासन हमें भी इसमें शामिल करे तो बाड़मेर की पहचान लोककला को नई उड़ान मिलेगी।”
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 05, 2025 14:35:36
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट :--- मोहम्मद मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- नाबालिक की मांग में जबरन सिंदूर भरने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे। एंकर :--- नाबालिक युवती की माँग में जबरन सिंदूर भरना एक युवक को भारी पड़ गया... इस करतूत ने आरोपी युवक को सलाखों के पीछे पहुँचा दिया ...पूरा मामला विकासनगर कोतवाली क्षेत्र का है जहाँ एक मुस्लिम युवक पर नाबालिक युवती को घर से उठा ले जाने और उसकी मांग में जबरन सिंदूर भरने का मामला सामने आया है.... युवक की इस हरकत पर गुस्साए परिवार व हिंदू संगठन के लोगों ने कोतवाली विकासनगर में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है। बाईट :--- विनोद सिंह गुसांई ( S.O. विकासनगर ) बाईट :--- शेखर बंसल ( जिला संयोजक बजरंग दल )
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 05, 2025 14:35:14
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का तीखा हमला, कहा थेथर हो गई है भाजपा, भेजेंगे घर बोले- गुजरात के लोग चालाकी कर रहे हैं, यूपी-बिहार की जनता देगी जवाब जीएसटी फ्रॉडगिरी है, लोगों को बेवकूफ बनाया जा रहा है- अजय राय कपड़े पर जीएसटी घटाकर धागे पर बढ़ा दिया गया, यही चालाकी है- अजय राय गाजीपुर की जनता गुजरात के लोगों को गुजरात भेजेगी- अजय राय जीएसटी पर कहा कि इतना अच्छा काम किया है तो ढोल क्यों पीटना पड़ रहा है- अजय राय चुनाव में जनता बिहार और यूपी से जवाब देगी अजय राय ने केजरीवाल पर साधा निशाना कहा, बीजेपी की बी टीम हैं हरियाणा और गोआ में किसके साथ लड़े थे, एक्सपोज़ हो चुके हैं बरेली प्रकरण पर बोले- महंगाई-भ्रष्टाचार छुपाने की साजिश मोदी जी वाराणसी में दिन में 1 बजे तक चुनाव हार रहे थे, फिर कैसे जीत गए- अजय राय जिस दिन हाइड्रोजन बम फटेगा, सबकी सच्चाई सामने आ जाएगी- अजय राय उत्तर प्रदेश बड़ा भाई है, बिहार छोटा भाई, कांग्रेस साथ खड़ी है- अजय राय भाजपा के लोग थेथर हो गए हैं, अब जाने वाले हैं योगी जी गेरुआ पहनकर झूठ बोलते हैं, जनता को ठगते हैं- अजय राय सरकार डरी और घबराई हुई है, एसआईआर की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए बिहार में कांग्रेस बहुत अच्छा करेगी, हम जीतकर आएंगे, तब मुख्यमंत्री तय होगा
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Oct 05, 2025 14:33:55
Hathras, Uttar Pradesh:जिला अस्पताल के वार्ड में लगी आग वार्ड में भर्ती मरीजों में मची भगदड़ AC में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हाथरस जिले के बांगला जिला अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर बने एक वार्ड में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई... वार्ड में आग लगने उसमें भर्ती मरीजों में अचानक भगदड़ मच गई... जिला अस्पताल में अचानक भगदड़ मचने से वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल गए... वही हादसे की सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई.... किसी तरह वार्ड में लगे एसी की आग को बुझाया गया... बता दें कि कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र स्थित बांगला जिला अस्पताल के एक वार्ड में लगे AC में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई... आग लगने से वार्ड में भर्ती मरीजों में भगदड़ मच गई... अपनी जान बचने के लिए मरीज और उनके तीमारदार वार्ड से बाहर निकलकर भागे... आग लगने के कारण अस्पताल के वार्ड में धुआं धुआं हो गया... जिससे वहां मौजूद अन्य लोगों परेशानी होने लगी... अचानक वार्ड में आग से स्वास्थ्य कर्मियों के अफरा तफरी मच गई... स्वास्थ्य कर्मियों ने बड़ी मुश्किल से AC में लगी आग पर काबू पाया... आग बुझने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों को हादसे की जानकारी दी गई... गनीमत रही कि... इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है... लेकिन वार्ड में भर्ती मरीजों की सांस एक बार को थम सी गई
0
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Oct 05, 2025 14:33:43
Sidhi, Madhya Pradesh:सीधी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 बालिका छात्रावास में 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा एग्रीकल्चर की पढ़ाई कर रही थी और शनिवार को ही घर से वापस आई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। घटना के विवरण: छात्रा ने छात्रावास में फांसी लगाई, जिससे उसकी मौत हो गई; अधीक्षिका की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। पुलिस जांच: पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। छात्रावास में हड़कंप: घटना के बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया; अन्य छात्राएं सदमे में हैं और पुलिस की जांच जारी है। इस घटना ने सीधी जिले में सनसनी फैला दी है और पुलिस की जांच जारी है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Oct 05, 2025 14:33:21
Betul, Madhya Pradesh:दरअसल छिन्दवाड़ा में श्रेसन फार्मा की कोल्डरिफ सिरप के सेवन के बाद कई मासूम बच्चों की मौत हुई थी। जांच में सामने आया था कि सिरप में डाई इथाईलीन ग्लायकोल का अनुपात अधिक पाया गया, जिसके कारण यह मौतें हुईं। घटना के बाद प्रदेश सरकार ने इस दवा पर पूरे मध्यप्रदेश में प्रतिबंध लगा दिया था। इसी क्रम में आज जिले के स्वास्थ्य विभाग ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी के तीन स्टाकिस्ट आयुष फार्मा,न्यू अपना फार्मा और आशीर्वाद फार्मा पर छापेमारी की। विभाग ने इन स्थानों से कोल्डरिफ सिरप के नए बैच और अन्य चार उत्पाद जब्त किए हैं। इन सभी दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे। वहीं न्यू अपना फार्मा में लेन-देन में अनियमितताएं पाई जाने पर विभाग ने दुकान को सील कर दिया है।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 05, 2025 14:33:07
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एसएमआई मार्केट स्थित एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान में घुसकर दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की। घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में फैसल नाम के युवक के साथ दबंग बेहरमी से मारपीट करते दिख रहे हैं। नवाबगंज थाने की पुलिस ने फैसल के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फैसल पुत्र नकछेद ने बताया कि वह कल देर शाम 7 बजे अपने मोबाइल की रिपेयरिंग करवाने दुकान गया था। आरोपी अनुराग तिवारी, जिगर सर्राफ और सदन सिंह ने अपशब्द बोलते हुए उसे पीटा। शोर सुनकर स्थानीय लोग बीच-बचाव करने आए, लेकिन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद दुकानदार और आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और नवाबगंज थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ तरबगंज यूपी सिंह और थाना अध्यक्ष अभय सिंह पहुंचे और स्थिति पर काबू पाया गया।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top